*ग्राम नेवादा सचिवालय से लाभार्थियों पर पोषाहार उठा ले जाने का आरोप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेवादा सचिवालय से लाभार्थियों पर पोषाहार उठा ले जाने का आरोप, पुलिस को दी गई सूचना। प्राप्त जानकारी के अनुसार उषा देवी व बिंदेश्वरी आंगनबाड़ी कार्यकत्री निवासी ग्राम गनेशपुर नेवादा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, पोषाहार केंद्र ग्राम नेवादा सचिवालय में है।

जहां पोषाहार वितरण हेतु लाया गया था, शनिवार को उक्त केंद्र पर पोषाहार वितरित किया जा रहा था केंद्र पर उषा देवी बिंदेश्वरी दोनों आंगनबाड़ी कार्यकत्री व ममता महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव मौजूद थी, लाभार्थियों को पोषाहार वितरित किया गया परंतु कुछ लाभार्थियों के अनुपस्थित होने के कारण पोषाहार शेष बच गया था।

जिसे रविवार को बचे हुए लाभार्थियों के मध्य वितरित किया जाना था, परन्तु केंद्र के अंदर कुछ लाभार्थी निवासी ग्राम नेवादा अपना पोषाहार लेने के साथ-साथ शेष बचा पोषाहार भी उठा ले गए, जिसके चलते अनुपस्थित लाभार्थियों को पोषाहार नहीं वितरित हो पाया, प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि पूरी घटना का वीडियो भी ममता महिला स्वयं सहायता समूह के लोगों के पास मौजूद है।

इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकत्री उषा देवी ने बताया कि लगभग 40 लाभार्थियों के दाल, दलिया एवं तेल के पैकेट ग्रामीण महिलाओं द्वारा उठा लिए गए हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, मामले का प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

*जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रमुवापुर विकासखंड बेहजन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजनटा में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रामजीवन जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य थे।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रामजीवन जायसवाल ने

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार जनता के द्वार पहुंचने का कार्य कर रही है।

केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से आम जन के जीवन में खुशहाली आई है, जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को बिना किसी रोक-टोक के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को जहां निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है ।

वहीं पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को ₹6000 सलाना नगद राशि उनके खाते में उपलब्ध कराई जा रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रामजीवन जायसवाल , संतोष मौर्य मंडल अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष कपिल तोमर, मनोज वर्मा मंडल महामंत्री , विश्वनाथ तिवारी मंडल मंत्री, सत्यम अवस्थी शक्ति केंद्र प्रभारी, अतुल मिश्रा बूथ अध्यक्ष, सरोज अवस्थी प्रभारी शक्ति केंद्र, प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह विपिन तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी राजेश चौधरी धर्मेंद्र कुमार कृषि विभाग, तृप्ति त्यागी स्वास्थ्य विभाग, नूर जहां, माधुरी तिवारी, सियाराम निर्मल, निसांत वर्मा, शैलेंद्र कुमार सत्यम मिश्रा, जगदीश प्रसाद, मीना सिंह, मीरा देवी, मीना देवी, अजय सिंह, अमित कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

*कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगुवा बेहड में संदिग्ध परिस्थितियों में दो भाई लापता*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगुवा बेहड में संदिग्ध परिस्थितियों में दो भाई लापता। पुलिस को दी गई सूचना। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगुवा बेहड निवासी रामखेलावन पुत्र पृथ्वी लाल यादव ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विगत बृहस्पतिवार को उसके पुत्र संजय 14 वर्ष एवं गोविंद 12 वर्ष शाम को चाट खाने के लिए घर से बाहर गए थे, उसके बाद दोनों भाई घर वापस नहीं आए, काफी तलाश करने एवं रिश्तेदारियों में पता करने के उपरांत दोनों का कुछ भी पता नहीं चल सका है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सूचना मिली है गुमशुदगी दर्ज कर दोनों गायब भाइयों का पता लगाया जा रहा है।

*कथा व्यास पंडित धर्मदत्त वाजपेई ने भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का किया वर्णन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान बरम बाबा पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास पंडित धर्मदत्त वाजपेई ने भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए रासलीला व कालिया नाग के मान मर्दन की कथा का सुंदर वर्णन किया। कथा व्यास ने कहा कि कालिया नाग जो यमुना नदी में रहता था और पूरे गोकुल में उसका आतंक व्याप्त था ।उसके आतंक से गोकुल वासियों को बचाने के लिए, भगवान श्री कृष्ण की लीला का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा श्री कृष्ण अपने सखाओं के साथ यमुना नदी के तट पर गेंद खेल रहे थे ।

तभी खेलते खेलते उनकी गेंद यमुना में चली गई, गेंद को निकालने और कालिया नाग के आतंक को नष्ट करने के उद्देश्य से, वह नदी में कूद गए, भगवान श्री कृष्ण और कालिया नाग से युद्ध का वर्णन करते हुए कथा व्यास ने माता यशोदा और समस्त गांव वासियों की कान्हा कान्हा की करुण पुकार की कथा का मार्मिक वर्णन किया। पंडित धर्म दत्त वाजपेई ने भगवान श्री कृष्ण के कालिया नाग के सिर पर विराजमान होकर बाहर निकलने व कालिया नाग को यमुना जी को छोड़कर बाहर जाने की कथा का भावपूर्ण मंचन किया। श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा का पान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

*मच्छरों से बचाव कर हम लोग फाइलेरिया से बच सकते हैं: ओम प्रकाश*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बिसवां ब्लॉक के मानपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर फाइलेरिया मरीजों को रोग प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर मरीजों को रुग्णता प्रबन्धन व दिव्यांगता निवारण (एमएमडीपी) किट के जरिए फाइलेरियाग्रस्त अंग की नियमित सफाई के तरीके बताए गए, जिससे कि फाइलेरिया रोगी प्रभावित अंग की उचित देखभाल कर सकें। साथ ही फाइलेरिया ग्रसित अंगों की सूजन कम करने के लिए कुछ हल्के और आसान व्यायाम की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में 25 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट प्रदान की गईं।

फाइलेरिया निरीक्षक ओम प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स मच्छर काटने से होता है। इस मच्छर के काटने से फाइलेरिया के छोटे-छोटे परजीवी (माइक्रोफाइलेरिया) शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे यह रोग होता है। मच्छरों से बचाव कर हम लोग फाइलेरिया से बच सकते हैं। क्यूलेक्स मच्छर फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है तो उसे भी संक्रमित कर देता है लेकिन संक्रमण के लक्षण पांच से 15 वर्ष में उभरकर सामने आते हैं। इसमें हाथ-पैर में सूजन की शिकायत होती है । पुरुषों के अंडकोष में और महिलाओं के स्तन के में भी सूजन आ जाती है।

मलेरिया निरीक्षक आर्यन शुक्ला ने बताया कि मच्छरों से बचने के लिए सभी को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। खुली नालियों के होने से जल भराव होता है, जिससे उसमें मच्छर पनपते हैं। ऐसे में मच्छरों को नष्ट करने के लिए जल भराव वाले स्थानों में प्रयोग हुआ मोबिल ऑयल डाल दें। पाथ संस्था की प्रतिनिधि डॉ. आएशा आलम ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी कभी खत्म नहीं होती है, बस इसका रोकथाम और प्रबंधन किया जा सकता है। इसलिए फाइलेरिया प्रभावित अंगों की साफ-सफाई रखना जरूरी होता है। इस बीमारी में दवा के साथ-साथ हल्के व्यायाम भी बहुत आवश्यक है। नियमित व्यायाम करने से सूजन को सूजन को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोगी यदि नियमित साफ सफाई रखें और व्यायाम करें तो बीमारी नियंत्रण में रहती है। स्वयंसेवी संस्था सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के जिला समंवयक भूपेंद्र सिंह ने एमएमडीपी किट का प्रदर्शन करते हुए उसके प्रयोग और फाइलेरिया ग्रस्त अंगों की साफ-सफाई के तरीकों की जानकारी दी। इस मौके पर सीएचओ पुष्पा मिंझ, ग्राम प्रधान चंद्रिका प्रसाद, एएनएम चंद्रिका पांडेय आदि मौजूद रहे।

क्या कहते हैं सीएचसी अधीक्षक

बिसवां सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अमित कपूर ने बताया कि सीफार संस्था ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फाइलेरिया रोगियों का समूह बनाकर फाइलेरिया से बचाव के बारे में जागरूकता फैला रही हैं। अगस्त में आयोजित हुए आईडीए अभियान में लोगों को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मरीजों को प्रभावित अंगों को देखभाल के लिए किट दी जा रही है। किट में प्रभावित अंगों की अच्छी तरह से साफ-सफाई को लेकर टब, मग, तौलिया, साबुन, क्रीम दिया जा रहा है। फाइलेरिया ग्रसित अंगों की साफ-सफाई रखने से संक्रमण का डर नहीं रहता है और सूजन में भी कमी रहती है।

*मैच खेल रहे लड़के को दबंगों ने पीटा, केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) स्टेडियम में क्रिकेट खेलने पर दबंगों ने एक लडके को लाठी डंडों से पीटा लडके की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के उमराकलां गांव में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में शनिवार की साम क्षेत्र के बच्चे क्रिकेट मैच खेल रहे थे तब तक वहां पहुंचे क्षेत्र के कुटीपुरवा गांव निवासी गयाप्रसाद,अंकित,विकास आदि ने मैच खेलने से मना किया मगर बच्चे नही माने जिससे नाराज दबंगों ने सकरन निवासी रंजीत पुत्र प्यारेलाल यादव की लाठी डंडों से पिटाई कर दी।

मारपीट देख मैच खेल रहे अन्य बच्चे भाग गये रंजीत ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने तीनों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल रंजीत को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेजा जहां हालत गम्भीर देखते हुये डाक्टरों ने उसे केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया है |एसआई अंसार हुसैन रिजवी ने बताया कि रंजीत की तहरीर पर तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

*भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के निमंत्रण के लिए आए पूजित पवित्र अक्षत का वितरण किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से, क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज स्थित प्रसिद्ध ठाकुर द्वारा मंदिर से राम भक्तों की एक विशाल टोली ने भगवान श्री राम के रथ के साथ जय श्री राम के उदघोष के साथ प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के निमंत्रण के लिए आए पूजित पवित्र अक्षत का वितरण किया।

ग्राम केसरीगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों व राम भक्तों ने ठाकुरद्वारा मंदिर से प्रभु श्री राम के रथ के साथ गांव में घर-घर जाकर पूजित अक्षत व पत्रक का वितरण किया। मुख्य कार्यक्रम ठाकुरद्वारा मंदिर में आयोजित किया गया जहां भारी संख्या में राम भक्तों ने जमा होकर प्रभु श्री राम के रथ के साथ हर घर में जाकर लोगों को भगवान श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में जानकारी दी और लोगों को आगामी 22 जनवरी को मंदिरों, घरों में दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन ठाकुरद्वारा मंदिर में बिधि विधान से हवन पूजन कर किया गया।

*ट्रक को जांच के समय आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर मंडी सचिव ने वसूला एक लाख,33155 रुपए जुर्माना*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केशरी गंज में चना दाल ले जा रहे ट्रक को जांच के समय आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर मंडी सचिव ने वसूला एक लाख,33155 रुपए जुर्माना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव मंडी समिति के मंडी सचिव सुलेमान ने सूचना के आधार पर केसरीगंज लखीमपुर मार्ग पर जांच के दौरान एक डीसीएम ट्रक जिसमें 120 कुंतल चना दाल लदी थी।

जांच के लिए रोका ड्राइवर के द्वारा कोई भी आवश्यक प्रपत्र ना दिखा पाने पर उस पर मंडी शुल्क,8070,+4035 विकास सेस व शमन शुल्क 121050 रुपये का जुर्माना वसूला।

मंडी सचिव सुलेमान ने बताया कि उक्त दाल, फर्म जनवरी नाथ इंटरप्राइजेज सुल्तानपुर के द्वारा कानपुर से लोड कर कर धौरहरा भेजी जा रही थी।

जांच उपरान्त चना दाल लगभग 120कुंटल पाई गई इसके बाद वाहन चालक से टैक्स रशीद सहित वैध प्रपत्र दिखाने को कहा गया, ड्राइवर द्वारा कोई भी प्रपत्र नहीं दिखाया गया जिसको संभागीय उपनिदेशक प्रसाधन/ विपणन मंडी परिषद लखनऊ डीडीए अपर जिलाधिकारी सीतापुर एवं उप जिलाधिकारी को संज्ञानित करते हुए 1,33155 रुपए समन शुल्क जुर्माना वसूला गया।

*राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण के लिए आए पूजित पवित्र अक्षत*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के निमंत्रण के लिए आए पूजित पवित्र अक्षत के वितरण हेतु नगर के प्रसिद्ध पुरविन देवी मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक पंकज के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों ने देवी मंदिर में विधि विधान से पूजन कर नगर के विभिन्न मोहल्लों में घर-घर वितरित किया पूजित अक्षत।

मुख्य कार्यक्रम बाल्मिक बस्ती में आयोजित किया गया जहां हर घर में जाकर लोगों को भगवान श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में जानकारी दी गई और लोगों को आगामी 22 जनवरी को मंदिरों घरों में दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया गया। बाल्मिक बस्ती में अक्षत वितरण कार्यक्रम में लोगों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और जय श्री राम के नारों से सारा क्षेत्र गूंजायमान हो गया।

इस मौके पर भारी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे अक्षत वितरण कार्यक्रम का समापन पुरविन देवी मंदिर में किया गया जिसमें स्वयं सेवकों को घर-घर जाकर लोगों को पूजित अक्षत वितरण कर आगामी 22 जनवरी को मंदिरों एवं घरों में पूजा अर्चना एवं रात्रि बेला में दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया गया।

*विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम के दौरान 250 लोगों के बीच कंबल का वितरण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- परसेंडी विकास खंड में विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम का समापन ग्राम पंचायत ताल गांव में 250 लोगों को कंबल वितरण के साथ संपन्न। ज्ञातव्य है कि ब्लॉक की 83 ग्राम पंचायत में विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकासखंड की ग्राम पंचायत ताल गांव में शनिवार को भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान फारूक अहमद के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष भाजपा राजेश्वर दयाल रस्तोगी ने देश प्रदेश की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां का बखान करते हुए कहा कि, भाजपा सरकार अपनी योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचा रही है। सरकार का मुख्य उद्देश्य सबका साथ सबका विकास करते हुए कल्याणकारी योजनाओं लाभ जन जन तक पहुंचना है।

विशिष्ट अतिथि रोहित सिंह जिला महामंत्री भाजपा, विष्णु मौर्य अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम को मनोज कुमार त्रिवेदी जिला सहसंयोजक मीडिया ने संबोधित करते हुए कहा कि, मोदी और योगी सरकार के द्वारा समस्त जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, आप सबको एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री मोदी को बनाना है। कार्यक्रम में गरीब, असहाय, कमजोर, विधवा और निराश्रित लोगों को 250 कंबल वितरित किए गए।