*2.54 करोड़ से भदोही नगर का होगा विकास*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बुनियादी और ढांचागत समस्याओं से जूझ रही भदोही नगर की जनता को अगले कुछ महीनों में राहत मिल सकती है। नगर पालिका के विभिन्न वार्डों के विकास के लिए बने 12.54 करोड़ के 51 प्रस्तावों को जिलाधिकारी गौरांग राठी से अनुमोदन मिल चुका है। अब नगर पालिका ने टेंडर की तैयारी शुरू कर दी है। एक महीने के बाद सभी वार्डों में सड़क, नाली, सीवर, पेयजल आदि के काम शुरू होने के आसार हैं।
15वें वित्त आयोग निधि से 12.54 करोड़ रुपये नगर पालिका के पास हैं। उसी के लिए लगभग सभी 28 वार्डों में नागरिक सुविधाएं बेहतर बनाने के कार्यों का प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी के पास भेजा था। डीएम ने उस पर स्वीकृत दे दी है। अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि हर वार्ड में काम कराए जाएंगे। सीवर व्यवस्था, नाली, इंटरलाकिंग सड़कों का निर्माण का प्रस्ताव है। सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए उपकरणों और वाहनों की खरीद की जाएगी। जलापूर्ति के लिए सबमर्सिबल पंप और पाइप लाइन विस्तार का काम होने हैं। फिलहाल नगर पालिका के गठन के बाद 10 करोड़ के निर्माण कार्य कराए गए हैं।
12.54 करोड़ रुपयों से निर्माण कार्य हो जाने के बाद पुराने और नए नगरीय क्षेत्र में काफी परिवर्तन होगा।आनंद नगर ब्रिज के नीचे बिछेगा इंटरलाकिंगभदोही। नगर के आनंद नगर में रेलवे ओवर ब्रिज बनने के बाद से उसके नीचे का क्षेत्र वर्षों से उपेक्षित है। बारिश में कीचड़ और जलभराव होता है। दुकानों और पटरी व्यवसाइयों को दिक्कत तो होती है खरीदार आना पसंद नहीं करते हैं। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने बहुत पहले नगर पालिका से ब्रिज के नीचे के क्षेत्र में इंटरलाकिंग बिछाने का निर्देश दिया था। वह समय अब आ गया है। ईओ ने बताया कि 12.54 करोड़ से होने वाले कार्य में ओवर ब्रिज के नीचे भी इंटरलाकिंग बिछाए जाने का कार्य शामिल है।
ईओ का वर्जन
12.54 करोड़ के कुल 51 कार्यों के लिए टेंडर कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमे एक महीने का समय लग सकता है। इसके बाद शीघ्र काम शुरू कराने की तैयारी है। रविशंकर शुक्ला ईओ नगर पालिका परिषद भदोही।
Jan 08 2024, 14:54