*महानगर में भव्य रूप से आयोजित हुआ अक्षत वितरण कार्यक्रम, अयोध्या धाम से आए अक्षत किए गए वितरित*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।पूरे देश में रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत देश में पहली बार 22 जनवरी को भी दीपावली मनेगी। रंगोली से घर के दरवाजे सजेंगे और दिन में एक साथ मंदिरों में बैठकर करोड़ों लोग रामजन्मभूमि का प्राण प्रतिष्ठ समारोह देखेंगे। इसके लिए श्रीराम तीर्थ क्षेत्र का कार्यकर्ताओं ने देश भर में प्रत्येक बस्ती और उपबस्तिओं तक घर-घर जाकर लोगों को जोडऩा शुरू कर दिया गया है।
महानगर में भी इसी योजना के तहत कार्यक्रम किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में आज महानगर के मुख्य मार्गों पर सामूहिक रूप से अक्षत वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के लोगों का अति उत्साह के साथ समर्थन मिल रहा है, यात्रा का सैंकड़ों स्थानों पर पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया, पूरा वातावरण राममय हो गया है और हर हिन्दू परिवार से यह आवाज आ रही है कि हमारे पूर्वजों एवं वर्तमान पीढ़ी की संघर्ष और बलिदानों का परिणाम आज हमारे सामने आया है, देश पर से एक बड़ा सांस्कृतिक कलंक मिट गया है।
इस अवसर पर राम जन्म भूमि न्यास के कार्यकर्ता अजय गोयल, वतन कुमार, पवन कुमार जैन, रोहित कुमार, मनुदेवराज, अर्पित मिश्रा, मीनू महरोत्रा, नीनू गुप्ता, अनुराधा, बबीता रस्तोगी, अमित गुप्ता, अविनाश गुप्ता,
के साथ-साथ अनेक संगठनों सराफा कमेटी, वर्तन बाजार एसोशियेशन, कपड़ा व्यापार एसोशियेशन, उद्योग व्यापार मण्डल, अग्रवाल सभा, खत्री सभा, ब्राह्मण सभा आदि अनेक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता की।
Jan 08 2024, 17:02