Amethi

Jan 08 2024, 20:26

*कक्षा 9-10 के अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना तहत संशोधित समय सारिणी के अनुसार करें आनलाइन आवेदन*

अमेठी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों/मदरसा प्रबन्धक/प्रधानाचार्यो व छात्रवृत्ति का कार्य देख रहे नोडल अधिकारियों तथा अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध एवं पारसी) के छात्र-छात्राओं हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) योजनार्न्तगत आनलाइन आवेदन करने की संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 9-10 के छात्र-छात्राओं द्वारा 08 जनवरी 2024 से 14 जनवरी 2024 तक आनलाइन आवेदन किया जायेगा तथा सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों द्वारा 19 जनवरी 2024 तक उपरोक्त आनलाइन आवेदनों के सत्यापना एवं अग्रसारण की कार्यवाही किया जायेगा।

Amethi

Jan 08 2024, 20:25

*आज 48वें दिन जनपद की 10 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन*

अमेठी। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज 48वें दिन जनपद की 10 ग्राम पंचायतों क्रमशः पूरे बढ़ई, बहादुरपुर, थौरा, सरुवांवा, लालूपुर ढबिया, जामों, माना मदनपुर, महेशपुर, गोयान व महिया सेन्दुरिया में किया गया।

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया एवं इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया तथा इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान डे नोडल अधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जनसामान्य को पंचप्रण की शपथ दिलाई।

मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को बताया गया एवं इस अवसर पर एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया, जिसे 26 जनवरी, 2024 तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों क्रमशः राजस्व विभाग द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित राजस्व चौपाल, पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोेद्योग, जल जीवन मिशन, एन0आर0एल0एम0, बाल विकास, पेंशन, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अद्यतन योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए अब तक संचालित योजनाओं से वंचित जनसामान्य के आवेदन कराते हुए उन्हें सम्बन्धित योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया।

इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया।

Amethi

Jan 08 2024, 20:24

*दो पक्षों में हुए गोलीकांड का मामला,पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार*

अमेठी में दो दिन पहले दो पक्षो में हुए गोलीकांड के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया।इस मामले में पुलिस ने दोनो पक्षो से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे रामसिंह मिर्जागढ़ गांव का है।जहाँ दो दिन पहले मुखबिरी के शक में दो पक्षो में जमकर जमकर लाठी डंडे औए गोलियां चली थी।घटना में दो गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनमे से दो को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रिफर किया गया था।

घटना के बाद पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर 307 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।देर रात एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आटोपियो पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में जुटी हुई है।

आज दोपहर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजा को तिलोई बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया।घटना में शामिल तीन अभियुक्तो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जिसमे से एक अभियुक्त पर अमेठी रायबरेली और बाराबंकी जिले में 31 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामहिन्द सिंह और हेड कांस्टेबल अनिल सिंह शामिल रहे।

Amethi

Jan 08 2024, 20:22

*पुलिस ने कछुआ तस्कर को किया गिरफ्तार,तस्कर से पास से 82 प्रतिबंध कछुए बरामद*

अमेठी में मुखबिर की सूचना पर प्रतिबंधित कछुआ को बेचने जा रहे बाइक सवार युवक को पुलिस में गिरफ्तार किया।युवक के पास से 82 पर प्रतिबंध कछुए बरामद हुए जिनकी कीमत 50 हजार रुपए से अधिक है। पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है जहाँ पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल से एक बोरी और बैग में कछुआ भरकर निहालगढ़ रेलवे स्टेशन जा रहा है ।

सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्रीय वन अधिकारी मुसाफिरखाना संजय श्रीवास्तव को जानकारी दी।सूचना मिलते ही वन दरोगा प्रयाग प्रसाद गुप्ता अपनी टीम के साथ गुलाबगंज चौराहे पर पहुँचे।पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम निहालगढ रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ी तो रेलवे स्टेशन मोड़ के पास मोटरसाइकिल आती हुयी दिखाई दी जिसे रोककर नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने अपना नाम सुलतान पुत्र अर्जुन निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष बताया।वन विभाग और पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल में बंधी बोरी व बैग को चेक करने पर 82 प्रतिबंधित कछुआ बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी तस्कर पर धारा 9,48क,49,51,52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

कलकत्ता बेचने जा रहा था कछुआ

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह कछुए मैने तालाब, नदी व झील से पकड़े हैं । जिन्हें आज कलकत्ता ले जाकर बेचने वाला था । वहाँ पर इन कछुओं की अच्छी कीमत मिल जाती है।

Amethi

Jan 08 2024, 20:21

*अमेठी में हाईकोर्ट के आदेश का नहीं हुआ असर, दबंगों ने ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन पर किया कब्जा*

अमेठी में दबंगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपने मकान बनवा लिए।ग्रामीणों में इसकी शिकायत अमेठी प्रसाशन से लेकर हाईकोर्ट तक की।न्यायालय ने अवैध कब्जे को मुक्त करवा कर उसे खाली करने का आदेश अमेठी प्रसाशन को दिया बावजूद इसके कई महीने बीत जाने के बाद भी प्रसाशन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि अमेठी प्रसाशन सपा नेता के प्रभाव में अवैध कब्जेदारों पर कोई कार्यवाही नही कर रहा है।

दरअसल ये पूरा अमेठी तहसील के करौंदी गांव का है जहाँ गांव के ही दो दबंग भाइयों द्वारा ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया गया है।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अमेठी प्रसाशन से लेकर हाईकोर्ट तक कि।हाईकोर्ट ने मामले में कार्यवाही करने के लिए अमेठी डीएम को निर्देश दिया।डीएम ने अमेठी एसडीएम को मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बावजूद इसके अमेठी प्रसाशन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।अमेठी तहसील पहुँचे ग्रामीणों ने समूर्ण समाधान दिवस मे प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।ग्रामीणों का आरोप है कि हाईकोर्ट द्वारा धारा 167 के तहत गांव में किये गए अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया गया था।विपक्षियों द्वारा डीएम न्यायलय में अपील की गई जो खारिज हो गई।उसके बावजूद अभी तक कब्जा नही हटवाया गया।कब्जा न हटने से कोर्ट की अवमानना हो रही है।अवैध कब्जेदारों के पास निवास के लिए प्रधानमंत्री आवास बने हुए है और भाइयों के भी मकान बने हुए है।तहसीलदार द्वारा सपा नेताओं के दबाव में संरक्षण दिया जा रहा है।

ग्रामीणों ने जनहित को देखते हुए जल्द से जल्द जमीन को कब्जामुक्त करवाने की मांग की है जिससे कि बारात घर पंचायत घर का निर्माण होने के साथ खाद गोदाम के बाउंड्रीवाल का निर्माण हो सके।

Amethi

Jan 07 2024, 20:02

*देर रात दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष,तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

अमेठी में देर रात दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।अभियुक्तों के पास से एक टूटी हुई डबल बैरल बंदूक और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।एक अभियुक्त के ऊपर अमेठी रायबरेली और बाराबंकी में 31 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।

दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे रामसिंह मजरे मिर्जापुर गांव का है जहाँ देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था।घटनाके तीन लोग घायल हुए थे थे जिसमें दो लोगो का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।मामले में पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर हत्या का प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

आज दोपहर मोहनगंज पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच मुखबिर पर घटना के शामिल सद्दाम को बहुआ मोड के पास से गिरफ्तार किया जबकि जहीर अहमद और राजकुमार सिंह उर्फ रजवल को तिलोई सीएचसी के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए राजकुमार सिंह उर्फ रजवल पर अमेठी रायबरेली और और बाराबंकी जिले में 31 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।पुलिस में तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामहिन्द सिंह,उप निरीक्षक सुरेश चंद्र यादव,हेड कांस्टेबल अनिल सिंह और कांस्टेबल रोहित सिंह शामिल रहे।

Amethi

Jan 07 2024, 20:02

*श्रीमद्भागवत कथा के पंडाल में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन*

अमेठी में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई जहाँ अधिकारियों ने केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन श्रीमद्भागवत कथा के पंडाल में ही करवा डाला।

एक ही पंडाल में एक तरफ श्रद्धालु कथा का श्रवण करते दिखे तो दूसरी तरफ कर्मचारी विकसित भारत संकल्प यात्रा का काउंटर लगाए रहे।ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।अधिकरियों और ग्राम प्रधान की इस लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने डीएम को पत्र लिखकर आरोपी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।

दरअसल ये पूरा मामला तिलोई तहसील के लौली गांव का है जहाँ गांव में स्थित बारात घर मे पिछले एक जनवरी से श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया था।कार्यक्रम आयोजकों द्वारा इसकी जानकारी पहले ही ग्राम प्रधान और अधिकारियों को दी गई थी।

पांच जनवरी को इसी गांव में भारत सरकार की महत्वकांक्षी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन होना था।ग्राम प्रधान और अधिकारियों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन भी इसी पंडाल में करवा दिया गया।एक तरफ जहां श्रद्धालु कथा का रसपान करते दिखे दो दूसरी तरफ सरकारी अधिकारी और कर्मचारी पंडाल में ही काउंटर लगाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन करते दिखे।

अधिकारियों की लापरवाही का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।ग्रामीणों ने श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में जानबूझकर व्यवधान उत्पन्न करने को लेकर डीएम को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही कि मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीण कृष्णकांत,आशीष श्रीवास्तव और स्थानीय भाजपा नेताओं का आरोप था कि कथा की जानकारी ग्राम प्रधान और अधिकारियों को पहले से थी बावजूद इसके विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किसी अन्य जगह कराने की जगह कथा के ही पंडाल में करवा दिया गया जिससे कथा में व्यवधान उत्पन्न हुआ है।

Amethi

Jan 07 2024, 20:00

*दबंगों ने बीच सड़क युवक को लाठी डंडों और लात घूसों से पीटा,मुकदमा दर्ज*

अमेठी में दुकान बंद कर बच्चों के साथ बाइक से घर जा रहे युवक को दबंगो ने बीच सड़क लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर दी।बीच सड़क दबंगो की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद और पांच अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल ये पूरा मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र का है दांदूपुर गांव के रहने वाले दीनदयाल की सीतापुर चौराहे पर चाय की दुकान है।कल शाम दीनदयाल अपने बच्चों के साथ बाइक से फूला बाजार से घर वापस आरहा था इसी बीच पहले से मौजूद दबंगो ने बीच रास्ते उसे रुकवा लिया और लाठी डंडो लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी।

घटना के दौरान बाइक पर बैठे दो छोटे बच्चे डर की वजह से भाग गए।पिटाई के बाद दबंग युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार गए।घटना के दौरान कई राहगीर आते जाते दिखे लेकिन किसी ने भी बीच बचाव करने की कोशिश नही की।बीच सड़क दबंगो द्वारा मचाये गए तांडव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ठंडी चाय बनी पिटाई की वजह

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले दबंग अजीज और उसका लड़का दीन दयाल की दुकान पर चाय पीने गए थे जहाँ चाय ठंडी होने को लेकर दोनों में तूतू मैं मैं हुई थी।कल शाम वापस आते समय दबंगो ने घटना को अंजाम दे दिया।वही पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत पांच अन्य अज्ञात पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

Amethi

Jan 07 2024, 19:58

*कांग्रेस महाकुंभ -जोडो न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू*

अमेठी । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाने मे काम किए। और राष्ट्र को सियासत की आपसी मनमुटाव को दूर कर देश को अखण्ड भारत की रचना की ।और दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र का देश होने का गौरव हासिल करवाया।

आज जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने "भारत जोडो न्याय यात्रा "आगामी 14 जनवरी को मणिपुर राज्य से शुरु होगी। कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल बताते है कि यात्रा मणिपुर राज्य से 14जनवरी को शुरु होगी। 6700 किलोमीटर न्याय यात्रा चलेगी। 110 जिलो मे होकर गुजरेगी। और 15 राज्यो के बीच से यात्रा जनता की आवाज बुलंद करेगी।

इसके बाद "भारत जोडो न्याय यात्रा " आगामी 20 मार्च 2024 को समापन मुम्बई मे होगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय ने बताया कि न्याय यात्रा से समुदाय,धर्म,पंथ, जाति को कांग्रेस जोडेगी ।उनकी बात सुनकर उस पर अमल करेगी। बिभिन्न बिचार धाराओ का आत्म सात करेगी ।गुलामी से कांग्रेस ने लडा। मजबूत राष्ट्र का निर्माण पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया। संविधान बनाकर सबकी बिचार धारा को जोडा।

अब जनता की आवाज कांग्रेस सुनेगी और न्याय दिलाएगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पूर्व सदस्य प्रेम नारायण तिवारी ने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज बनकर उभरेगी। उत्तर प्रदेश प्रदेश कांग्रेस महासचिव योगेन्द्र मिश्र ने कहा कि सब कुछ ने दिया। जनता सुविधाओ को लेकर परेशान है। सरकार 2024 बनेगी। कांग्रेस कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि सरकार जनता तय करेगी। कांग्रेस संघर्ष करेगी।

Amethi

Jan 07 2024, 19:57

*नगरीय क्षेत्रों में राम मन्दिर रथ, कलश यात्राओं का किया जायेगा आयोजन*

अमेठी। शासन द्वारा श्रीराम मन्दिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर जनपद में उत्तरायण/मकर संक्रान्ति यानि 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक जनपद के समस्त श्रीराम मन्दिरों, हनुमान मन्दिरों एवं वाल्मीकि मन्दिरों आदि में रामकथा, रामायण पाठ, भजन-कीर्तन आदि कराये जाने के निर्देश दिये गये है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को उपरोक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने के निर्देश दिये है।

जिलाधिकारी ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित विश्व प्रसिद्ध रामायण महाकाव्य की रचना श्रीराम जी की जीवन गाथा पर आधारित है, इस महाकाव्य में श्रीराम जी के नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यों की स्थापना का आदर्श प्रस्तुत किया गया है, जो वर्तमान में अत्याधिक प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण है। इस विश्व प्रसिद्ध अमृत धरोहर का संरक्षण एवं जनमानस तक इसकी जानकारी पहुॅचाना हम सबका उत्तरदायित्व है। इसी क्रम में अयोध्या में बन रहे श्रीराम मन्दिर निर्माण समाज एवं देश में जन-जन तक इन्हीं संस्कारों, आदर्शो, प्राचीन परम्पराओं एवं नैतिक मूल्यों की ओर अग्रणी कदम है।

श्रीराम जी की जन्मभूमि अयोध्या में मन्दिर से जनमानस का बेहद करीबी लगाव रहा है, इसी के दृष्टिगत वाल्मीकि रामायण में उल्लिखित श्रीराम जी के आदर्शो, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनमानस को इस अभियान से जोड़ा जाय।

इस अवसर पर मन्दिरों में दीप प्रज्ज्वलन/दीप दान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण/रामचरित मानस का पाठ/सुन्दर काण्ड आदि के कार्यक्रम आयोजित किये जाये एवं नगर निकायों में संकीर्तनों का आयोजन किया जाये तथा इसमें स्थानीय भजन/कीर्तन मण्डलियों को सम्मिलित करते हुए नगरों में राम मन्दिर रथ एवं कलश यात्राओं का आयोजन किया जाये।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम से पूर्व मन्दिरों का चयन कर लिया जाय तथा प्रत्येक आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, दरी बिछावन, ध्वनि, प्रकाश (आवश्यकता के अनुसार), सूक्ष्म जलपान आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये।