*सरकार बने महीना भी पूरा हुआ नहीं और भाजपाइयों के सिर में सत्ता की गर्मी चढ़ गई – धनंजय सिंह ठाकुर*

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा पत्रकार के साथ की गई मारपीट की घटना का निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार बने अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और भाजपा नेताओं के सिर में सत्ता की गर्मी चढ़ गई है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी शुरू हो गई। अंबिकापुर में जी न्यूज़ के संवाददाता के साथ भाजपा कार्यकर्ता ने धक्का मुक्की किया। इस घटना के पहले बस्तर जिले के बकावंड के राजनगर धान खरीदी केंद्र में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों के साथ मारपीट और झूमा झटकी किया था जिसके चलते पत्रकार को गंभीर चोट आई थी।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार जनता से किये वादों को पूरा करने से पीछे हट रही है और जनहित में जब पत्रकार सवाल पूछते हैं तब भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें डरा धमका कर मौन करना चाहते हैं। 15 साल के भाजपा शासन काल के दौरान भी यही गुंडागर्दी और अराजकता देखने को मिला था। अब इसकी शुरुआत भी हो गई है राज्य सरकार पत्रकारों पर हमला करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।

*भगवान राम के खिलाफ टिपप्णी पर बिफरे मंत्री केदार कश्यप, कहा- कांग्रेस का वास्तविक चेहरा सामने आया, इसलिए दे रहे ऐसा बयान*

रायपुर-  भगवान राम को लेकर की जा रही राजनीति पर मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पूरे सिस्टम को खराब करने की कोशिश की. वास्तविक चेहरा सामने आया है, और धर्म विरोधी हो गए हैं, इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं. भगवान राम पर राजनीति बर्दाश्त नहीं, यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है.

मंत्री केदार कश्यप ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राजनीति करना है तो शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास- जैसे विषयों पर पर करें. छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. दंडकारण्य हमारी आस्था का केंद्र है. पद चरण पड़े थे, इसलिए कहा जाता है कि वहां कांटा नहीं है. भगवान राम का मंदिर बना है, हम सब जाएंगे. राम सबके हैं इसमें क्या कांग्रेस-बीजेपी.

वहीं पखांजूर में हुई बीजेपी नेता असीम राय की हत्या पर केदार कश्यप ने शोक जताते हुए कहा कि यह हम सबके के लिए क्षति है. कल वहां गए थे, और मामले की पूरी जांच होगी. मामले के अलग-अलग पहलू बताए गए हैं. सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी. वहीं मंत्री ने हत्या के पीछे राजनीतिक षडयंत्र होने की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में लगातार मामले सामने आए हैं. जरूर राजनीतिक षड्यंत्र हो सकता है.

मंत्री ने कांग्रेस के नए प्रभारी का दौरा और कार्यकारिणी बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि कितने पैराशूट यहां उतारेंगे, कितने बाहर से आयेंगे तब देखेंगे. लगातार कार्रवाई पर कार्रवाई हो रही है. कई विषयों पर कुमारी सैलजा पर आरोप लगाए गए थे. वैसा आरोप सचिन पायलट पर ना लगे. सैलजा पर पैसा के लेनदेन के आरोप लगे थे. इस बार ऐसा ना हो कांग्रेस के लोगों पर हमारी संवेदना है.

लोकसभा की तैयारियों पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हमारी क्लस्टर की बैठक होना तय है. विधानसभा की बैठक भी होना तय है. सभी मंत्री काम कर रहे हैं. एक्शन प्लान बनाया हुआ है कि कैसे विभाग काम करेगा. विधायकों को लोकसभा टिकट देने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि बीजेपी में एक छोटा कार्यकर्ता बड़े स्तर का नेता बन सकता है.

वहीं सीट शेयरिंग और 9 राज्यों में गठबंधन पर केदार कश्यप ने कहा कि इंडी गठबंधन में आपसी तालमेल नहीं बन रही है. अपने हितों के लिए गठबंधन बनाया गया है. देश हित से उनका कोई वास्ता नहीं है.

*IAS बसवराजू एस को राज्य सरकार ने सौंपा अतिरिक्त प्रभार*

रायपुर- IAS बसवराजू एस को राज्य सरकार ने अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। आदेश में लिखा है कि राज्य शासन एतद्द्वारा बसवराजू एस., भा.प्र.से. (2007). प्रभार सचिव, नगरीय सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अति. प्रशासन एवं विकास विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, मुख्यमंत्री के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

*11 जनवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की लेंगे बैठक, संगठन में फेरबदल की संभावना*

रायपुर-      छत्तीसगढ़ कांग्रेसी प्रभारी सचिन पायलट 11 जनवरी को राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेंगे,  बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी, आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की जायेगी।

कांग्रेस के नए प्रभारी सचिन पायलट ग्यारह जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे वे इस दौरान वे राजीव भवन में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे इसके बारे में कांग्रेस मीडिया सेल अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बैठक के दौरान भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर रणनीति बनाया जाएगा प्रदेश में सता परिवर्तन के बाद राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया हैं प्रभारी बनने के बाद उनका यह पहला प्रदेश दौरा होगा। पायलट की नियुक्ति के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन में नए सिरे से फेरबदल की संभावना हैं जिला और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ प्रदेश पदाधिकारियों को बदला जा सकता है।

*किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द ही विष्णुदेव साय सरकार पूरी करने जा रही है एक और गारंटी, X पर CM ने दी ये जानकारी..*

रायपुर-  किसानों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही राज्य सरकार किसानों को धान की अंतर राशि एकमुश्त जारी कर देगी। दरअसल “मोदी की गारंटी” में किसानों से भाजपा ने ये वादा किया है कि उन्हें 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर से भुगतान किया जायेगा। लेकिन अभी मौजूदा वक्त में किसानों को धान के बदले जो राशि का भुगतान किया जा रहा है, वो समर्थन मूल्य के आधार पर है। ऐसे में किसानों के बीच ये गफलत की स्थिति बन रही थी, कि कहीं भाजपा किसानों के साथ वादाखिलाफी तो नहीं करेगी, लेकिन आज मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों को आश्वस्त किया है कि किसानों को धान का मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल ही मिलेगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि “अभी किसानों को धान खरीदी में MSP की राशि मिल रही है। मोदी की गारंटी के अंतर्गत हमारा वादा प्रति क्विंटल ₹3100 देने का है। हम प्रिय किसान भाइयों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उन्हें अंतर की राशि अतिशीघ्र एकमुश्त दी जाएगी।”

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में सहकारी समितियों के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य फिलहाल हो रही है। लिमिट तय होने के बाद ये पहला मौका होगा जब 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से किसानों से धान खरीदी हो रही है। सरकार ने धान कॉमन मोटा की खरीद की दर 2183 रुपये प्रति क्विंटल और ए ग्रेड की पतले धान की खरीद की दर 2203 रुपये प्रति क्विंटल तय की है। अभी किसानों को इसी दर पर भुगतान हो रहा है, लेकिन राज्य सरकार जल्द ही 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अंतर राशि को निकालकर किसानों के खाते में एकमुश्त राशि जमा करायेगी। धान की खरीदी 31 जनवरी 2024 तक होगी।

हसदेव बागो में पेड़ों के कत्लेआम पर जवाब दें भूपेश, सिंहदेव: सौरभ सिंह

रायपुर- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व रायपुर सम्भाग प्रभारी पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि हसदेव बागो में पेड़ों के कत्लेआम और जंगलों को सफाचट मैदान में बदल देने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व तत्कालीन उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ की जनता को जवाब दें कि आखिरकार राहुल गांधी, अशोक गहलोत और इन दोनों छत्तीसगढ़िया कांग्रेस नेताओं के बीच क्या डील हुई कि तत्काल जंगल कटाई के लिए अनुमति दे दी गई और दिन रात अंधाधुंध कटाई करके जंगल को मैदान में बदल दिया गया।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सौरभ सिंह ने कहा कि जब सिंहदेव उपमुख्यमंत्री नहीं बने थे, तब कहा करते थे कि हसदेव बागो के जंगल को बचाने के लिए लाठी गोली खाने तैयार हैं। यदि गोली चली तो पहले गोली अपने सीने पर झेलेंगे और तब तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा करते थे कि पेड़ तो क्या एक डगाल तक नहीं कटेगी। लेकिन फिर अचानक क्या हुआ राहुल गांधी सोनिया गांधी, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सिंहदेव के बीच कौन सी संधि हो गई कि भूपेश बघेल ने जंगल कटाई की इजाजत दे दी और सिंहदेव ने अपने मुंह पर ताला लगा दिया। छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है कि आखिर कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ यह धोखेबाजी क्यों की।

भाजपा संभाग प्रभारी सौरभ सिंह ने कहा कि कांग्रेस दोमुंही राजनीतिक आचरण करने की आदी है। सत्ता में रहते हुए खुद जंगल कटवाती है और विपक्ष में होने पर हल्ला मचाती है। हसदेव बागो के जंगल काटने की अनुमति भाजपा नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार ने दी है। हम तो भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता पर अकारण थोपा गया एक लाख करोड़ रुपये का कर्ज पटा ही रहे हैं। भूपेश बघेल सरकार द्वारा दी गई जंगल कटाई की अनुमति की भी समीक्षा करके जनहित में निर्णय लेंगे।

राष्ट्रीय एकता शिविर के समापन समारोह में शामिल हुए शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,

राजनांदगांव-  उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रविवार को अपने राजनांदगांव जिला प्रवास के दौरान स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, सोमनी राजनांदगांव में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस राष्ट्रीय एकता शिविर में एक दूसरे को निकट से समझने एवं जानने का अवसर मिलता है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलता है।उन्होंने कहा कि अलग भाषा अलग भेष फिर भी अपना एक देश, जिस दिन सभी देशवासी क्षेत्रवाद की भावना से उठकर काम करेंगे उस दिन सही अर्थों में देश में एकजुटता आएगी और भारत को विश्व सिरमौर बनने से नहीं रोक सकते।.

उल्लेखनीय है कि युवा भारत-सशक्त भारत, विकसित भारत थीम पर आधारित शिविर का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, सोमनी राजनांदगांव में हुआ जिसमे देश के 14 राज्यों के एनएसएस के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपना कौशल दिखाया। इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग शारदा वर्मा, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा, कार्यक्रम सलाहकार एवं क्षेत्रीय निदेशक एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल डॉ. अशोक कुमार श्रोती, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुल सचिव डॉ. भूपेंद्र कुलदीप, कार्यक्रम समन्वयक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग डॉ. आर.पी. अग्रवाल, राज्य एनएसएस अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग डॉ. नीता बाजपेयी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बस्तर में CM साय ने कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

जगदलपुर-  विधानसभा चुनाव जीतने और सरकार बनाने के बाद बीते दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रथम बार जगदलपुर आगमन हुआ. यहां भाजपा ने संभागीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया. बस्तर संभाग के दूर-दराज से कार्यक्रम में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं का सीएम साय ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सम्मान किया. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय नेता और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साहू और विजय शर्मा भी शामिल हुए.

 

सम्मान समारोह को लेकर बस्तर संभाग के कद्दार नेता व वन मंत्री केदार कश्यप ने जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से भूपेश बघेल के कुशासन को उखाड़ फेंकने हमारे कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत की. भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है. कार्यकर्ताओं के समर्पण का सम्मान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया है. यह हमारे बूथ स्तर, मंडल स्तर सहित सभी कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का विषय है.

वन मंत्री कश्यप ने कहा कि, हमारे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में जिस परिश्रम और योजना के साथ काम किया उसका परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है. जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ता आगे कार्य में जुट गए हैं. हम जीत का जश्न मनाने में समय व्यर्थ नहीं कर रहे, बल्कि आगे मोदी की गारंटी को पूरा करने के कार्य में जुट गए हैं.

उन्होंने कहा, जन-जन को मोदी की गारंटी का लाभ मिले. केंद्र सरकार के योजनाओं से सभी लाभान्वित हो इस बात की रचना योजना की जा रही है. लोकसभा चुनाव में हम बस्तर सहित प्रदेश के सभी 11 लोकसभा सीट जीतेंगे. कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जा कर पीएम मोदी के योजनाओं और संदेश को पहुंचाने का काम कर रहे हैं. देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करने का संकल्प हम सबने लिया है. लोकसभा चुनाव में भी हम पूरा छत्तीसगढ़ जीतेंगे.

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिलने वाला है. प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, उज्ज्वला योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वालंबन, कृषि सहित सभी क्षेत्र में चहुमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कार्य किया जा रहा है. सरकार के योजनाओं का लाभ जनता को सही ढंग से मिले इस बात के लिए हमारे लाखों कार्यकर्ता जनता के बीच कार्य कर रहे हैं. सरकार और जनता के मध्य हमारे कर्मठ कार्यकर्ता एक कड़ी बनकर कार्य करते हैं.

वन मंत्री कश्यप ने जगदलपुर में आयोजित संभागीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन का आधार है. कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही विधानसभा चुनाव 2023 में बस्तर संभाग के 8 सीटों पर भाजपा ने विजयी हासिल किया और प्रदेश में सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त किया. संगठन के कार्य में लगे सभी कार्यकर्ताओं का पुनः आभार.

हसदेव अरण्य : हसदेव जंगल की कटाई के विरोध में भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

महासमुंद-  जिले में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर हसदेव अरण्य के जंगलों को बचाने भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा के नीचे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भीम आर्मी के सदस्यों ने हसदेव को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

भीम आर्मी की मांग है कि छत्तीसगढ़ प्रांत में कोरबा, सरगुजा और सूरजपुर जिले मे लगभग 170000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले हसदेव अरण्य के जंगलों से लगभग लाखों पेड़ों को कोल ब्लाक विस्तार के नाम से काटा जा रहा है. जिससे वहां पर निवास करने वाले आदिवासियों के ऊपर विस्थापन का खतरा मंडरा रहा है और जंगली जानवरों की भारी मौजूदगी है. उनके भी विस्थापन का खतरा है. इसलिए हसदेव अरण्य के जंगलों की कटाई रोकी जाए.

भीम आर्मी के जिला प्रभारी का कहना है कि हमारे मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया था तो संपूर्ण महासमुंद जिला बंद कर उग्र आंदोलन किया जायेगा.

स्कूली बच्चों को संस्कारित करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका : राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा

रायपुर-   राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को संस्कारित करने शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे आज जिला मुख्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में नवाचारी रचनात्मक प्रयोग हेतु जिले के 18 शिक्षकों को शिक्षादूत एवं ज्ञानदीप पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें शिक्षादूत के लिए 15 एवं ज्ञानदीप के 3 शिक्षक शामिल हैं। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साहू विशिष्ट अतिथि के रूप मंे शामिल हुए।

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को बच्चों को ज्ञानरूपी संस्कार देकर गढ़ने का काम पूरी ईमानदारी और मेहनत से करना चाहिए। यही बच्चे आने वाले दिनों में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे अनेक उदाहरण है जब शिक्षकों ने समाज और देश को नई दिशा दी है। उन्होंने शिक्षकों की मेहनत और लगन को प्रोत्साहित करने के लिए तत्कालीन शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि उनकी पहल पर यह पुरस्कार शुरू किया गया था। कार्यक्रम को विजय केसरवानी, चित्तावर जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साहू ने भी संबोधित किया। शिक्षादूत से सम्मानित शिक्षकों को 5 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि सहित प्रतीक चिन्ह, श्रीफल एवं साल भेंट की गई है।