Ambedkarnagar

Jan 07 2024, 13:36

*स्वर्ण व्यवसाई के प्रतिष्ठान में चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश*

अंबेडकर नगर

जहांगीरगंज बाजार के प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसाई के प्रतिष्ठान का शटर काटकर चोरों ने लाखों रुपए के सोने और चांदी के जेवरात पार कर दिए जिसके चलते दुकानदारों में खासा आक्रोश है।

जहांगीरगंज के जाने-माने आभूषण व्यवसाय रघुवीर सेठ के यहां चोर सेंध लगाकर लगभग ढाई किलो चांदी,कुछ सोने के जेवरात और सीसीटीवी का हार्ड डिस्क उठा ले गए।

वही इस चोरी से आक्रोशित व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने अध्यक्ष डॉक्टर अनवर और महामंत्री भगवती जायसवाल समेत अन्य व्यापारी पदाधिकारियो ने बैठक कर निर्णय लिया और जल्द मामले का खुलासा न होने पर व्यापारी आंदोलन का निर्णय लिया है। युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत अनेक लोग इस दौरान मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Jan 07 2024, 13:35

*बसपाइयों की बैठक में गरजे प्रदेश अध्यक्ष,बनी रणनीति*

अम्बेडकरनगर।बहुजन समाज पार्टी जनपद अंबेडकरनगर जिला स्तरीय पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व नेता विधान परिषद दिनेश चंद्रा की अध्यक्षता में पूर्वांचल कार्यालय पर सम्पन्न हुई ।

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने अपने विचार रखते हुए कहा है कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने चार बार के शासनकाल में सर्वसमाज के वंचित शोषित वर्गों के लिए जहां सामूहिक विकास करने का काम किया है, वही सर्वाधिक नौजवानों को स्थाई रोजगार देकर गरीबी मिटाने का भी प्रयास किया है, अंबेडकर नगर जनपद सहित प्रदेश के ग्रामीण अंचलों का भरपूर विकास किया है।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती का 68 वां जन्मदिन कार्यक्रम 15 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी बड़े हर्षोल्लास के साथ जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएगी।

मुख्य मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल, सर्वेंद्र अंबेडकर, महेंद्र प्रताप आनंद, रवि प्रकाश मौर्य,दयाराम राजभर, अरविंद गौतम, जिलाध्यक्ष सुनील सावंत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा वर्मा, सदस्य जिला पंचायत रोहित प्रजापति, सुरेश निषाद आज पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ambedkarnagar

Jan 06 2024, 13:47

*बीजेपी-आरएसएस कार्यकर्ताओं की बैठक, अक्षत कलश पूजन यात्रा को लेकर बनी रणनीति*

अंबेडकर नगर- श्री रामलला मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को अयोध्या में संपन्न होने जा रहा है। इस निमित्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक परिवार तक अयोध्या जाने का आमंत्रण देने के लिए पूजित अक्षत कलश एवं पीले चावल के द्वारा निमंत्रण दिए जा रहे है। इसी कड़ी में जलालपुर नगर में एक दिव्य व भव्य कलश यात्रा के आगामी सात जनवरी, दिन रविवार को होने वाले आयोजन को लेकर भाजपा पदाधिकारी एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ आरएसएस पदाधिकारी नवनीत तथा नगर कार्यवाहक अभिषेक उपाध्याय ने तैयारी बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। 

नगर कार्यवाहक अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि मां गायत्री मंदिर रामगढ़ रोड से प्रारंभ होकर भव्य कलश यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर से होते हुए नगर के श्री शीतला माता मठिया मंदिर में भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा।यात्रा सुबह 11:30 पर निकालने की जानकारी देते हुए उन्होंने मातृशक्ति,नगर वासियों एवं क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की।

Ambedkarnagar

Jan 06 2024, 12:28

*मोबाइल लॉक तोड़कर चोरी की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई*

अंबेडकर नगर- क्षेत्र में लॉक तोड़कर मोबाइल बेचने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोबाइल चोरों द्वारा चोरी के मोबाइल के लॉक तोड़कर अवैध रूप से बेचने की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस और एसओजी टीम द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो सिक्योरिटी लॉक तोड़कर मोबाइल बेचने के मामले का खुलासा हुआ।पुलिस की कारवाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।

जलालपुर कोतवाली पुलिस ने निखिल अग्रहरी निवासी नगपुर और एक बाल अपचारी निवासी साहब तारा को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया है। इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन जामा तलाशी के दौरान बरामद हुए। वही एक चोरी का मोबाइल इनकी निशानदेही पर बरामद किया गया। जलालपुर थाने के एसआई सचिव कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल अशोक सिंह और कपिल देव पुलिस टीम में शामिल रहे।

Ambedkarnagar

Jan 06 2024, 12:27

*मंदिर में चोरी की घटना, पुलिस कर रही छानबीन*

अम्बेडकर नगर- दान की कौन कहे मंदिर में लगे घंटे पर ही चोर ने हाथ साफ कर दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई तो पीड़ित की नामजद तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना हसवर थाने के पृथ्वीपुर गांव का है। जहां के रहने वाले इंद्रजीत लाल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उनके घर के सामने भगवान शंकर का मंदिर है।सुबह पूजा करने के लिए जाने पर मंदिर में लगे हुए 2 घंटे नदारद मिले। सीसीटीवी कैमरे में चेक करने पर चोरी की घटना का पता चला। गांव वालों के साथ जाकर कैमरे में दिख रहे विपक्षी से जब घटना के बारे में पूछताछ की तो उसने गाली गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी।

पीड़ित ने तहरीर सौंप पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव के ही बालमुकुंद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Ambedkarnagar

Jan 05 2024, 13:15

*इनामिया गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

अंबेडकर नगर।कई जनपदों में दर्ज मुकदमों में वांछित पुरुस्कार घोषित गैंगस्टर को मालीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।

पुलिस के दावे के अनुसार मालीपुर थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय और उप निरीक्षक हवलदार सिंह यादव के साथ पुलिस टीम ने क्षेत्र देखभाल के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुरस्कार घोषित आरोपी आशीष दुबे पुत्र अशोक दुबे निवासी ग्राम रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर को सुरहुरपुर के पास गिरफ्तार किया है।

35 वर्षीय गैंगस्टर के ऊपर जौनपुर,आजमगढ़ और अंबेडकर नगर में गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज है।पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार युवक को न्यायालय रवाना कर दिया है।

Ambedkarnagar

Jan 05 2024, 13:15

*डीएम की बैठक में तय हुई रूपरेखा,इन तारीखों में लगेंगे रोजगार मेले*

अंबेडकर नगर ।कौशल विकास मिशन, आईटीआई एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सभी ब्लॉक में रोजगार मेले के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी ब्लॉक में रोजगार मेले के आयोजन की रूपरेखा तय की गई।

विकास खण्ड अकबरपुर के राजकीय आईटीआई में नौ जनवरी,कटेहरी में देव इंद्रावती महाविद्यालय 11 जनवरी,बसखारी में बाबू लक्ष्मण प्रसाद महाविद्यालय 13 जनवरी, विकासखंड भियांव परिसर में 16 जनवरी , विकासखंड जलालपुर परिसर में 18 जनवरी, विकासखंड रामनगर परिसर में 19 जनवरी, विकासखंड भीटी परिसर में 20 जनवरी, विकासखंड टांडा परिसर में 22 जनवरी ,विकासखंड जहांगीरगंज परिसर में 23 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित है।विभाग द्वारा रोजगार मेलें में कम से कम आठ नियोक्ताओं को प्रतिभाग कराए जाने का निर्देश दिए गए हैं ।

Ambedkarnagar

Jan 04 2024, 16:41

*भाजपा सरकार बिना भेदभाव के विकास को लेकर संकल्पित - डॉ मिथिलेश त्रिपाठी*

अंबेडकर नगर।प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से हो रहे आधुनिकीकरण के साथ साथ शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ आधुनिक होते जा रहे हैं।आज के दौर में शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। लेकिन आज भी कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है।

इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वादे के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा।इसी कड़ी मेंजलालपुर नगर के बाबा बरूआ दास महिला पीजी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर स्मार्टफोन वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा अयोध्या जिला प्रभारी डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के साथ साथ शिक्षकों ने सैकड़ों छात्र छात्राओं में टेबलेट वितरित किए।

लोगो को संबोधित करते हुए अयोध्या जिला प्रभारी डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ किया गया है।

इस योजना के माध्यम से छात्रों को टेबलेट या फिर स्मार्टफोन मुफ्त में,बिना किसी भेदभाव के मुहैया कराए जा रहे है।उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विश्वास और सबके विकास के लिए कृत संकल्पित है और लगातार इस दिशा में कदम बढ़ा रही है।

इस अवसर पर दोनों कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य ,मीडिया प्रभारी विकास निषाद ,सोनू गौड,अनुज सोनकर ,अजीत निषाद,दिलीप यादव,विपिन पांडे,विक्की गौतम, निपेंद्र कुशवाहा,मनीष जायसवाल, गोलू जायसवाल तथा शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Jan 04 2024, 11:20

*संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया*

अंबेडकरनगर। थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मामला इब्राहिम पुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फूलपुर से जुड़ा हुआ है, जहाँ बीती रात रवि वर्मा पुत्र वृजनाथ वर्मा उम्र करीब 20 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकती लाश मिली।मृत युवक चकुआपुर स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था।

बताया जाता है कि पिता वृजनाथ की मृत्यु के बाद परिवार में इकलौती सन्तान होने के नाते रवि पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी ।घर मे माँ की देखरेख की जिम्मेदारी और साथ में पैसे की जरूरत को पूरा करने की जिम्मेदारी थी।युवक मजबूरी में गाँव के नजदीक चकुआपुर में शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करने लगा जहाँ बीती रात उसकी लाश फाँसी के फंदे पर झूलती हुई मिली ।घर में अकेली रह रही माँ का रो रो कर बुरा हाल है ।

वहीं दूसरी तरफ घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर सुनील पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही चकुआपुर में पुलिस घटना स्थल पर जा कर युवक को परिवार के सहयोग से जिला अस्पताल लेकर जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।लाश मरच्यूरी में रखी है।पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। वहीं जन चर्चा है कि प्रेमिका से विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या कर लिया।

Ambedkarnagar

Jan 04 2024, 11:19

*कड़ाके की ठंड के मद्देनजर डीएम ने स्कूल बंद करने के दिए आदेश*

अंबेडकरनगर । जनपद में बढ़ रही कड़ाके की ठंड और खराब हो रहे मौसम के मद्देनजर डीएम ने इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों को 6 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।बढ़ी हुई ठंड और गलन के चलते लोग जहां घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं वहीं बारिश की संभावना ने भी मौसम की मुश्किलों के और बढ़ाने का काम किया है।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए ठंड से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जिले के सभी बोर्डों के इंटरमीडिएट तक के विद्यालयों में 6 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है इस दौरान सभी शिक्षण कार्य बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा से संबंधित पूर्व निर्धारित प्रयोगात्मक परीक्षाएं चलती रहेंगी।