पटना पुलिस ने प्रिंस के हत्यारे को दबोचा, शादी में डांस विवाद में हुई थी हत्या

पटना : बीते वर्ष के नवम्बर महीने में प्रिंस नामक एक युवक की हत्या शादी में डांस करने के विवाद को लेकर कर दी गयी थी। उसी मामले में हत्यारा पुलिस के हत्थे चढ़ गया गया। 

आपको बताए कि नवम्बर महीने की 27 तारीख को आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलबरगंज में डांस करने के विवाद को लेकर प्रिंस का विवाद दो लड़कों से हो गया था। जिसमे चंदन नाम का अपराधी प्रिंस को दौरा कर गोली मार दी थी। जिसके बाद से हत्यारा फरार चल रहा था। जिसे आलमगंज थाना की पुलिस ने पकड़ लिया है। 

सिटी डीएसपी ने बताया कि चंदन का एक और सहयोगी इसमे शामिल था। फिलहाल हत्यारा चंदन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है औऱ उसके उसके सहयोगी की तलाश की जा रही है।

बड़ी खबर: पटना के जीरो माइल के पास यात्रियों से भड़ी बस पलटी, ड्राइवर खलासी सहित कई जख्मी

पटना : बड़ी खबर इस वक्त राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है। जहां एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार बस मे तकरीबन 15 लोग सवार थे और उसमें कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

मामला पटना के जीरो माइल के पास की है। जहां पर ओम साई राम नामक एक बस जो की मोतिहारी जाने वाली थी कि अचानक जीरो माइल के पास बस का अगले हिस्से का चक्का खुल गया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गयी।

इस घटना मे बस के ड्राइवर और खलासी सहित कई यात्री जख्मी बताया हुए हैं। जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। बस में करीब 15 यात्री सवार थे।

घटना के बाद से सड़क पूरी तरह से जाम हो गई है और मौके पर पुलिस पहुंचकर बस को निकालने की कोशिश कर रही है।

जन्म दिन की पार्टी के दौरान आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में एक कि मौत, एक घायल

 

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी इलाके में बीती रात चाकूबाजी की घटना में दो लोगो को चाकू मारी गयी। जिसमे एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक घायल बताया जा रहा हैं। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज पुलिस चौकी के पास की है। 

बताया जा रहा है कि एक निजी बैंक्विट हॉल में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। उसी दौरान किसी विवाद को लेकर चाकूबाजी हुई और उस चाकूबाजी में दो यूवको को चाकू मार दी गई। जिसमे एक कि मौत गई और दूसरा घायल हो गया। घायल का इलाज़ जारी है।

इस चाकूबाजी में जिसकी मौत हुई है वो इसी थाना क्षेत्र के केदारनाथ मठ का निवासी अमन कुमार बताया जा रहा है। वहीं घायल युवक का नाम विकाश है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने घटना के बारे में कहा कि किसी विवाद मे घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

पटना सदर प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव, वर्तमान प्रमुख ने किया यह बड़ा दावा

पटना : बिहार में पंचायत चुनाव हुए करीब दो साल का समय हो चुका है।करीब दो सालों के बाद बिहार में फिर से प्रखंड प्रमुखों की कुर्सी खतरे में आ गयी है। प्रखंड प्रमुखों की कुर्सी अब डोलने बाली है।
अब ऐसे में बात पटना सदर की करे तो पटना सदर के प्रमुख अमरजीत कुमार के खिलाफ उन्हें उनके पद से पदमुक्त करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। उनके खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव पंचायत समिति के सात सदस्यों ने लाया है।इस क्रम में आज सभी पंचायत समिति के सभी सदस्यों ने सदस्य नीलम देवी के अगुआई ने पटना सदर ब्लॉक कार्यालय कुम्हरार के B.D.O रंजीत कुमार वर्मा को अविश्वास प्रस्ताव का लेटर सौपा। प्रस्ताव वाले आवेदन में सात पंचायत समिति सदस्य जिनके नाम कमशः किश्क देवी,उप प्रमुख माया देवी,सत्यनारायण चौधरी,विद्या प्रसाद,चांदनी देवी,उर्मिला देवी एवम चंदन कुमार के हस्ताक्षर है।लेकिन इनमें से चार लोग ही मौके पर पहुँच पाए। वही पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी ने कहा कि हमलोग वर्तमान प्रमुख के कामों से खुश नही है।

इसलिए उनके खिलाफ हमलोगों ने यह प्रस्ताव लाया है और उन्हें पद से हटाना है। वही वर्तमान प्रमुख अमरजीत कुमार ने कहा कि हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है जो एक प्रक्रिया है।यह पूरे बिहार में हो रहा है। फिलहाल प्रमुख अमरजीत कुमार ने कहा कि इसके बावजूद भी हम ही जीतेंगे।

वही इस मौके पर प्रखंड विकाश पदाधिकारी राजीव रंजन वर्मा ने कहा कि वर्तमान प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है अतएव उन्हें इस बारे में सूचित कर दिया जाएगा। फिर एक समय का निर्धारण होगा कि चुनाव कब कराया जाए। फिलहाल प्रखंड प्रमुख को पदमुक्त करने के लिए एक चौथाई सदस्यों का होना जरूरी है। जिसमे विरोधी खेमा मजबूत दिख रहा है।
भीषण शीतलहर मे जरुरतमंदो की सहायता के लिए आगे आया रोटरी सम्राट, पटना साहिब में गरीबों के बीच किया कंबल वितरण

पटना : शीतलहर का प्रकोप बढ़ते ही पटना साहिब विधानसभा के बालकिशुनगंज मुहल्ले में रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर शिविर लगाकर पांच सौ गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किया गया।

जानकारी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रोटरी सम्राट के अध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जहां कम ,वहां हम मतलब की जहां मानवता की दिक्कत होगी वहां रोटरी मौजूद रहेगी। आज नव वर्ष की पूर्व बेला (31 दिसंबर) में क्लब के बैनर तले पूर्व अध्यक्ष गोविंद चौधरी के स्वर्गीय पिताजी गणेश चौधरी तथा रो अभिषेक राज की दादीजी स्वर्गीय विश्वसनीय देवी की स्मृति में पांच सौ गरीबों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया।

कंबल वितरण समारोह में मौके पर विधायिका राजापाकड़ , वैशाली प्रतिमा कुमारी दास मुख्य अतिथि थी। कार्यक्रम का उद्घाटन रो अनूप कुमार की माताजी कलावती देवी ने किया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम चेयरमैन अभिषेक राज तथा संचालन डॉक्टर सुशील पोद्दार कर रहे थे। कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्डिनेटर गोविंद चौधरी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

मुख्यातिथि विधायिका प्रतिमा कुमारी दास ने रोटरी सम्राट द्वारा द्वारा गरीबों की सहायता के लिए इस प्रकार के अनेकों कार्यकर्मों की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी विश्व भर मानवता की सेवा क्षेत्र की अग्रणी संस्था है।

आज कंबल वितरण समारोह को सफल बनाने में अध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व अध्यक्ष गोविंद चौधरी, चेयरमैन अभिषेक राज, अभिषेक पैट्रिक, देवराज बल्लभ,अनूप कुमार, विजय यादव, कुमुद रंजन, संजय सिन्हा, सुधीर प्रभात, बिंदेश्वरी कपूर, ओम जायसवाल, जेपी पाल, मधुबाला पाल, प्रमोद कुमार, राजकिशोर, एहतेशाम हक, लालन केशरी, चंदन कुमार, युवराज, नीरज कुमार, दीपक कुमार, रीना चौधरी, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पटना के कुष्ठ रोग अस्पताल में कुष्ठ जागरूकता मेला का हुआ आयोजन, मोहम्मद अली ने आजीवन नि:शुल्क सेवा का लिया संकल्प

पटना : गायघाट स्थित कुष्ठ नियंत्रण ईकाई, गुलजारबाग में कुष्ठ जागरूकता मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कुष्ठ के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने का जागरूकता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री विमल जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कुष्ठ रोग को संक्रमण मुक्त बताया। उन्होंने कुष्ठ पीड़ितों को सामाजिक व आर्थिक बदहाल स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि इस संबन्ध में केंद्र व राज्य सरकार से लगातार पत्र भेजकर ऐसे लोगों के लिए कॉलोनी निर्माण की मांग की है।

जबकि कार्यक्रम का आयोजन व संचार स्थानीय कुष्ठ केन्द्र प्रभारी मो अली ने किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त व वर्तमान चिकित्सा पदाधिकारियों समेत दर्जनों चिकित्सक समाज सेवकों को शॉल, बुके व मेडल प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कई सूबे के अन्य जिलों व दूसरे राज्यों के थे।

मालसलामी के छोटी नगला निवासी 25 वर्षीय महेश प्रसाद के हाथों की अंगुली कुष्ठ रोग से ग्रसित था। जिसे केंद्र द्वारा सर्जरी व लगातार कुष्ठ रोग की दवा खिलाकर ठीक किया गया। इलाज के बाद महेश पूरी तरह से कुष्ठ मुक्त हो गया है और उसका हाथ व अंगुली पूरी तरह काम करने लगा है जो अन्य रोगियों के लिए प्रेरणादायक बना। केंद्र की ओर से उसे शॉल, बुके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

केंद्र प्रभारी मोहम्मद अली 39 वर्ष छह माह नौ दिन की सेवा देने के बाद शनिवार को रिटायर्ड हो गए। जहां उन्हें केंद्र व कुष्ठ रोगियों की ओर से विदाई दी गई। मौके पर मो अली ने कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल, नारियल तेल समेत कई दैनिक उपभोग की वस्तुएं भेंटकर संकल्प दिलाया।
भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा की हुई वर्चुअल बैठक, सभी राज्यों के आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी समेत कई पदाधिकारी हुए शामिल

पटना - भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा की आगामी 2024 मे होने वाले कार्यक्रम की दृष्टिकोण से बैठक हुई। इस वर्चुअल बैठक में सभी राज्यों के आई टी सेल के प्रदेश प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक एवं मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे |

           

जहाँ मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय संगठन आदरणीय वी.सतीश जी,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारे मार्गदर्शक लाल सिंह आर्या जी, राष्ट्रीय महामंत्री बुलंदशहर के सांसद एवं आईटी व सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ भोला सिंह जी एवं मीडिया प्रभारी आदरणीय मुकेश कुमार जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ |

          

वही इस बैठक को सुचारू रूप से संचालन कर रही सोशल मीडिया की राष्ट्रीय प्रभारी बड़ी बहन आदरणीय प्रो. अनीमा सोनकर जी के द्वारा किया गया|,,इसकी जानकारी बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने दिया है

पटनासिटी के निजामपुर से लापता बच्ची की कुँए में मिली लाश, मचा हड़कंप

पटना – राजधानी पटना के पटनासिटी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक लापता बच्ची का शव मिलने के बाद से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के पूनाडीह पंचायत के निजामपुर गांव का है।  

जहां बुधवार से चन्द्रमणि कुमार की लापता 8 वर्षीय बेटी प्रिया उर्फ शीशा कुमारी का शव निजामपुर के खेत के कुँए से बरामद हुआ है। प्रिया के लापता होने का मामला दिदारगंज थाने में दर्ज करा दिया गया था।

इस बीच दो दिनों से लापता प्रिया की खोजबीन में पूरा परिवार लगा हुआ था लेकिन इसी बीच प्रिया के लापता होने के 24 घण्टे बाद उसकी लाश एक कुँए में होने की सूचना परिजनों को मिली। जिसके बाद पूरे गांव के साथ साथ मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुँच गए।प्रिया के शव को कुँए से निकाल लिया गया। मौके पर स्थानीय दिदारगंज थाना की पुलिस भी पहुँच गयी है।हालांकि मौके की नजाकत को देखते हुए फतुहा डीएसपी सियाराम यादव भी पहुँच गए है।

मामले में मृतक प्रिया के दादा मनोहर सिंह से बताया कि बच्ची कल घर के पास से ही लापता हो गयी थी। जिसकी सूचना थाना को दे दिया गया था औऱ आज उसका डेड बॉडी कुँए से मिला है। मृतका के दादा ने कहा की बच्ची को किसी ने मार कर कुँए में फेक दिया है।

फिलहाल दिदारगंज थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि हर बिंदू पर जांच की जा रही है। मौके पर डॉग स्कॉयड की टीम को भी बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की बच्ची की हत्या की गई है या फिर कोई और बात है। फिलहाल प्रिया की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया जा रहा है औऱ वारदात स्थल पर एफएसएल की टीम पहुँच मामले की जांच में जुटी है।

पटनासिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में चल रहे महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का हुआ समापन, नेता प्रतिपक्ष ने किया पुरस्कार वितरण

पटना : भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती पर शुरु किये गए महिला क्रिकेट चैंपियनशिप आज समापन हो गया। इस चैंपियनशिप का आयोजन पटनासिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में किया गया था।

आज दो टीमो के बीच फाइनल मैच था। जिसे देखने के लिए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा, मेयर सीता साहू आदि भी पहुंचे।

क्रिकेट मैच का समापन उपरांत नेताओ ने विजेता और उप विजेता पुरस्कार देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ईश्वरीय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित पटना के एडीफाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया एनुअल फंक्शन

पटना : ईश्वरीय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित पटना के एडीफाई स्कूल में एनुअल फंक्शन धूमधाम के साथ मनाया गया। कोविड के कारण चार साल बाद वार्षिकोत्सव मनाया गया। 

एडीफाई पटना के निदेशक पियूष कुमार ने बताया कि भारत में विभिन्न तरह के लोग रहते हैं उनके रहन-सहन को दिखाया गया। इसे भारत दर्शन अभिव्यक्ति का नाम दिया गया है। भारत में कई समुदाय के लोग रहते हैं। उनकी भाषा कैसी है रहन सहन और कल्चर कैसा है इसे डांस और सांग के माध्यम से बच्चों ने प्रस्तुत किया है। जिस तरह भारत में हरेक त्योहार का महत्व है उसी तरह एडीफाई स्कूल में वार्षिकोत्सव का महत्व है। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 

इस वार्षिक उत्सव का नाम "अभिव्यक्ति" भारत दर्शन दिया गया। भारत दर्शन इस कार्यक्रम का थीम है। इस तरह के कार्यक्रम से स्कूली बच्चों में एक विशेष अनुभूति जागृत होगी। जिससे वह सब भारत की विभिन्नताएं, इतिहास, विज्ञान, प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकेंगे और समूह में रहने की प्रवृत्ति, नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास एवं भाईचारे की भावना उनमें प्रबल होगी।एडीफाई स्कूल की टीम ने मस्तिष्क के विकास एवं तनाव को दूर करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्रों ने भाग लिया। 

गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसके बाद स्वागत गान बच्चों ने गाया। छात्र एवं छात्राओं ने भारत के अलग-अलग रीति रिवाज परंपरा पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। बच्चों की प्रस्तुति ने वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कही बच्चों ने थिरककर और कही हंसी के ठहाको और नाटिका से लोगों का दिल जीत लिया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर निफ्ट के डायरेक्टर कर्नल राहुल शर्मा एवं एडीफाई स्कूल के प्रिंसिपल एडवाइजर अजय लाल मौजूद थे। स्कूल के निर्देशक, प्रबंधक रविंद्र सर एवं पीयूष सर प्रधानाचार्य अनीता दुद्विवेदी मेंस के निर्देशन में कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया।