Muzaffernagar

Jan 09 2024, 10:23

*भाकियू अंबावता ने रेलमंत्री भारत सरकार के नाम स्टेशन प्रभारी को सौंपा ज्ञापन*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अम्वावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता के आदेशानुसार प्रतिवर्ष की भांति 10 11 12 जनवरी 2024 को प्रयागराज स्थान परेड ग्राउंड में किसान महापंचायत के आयोजन के संबंध में

आपको अवगत कराना चाहता हूं कि काफी समय से राष्ट्रहित व किसान हित में लंबित चल रही मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता के निर्देशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय अधिवेशन चिंतन शिविर , किसान महापंचायत 10,11,व 12जनवरी 2024को स्थान परेड ग्राउंड त्रिवेणी प्रयागराज में आयोजित होगी जिसमें भारत के कोने-कोने से किसान व मजदूर एवं किसान प्रतिनिधि इकट्ठा होंगे।

जिसमें भाकियू अ जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग, एवं महिलाएंभारतीय रेल द्वारा निशुल्क यात्रा दिनांक 9 व 10जनवरी को करेंगे एवं कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद बापस लौटेंगे जिसमें शासन व प्रशासन की संपूर्ण जिम्मेदारी होगी। अतः महामहिम से अनुरोध है कि रेलवे प्रशासन को आदेश करें कि यात्रा में महिलाओं को सुविधा उपलब्ध कराने का कष्ट करें आपकी महान कृपा होगी।

Muzaffernagar

Jan 08 2024, 20:39

*भाकियू अम्बावता के जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने विद्युत समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता को दिया ज्ञापन*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। मिमलांना रोड बिजली विभाग के JE द्वारा डीलरों व LMT कम्पनी से साठ गाठ कर बिना इंस्ट्रूमेंट बनाए डाल दी नई लाइन व खम्बे(जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी)

जीशान सिद्दीकी ने किया खुला ऐलान किसान व मजदूर के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर किसी भी पीड़ित को कोई भी समस्या आती है तो उसके साथ भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन हर समय साथ खड़ा नजर आएगा।

आज भारतीय किसान यूनियन अम्बावता जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौपा, जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने बताया की मिमलाना रोड बिजली घर के JE द्वारा LNT कम्पनी के ठेकेदार व प्रॉपर्टी डीलरो से साठ गाठ कर लाइन को नई प्लाटिंग मे बिना स्टीमेन्ट बनाय अवैध उगाई करते हुए सरकार व बिजली विभाग की छवि को धूमिल करते हुए अवैध नया निर्माण कराया ज़ब की बिजली घर के छेत्र मे काफ़ी गलिया ऐसी है जिनमे लम्बे लम्बे केबिल व बंजर लाइने मौजूद है जिनकी वहा के लोगो दुवारा वीडियो बनाकर हमें भेजी गईं है जिसे हमने SC सहाब को उपलब्ध करा दी है वीडियो मे यह साफ दिखाई दे रहा है कि जई द्वारा क्या काम कराया गया है और क्या नहीं कराया गया।

बिजली विभाग अधीक्षण अभियंता ने जल्द जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वही जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने कहा समस्या का जल्द समाधान नहीं होता है तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन 10 बाद बिजली विभाग के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन चलाने का काम करेगा।

जब से भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी बने है लगातार पीड़ितों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने में सबसे आगे नजर आ रहे हैं।

Muzaffernagar

Jan 07 2024, 21:00

*मुफ़्ती जुल्फिकार अली द्वारा बार संघ अध्यक्ष व महसचिव का स्वागत*

अशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर। पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग मुफ़्ती जुल्फिकार अली व युवा अधिवक्ता मोहम्मद अदनान द्वारा नवनिर्वाचित जिला बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट महासचिव सुरेंद्र मलिक व तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी कमरुजम्मा एडवोकेट का स्वागत किया गया।

मीनाक्षी चौक स्थित हाजी बशीर फैमिली रेस्टोरेंट पर आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर दुष्यंत सिंह व संचालन हाजी मनव्वर हुसैन एडवोकेट द्वारा किया गया मौजूद अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत करते हुए कहा गया कि नवनिर्वाचित बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व महासचिव सुरेंद्र मलिक की जीत अधिवक्ता हितों के साथ सामाजिक दायित्वो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी उन्होंने रिकार्ड जीत के लिए उनका शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व महासचिव सुरेंद्र मलिक ने स्वागत कार्यक्रम में मौजूद सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्तागण की समस्याओं व सम्मान को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जाएगा।अधिवक्ताओं के साथ सामाजिक भाईचारे व समस्याओं पर भी दायित्व को निभाएंगे।

कर्यक्रम में पूर्व जिला बार संघ अध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट, पूर्व सचिव इनाम इलाही त्यागी, बार संघ चुनाव अधिकारी रौनक अली जैदी एडवोकेट, फरीद अहमद एडवोकेट, शाकिर राणा एडवोकेट, शिवम त्यागी एडवोकेट, अब्दुल्ला राणा एडवोकेट अमजद अली, फरीद खान, ठाकुर अशोक चौहान उपाध्यक्ष, विवेक त्यागी, अली मेहदी, मुर्तजा राना, शाहिद अंसारी, सपा नेता साजिद हसन,सुल्तान मुशीर, दानिश खान, दीपक वर्मा, बुरहान कुरैशी, शोराब राना, उरूज़ अब्बास जैदी, आमिर खान, राशिद कुरैशी सहित अनेक सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति व्यक्ति मौजूद रहे I

Muzaffernagar

Jan 07 2024, 20:59

*15 जनवरी तक मीनाक्षी स्वरूप करेंगी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से भाजपा द्वारा निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पालिका परिषद् के द्वारा नगरीय क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को शहर के दो स्थानों पर सभा का आयोजन किया गया।

नगर पालिका कन्या इंटर काॅलेज में संकल्प यात्रा सभा में केन्द्र और यूपी सरकारों के मंत्रियों के साथ ही पालिका अध्यक्ष भी शामिल रहीं। केन्द्रीय राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद डाॅ. संजीव बालियान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने जनता से जो भी वादा किया उसको पूरा करके दिखाया।

आज अयोध्या में कारसेवकों के बलिदान को मोदी सरकार सार्थक किया जा रहा है। वहां पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने इस दिन सभी से अपने घरों में श्रीराम दिवाली मनाने का आह्नान करते हुए कहा कि पूर्व के दिनों में एक गैस सिलेण्डर पाना भी कितना बड़ा संघर्ष था, लेकिन अब सरकार खुद घरों में गैस का चूल्हा पहुंचा रही है।

भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नगरपालिका कन्या इंटर काॅलेज में आयोजित सभा में केन्द्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान, प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल तथा पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि रहे। नगरपालिका परिषद् के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार ने अतिथियों को बुके भेंटकर स्वागत किया।

अतिथियों ने मां शारदे की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र और यूपी सरकारों ने जनकल्याण के लिए बड़ा काम किया है। यूपी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हर वर्ग के लिए, हर व्यक्ति के लिए काम हो रहा है।

यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय योजनाओं को धरातल पर लाकर शत प्रतिशता पात्रों तक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्होंने भाजपा सरकारों की उपलब्धियों को सभी के सामने रखा। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि भारत का मान आज पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में बढ़ रहा है। आज यह गौरव की बात है कि अयोध्या में भगवान राम अपने भव्य धाम में आ रहे हैं। ये कारसेवकों के बलिदान के प्रति सच्ची श्र(ा है। आज हम सभी को अपना दायित्व निभाते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देना चाहिए। मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि नगरपालिका परिषद् के द्वारा नगरीय क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे हैं। कन्या विद्यालय के बाद कमला नेहरू वाटिका में भी सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी तक नगरीय क्षेत्र में अलग अलग स्थानों में पालिका द्वारा सभाओं का आयोजन किया जायेगा। एक दिन में दो स्थानों पर सभा होंगी। उन्होंने इस कार्यक्रम से सभी से जुड़ने का आह्नान किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, पालिका के पूर्व अध्यक्ष डा. सुभाष चंद्र शर्मा, सभासद मिहीका गुप्ता, बबीता, मौ. खालिद, रविकांत शर्मा, हनी पाल, नवनीत गुप्ता, सभासदपति बिजेन्द्र पाल, भाजपा नेता सुधीर खटीक, सुनील सिंघल, रेणू गर्ग, सुभाष मित्तल, संजय अग्रवाल, नवनीत कुच्छल, विशाल गर्ग, राजकुमार सि(ार्थ सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Muzaffernagar

Jan 07 2024, 20:58

*पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शुरू किया जनसंवाद अभियान, वार्ड में जाकर सुनी समस्या*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं को जानते हुए समाधान करने के लिए नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने जनसंवाद अभियान को शुरू किया है।

नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने आज पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह के साथ वार्डवार सीधा संवाद अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने आज शहर के वार्ड संख्या 23 गाजावाली में पहुंचकर जनसंवाद अभियान को शुरू किया। उन्होंने वार्ड के सभासद अमित कुमार को साथ लेकर वार्ड के लोगों से संवाद किया और उनसे वार्ड की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान लोगों के द्वारा बताई गई।

समस्याओं को लेकर उन्होंने ईओ हेमराज सिंह को आदेश दिये कि आगामी तीन दिनों के भीतर समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाये। उन्होंने बताया कि वो जनता के साथ यह सीधा संवाद जारी रखेंगी। इससे जनता से जुड़कर शहर की समस्याओं को जानने में मदद मिलेगी साथ ही शहर के विकास के लिए एक समन्वय बनाकर हम बेहतर विकास योजना बना पायेंगे।

Muzaffernagar

Jan 04 2024, 16:35

*पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया गौशाला का निरीक्षण, नया टीन शैड बनाने के निर्देश*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप द्वारा गुरूवार को शीतलहर और कोहरे के बीच ही बेसहारा गौवंशीय पशुओं के सेल्टर होम के रूप में पालिका प्रशासन के द्वारा संचालित की जा रही गौशाला नई मंडी का औचक निरीक्षण किया गया।

यहां पर पशुओं की संख्या ज्यादा पाये जाने के साथ ही उनके रहने का उचित प्रबंध नहीं मिलने पर पालिकाध्यक्ष ने नया टीन शैड लगवाये जाने के साथ ही जाली लगाकर सर्दी से बचाव का प्रबंध करने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही केयर टेकर से वहां रखे गये पशुओं के चारे पानी और उनके चिकित्सीय परीक्षण की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली लेने के साथ साथ व्याप्त समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिये।

नगरपालिका परिषद् के द्वारा नवीन मंडी स्थल में गुड़ मंडी परिसर में अस्थाई गौशाला एवं ट्रीटमेंट सेंटर का संचालन किया जा रहा है। गुरूवार की सुबह पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप द्वारा गुड़ मंडी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर का औचक निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्थाओं को परखा गया। यहां पर गौशाला सेवा समिति के अधीन रखे गये गौवंशीय पशुओं की देखभाल की जाती है। गौशाला के केयर टेकर सेवादार अनुज चैधरी से पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने पशुओं की संख्या, उनकी देखरेख, चारा और पानी का बंदोबस्त तथा उनके उपचार के लिए चिकित्सीय परीक्षण और दवाई आदि के बंदोबस्त को लेकर विस्तार से जानकारी ली।

गौशाला में पशुओं की संख्या करीब 90 बताई गई है। वहां पर पशुओं के रखरखाव के लिए छायादार शैड कम पड़ने की जानकारी मिलने पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने पालिका की ओर से नया टीन शैड बनाने और जाली लगाकार सर्दी से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही पशुओं का नियमित चिकित्सीय परीक्षण कराने पर भी जोर दिया गया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान आदेश दिया की शीघ्र अति शीघ्र इन समस्याओ को दूर किया जाए और गौशाला में पशुओ के लिए उचित व्यवस्था की जाए।

निरीक्षण के दौरान जेई निर्माण कपिल कुमार, गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष अनुज चैधरी, शलभ गुप्ता एडवोकेट, पूर्व सभासद आशु गुप्ता, सुनील कर्णवाल, ठेकेदार राजेश कुमार, सचिन बिरला, अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Muzaffernagar

Jan 02 2024, 16:48

*नया साल पर भाकियू अम्बावता जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने फीता काट नगर कार्यालय का किया उद्घाटन*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। मिमलाना रोड पर भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के अल्पसंख्यक के महानगर अध्यक्ष सरताज प्रधान ने अपनी पूरी टीम को साथ लेकर किसान व मजदूर की सेवा करने के लिए नगर कार्यालय का शुभारभ किया । जिसका फीता जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने काटा। अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष सरताज प्रधान ने कहा के मे हमेशा किसान व मजदूरो के हक की आवाज उठाता रहुगा में हमेशा नगर वासियो का सेवक बनकर काम करुगा।

जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने सभी किसान व मजदूरों से भारतीय किसान यूनियन अम्बावता मे जुड़ने की बात कही ज़ीशान सिद्दीकी ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान योद्धा चौधरी ऋषिपाल अंबावता हमेशा किसान के हक़ की बात करते है सैकड़ो की तादाद मे लोगो ने अम्बावता संगठन मे अपनी आस्था जताते हुवे अम्बावता संगठन की सदयस्ता ली ।

मौजूदा पद अधिकारियों व कारकर्ता में जिला उपाध्यक्ष ताज मोहम्मद, जिला महामंत्री इकरार फारुकी, जिला महासचिव एजाज सलमानी, जिला मंत्री रोशन सिद्दीकी जिला सचिव जावेद आलम, युवा महानगर अध्यक्ष सलमान अंसारी, नगर उपाध्यक्ष सलीम सिद्दीकी तासीर नगर सचिव रहबर युवा नगर सचिव तारिक व सैकड़ो पधिकारी मौजूद रहे।

Muzaffernagar

Dec 27 2023, 18:00

कांवड मार्ग पर स्ट्रीट लाइट कार्य का औचक निरीक्षण, मिली खामी तो गौरव स्वरूप ने दी कड़ी हिदायत

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद के अन्तर्गत आने वाले कांवड मार्ग कच्ची सड़क पर पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए चल रहे स्ट्रीट लाइट पोल लगाने के कार्य में मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों का संज्ञान लेकर बुधवार शाम को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पालिका अध्यक्ष के पति गौरव स्वरूप ने सभासदों और पालिका कर्मियों के साथ कार्य स्थल का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान मौके पर ही निर्माण सामग्री और कार्य में अनेक खामियां पाये जाने पर ठेकेदार को मौके पर ही कड़ी हिदायत के साथ स्पष्ट कर दिया गया कि गुणवत्ता और मानकों के साथ किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूरे कार्य की निगरानी की जायेगी।

जनहितों की अनदेखी नहीं होने देंगे। उन्होंने कई स्थानों पर मिली खामी को तत्काल दुरुस्त कराने के लिए कहा।

नगरपालिका परिषद में विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए गुणवत्तापरक कार्यों पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का लगातार जोर रहा है। वहीं पालिका में अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए औचक निरीक्षण भी लगातार किये जा रहे हैं।

दो दिनों तक वार्डों में सफाई कर्मियों की हाजिरी और कार्यप्रणाली परखने के लिए निरीक्षण हुआ तो बुधवार को वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने कांवड मार्ग कच्ची सड़क पर कराये जा रहे पथ प्रकाश के कार्य का जायजा लेने के लिए औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर चैराहे से मदीना चैक तक कच्ची सड़क के डिवाईडर पर चल रहे विद्युत पोल लगाने के कार्य का पैदल भ्रमण करते हुए निरीक्षण करते हुए कच्ची सड़क के स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।

वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने बताया कि नगरपालिका परिषद द्वारा कच्ची सड़क पर पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने के लिए डिवाईडर पर स्ट्रीट लाइट पोल लगवाने का कार्य कराया जा रहा है। यह सड़क कांवड यात्रा मार्ग होने के कारण प्रमुख सड़क है। यहां पर नियमित पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए यह कार्य कराया जा रहा है।

इसमें अहिल्याबाई होल्कर चैराहे मदीना चैक तक दो हिस्सों में करीब 50 लाख रुपये की लागत से कार्य कराया जायेगा। पहला टैण्डर करीब 24 लाख रुपये का हो चुका है, जिसके अधीन अहिल्याबाई होल्कर चैराहे से पुलिस चैकी तक डिवाईडर पर 46 विद्युत पोल लगाने का कार्य कराया जा रहा है।

इससे आगे मदीना चैक तक भी 46 विद्युत पोल लगाये जायेंगे। उसके लिए टैण्डर आमंत्रित किये गये हैं, जो प्रक्रियाधीन हैं। इस मार्ग पर लगाये जा रहे विद्युत पोल पर 90 वाॅट की एलईडी लाइट लगेंगी।

इस मामले में स्थानीय लोगों के द्वारा पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को लगातार शिकायत मिल रही थी, जिनका संज्ञान लेते हुए आज स्थलीय औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्युत पोल के लिए बनाए जा रहे कंक्रीट फाउंडेशन में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता निम्न पाये जाने, पोल के लिए खोदे जा रहे गडढे की गहराई मानक के अनुरूप नहीं मिलने, विद्युत लाइन के लिए लगाये जा रहे पाइप की गहराई कम होने पर गौरव स्वरूप ने कड़ी नाराजगी जताई और ठेकेदार को मौके पर चेतावनी दी।

उन्होंने निरीक्षण में मिली खामियों को तत्काल दुरूस्त करने, विद्युत पोल का गडढा मानकों के अनुसार तीन फीट की गहराई पर कराने और निर्माण सामग्री मानक के अनुरूप लगाने की हिदायत दी। इसके साथ ही उन्होंने पथ प्रकाश प्रभारी जेई जलकल धर्मवीर सिंह और पथ प्रकाश लिपिक गोपीचंद वर्मा को भी कार्य की निगरानी करने के लिए कहा।

उन्होंने स्थानीय लोगों का भरोसा दिया कि कार्य गुणवत्तापरक और ईमानदारी के साथ होगा। जनहितों की अनदेखी नहीं होने दी जायेगी। जरूरत पड़ी तो कार्य की जांच भी कराने से पीछे नहीं हटेंगे।

निरीक्षण के दौरान सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, देवेश कौशिक, अन्नू कुरैशी, रविकांत शर्मा उर्फ काका, मौ. खालिद, सभासद पति एवं भाजपा नेता बिजेन्द्र पाल, पथ प्रकाश लिपिक गोपीचंद वर्मा, आनन्द पाल, अमित सिडाना, शीशपाल और ओमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Muzaffernagar

Dec 27 2023, 17:58

सिख समाज ने किया प्रसाद वितरण

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। चार साहिबजादे एवं माता गुजर कौर दी लासानी शहीदी को समर्पित (सफर-ऐ-सहादत) सप्ताह को समर्पित चाय, पकोडे रस, बिस्कुट का लंगर मुज़फ्फरनगर की ह्रदय स्थली शिव चौक पर पंचायती गुरुद्वारा पंचदरा समिति (रजिo)के द्वारा लगाया!लंगर वितरित से पूर्व ज्ञानी गौरव सिँह जी ने गुरु चरणों मे अरदास की उसके बाद हजारों रहागीरों ने प्रसाद लंगर ग्रहण किया।

इस मौके पर मुज़फ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र सिँह ने पहुंचकर चार साहिबजादे एवं माता गुजर को जी को शत-शत नमन किया।और लंगर सेवा मे सेवा कर रहे सेवादारों की सेवा को सराहाते हुये सभी की हौसला अफजाई की प्रबंधक कमेटी की ओर से अपर जिलाधिकारी को गुरु साहब का प्रतीक चिन्ह (फोटो)एवं डायरी देकर उनका शहीदी सप्ताह मे पहुंचने पर आभार व्यक्त किया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर प्रतिपाल सिँह कथूरिया, सरदार सतनाम सिँह हँसपाल, सुभाष साहनी, कवल वाधवा,सरदार गुरिंदर सिँह कोहली,ज्ञानी गुरुबचन सिँह, सुरेंद्र वर्मा, सरदार निशु सिँह बांगा,सरदार गुरुचरण सिँह,सरदार संता सिँह हँसपाल, सरदार अमरदीप सिँह काका, मेहरचंद जी, नीरज खन्ना,हिमांशु मेहरा आदि ने सेवा की।

Muzaffernagar

Dec 27 2023, 17:04

*सिप अबेकस द्वारा बच्चों को किया गया सम्मानित*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। लिंक रोड़ स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में एसआईपी अबेकस द्वारा कक्षा एक से पाँचवीं तक के उन छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने द्वितीय चरण उत्तीर्ण किया ।

द्वितीय चरण उत्तीर्ण करने वाले इन छात्र - छात्राओं का चयन तृतीय चरण के लिए किया गया है जो कि दिल्ली में आयोजित होगा। जिसमें देशभर से 1200 से अधिक छात्र प्रतिभाग करेंगे ।

एसआईपी अबेकस 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए एक अनूठा कौशल विकास कार्यक्रम है जो कि सीखने के कौशलों में सुधार पर केंद्रित है ।

एसआईपी अबेकस बच्चों में एकाग्रता ,दृश्य स्मृति , सुनना और आत्मविश्वास जैसे कौशलों को बढ़ावा देता है । वहीं दिनांक 26 दिसंबर 2023 को विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने 'वीर बाल दिवस' के उपलक्ष में ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल प्रातः 10:30 बजे नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम् से नागरिकों को विशेषकर बच्चों को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के शहादत के विषय में छात्रों को बताया ।

विद्यालय निर्देशिका चारु भारद्वाज , संयुक्त निर्देशक सुनंद सिंघल व प्रधानाचार्या अनुराधा गुप्ता ने छात्रों को एसआईपी अबेकस के महत्त्व से अवगत कराया और उन्हें वीर बाल दिवस के विषय में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।