*सेमराध में 14 को पहला स्नान, कल्पवास की व्यवस्था अधूरी,बिजली विभाग ने दिखाई तेजी,लोक निर्माण विभाग सुस्त*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सेमराध में कल्पवास शुरू होगा। मकर संक्रांति का स्नान 14 जनवरी को है। तब तक कल्पवासी आने लगेंगे। इसमें हफ्ते भर से भी कम समय है पर अब तक व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई है।
एक जनवरी को अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने गंगा पूजन कर मेले की तैयारियों का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी विभागों को हिदायत भी दी थी कि मेला क्षेत्र में जरूरी सुविधाएं समय पर मुहैया करा दी जाएं। बिजली विभाग ने एक सप्ताह के अंदर ही मेला स्थल पर खंभे आदि लगवा दिए।
तार खींचने का कार्य 50 फीसदी तक हो चुका है। लेकिन चेकरप्लेट में कम होने से श्रद्धालुओं की दिक्कत बढ़ने के आसार हैं। जल निगम को हैंडपंप, लगाने, नगर पंचायत शौचालय आदि की सुविधाएं मुहैया करानी है। लोक निर्माण विभाग और वन विभाग अभी सक्रिय नहीं दिख रहा है।
एक साल पूर्व तक मेले में 180 चेकरप्लेट आती थी लेकिन इस बार 135 ही भेजी गई थी। ऐसे में मेला स्थल तक जाने वाले मार्ग पर आने - जाने में परेशानी हो सकती है। अब तक मेलास्थल में पेजयल और शौचालय की सुविधा नहीं हो सकी है। हालांकि 14 से पूर्व पूर्ण होने का दावा किया जा रहा है।
गुरुपद उत्तराधिकारी स्वामी करुणाशंकर दास ने कहा कि लोक निर्माण की तरफ से कम चकरप्लेट आया है, जिससे दिक्कत होगी। वन विभाग ने अभी तक लकड़ी की व्यवस्था नहीं की है। पेजयल की व्यवस्था न होने से मेला क्षेत्र में काम करने वाले पदाधिकारियों को परेशानी उठानी पड़ी रही है।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों ने 14 जनवरी से पहले ही व्यवस्थाएं करने का दावा किया है।
सभी विभागों को व्यवस्था पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। 14 जनवरी तक जिन विभागों की ओर से व्यवस्था पूरी नहीं होंगी उन पर कार्रवाई होगी।
कुंवर वीरेंद्र मौर्य अपर जिलाधिकारी
Jan 09 2024, 15:01