*जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए लगाए गए आठ बेबी वार्मर,एमएनसीयू ,एनआरसी और लेबर रुम में लगाया गया*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। निर्धारित समय से पहले पैदा हुए बच्चों की हिफाजत के इलाज के लिए निजी अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं होगी। आठ बेबी वार्मर मशीन को इंस्टॉल कर दिया गया है। इनके लेबर रुम,एमएनसीयू और एनआरसी में लगाया गया है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में बीते ढाई साल से आठ न्यू बेबी वार्मर मशीन आकर रखा हुआ था। इंस्टॉल न होने के कारण मरीजों को इसकी लाभ नहीं मिल पा रहा था।
सरकारी चिकित्सालयों में आकर कोई प्री मेच्योर बेबी जन्म लेता है तो चिकित्सकों के पास उसे रेफर करने के अलावा कोई चारा नहीं होता। जिला अस्पताल में हर महीने 25 से 30 डिलेवरी होती है। कई बार बच्चों का वजन कम होता है तो कभी बच्चों को उचित तापमान में रखे जाने की आवश्यकता होती है। अब इस तरह के केसों को इधर-उधर भटकने या जिला अस्पतालों में भी इलाज मिल सकेगा। अस्पताल के एनआरसी में दो, एनमनसीयू वार्ड में चार और लेबर रुम में न्यू दो बेबी वार्मर मशीन लगाई गई है। इससे नवजातों के उपचार में काफी सहूलियत मिलेगी।
बेबी वार्मर ढाई साल से स्टोर रुम में रखी गई थी। जिससे इंस्टॉलमेंट कराया गया। इससे पहले ये व्यवस्था न होने बच्चों को रेफर किया जाता था। लेकिन अब उन्हें उपचार की सुविधा यही मिलेगी।
डॉ राजेंद्र कुमार सीएमएस जिला चिकित्सालय
Jan 07 2024, 17:04