*डा. काशी प्रसाद जायसवाल की स्मृति में भव्य द्वार निर्माण की मांग*

मीरजापुर। राज राजेश्वर कार्त्यवीर सहस्त्रबाह भगवान श्री अर्जुन को कुल आराध्य रूप में पूजने वाले जायसवाल समाज के प्रतिष्ठित संगठन जायसवाल क्लब मिर्जापुर के सदस्यों ने हाड़ कपाती ठण्ड में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए, दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल के अगुवाई में निर्धन वंचित शहर वासियों को शहर भ्रमण करते हुए कम्बल वितरण किया।

नारघाट स्थित मां काली मंदिर के वार्षिक श्रृंगार और सामूहिक भोज में अपने क्लब की सक्रिय सहभागिता दर्ज करायी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल, जायसवाल क्लब महिला मिर्जापुर की जिलाध्यक्षा मधु जायसवाल ने बताया की जायसवाल समाज के गौरव डा. काशी प्रसाद जायसवाल की जन्मभूमि मिर्जापुर है, वाराणसी के क्वींस कॉलेज में उनकी आरंभिक शिक्षा दीक्षा हुई तत्पश्चात इलाहाबाद विश्व विद्यालय तथा कैम्ब्रिज विश्वविध्यालय से शिक्षा पूरी करते हुए वह महान मुद्राशास्त्री इतिहासज्ञ और विधिवेता बने।

जिलाध्यक्षा ने मांग रखी कि मिर्जापुर-वाराणसी राजमार्ग पर मिर्जापुर में प्रवेश से पहले एक भव्य नगर द्वार डा काशी प्रसाद जायसवाल के स्मृति में बनाया जाय और उन्हें भारत रत्न देने की दिशा में सक्रियता से विचार किया जाय।

अंत में सभी स्वजातीय बन्धुओं और बहनों को नव वर्ष की शुभ बेला में बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाये और बधाई देते हुए समाजहित से जुड़े कार्य बढ़ाने पर जोर दिया। कहा हमारा समाज निरंतर संगठित हो और अपने सुन्दर सामाजिक कार्यों से समाज के लोगो का उत्थान करता रहे। इस मौके पर रमेश कुमार जायसवाल इत्यादि मौजूद रहे हैं।

*20 गोवंश के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार, दो फरार*

मिर्जापुर। राजगढ़ थाना पुलिस द्वारा क्रूरता पूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे 20 राशि गोवंश बरामद किया तथा दो गो तस्कर गिरफ्तार किये गए। जबकि दो पशु तस्कर भागने में कामयाब रहे। 

सोमवार को राजगढ़ थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह पटेल मय हमराह के साथ क्षेत्र में गस्त मे मामूर थे कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि गो तस्करों द्वारा कुछ गोवंशों क्रूरता पूर्वक वध हेतु ले जाया जा रहा है।

 सूचना के आधार पर थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह पटेल मय पुलिस टीम द्वारा थाना राजगढ़ क्षेत्र से दो अभियुक्त बिहारी लाल यादव पुत्र स्व0 हृदय नारायण निवासी ददरा पहाड़ी व योगिन्दर धिरकार पुत्र स्व. राम सेवक निवासी ददरा पहाड़ी को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 20 गोवंशों को बरामद किया गया। जबकि दो तस्कर भागने में कामयाब रहे। 

इसके संबंध में थाना राजगढ़ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी विजय शंकर ने बताया कि गोवंश सहित गोवंश तस्करों को ददरा पहाड़ी से गिरफ्तार किया गया है।

*राधा स्वामी सत्संग दयालबाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रदर्शनी में प्राकृतिक रूप से बने सामानों की खरीददारी में जुटी भारी भीड़*

मीरजापुर। प्राकृतिक रूप से बने सामानों में अपनत्व की झलक दिखलाई देती है तथा प्राकृतिक और हस्तनिर्मित भी सामानों की गुणवत्ता भी अन्य से अलग हट कर होती है। उक्त विचार चित्रकूट विश्व विद्यालय के कुलपति शिशिर पांडेय ने स्टेशन रोड स्थित एक मैरिज लॉन में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि दयालबाग ऐसी उत्कृष्ट संस्था द्वारा जहां स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं स्वदेशी को भी बल मिलता है। वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सलिल पांडे ने राधा स्वामी सत्संग दयालबाग आगरा के देश के विभिन्न हिस्सों में दयालबाग औद्योगिक इकाइयों के उत्पाद आयुर्वेदिक औषधि, सूती कपड़े, चादर, नहाने का साबुन, हेयर टॉनिक तेल, बाम आदि घरेलू सामानों की जमकर तारीफ की।

प्रदर्शनी के उद्घाटन के पूर्व ब्रांच सेक्रेटरी गीता श्रीवास्तव, प्रदर्शनी चेयरमैन अशोक कुमार सत्संगी और उपस्थित सतसंगिओ द्वारा प्रार्थना किया गया। उद्घाटन होते ही पहले से ही प्रदर्शनी स्थल पर एकत्रित महिलाएं, पुरुषों की भारी भीड़ विभिन्न स्टालों पर बिना लाभ-हानि के सामानों की खरीददारी के लिए उमड़ पड़ी और मात्र दो घंटे में सभी स्टालों के सामान खत्म हो गए।

दयालबाग औद्योगिक इकाइयों के उत्पादों को लोग प्रसाद समझ कर क्रय करते है। महत्वपूर्ण बात ये दिखी कि बिक्री की सेवा करते हुए स्टॉल पर उपस्थित सभी सतसंगियो द्वारा कोविड नियमो का पालन करते हुए सिर पर कैप और मास्क लगाए रखा गया। प्रदर्शनी के सफल आयोजन में रीजनल मेंबर राकेश सतसंगी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सहयोग करने वाले प्रमुख लोगो में राजेश, संजय, गोपाल, गुरु सरन, अभिषेक, विष्णु, शैलेंद्र, सरन, विमल, आनंद, गुरुदास, मनोज, अनिल, प्रेम रहे।

*मीरजापुर पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी,25 लाख के गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार*

मीरजापुर। जिले थाना कछवां थाना व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ₹ 25 लाख के गांजा व तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा कार के साथ 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करो को गिरफ्तार किया गया है।

बताते चले कि जनपद में

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को सख्त कड़े निर्देश दिए गए हैं। 

एसपी के निर्देश के क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही की दिशा में थाना कछवां पुलिस व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

 रविवार को थाना कछवां पुलिस व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम मुखबीर की सूचना के आधार थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत भैसा नहर पुलिया चकनन्दा मोड़ के पास से बिना नंबर के अर्टिगा कार से 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों संतोष कुमार पाण्डा उर्फ रिकी पुत्र स्व. निर्मल चन्द पाण्डा निवासी बड़सिधिया थाना सदर जनपद बालेश्वर, उड़ीसा व चिन्मय रंजन बेहरा उर्फ मानस उर्फ चीनू पुत्र स्व. चितरजन बेहरा निवासी राधा माधव मंदिर बालेश्वर पथुनवाड़ा बालासोर जनपद बालेश्वर, उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उक्त अर्टिगा कार के डैशबोर्ड के अन्दर व पिछले सीट के नीचे छिपाकर 43 बण्डल में कुल 51.290 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु.अ.सं.-03/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।

 जबकि गांजा परिवहन में प्रयुक्त अर्टिगा कार (बिना नम्बर) को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है। 

पूछताछ उड़ीसा से गांजा लाकर पूर्वांचल करते हैं सप्लाई

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में पुलिस टीम को बताया गया कि उन लोगों द्वारा उड़ीसा से गांजा को कार में गुप्त कैबिन बनाकर उसी के अंदर गांजा के बंड़ों को छिपाकर मीरजापुर के रास्ते जौनपुर व आसपास के अन्य जनपदों में मांग के अनुसार सप्लाई की जाती है तथा गांजा बिक्री के पैसे को वह आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

गांजा तस्करों की गिरफ्तारी व बरामदगी में उप निरीक्षक संजीत बहादुर सिंह थानाध्यक्ष कछवां मीरजापुर मय पुलिस टीम,

उप निरीक्षक राजेश सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना कछवां, उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी, सर्विलांस मय पुलिस टीम शामिल रहे हैं।

*सनातन धर्म की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी और कर्तव्य: महामण्डलेश्वर कौशल्या माता*

मिर्जापुर। राष्ट्र सेविका समिति, महिला समन्वय, दुर्गा वाहिनी एवं मातृ संगठन विश्व हिन्दू परिषद की बहने श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व रविवार, 7 जनवरी को भारी संख्या मे नगर मे भगवामय मातृशक्तियो ने शोभायात्रा निकाली।

इस दौरान श्री राम जन्म भूमि से संबंधित गीतो के साथ ही वंदे मातरम जय श्री राम के उद्घोष होते रहे। यात्रा का समापन नारघाट काली मंदिर पर हुआ जहा मातृशक्तियो का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही मातृशक्तियो ने प्रभु राम के आगमन पर भव्य सोहर एवं गीत भी प्रस्तुत किये।

बरियाघाट स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर पर शोभायात्रा की मुख्य अतिथि किन्नर अखाडे की महामण्डलेश्वर कौशल्या माता का पाथेय/आशीर्वाद मातृशक्तियो को प्राप्त हुआ। अपने उदबोधन मे महामण्डलेश्वर ने कहा कि राष्ट्र की प्रत्येक माता को कौशल्या और सीता जैसी मा बनने की आवश्यकता है, ताकि प्रत्येक बेटा राम जैसा मर्यादा पुरुषोत्तम का अनुसरण कर सके और सशक राष्ट्र निर्माण मे अपनी भूमिका निर्वहन कर सके। अपील किया कि माताएं बेटे बेटियो को शिक्षा देने की सबसे बड़ी आवश्यकता है, क्योकि शिक्षित समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।

कहाकि सनातन धर्म की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी और कर्तव्य है। इस पर प्रहार करने वाली ताकतो को उखाड फेंकना होगा, क्योकि सनातन ही सत्य है और सत्य ही सनातन है। सत्य सनातन धर्म से बढ़कर कुछ भी नहीं है। देव दनुज नर नाग खग प्रेत पितर गंधर्ब। बंदउँ किन्नर रजनिचर कृपा करहु अब सर्ब चौपाई के माध्यम से कहाकि सनातन की रक्षा के लिए किन्नर समाज का भी महत्वपूर्ण स्थान सदियो से रहा है।

मातृशक्तियो को आशीर्वचन प्रदान करने के उपरान्त महामण्डलेश्वर ने पंचमुखी महादेव स्थित राम दरबार मंदिर मे आरती कर प्रान्त उपाध्यक्ष विहिप विद्या भूषण दूबे, जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल, विभाग प्रचारक प्रतोष जी, जिला प्रचारक धीरज जी, नगर प्रचारक राजेन्द्र जी, विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी, रामलीला कमेटी अध्यक्ष गौरव ऊमर, महामंत्री अक्षयवर केसरवानी, विहिप जिला उपाध्यक्ष मंजूलता चौबे, कार्यक्रम संयोजक डाली अग्रहरि, विवेक बरनवाल आदि ने क्रमशः राम लखन, सीता जी का भय प्रकट कृपाला गायन कर आरती उतारा। तत्पश्चात भव्य रूप से सजे रथ पर राम लकमण सीता को विराजमान कर शोभायात्रा को रवाना किया गया। इससे पूर्व महामण्डलेश्वर का जोरदार सवागत प्रान्त कार्यवाहिका श्रीमती माया पांडेय, विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी, शोभायात्रा आयोजन समिति की श्रीमती डाली अग्रहरि एवं श्रीमती मंजूलता चौबे, श्रीमती रीतु केसरी राम दरबार रथ प्रभारी, श्रीमती दीपा ऊमर ध्वनि यंत्र एवं सज्जा प्रभारी, डा. (श्रीमती) बीना सिंह ध्वज एवं पट्टिका प्रभारी एवं श्रीमती रिंकी मिश्रा एवं जाह्नवी कसेरा सूचना प्रभारी द्वारा किया गया। महामण्डलेश्वर के उदबोधन उपरान्त मातृशक्तियो की भगवामय शोभायात्रा बरियाघाट से निकलकर खजांची चौराहा, घंटाघर, सिटी कोतवाली से बसनही बाजार एवं त्रिमुहानी होते हुए नारघाट मा काली मंदिर पर पहुचकर संपन्न हुई।

यात्रा के दौरान नगर की मातृशक्तियो ने भारी संख्या मे भव्य शोभायात्रा मे केसरिया-पीले परिधान मे हाथो मे जय श्री राम अंकित भगवा ध्वज लेकर चल रही थी। मार्ग पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर मातृशक्तियो का नगरवासियो ने भव्य स्वागत किया एवं जोरदार आतिशबाजी भी की गयी। निमंत्रण को स्वीकार करो, अब सबको अयोध्या चलना है। जय बजरंगी जय हनुमान। वंदे मातरम जय श्री राम का गायन कर नगरवासियो से अपील किया गया कि वह अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान निकटस्थ मंदिरो पर 22 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से एक बजे तक अनुष्ठान मे शामिल हो और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखें।

कार्यक्रम/बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की संयोजक डाली अग्रहरि एवं विहिप की जिला उपाध्यक्ष/आयोजन समिति की श्रीमती मंजूलता चौबे ने कहाकि संघ विचार परिवार के बंधु-भगिनी 1 जनवरी से ही लगातार गांव-गांव मुहल्ला-मुहल्ला जनसंपर्क कर अयोध्या मे पूजित अक्षत, मंदिर का चित्र एवं निमंत्रण पत्र का वितरण कर रहे हैं। पांच सौ वर्षो बाद प्रभु राम अपने मूल स्थान पर स्थापित हो रहे हैं, ऐसे मे सर्व हिन्दू समाज को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जीवंत और यादगार बनाएं और प्राण प्रतिष्ठा की शाम को घरो मे पांच दीपक प्रति सदस्य दीमालिका सजाएं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रान्त कार्यवाहिका माया पांडेय, जिला संघचालक शरद चंद उपाध्याय, विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी, रीतू केसरी, डाली अग्रहरि, सुधा केसरवानी, मंजूलता चौबे, भावना बरनवाल, उमा बरनवाल, दीपा ऊमर, नीरू श्रीवास्तव, सीता, मंजू जायसवाल, कविता, नीतू गुप्ता, पिंकी गुप्ता, जाह्नवी कसेरा, वर्षा वर्मा, निर्जला कसेरा, नीलमणि, भूमि कसेरा, पिंकी सिंह, किरन चौरसिया सहित भारी संख्या मे मातृ शक्तिया मौजूद रहीं।

*बस के धक्के से बाइक सवार जख्मी, हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर*

मिर्जापुर- राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा गांव के गर्दा नाला के पास शनिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे जनरथ बस के धक्के से बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।राहगीरों ने घायल को एम्बुलेन्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहा हालत गंभीर देख चिकित्सक के ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया।

मिर्जापुर के चील्ह गांव निवासी विजय सोनकर 42 वर्ष अपनी बहन के घर राजगढ़ थाना क्षेत्र के करौंदा गांव जा रहा था।जैसे ही ददरा गांव के गर्दा नाला के पास पहुचां कि मिर्जापुर सोनभद्र मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन की बस जनरथ पास लेने के चक्कर मे बाइक सवार विजय सोनकर को टक्कर मार दी। बस के टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी ही गया।

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।एम्बुलेन्स द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया।जहा प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।सूचना पर पहुची पुलिस जाच पड़ताल में जुटी हुई है।

*जिलाधिकारी ने टीबी प्रभावितों को बांटा पोषक आहार, आभा फाउंडेशन ने 25 मरीजों को लिया गोद*

मिर्जापुर- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आभा फाउंडेशन के प्रबंधक अमित श्रीनेत्र द्वारा अपनी स्वर्गवासी पत्नी आभा सिंह के स्मृति में जनपद के 25 टीबी प्रभावित निरीह रोगियों को दलिया, गुड़, चना, मूंगफली दाना, सोयाबीन, लाई, बिस्किट आदि खाद्य सामग्री का पैकेट भेंट करते हुए गोद लेने का सराहनीय कार्य किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा कार्य की सराहना करते हुए समाज के अन्य सक्षम व्यक्तियों को भी मदद में सहभागिता निभाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को हम आप कोई भी यदि टीबी के संभावित लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो उन्हें तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक भेजने का मानवीय कार्य करें। जिससे कि प्रधानमंत्री के 2025 तक देश से टीबी को समाप्त करने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

इस अवसर पर क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने टीबी रोगियों को नियमित दवा करते रहने का सुझाव दिया गया। कार्यक्रम के अंत में आभा फाउंडेशन के प्रबंधक अमित द्वारा कार्यक्रम में गोद लिए गए मरीजों को आश्वस्त किया गया कि उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए आगे भी हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाता रहेगा। बताया गया कि आगामी समय में फाउंडेशन से जिले के कुछ अन्य मरीजों को भी सहयोग देने का कार्य शीघ्र ही किया जाएगा। कार्यक्रम में हेमंत कुमार सिंह, सुनील सिंह, राजू लारा आदि उपस्थित रहे।

*हर घर जल योजना के तहत जल संरक्षण के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक, जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ*

मिर्जापुर- जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद मिर्जापुर में एलईडी वैन के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ जल निगम मीरजापुर (ग्रामीण) कार्यालय से किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की उपयोगिता को बताते हुए मिशन के लक्ष्य पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।

बताया गया कि इस मिशन के तहत हर घर नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में जल का महत्वपूर्ण स्थान और यह सभी के लिए उपयोगी भी है इसीलिए जल संरक्षण भी अति आवश्यक है। जन संरक्षण में भी सभी का सहयोग अपेक्षित होने के साथ-साथ जल संरक्षण की दिशा में भी लोगों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार, पीऍमसी आई एस ए कोर्डिनेटर ओमप्रकाश दुबे तथा अन्य कर्मचारी द्वारा एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को किया रवाना किया गया। इस मौके पर संस्था-एक्शन फॉर रूरल से जिला परियोजना समन्यवक नवीन कुमार श्रीवास्तव, सहायक जिला परियोजना समन्यवक पंकज कुमार गौड़, प्रवेश यादव, शिव शंकर प्रसाद, रविंद्र यादव तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

*अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी बस, चालक को आई चोटें, यात्री बाल बाल बचे*

मिर्जापुर- हलिया थाना क्षेत्र के हरबरा गांव में शनिवार सुबह तकरीबन आधा दर्जन सवारियों को लेकर जा रही बस सड़क किनारे पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में धंसने से अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में सभी यात्री बाल बाल बच गए जबकि बस चालक 45 वर्षीय सत्तार घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस से यात्रियों को बाहर निकालकर घायल चालक का स्थानीय स्तर पर उपचार करवाया।

मध्य प्रदेश के बगदरा से यात्रियों को मिर्जापुर ले जा रही बस जैसे ही हलिया थाना क्षेत्र के बरया हरबरा रोड स्थित हरबरा गांव में पहुंची, पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में पिछला पहिया धंस गया। जिससे बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना में सभी यात्री बाल बाल बच गए। चालक के हाथ में चोटें आई हैं जिसका उपचार स्थानीय पर ग्रामीणों ने करवाया।

थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के बगदरा से यात्रियों को लेकर मिर्जापुर जा रही बस हरबरा गांव में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार करीब आधा दर्जन यात्री बाल बाल बच गए। चालक को चोटें आई हैं जिसका उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है।

*आर्केस्ट्रा नर्तकी के साथ तीन लोगों ने किया दुष्कर्म, थाने में दी तहरीर*

मीरजापुर। जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आर्केस्ट्रा नर्तकी के साथ कथित रूप से तीन लोगों द्वारा दुराचार किए जाने का मामला प्रकाश में आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र में जीवकोपार्जन के लिए गैर प्रांत से आकर आर्केस्ट्रा गर्ल जिसके साथ हुआ है रह रही थी। दुराचार के मामले को लेकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लालगंज थाने में नामजद तहरीर दिया गया है।

दिए गए तहरीर के अनुसार बीते बुधवार की रात आर्केस्ट्रा गर्ल के साथ स्थानीय निवासी तीन युवकों द्वारा दुराचार किया गया है। जिसमें सूचना के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अभी तक मुकदमा कायम नहीं हुआ है, पीड़िता का बयान लेने के बाद आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तरफ से तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।