*श्रीमद्भागवत कथा के पंडाल में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन*
अमेठी में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई जहाँ अधिकारियों ने केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन श्रीमद्भागवत कथा के पंडाल में ही करवा डाला।
एक ही पंडाल में एक तरफ श्रद्धालु कथा का श्रवण करते दिखे तो दूसरी तरफ कर्मचारी विकसित भारत संकल्प यात्रा का काउंटर लगाए रहे।ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।अधिकरियों और ग्राम प्रधान की इस लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने डीएम को पत्र लिखकर आरोपी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल ये पूरा मामला तिलोई तहसील के लौली गांव का है जहाँ गांव में स्थित बारात घर मे पिछले एक जनवरी से श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया था।कार्यक्रम आयोजकों द्वारा इसकी जानकारी पहले ही ग्राम प्रधान और अधिकारियों को दी गई थी।
पांच जनवरी को इसी गांव में भारत सरकार की महत्वकांक्षी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन होना था।ग्राम प्रधान और अधिकारियों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन भी इसी पंडाल में करवा दिया गया।एक तरफ जहां श्रद्धालु कथा का रसपान करते दिखे दो दूसरी तरफ सरकारी अधिकारी और कर्मचारी पंडाल में ही काउंटर लगाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन करते दिखे।
अधिकारियों की लापरवाही का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।ग्रामीणों ने श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में जानबूझकर व्यवधान उत्पन्न करने को लेकर डीएम को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही कि मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीण कृष्णकांत,आशीष श्रीवास्तव और स्थानीय भाजपा नेताओं का आरोप था कि कथा की जानकारी ग्राम प्रधान और अधिकारियों को पहले से थी बावजूद इसके विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किसी अन्य जगह कराने की जगह कथा के ही पंडाल में करवा दिया गया जिससे कथा में व्यवधान उत्पन्न हुआ है।
Jan 07 2024, 20:02