Sitapur

Jan 09 2024, 16:24

*कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के बरम बाबा देवस्थान पर चल रही श्री मद भागवत कथा की पूर्णाहुति पर कथा व्यास पंडित धर्म दत्त वाजपेई ने भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी के विवाह की कथा का वर्णन किया। कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। कथा की पूर्णाहुति पर एक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में बच्चों, महिलाओं और श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। 

कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी विवाह की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि, रुकमणी ने जब देवर्षि नारद के मुख से श्री कृष्ण के रूप सौंदर्य एवं गुणों की प्रशंसा सुनी तो उन्होंने मन ही मन श्री कृष्ण से विवाह करने का निश्चय किया, रुक्मणी का बड़ा भाई रुक्मी श्री कृष्ण से शत्रुता रखता था और अपनी बहन का विवाह शिशुपाल से कराना चाहता था।

 भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी के विवाह का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि, रुकमणी ने अपनी एक सखी के माध्यम से श्री कृष्ण को संदेश भिजवाया कि वह श्री कृष्ण से प्रेम करती है, रुक्मणी का संदेश मिलते ही भगवान श्री कृष्ण विदर्भ पहुंचे जहां शिशुपाल विवाह के लिए द्वार पर आया हुआ था तभी श्री कृष्ण ने रुक्मणी का हरण कर लिया, उसके उपरांत कथा व्यास ने रुक्मणी के भाई रुक्म और उसके सैनिकों के साथ भगवान श्री कृष्ण के बीच हुए युद्ध का वर्णन किया जिसमें द्वारकाधीश विजई हुए।

Sitapur

Jan 09 2024, 12:41

*58 हेल्थ एवं वेलनेंस सेंटर व दो शहरी पीएचसी की होगी स्थापना*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। गांव-गांव बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की सरकार की मंशा वर्ष 2024 में साकार होने जा रही है। इस वर्ष जिले में 58 नए हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर और दो नए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बनाए जाएंगे। इसके बाद लोगों को अपने घर के आसपास ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

प्रदेश सरकार से 58 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्वीकृति मिली है। यह जिले के सभी 19 ब्लॉक क्षेत्र में बनेंगे। एक सेंटर के निर्माण पर 5.96 लाख रुपये खर्च होंगे। इस माह में बजट मिलने की उम्मीद है, बजट मिलते ही भवन निर्माण का काम शुरू करा दिया जाएगा।

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उन गांवों में पहले बनेंगे, जहां पर सीएचसी व पीएचसी के बीच की दूरी करीब 10 किलोमीटर तक है। इस लंबी दूरी को तय करने के लिए ग्रामीणों को काफी दिक्कतें आती हैं। लेकिन इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के शुरू हो जाने के बाद ग्रामीणों को सीएचसी की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। उन्हें गांव स्तर पर ही परिवार नियोजन, टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बुखार, शुगर, हीमोग्लोबिन, लीवर, किडनी, प्रसव संबंधी 12 प्रकार की जांचों एवं दवाओं की सुविधा भी ग्रामीणों को मिलेंगी।

मुंशीगंज व अर्जुनपुर में बनेगा पीएचसी

शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर करने के लिए सीतापुर शहर के मुंशीगंज व खैराबाद के अर्जुनपुर मोहल्ले में शहरी पीएचसी बनेंगी। शासन स्तर से स्वीकृति मिल गई है। इन पीएचसी के शुरू हो जाने के बाद लोगों को सामान्य उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। मुंशीगंज पीएचसी के शुरू हो जाने के बाद सीतापुर शहर में पीएचसी की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी। शहर में अभी तक इस्माइलपुर, सदर बाजार व दुर्गापुरवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनके जरिए मरीजों को सेवाएं दी जा रही हैं। प्रत्येक पीएचसी पर एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक वार्ड ब्वॉय और एक सफाई कर्मचारी सहित चार लोगों की तैनाती होगी। इसके अलावा सामान्य जांच और दवाओं की सुविधा मिलेगी।

यह है जिले की तस्वीर

जिले की वर्तमान आबादी करीब 51.95 लाख है। जिसमें से करीब 76.95 प्रतिशत लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं। ग्रामीण इलाके की स्वास्थ्य जरूरतों की पूर्ति के लिए जिले में 19 ब्लॉक सीएचसी, तीन अन्य सीएचसी, 66 पीएचसी 624, आठ शहरी पीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्र और 446 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं।

Sitapur

Jan 08 2024, 17:40

*श्री राम के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूजित अक्षत घर-घर पहुंचने के लिए चल रहे ।

अभियान के तहत सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह ढोल नगाड़ों के साथ नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला, बेहटी, गन्नी टोला, खतराना बाजार में घर घर जाकर पवित्र धाम अयोध्या से आए पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्रक देकर सभी लोगों को को प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने, पूजा पाठ एवं सुंदरकांड पाठ करने के लिए प्रेरित किया, स्थानीय निवासियों ने पूजित अक्षत बांट रहे लोगों का उत्साह पूर्वक स्वागत करते हुए जय श्री राम के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया और आश्वासन दिया कि प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर घर-घर में पूजा पाठ और दीपावली मनाई जाएगी।

Sitapur

Jan 08 2024, 17:36

*व्यास पंडित धर्म दत्त वाजपेई ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान बरम बाबा पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास पंडित धर्म दत्त वाजपेई ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा समस्त बुराइयों का नाश कर तुरंत फल देने वाली है।

भागवत कथा के श्रवण करने मात्र से ही मनुष्य समस्त दुखों से मुक्त हो जाता है, सोमवार को कथा व्यास पंडित धर्म दत्त वाजपेई ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए अत्याचारी कंस के वध और महाराज उग्र सेन के राजतिलक की कथा का सुंदर वर्णन किया, उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जब-जब अत्याचार अनाचार बढ़ता है तब तब भगवान अत्याचार, अनाचार को नष्ट करने के लिए जन्म लेते हैं, अत्याचारी शासक कंस के जुल्म से सारी जनता दुखी थी।

अधर्म पर धर्म की विजय, बुराई पर अच्छाई की विजय की कथा सुनाते हुए भगवान श्री कृष्ण के द्वारा कंस वध की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया गया और अत्याचारी कंस के वध के बाद महाराज उग्रसेन के राज तिलक की कथा का वर्णन किया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 08 2024, 15:49

*ग्राम समोलिया में सरकारी खेल के मैदान में लगे आठ पेड़ों के काटे जाने पर क्षेत्रीय लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समोलिया में सरकारी खेल के मैदान में लगे आठ पेड़ों के काटे जाने पर क्षेत्रीय लेखपाल ने दर्ज कराया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम समोलिया के ग्राम प्रधान राममोहन वर्मा ने तहसील प्रशासन को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि, गांव के भीम सिंह उर्फ धीरेंद्र कुमार ने सरकारी खेल मैदान में लगे आठ पेड़ों में जिसमें एक शीशम, एक सेमर व 6 जामुन के पेड़ों को विगत 31 दिसंबर को काट डाला है।

जिस पर जांच करने गए क्षेत्रीय लेखपाल अंकुत कुमार ने जांच में पाया की गाटा संख्या 452 रकबा 0.121 अभिलेखों में क्रीड़ा स्थल के रूप में दर्ज है। जिस पर लगे सरकारी पेड़ों को काट डाला गया है, क्षेत्रीय लेखपाल अंकुत कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर भीम सिंह उर्फ धीरेंद्र कुमार के विरुद्ध अपराध दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, लेखपाल की तहरीर पर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2 व 3 के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jan 08 2024, 15:48

*पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने महिला को पीटा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने महिला की लाठी डंडों से पिटाई कर दी महिला की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के कैमाकला मजरा इटौवा गांव निवासी रामदेवी की गांव के ही रहने वाले रामलखन से पुरानी रंजिश चल रही थी जिसको लेकर रामलखन रविवार की साम रामदेवी को गालियां दे रहा था ।

जब रामदेवी ने गाली देने से मना किया तो रामलखन,भाईलाल,राजू,बालगोबिन्द ने मिलकर रामदेवी की लाठी डंडों से पिटाई कर दी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख दबंग भाग गये रामदेवी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने चारों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल रामदेवी को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |एसआई अंसार हुसैन रिजवी ने बताया कि महिला की तहरीर पर चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Jan 08 2024, 15:47

*भूमि विवाद में चले लाठी डंडे, चार घायल*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में चले लाठी डंडे चार लोग घायल दोनो ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |सकरन थाना क्षेत्र के पटनी मजरा रेवान गांव निवासी अमित व संजय के मध्य भूमि विवाद चल रहा था।

जिसको लेकर रविवार की रात दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगा विवाद बढ़ने पर दोनो ओर से लाठी डंडे चलने लगे मारपीट में अमित की ओर से उसकी बहन कोमल व भाभी माधुरी को चोटें आयीं है तथा संजय की ओर से पत्नी लक्ष्मी व भतीजे पवन को चोटे आयीं है ।

चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शान्त कराया अमित ने मोनू,संजय,आशीष व संजय ने अमित,रामकली,कोमल,माधुरी के बिरूद्ध तहरीर दी है पुलिस ने दोनो ओर से मिली तहरीर पर सात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेजा है |एसआई अन्सार हुसैन रिजवी ने बताया दोनो ओर से मिली तहरीरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Jan 08 2024, 15:46

*कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में विवाहिता से छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में विवाहिता से छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम की निवासिनी 18 वर्षीय विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, थाना खैराबाद के एक ग्राम में उसकी रिश्तेदारी है, वहीं के आरोपी युवक से उसका परिचय था, जो उसे अवसर परेशान करता था।

यही नहीं कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में उसकी ससुराल थी जहां पर भी उक्त युवक उसे परेशान करता था, उसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी, विगत शनिवार को आरोपी युवक घर पर आ गया और उससे बात करने का दबाव बनाने लगा, मना करने पर छेड़छाड़ करने लगा और धमकी दी यदि बात नहीं करोगी तो आत्महत्या कर लूंगा, शोरगुल की आवाज सुनकर मां के आने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। कोतवाली तालगांव प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jan 07 2024, 18:31

*कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने किया औचक निरीक्षण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने किया औचक निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लच्छन नगर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने औचक निरीक्षण किया और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर गहनता से जांच की, इस दौरान खाने पीने की व्यवस्था एवं बच्चों के ठहरने के आवास का भी निरीक्षण किया, उन्होंने भीषण ठंड को लेकर स्नान करने के लिए गीजर व अलाव की व्यवस्था का गहनता से निरीक्षण किया और वहां मौजूद स्टाफ से सरकार के द्वारा दी जाने वाली हर सुविधाओं को लेकर जानकारी ली, निरीक्षण के दौरान लगभग सभी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पायी गयी, जिसको लेकर उन्होंने विद्यालय के स्टाफ व ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला की प्रशंसा की।

उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने विद्यालय की साइड से निकले नाले के पानी को लेकर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, वार्डन सुनीता भार्गव, सविता मौर्या, दरक्शा नूर, सुषमा देवी, अंजली वर्मा, सपना बाजपेई, कामिनी वर्मा, सादिक खान, शिखा तिवारी, जितेंद्र आदि उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 07 2024, 18:19

*ग्राम नेवादा सचिवालय से लाभार्थियों पर पोषाहार उठा ले जाने का आरोप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेवादा सचिवालय से लाभार्थियों पर पोषाहार उठा ले जाने का आरोप, पुलिस को दी गई सूचना। प्राप्त जानकारी के अनुसार उषा देवी व बिंदेश्वरी आंगनबाड़ी कार्यकत्री निवासी ग्राम गनेशपुर नेवादा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, पोषाहार केंद्र ग्राम नेवादा सचिवालय में है।

जहां पोषाहार वितरण हेतु लाया गया था, शनिवार को उक्त केंद्र पर पोषाहार वितरित किया जा रहा था केंद्र पर उषा देवी बिंदेश्वरी दोनों आंगनबाड़ी कार्यकत्री व ममता महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव मौजूद थी, लाभार्थियों को पोषाहार वितरित किया गया परंतु कुछ लाभार्थियों के अनुपस्थित होने के कारण पोषाहार शेष बच गया था।

जिसे रविवार को बचे हुए लाभार्थियों के मध्य वितरित किया जाना था, परन्तु केंद्र के अंदर कुछ लाभार्थी निवासी ग्राम नेवादा अपना पोषाहार लेने के साथ-साथ शेष बचा पोषाहार भी उठा ले गए, जिसके चलते अनुपस्थित लाभार्थियों को पोषाहार नहीं वितरित हो पाया, प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि पूरी घटना का वीडियो भी ममता महिला स्वयं सहायता समूह के लोगों के पास मौजूद है।

इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकत्री उषा देवी ने बताया कि लगभग 40 लाभार्थियों के दाल, दलिया एवं तेल के पैकेट ग्रामीण महिलाओं द्वारा उठा लिए गए हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, मामले का प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।