*अमेठी में हाईकोर्ट के आदेश का नहीं हुआ असर, दबंगों ने ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन पर किया कब्जा*
अमेठी में दबंगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपने मकान बनवा लिए।ग्रामीणों में इसकी शिकायत अमेठी प्रसाशन से लेकर हाईकोर्ट तक की।न्यायालय ने अवैध कब्जे को मुक्त करवा कर उसे खाली करने का आदेश अमेठी प्रसाशन को दिया बावजूद इसके कई महीने बीत जाने के बाद भी प्रसाशन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि अमेठी प्रसाशन सपा नेता के प्रभाव में अवैध कब्जेदारों पर कोई कार्यवाही नही कर रहा है।
दरअसल ये पूरा अमेठी तहसील के करौंदी गांव का है जहाँ गांव के ही दो दबंग भाइयों द्वारा ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया गया है।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अमेठी प्रसाशन से लेकर हाईकोर्ट तक कि।हाईकोर्ट ने मामले में कार्यवाही करने के लिए अमेठी डीएम को निर्देश दिया।डीएम ने अमेठी एसडीएम को मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बावजूद इसके अमेठी प्रसाशन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।अमेठी तहसील पहुँचे ग्रामीणों ने समूर्ण समाधान दिवस मे प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।ग्रामीणों का आरोप है कि हाईकोर्ट द्वारा धारा 167 के तहत गांव में किये गए अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया गया था।विपक्षियों द्वारा डीएम न्यायलय में अपील की गई जो खारिज हो गई।उसके बावजूद अभी तक कब्जा नही हटवाया गया।कब्जा न हटने से कोर्ट की अवमानना हो रही है।अवैध कब्जेदारों के पास निवास के लिए प्रधानमंत्री आवास बने हुए है और भाइयों के भी मकान बने हुए है।तहसीलदार द्वारा सपा नेताओं के दबाव में संरक्षण दिया जा रहा है।
ग्रामीणों ने जनहित को देखते हुए जल्द से जल्द जमीन को कब्जामुक्त करवाने की मांग की है जिससे कि बारात घर पंचायत घर का निर्माण होने के साथ खाद गोदाम के बाउंड्रीवाल का निर्माण हो सके।
Jan 08 2024, 20:22