वन विभाग ने शुरू की वृक्ष बचाओ मुहिम, 24 औषधीय वृक्षों को किया गया शिफ्ट

महासमुंद-   नई तकनीक ने अब असंभव को भी संभव कर दिया है. नई तकनीक के जरिए आप ने बड़े-बड़े मकानों को एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट करते देखा या सुना होगा, पर आज हम आपको बड़े-बड़े वृक्षों को एक जगह से उखाड़ कर दूसरी जगह पर शिफ्ट कर पेड़ों को बचाने की मुहिम के बारे में बताने जा रहे हैं. 

दरअसल, महासमुंद जिले में पहली बार नई तकनीक के जरिए बड़े पेड़ों को ट्रांसप्लांट कर बचाने की मुहिम शुरू हुई है. नेशनल हाइवे 353 में बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग पर नए बनने वाले ओवर ब्रिज के लिए लगभग 125 बड़े पेड़ों को काटा जाना है. बड़े पेड़ों को बचाने के लिए वन विभाग ने योजना बनाकर पहले 24 औषधीय वृक्षों को चिन्हांकित किया और ट्रांसप्लांट करने की शुरूआत की.

वन विभाग ने पहले वृक्ष के डालों की छटाई करके एक्सकेवेटर (JCB) से पेड़ के चारों ओर खुदाई कर पेड़ को क्रेन से उठाकर ट्रांसप्लांट करने वाले स्थान पर पहुंचाया. फिर वन विभाग के ही पौधारोपण प्लांट में पहले से तैयार गड्ढे तक पेड़ को लाने के बाद विभिन्न दवाईयों का जड़ों में और गड्ढे में छिड़काव किया गया. फिर क्रेन से ही पेड़ को गड्ढे में उतार कर मिट्टी से भर दिया गया. पेड़ को खड़ा करने के बाद हल्दी का लेप भी पेड़ पर लगाया गया. पेड़ ट्रांसप्लांट वाले मुहिम में लगी फारेस्ट टीम के इंचार्ज ने बताया कि पेड़ की शिफ्टिंग को सिर्फ चार घंटे में अंजाम दिया गया.

भाजपा नेता की हत्या पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जताया दुख, कहा- विश्वास दिलाता हूं कि शासन-प्रशासन आपके साथ है, दोषियों को बख्शा नहीं जाए

कांकेर- भाजपा नेता की हत्या होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा जिला उपाध्यक्ष असीम राय की निर्मम हत्या की गई. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें. आपकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. शोकसंतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य रखने की प्रार्थना करता हूं. विश्वास दिलाता हूं कि शासन-प्रशासन आपके साथ है. दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा. बता दें कि पंखाजूर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी और मौके से फरार हो गए थे. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बीजेपी नेता और जिला उपाध्यक्ष असीम राय पखांजूर के पुराना बाजार पहुंचे थे. इसी दौरान इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी के बाद कांकेर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. इस वारदात को नक्सलीयों ने अंजाम दिया या फिर यह हत्या आपसी रंजिश में की गई है पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है.
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर AICC ने की समन्वयकों की नियुक्ति, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी


रायपुर-    AICC ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में समन्वयकों की नियुक्ति की है. छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर समन्वयक नियुक्त कर दिए हैं. बता दें कि ये समन्वयक प्रदेश चुनाव समिति और AICC को रिपोर्ट करेंगे.

AICC की तरफ से जारी सूची के मुताबिक अलग-अलग लोकसभा के लिए जिन समन्वयकों को जिम्मेदारी दी गयी है, उनमें सरगुजा लोकसभा (ST) के लिए पवन अग्रवाल, रायगढ़ लोकसभा (ST) मधु सिंह, जांजगीर चांपा (SC) बैजनाथ चंद्राकर, कोरबा लोकसभा के लिए सुभाष धुप्पड़, बिलासपुर लोकसभा के लिए पियुष कोसरे, राजनांदगांव लोकसभा के लिए दीपक दुबे, दुर्ग लोकसभा पदम कोठारी, रायपुर लोकसभा के लिए राजेंद्र साहू, महासमुंद लोकसभा के लिए राजेश यादव, बस्तर लोकसभा (ST) नरेश ठाकुर, कांकेर लोकसभा (ST) रवि घोष का नाम शामिल हैं.

मुख्यमंत्री साय ने भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के निधन पर जताया शोक

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया हैl उन्होंने मृत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवारजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।

आपको बता दे राजधानी के श्रीबालाजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. 89 वर्षीय नंदकुमार बघेल का निधन सुबह करीब 6 बजे हुआ है. नंद कुमार बघेल पिछले 3 महीने से श्रीबालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे। 10 जनवरी को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के गृह ग्राम कुरुदडीह में होगा पिता नंद कुमार बघेल का अंतिम संस्कार।

लोकसभा की सभी 11 सीटें हारने कांग्रेस का आत्मघाती दस्ता तैनात- श्रीवास्तव

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का निधन हो गया है. उन्होंने राजधानी के श्रीबालाजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. 89 वर्षीय नंदकुमार बघेल का निधन सुबह करीब 6 बजे हुआ है. नंद कुमार बघेल पिछले 3 महीने से श्रीबालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे.

श्रीबालाजी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि नंदकुमार बघेल का आज दिनांक 08/01/2024 दिन सोमवार को सुबह 6 बजे निधन हो गया. नंदकुमार बघेल पिछले 3 माह से मोवा स्थित श्रीबालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे. नंद कुमार बघेल लंबे समय से अस्वस्थ थे और कमजोर थे. उन्होंने आज आख़िरी साँसें ली.

वहीं पिता के निधन की खबर मिलते ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से वापस लौट रहे हैं. वे दोपहर 1:40 की फ्लाइट से वापस लौटेंगे.

भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का निधन

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का निधन हो गया है. उन्होंने राजधानी के श्रीबालाजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. 89 वर्षीय नंदकुमार बघेल का निधन सुबह करीब 6 बजे हुआ है. नंद कुमार बघेल पिछले 3 महीने से श्रीबालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे.

श्रीबालाजी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि नंदकुमार बघेल का आज दिनांक 08/01/2024 दिन सोमवार को सुबह 6 बजे निधन हो गया. नंदकुमार बघेल पिछले 3 माह से मोवा स्थित श्रीबालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे. नंद कुमार बघेल लंबे समय से अस्वस्थ थे और कमजोर थे. उन्होंने आज आख़िरी साँसें ली.

वहीं पिता के निधन की खबर मिलते ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से वापस लौट रहे हैं. वे दोपहर 1:40 की फ्लाइट से वापस लौटेंगे.

साय मंत्रिमंडल में अहम जिम्मेदारी निभाने के साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों का कर रहे मार्गदर्शन…

रायपुर-    विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में वित्त जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ऐसा काम कर रहे हैं, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, मंत्री महोदय दिन में पद की जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद रात में समय निकालकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की कक्षाएं लेते हुए मार्गदर्शन कर रहे हैं. 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इंस्टाग्राम में किए अपने पोस्ट में बताया कि कल रात में समय निकालकर यात्रा के दौरान कक्षाएं ली तथा अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली स्थित संकल्प कोचिंग सेंटर की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेंटर द्वारा युवाओं को न्यूनतम शुल्क पर यूपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान की जाती है.

मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि विगत कुछ वर्षों में संकल्प देश भर में अग्रणी सिविल सेवा कोचिंग संस्थानों में से एक के रूप में उभरा है. यहाँ प्रशासनिक अधिकारियों एवं अन्य प्राध्यापकों द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से इन परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं के स्वर्णिम भविष्य निर्माण के लिए निष्ठापूर्वक योगदान देने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया.

उद्योगपति को लाभ पहुंचाने आदिवासियों को किया जा रहा है बेदखल : कांग्रेस

रायपुर-   छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज उत्तर छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य जाते समय थोड़ी देर कटघोरा में रुके। यह मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की जंगल काट कर आदिवासियों को भाजपा सरकार बेदखल करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं से वे रूबरू होंगे। पीसीसी चीफ ने बताया कि कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायकों की लोकसभा चुनाव तक वापसी की संभावना नहीं है।

खैरागढ़ विश्वविद्यालय : सम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश सूचना जारी, अंतिम तिथि 15 जनवरी

खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी अकादमिक कैलेंडर के अनुसार स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश एवं शुल्क जमा करने संबंधी तिथियों की सूचना जारी कर दी गई है।

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की प्रभारी कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार द्वारा जारी सूचना के अनुसार इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर के समस्त सम सेमेस्टर अंतर्गत पाठ्यक्रमों में प्रवेश एवं शुल्क जमा करने हेतु दिनांक 2 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक (बिना विलंब शुल्क के) तथा विलंब शुल्क के साथ 16 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक प्रवेश लिया जा सकता है। उक्ताशय की सूचना 5 जनवरी 2024 को जारी की गई है।

राजिम कुंभ की भव्यता पुनः लौटेगी, देशभर से आयेंगे साधु संत : मुख्यमंत्री श्री साय

गरियाबंद-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज धर्म नगरी राजिम के त्रिवेणी संगम में आयोजित भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने समाज के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ भगवान श्री राजीव लोचन एवं भक्त माता राजिम की पूजा अर्चना कर प्रदेश और समाज की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। महोत्सव में शामिल समाज के नागरिकों ने मुख्यमंत्री को गजमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने महोत्सव स्थल पर जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि साहू समाज एक प्रगतिशील समाज है, हम सबको राजिम भक्तिन माता एवं माता कर्मा के बताए संदेशों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ की भव्यता पुनः लौटेगी। देश भर से साधु संत इसमें शामिल होने आयेंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों को राजिम माता भक्ति जयंती की बधाई दी और कहा कि राजिम माता ने जिस साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया, आज वह समाज शिक्षा, कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मोदी की गारंटी में 2 साल का धान बोनस किसानों को देने का वादा किए थे। सुशासन दिवस में 12 लाख से ज्यादा किसान के खाते में 3700 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि किसानों को दिया जा चुका है। मोदी की गारंटी पूरा करने सरकार कदम आगे बढ़ा चुकी है 13 दिसंबर को शपथ लेने बाद 14 को पहली कैबिनेट में 18 लाख आवास बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पीएससी जांच के लिए सीबीआई को मामला सौंपने का निर्णय लिया गया है। किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान का मुनाफा दिया जाएगा। अभी समर्थन मूल्य दर पर किसानों को भुगतान हो रहा है। अंतर की राशि भी किसानों को दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मोदी की गारंटी में शामिल सभी वादे पांच साल में पूरे किए जायेंगे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू, महासमुंद सांसद चुन्नी लाल साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष टहल राम साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में समाज के सदस्य एवं नागरिकगण मौजूद रहे।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने राजिम भक्तिन माता की जयंती एवं नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि साहू समाज एक संगठित समाज के रूप में जाना जाता है।आज हम सभी राजिम माता की जयंती मनाने आये हैं। सभी समाज की एक देवी और देवता आराध्य होते हैं, लेकिन साहू समाज की विशेष महत्ता है कि दो हमारी आराध्य देवी हैं, माता राजिम और माता कर्मा जिनके आशीर्वाद से हमारा समाज आगे बढ़ रहा है। साहू समाज की विशेषता है कि हमारे समाज के लोग मेहनत और लगन से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि साहू समाज ने सेवा कार्य में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। साहू समाज के लिए गौरव का विषय है कि राजिम भक्तिन माता हमारे समाज की आराध्य देवी हैं। उन्होंने कहा कि साहू समाज सबको दिशा देने का काम करता है और सभी समाजों को साथ लेकर चलता है।