*ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र*
अमेठी- भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज 46वें दिन जनपद की 13 ग्राम पंचायतों क्रमश: बेहटा मुर्तजा, भोजही भूलामऊ, नौगिरवां, पीपरपुर, बर्रा, बाजगढ़ी, कोच्चित, कस्थूनी पूरब, मिश्रौली, हरिहरपुर, पनियार, कुकहा रामपुर व जगतपुर में किया गया। विकासखंड मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कस्थूनी पूरब में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में इंदिरा मालो संयुक्त सचिव महिला एवं बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार सम्मिलित हुई।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव ने वहां पर उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की। संयुक्त सचिव ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों यथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत अभियान, किसान सम्मन निधि, दिव्यांगजन पेंशन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/प्रशस्ति पत्र प्रदान किया साथ ही बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुई। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया एवं इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया।
मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को बताया गया एवं इस अवसर पर एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री जी का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया, जिसे 26 जनवरी, 2024 तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों क्रमशः राजस्व विभाग द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित राजस्व चौपाल, पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोेद्योग, जल जीवन मिशन, एन0आर0एल0एम0, बाल विकास, पेंशन, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अद्यतन योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए अब तक संचालित योजनाओं से वंचित जनसामान्य के आवेदन कराते हुए उन्हें सम्बन्धित योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी मुसाफिरखाना शेर बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ॉ
Jan 07 2024, 19:57