Sitapur

Jan 08 2024, 15:49

*ग्राम समोलिया में सरकारी खेल के मैदान में लगे आठ पेड़ों के काटे जाने पर क्षेत्रीय लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समोलिया में सरकारी खेल के मैदान में लगे आठ पेड़ों के काटे जाने पर क्षेत्रीय लेखपाल ने दर्ज कराया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम समोलिया के ग्राम प्रधान राममोहन वर्मा ने तहसील प्रशासन को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि, गांव के भीम सिंह उर्फ धीरेंद्र कुमार ने सरकारी खेल मैदान में लगे आठ पेड़ों में जिसमें एक शीशम, एक सेमर व 6 जामुन के पेड़ों को विगत 31 दिसंबर को काट डाला है।

जिस पर जांच करने गए क्षेत्रीय लेखपाल अंकुत कुमार ने जांच में पाया की गाटा संख्या 452 रकबा 0.121 अभिलेखों में क्रीड़ा स्थल के रूप में दर्ज है। जिस पर लगे सरकारी पेड़ों को काट डाला गया है, क्षेत्रीय लेखपाल अंकुत कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर भीम सिंह उर्फ धीरेंद्र कुमार के विरुद्ध अपराध दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, लेखपाल की तहरीर पर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2 व 3 के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jan 08 2024, 15:48

*पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने महिला को पीटा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने महिला की लाठी डंडों से पिटाई कर दी महिला की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के कैमाकला मजरा इटौवा गांव निवासी रामदेवी की गांव के ही रहने वाले रामलखन से पुरानी रंजिश चल रही थी जिसको लेकर रामलखन रविवार की साम रामदेवी को गालियां दे रहा था ।

जब रामदेवी ने गाली देने से मना किया तो रामलखन,भाईलाल,राजू,बालगोबिन्द ने मिलकर रामदेवी की लाठी डंडों से पिटाई कर दी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख दबंग भाग गये रामदेवी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने चारों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल रामदेवी को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |एसआई अंसार हुसैन रिजवी ने बताया कि महिला की तहरीर पर चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Jan 08 2024, 15:47

*भूमि विवाद में चले लाठी डंडे, चार घायल*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में चले लाठी डंडे चार लोग घायल दोनो ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |सकरन थाना क्षेत्र के पटनी मजरा रेवान गांव निवासी अमित व संजय के मध्य भूमि विवाद चल रहा था।

जिसको लेकर रविवार की रात दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगा विवाद बढ़ने पर दोनो ओर से लाठी डंडे चलने लगे मारपीट में अमित की ओर से उसकी बहन कोमल व भाभी माधुरी को चोटें आयीं है तथा संजय की ओर से पत्नी लक्ष्मी व भतीजे पवन को चोटे आयीं है ।

चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शान्त कराया अमित ने मोनू,संजय,आशीष व संजय ने अमित,रामकली,कोमल,माधुरी के बिरूद्ध तहरीर दी है पुलिस ने दोनो ओर से मिली तहरीर पर सात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेजा है |एसआई अन्सार हुसैन रिजवी ने बताया दोनो ओर से मिली तहरीरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Jan 08 2024, 15:46

*कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में विवाहिता से छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में विवाहिता से छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम की निवासिनी 18 वर्षीय विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, थाना खैराबाद के एक ग्राम में उसकी रिश्तेदारी है, वहीं के आरोपी युवक से उसका परिचय था, जो उसे अवसर परेशान करता था।

यही नहीं कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में उसकी ससुराल थी जहां पर भी उक्त युवक उसे परेशान करता था, उसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी, विगत शनिवार को आरोपी युवक घर पर आ गया और उससे बात करने का दबाव बनाने लगा, मना करने पर छेड़छाड़ करने लगा और धमकी दी यदि बात नहीं करोगी तो आत्महत्या कर लूंगा, शोरगुल की आवाज सुनकर मां के आने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। कोतवाली तालगांव प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jan 07 2024, 18:31

*कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने किया औचक निरीक्षण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने किया औचक निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लच्छन नगर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने औचक निरीक्षण किया और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर गहनता से जांच की, इस दौरान खाने पीने की व्यवस्था एवं बच्चों के ठहरने के आवास का भी निरीक्षण किया, उन्होंने भीषण ठंड को लेकर स्नान करने के लिए गीजर व अलाव की व्यवस्था का गहनता से निरीक्षण किया और वहां मौजूद स्टाफ से सरकार के द्वारा दी जाने वाली हर सुविधाओं को लेकर जानकारी ली, निरीक्षण के दौरान लगभग सभी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पायी गयी, जिसको लेकर उन्होंने विद्यालय के स्टाफ व ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला की प्रशंसा की।

उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने विद्यालय की साइड से निकले नाले के पानी को लेकर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, वार्डन सुनीता भार्गव, सविता मौर्या, दरक्शा नूर, सुषमा देवी, अंजली वर्मा, सपना बाजपेई, कामिनी वर्मा, सादिक खान, शिखा तिवारी, जितेंद्र आदि उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 07 2024, 18:19

*ग्राम नेवादा सचिवालय से लाभार्थियों पर पोषाहार उठा ले जाने का आरोप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेवादा सचिवालय से लाभार्थियों पर पोषाहार उठा ले जाने का आरोप, पुलिस को दी गई सूचना। प्राप्त जानकारी के अनुसार उषा देवी व बिंदेश्वरी आंगनबाड़ी कार्यकत्री निवासी ग्राम गनेशपुर नेवादा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, पोषाहार केंद्र ग्राम नेवादा सचिवालय में है।

जहां पोषाहार वितरण हेतु लाया गया था, शनिवार को उक्त केंद्र पर पोषाहार वितरित किया जा रहा था केंद्र पर उषा देवी बिंदेश्वरी दोनों आंगनबाड़ी कार्यकत्री व ममता महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव मौजूद थी, लाभार्थियों को पोषाहार वितरित किया गया परंतु कुछ लाभार्थियों के अनुपस्थित होने के कारण पोषाहार शेष बच गया था।

जिसे रविवार को बचे हुए लाभार्थियों के मध्य वितरित किया जाना था, परन्तु केंद्र के अंदर कुछ लाभार्थी निवासी ग्राम नेवादा अपना पोषाहार लेने के साथ-साथ शेष बचा पोषाहार भी उठा ले गए, जिसके चलते अनुपस्थित लाभार्थियों को पोषाहार नहीं वितरित हो पाया, प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि पूरी घटना का वीडियो भी ममता महिला स्वयं सहायता समूह के लोगों के पास मौजूद है।

इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकत्री उषा देवी ने बताया कि लगभग 40 लाभार्थियों के दाल, दलिया एवं तेल के पैकेट ग्रामीण महिलाओं द्वारा उठा लिए गए हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, मामले का प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Sitapur

Jan 07 2024, 18:18

*जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रमुवापुर विकासखंड बेहजन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजनटा में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रामजीवन जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य थे।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रामजीवन जायसवाल ने

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार जनता के द्वार पहुंचने का कार्य कर रही है।

केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से आम जन के जीवन में खुशहाली आई है, जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को बिना किसी रोक-टोक के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को जहां निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है ।

वहीं पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को ₹6000 सलाना नगद राशि उनके खाते में उपलब्ध कराई जा रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रामजीवन जायसवाल , संतोष मौर्य मंडल अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष कपिल तोमर, मनोज वर्मा मंडल महामंत्री , विश्वनाथ तिवारी मंडल मंत्री, सत्यम अवस्थी शक्ति केंद्र प्रभारी, अतुल मिश्रा बूथ अध्यक्ष, सरोज अवस्थी प्रभारी शक्ति केंद्र, प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह विपिन तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी राजेश चौधरी धर्मेंद्र कुमार कृषि विभाग, तृप्ति त्यागी स्वास्थ्य विभाग, नूर जहां, माधुरी तिवारी, सियाराम निर्मल, निसांत वर्मा, शैलेंद्र कुमार सत्यम मिश्रा, जगदीश प्रसाद, मीना सिंह, मीरा देवी, मीना देवी, अजय सिंह, अमित कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 07 2024, 17:53

*कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगुवा बेहड में संदिग्ध परिस्थितियों में दो भाई लापता*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगुवा बेहड में संदिग्ध परिस्थितियों में दो भाई लापता। पुलिस को दी गई सूचना। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगुवा बेहड निवासी रामखेलावन पुत्र पृथ्वी लाल यादव ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विगत बृहस्पतिवार को उसके पुत्र संजय 14 वर्ष एवं गोविंद 12 वर्ष शाम को चाट खाने के लिए घर से बाहर गए थे, उसके बाद दोनों भाई घर वापस नहीं आए, काफी तलाश करने एवं रिश्तेदारियों में पता करने के उपरांत दोनों का कुछ भी पता नहीं चल सका है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सूचना मिली है गुमशुदगी दर्ज कर दोनों गायब भाइयों का पता लगाया जा रहा है।

Sitapur

Jan 07 2024, 17:49

*कथा व्यास पंडित धर्मदत्त वाजपेई ने भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का किया वर्णन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान बरम बाबा पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास पंडित धर्मदत्त वाजपेई ने भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए रासलीला व कालिया नाग के मान मर्दन की कथा का सुंदर वर्णन किया। कथा व्यास ने कहा कि कालिया नाग जो यमुना नदी में रहता था और पूरे गोकुल में उसका आतंक व्याप्त था ।उसके आतंक से गोकुल वासियों को बचाने के लिए, भगवान श्री कृष्ण की लीला का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा श्री कृष्ण अपने सखाओं के साथ यमुना नदी के तट पर गेंद खेल रहे थे ।

तभी खेलते खेलते उनकी गेंद यमुना में चली गई, गेंद को निकालने और कालिया नाग के आतंक को नष्ट करने के उद्देश्य से, वह नदी में कूद गए, भगवान श्री कृष्ण और कालिया नाग से युद्ध का वर्णन करते हुए कथा व्यास ने माता यशोदा और समस्त गांव वासियों की कान्हा कान्हा की करुण पुकार की कथा का मार्मिक वर्णन किया। पंडित धर्म दत्त वाजपेई ने भगवान श्री कृष्ण के कालिया नाग के सिर पर विराजमान होकर बाहर निकलने व कालिया नाग को यमुना जी को छोड़कर बाहर जाने की कथा का भावपूर्ण मंचन किया। श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा का पान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 07 2024, 16:59

*मच्छरों से बचाव कर हम लोग फाइलेरिया से बच सकते हैं: ओम प्रकाश*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बिसवां ब्लॉक के मानपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर फाइलेरिया मरीजों को रोग प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर मरीजों को रुग्णता प्रबन्धन व दिव्यांगता निवारण (एमएमडीपी) किट के जरिए फाइलेरियाग्रस्त अंग की नियमित सफाई के तरीके बताए गए, जिससे कि फाइलेरिया रोगी प्रभावित अंग की उचित देखभाल कर सकें। साथ ही फाइलेरिया ग्रसित अंगों की सूजन कम करने के लिए कुछ हल्के और आसान व्यायाम की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में 25 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट प्रदान की गईं।

फाइलेरिया निरीक्षक ओम प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स मच्छर काटने से होता है। इस मच्छर के काटने से फाइलेरिया के छोटे-छोटे परजीवी (माइक्रोफाइलेरिया) शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे यह रोग होता है। मच्छरों से बचाव कर हम लोग फाइलेरिया से बच सकते हैं। क्यूलेक्स मच्छर फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है तो उसे भी संक्रमित कर देता है लेकिन संक्रमण के लक्षण पांच से 15 वर्ष में उभरकर सामने आते हैं। इसमें हाथ-पैर में सूजन की शिकायत होती है । पुरुषों के अंडकोष में और महिलाओं के स्तन के में भी सूजन आ जाती है।

मलेरिया निरीक्षक आर्यन शुक्ला ने बताया कि मच्छरों से बचने के लिए सभी को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। खुली नालियों के होने से जल भराव होता है, जिससे उसमें मच्छर पनपते हैं। ऐसे में मच्छरों को नष्ट करने के लिए जल भराव वाले स्थानों में प्रयोग हुआ मोबिल ऑयल डाल दें। पाथ संस्था की प्रतिनिधि डॉ. आएशा आलम ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी कभी खत्म नहीं होती है, बस इसका रोकथाम और प्रबंधन किया जा सकता है। इसलिए फाइलेरिया प्रभावित अंगों की साफ-सफाई रखना जरूरी होता है। इस बीमारी में दवा के साथ-साथ हल्के व्यायाम भी बहुत आवश्यक है। नियमित व्यायाम करने से सूजन को सूजन को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोगी यदि नियमित साफ सफाई रखें और व्यायाम करें तो बीमारी नियंत्रण में रहती है। स्वयंसेवी संस्था सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के जिला समंवयक भूपेंद्र सिंह ने एमएमडीपी किट का प्रदर्शन करते हुए उसके प्रयोग और फाइलेरिया ग्रस्त अंगों की साफ-सफाई के तरीकों की जानकारी दी। इस मौके पर सीएचओ पुष्पा मिंझ, ग्राम प्रधान चंद्रिका प्रसाद, एएनएम चंद्रिका पांडेय आदि मौजूद रहे।

क्या कहते हैं सीएचसी अधीक्षक

बिसवां सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अमित कपूर ने बताया कि सीफार संस्था ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फाइलेरिया रोगियों का समूह बनाकर फाइलेरिया से बचाव के बारे में जागरूकता फैला रही हैं। अगस्त में आयोजित हुए आईडीए अभियान में लोगों को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मरीजों को प्रभावित अंगों को देखभाल के लिए किट दी जा रही है। किट में प्रभावित अंगों की अच्छी तरह से साफ-सफाई को लेकर टब, मग, तौलिया, साबुन, क्रीम दिया जा रहा है। फाइलेरिया ग्रसित अंगों की साफ-सफाई रखने से संक्रमण का डर नहीं रहता है और सूजन में भी कमी रहती है।