*दो नगर ओडीएफ प्लस, पांच को मिली मायूसी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। स्वच्छ भारत मिशन फेज दो के स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की दो नगर पंचायत घोसिया, खमरिया को ओडीएफ डबल प्लस में शामिल किया गया है जबकि पांच निकाय को झटका लगा है। पाचों नगर पंचायतें स्वच्छता की गतिविधियों में सरकारी गाइडलाइन को पूरी नहीं कर सकी।
स्वच्छ भारत मिशन शासन की प्राथमिकता में शामिल है। केंद्र और प्रदेश सरकार इसको लेकर करोड़ो रूपये भी खर्च कर रही हैं। हर साल शासन स्तर से निकायों का सर्वे कराया जाता है। जिसमें साफ-सफाई, खुले में शौच, पेयजल की सुविधाओं आदि की रिपोर्ट ली जाती है। पिछले महीने शासन स्तर से आयी टीम ने जिले की सात निकाय में सर्वे कर जमीनी हकीकत देखी। शनिवार को शासन ने स्वच्छता सर्वेक्षण की सूची जारी की। जिसमें खमरिया और घोसिया नगर पंचायत को ओडीएफ प्लस-प्लस में शामिल है। इसमें शामिल होने के लिए कुल 20 से अधिक मानक को पूरा करना पड़ता है।
जनपद में दो नगर पालिका भदोही, गोपीगंज है। पांच नगर पंचायत है ज्ञानपुर, खमरियां, सुरियावां, घोसिया और नई बाजार है। इन सभी निकायों में करीब 128 वार्ड है और तीन लाख के करीब यहां की जनसंख्या है। लखनऊ से आई टीम ने निकायों की सर्वे किया था। टीमें ने शौचालयों में हवा, पानी, बिजली, सेप्टि टैंक, साफ-सफाई, वाल पेंटिंग, दरवाजा, कुंडी, शौचालय पर गमले की स्थित, इंडिकेटर आदि सहित विभिन्न बिदुओं की जांच हुई थी। ये सब मानक पूरा करने के बाद खमरिया, घोसिया नगर पंचाायत को ओडीएफ प्लस में शामिल किया गया। ओडीएफ प्लस प्लस में शामिल होने के लिए सामुदायिक शौचालय को विशेष प्राथमिकता दी जाती है।
Jan 08 2024, 19:56