*बाजारों में सज गई ढूंढा - पट्टी की दुकानें, बिक्री सुस्त,बहन - बेटियों के घर अजान - सब्जी पहुंचाने की सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी दिन रविवार को मनाया जाएगा। बाजारों में लाई, चूड़ा, गट्टा आदि सामानों की दुकानों सज गई हैं। बहन, बेटियों यहां खिचड़ी पहुंचाने की परंपरा की शुरुआत लोगों ने कर दी है। हालांकि,पैसे की किल्लत व मंदी तथा महंगाई का असर त्योहार पर साफ देख जा रहा है। दुकानदार ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि आगामी दिनों में पटरी के दुकानदारों के यहां ग्राहकों की भीड़ उमड़ेगी। मकर संक्रांति पर्व काफी खर्चीला होता है। सदियों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन प्रत्येक व्यक्ति कर रहा है।
बहन, बेटियों, के यहां लाई, चूरा, गट्टा, गुड़ समेत खाद्यान्न पहचाने की परम्परा है। कालीन उद्योग में छाई मंदी, बेरोजगारी, तथा मौसम की मार से लोग बेहाल है। त्योहार के मद्देनजर कालीन नगरी समेत जनपद के ग्रामीण बाजारों में दुकानें सज गई हैं। ग्राहकों की आमद अभी काफी कम देखी जा रही है। उम्मीद है कि आगामी दिनों में लेकर में लोग जरूर आएंगे। दुकानदारों ने बताया कि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष बिक्री काफी कम है। त्योहार के एक दो दिन पहले ग्राहकों के उमड़ने की संभावना जताई है। दुकानदारों का कहना है कि मौसम की बेरुखी से भी दुकानदारों धीमी है।
मकर संक्रांति पर बिकने वाली सामग्रियों के दाम
लाई - 50 रुपए
चूड़ा - 40-35 रुपए
गट्टा - 70 रुपए
गुड़ - 60 रुपए
दाल पट्टी - 120-140 रुपए
चीनी पट्टी - 140 रुपए
बादाम पट्टी - 120 रुपए
लाई लड्डू -80 रुपए
सेव लडू -110 रुपए
तिलकूट -150 रुपए
रामदाना - 130 रुपए
Jan 07 2024, 17:54