*ज्ञानपुर सीओ प्रभात राय ने पेश की मानवता की मिशाल, तोता के लिए बने 'देवदूत'*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भले ही लोग पुलिस के लोगों को लेकर एक अलग नजरिया रखते है कि पुलिस के लोग सख्त होते है और बहुत लोग है कि वर्दी में पुलिस को देखकर खौफ भी खाते है। बेशक पुलिस के लोग कानून व्यवस्था को सही बनाये रखने के लिए सख्ती भी करते है जो कही न कही समाज के हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। लेकिन पुलिस के लोग हर समय सख्त रहते है ऐसा कुछ नही है। पुलिस के लोग भी एक आम इंसान की तरह ही होते है लेकिन ड्यूटी के कारण अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए सख्ती भी करते है। लेकिन पुलिस के लोगों में भी मानवीय मूल्यों की परख और मानवता होती है जो कही न कही आये दिन देखने को मिलती है।

एक ऐसा ही नजारा शनिवार को कालीन नगरी भदोही में ज्ञानपुर-गोपीगंज मार्ग पर सिंहपुर नहर के पास देखने को मिला जहां पर दोपहर में करीब तीन बजे ज्ञानपुर के सीओ प्रभात राय गोपीगंज अपने वाहन से जा रहे थे कि एक तोता किसी वाहन के चपेट में आने से गिर गया। और यह नजारा सीओ प्रभात राय ने देखा। और देखते ही सीओ ने अपनी गाड़ी को कुछ दूरी पीछे कराकर गाड़ी से नीचे उतर गये। और इसी बीच एक साइकिल सवार शख्स ने तोता का उठा लिया और अपने घर ले जाने की बात कहने लगा। सीओ उस शख्स के पास जाकर पूछा कि तोता का क्या करोगे तो उसने कहां पिंजरे में रखकर पालेंगे। सीओ ने उस शख्स से यह कहते हुए तोता ले लिया कि किसी भी जीव को कैद करके रखना पाप है। इसे स्वतंत्र रखना चाहिए। शख्स तोता देकर चला गया।

सीओ प्रभात राय ने तोते को लेकर सहलाते रहे और कई बार उसे उड़ाने का प्रयास किये लेकिन तोता सही से उड़ नही पा रहा था। लेकिन कुछ देर तक उसे सहलाते रहने पर जब सीओ ने तोता को उडाया तो वह उड़ गया। साथ में पास के पेड़ पर बैठे अन्य तोते भी उस तोता के साथ उड़ गये। तोता के उड़ जाने पर सीओ प्रभात राय काफी खुश दिखे। इस नजारा को जितने लोगों ने देखा वह सीओ की प्रशंसा करते देखा गया। सच में सीओ तोता के लिए देवदूत बनकर आ गये नही तो कोई उसे पकड़कर पिंजरे में ही रख लेता।

*प्रमुख मंदिरों में नौ दिन तक गूंजेंगे राम नाम, मुख्य सचिवने कहा-अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर कार्यक्रम का आयोजन होगा ऐतिहासिक*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- प्रमुख मंदिरों में मकर संक्रांति से लेकर 22 जनवरी तक प्रभु श्रीराम की गूंज सुनाई देगी। अयोध्या में हो रहे ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में कालीन नगरी के लोग जी जान से जुट गए हैं। इस दौरान प्रभु श्रीराम,माता सीता के नाम का जाप करने संग, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का फरमान एक सप्ताह पहले ही जिले में आया था। इसे लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां कर ली है। 14 जनवरी से प्रमुख मंदिरों में युवक मंगल दल, आशा बहुएं, एएन‌एम ग्राम पंचायत सहायक महिलाओं के संगठनों का सहयोग लेकर कार्यक्रम कराया जाएगा। कार्यक्रमों को संपन्न कराने को तहसील, ब्लाक स्तर के नोडल अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा। जिसे प्रशासन अंतिम रुप देने का काम कर रहा है।

मंदिरों का नाम पदनाम, मोबाइल नंबर आदि संस्कृति विभाग के पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे। भजन, कीर्तन, श्रीरामचरितमानस मानस पाठ, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। गोपीगंज नगर स्थित,बाबा बड़े शिव धाम, तिलेश्वर नाथ धाम, सीता समाहित स्थल,बाबा हरिहरनाथ मंदिर ज्ञानपुर में नौ दिनों तक श्री राम की गूंज सुनाई देगी।

*गेंहू के लिए बारिश बनी संजीवनी, आलू, सरसों, चना, मटर, सब्जियों के साथ ही दलहनी फसलों को हो सकता है नुकसान*


*रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव*

भदोही- जिले में शनिवार को भी मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। बारिश होने से किसानों की चिंताएं बढ़ गई। इसके कारण अगैती सरसों की फसल को नुकसान होने का डर है। साथ ही ओले के भी प्रभावित होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

जिला कृषि मौसम अधिकारी सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि समुद्र में बने हवा के दबाव के कारण मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र में एक सप्ताह से बारिश हो रही है। उसी के असर है कि जिले में भी चार दिनों रुक - रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कहा कि अधिक दिनों तक बारिश होने पर गेहूं को छोड़कर अन्य फसलों को नुकसान पहुंच जाएगा।

बताया कि बारिश के कारण गेहूं फसल की गांठ मजबूत होगी और कल्ले भी अच्छे निकलेंगे। लेकिन आलू, सरसों, चना, मटर, सब्जियों के साथ ही दलहनी फसलों को नुकसान हो जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि खेतों में पानी जमा न होने दें।
*शादी में नहीं बजाया डीजे और लाइट, संचालक पर दो हजार जुर्माना, 5500 एडवांस भी एक महीने में वापस करने का आदेश*


*रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव*

भदोही- जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने शादी में डीजे ना बजाने और रोड लाइट की सेवा न देने पर हिना सुपरस्टार ब्रास बैंड पार्टी डीजे के मलिक पर दो हजार जुर्माना लगाते हुए एडवांस में ली गई 5500 की धनराशि महीने भर में वापस करने का आदेश दिया। निर्णय में कहा कि यदि विपक्षी परिवादी को एक माह के अंदर समस्त धनराशि अदा नहीं करता तो नौ प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज भी अदा करना होगा।

आयोग के रीडर स्वतंत्र रावत ने बताया कि रंजीत यादव निवासी परशुरामपुर ने 12 मई 2016 को हिना सुपरस्टार ब्रास बैंड पार्टी डीजे को पक्षकार बनाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी। बेटे संदीप कुमार के विवाह 19 अप्रैल 2016 के लिए वैवाहिक कार्यक्रम में मनोरंजन एवं रोड लाइट के लिए विपक्षी हिना सुपरस्टार ब्रास बैंड पार्टी के स्वामी मोहम्मद रियाज को डीजे और रोड लाइट के लिए धनराशि एडवांस देकर बुकिंग कराई थी लेकिन परिवादी की बारात कार्यक्रम में विपक्षी के द्वारा रोड लाइट लेकर न पहुंचना और डीजे आदि न बजाना सेवा में कमी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। परिवादी के अधिवक्ता सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विपक्षी ने एडवांस लेने के बावजूद ना तो डीजे बजाया और ना ही रोड लाइट की व्यवस्था कराई। विपक्षी का यह कृत्य सेवा में कमी को दर्शाता है। जिससे परिवादी को सामाजिक आर्थिक और मानसिक क्षति पहुंची है।

जिला उपभोक्ता आयोग के द्वारा विपक्षी को नोटिस जारी की गई। विपक्षी के द्वारा जवाब दाखिल किया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि परिवाद झूठ कथनों के आधार पर दाखिल किया गया है। जिला उपभोक्ता आयोग के द्वारा दोनों पक्षों के विद्वान अधिवक्ताओं की बहस सुनी और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य का परिसिलन किया। जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष संजय कुमार डे, सदस्य विजय बहादुर सिंह और महिला सदस्य दीप्ति श्रीवास्तव ने विपक्षी को वादी से 5500 एडवांस प्राप्त किया और वह सेवा प्रदान करने में असफल रहा। जिस कारण परिवादी की सामाजिक मानसिक और आर्थिक क्षति हुई। जिला उपभोक्ता आयोग की तीन सदस्यीय पीठ ने एक माह के अंदर परिवादी से ली गई एडवांस धनराशि 5500 वापस करें। इसके अलावा सामाजिक और मानसिक क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए एक-एक हजार अदा करने का निर्देश दिया।
*बाल सोशल वर्कर दृष्टि मिश्रा को डीएम ने किया सम्मानित, इंटरनेशनल-इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम, सभी देशों के नाम हैं याद*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- प्रतिभा और मेहनत की वजह से लोग न अपनी छाप अवश्य छोड़ते हैं। ऐसा ही नजारा भदोही के जिला मुख्यालय पर देखने को मिला। जहां सात वर्ष बालिका ने वाराणसी से चलकर भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी से मुलाकात की। इस दौरान जिलाधिकारी गौरांग राठी ने भी बालिका दृष्टि मिश्रा के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और भविष्य में आगे बढ़ने की बधाई व शुभकामनाएं दी। वाराणसी के मिर्जामुदार क्षेत्र के बहेड़वा गांव की निवासी सात वर्षीय बालिका दृष्टि मिश्रा कक्षा दो की छात्रा है। दृष्टि के पिता किसान और माता गृहिणी हैं। दृष्टि अपने समाज सेवा से एक अलग छाप छोड़ी है।

दृष्टि मिश्रा को इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे कम क्रम उम की समाज सेविका के रूप में सम्मान मिला। जो रिकॉर्ड में दर्ज है। दृष्टि मिश्रा दिल्ली और पंजाब से भी अवार्ड लेकर सम्मानित हो चुकी है। कक्षा 2 की छात्रा दृष्टि मिश्रा 12 वीं छात्रा को पढ़ाती है। अपने घर पर 40 बच्चों को निःशुल्क पढ़ाती है। वह सरकार की तरफ से संचालित तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करती है। दृष्टि मिश्रा को विश्व के सभी देशों का नाम राजधानी और मुद्रा का नाम याद है तथा विश्व के सभी देशों का झंडा भी पहचान लेती है। दृष्टि के पास सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी है। एक विषय पर वह कम से कम आधा घंटा बोल भी सकती है।

भदोही जिलाधिकारी से मिलने के बाद दृष्टि मिश्रा ने भदोही जनपद में जिलाधिकारी के बारे में लोगों की राय, सभी योजनाओं,का सही क्रियान्वयन तथा जिलाधिकारी गौरांग राठी के बारे में विस्तार से बताया। यह सब सुनकर जिलाधिकारी समेत मौजूद सभी हतप्रभ हो ग‌ए। दृष्टि मिश्रा जिलाधिकारी ने उपहार देकर सम्मानित भी किया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि दृष्टि की प्रतिमा बेहद ही सहारनीय है। इसके पूर्व दृष्टि मिश्रा ने गोपीगंज में स्थित भारत भारती इंटरमीडिएट कालेज पूरेरामगुलाम में छात्राओं को महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया।

*बचाव के लिए रोज भाप लेने की सलाह,सर्द मौसम में सेहत का रखें खास ख्याल*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बढ़ते ठंड में स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने की जरूरत है। सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरतें सर्दी,खांसी,सांस दमा जैसी बीमारी की चपेट में आने से बच सकते हैं।

सर्दी में मौसमी बीमारियों से बचना है तो है तो गर्म पानी का सेवन करते हुए नियमित भाप लेना जररुरी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि भाप लेना गले में खराश, खांसी , जुकाम और होने वाले मौसमी बुखार और होने वाले मौसमी बुखार को भी कम करने में सहायक साबित हो रहा है।

ठंड के मौसम में किसी भी प्रकार का ठंडा खाद्य व पेय पदार्थ का सेवन कदापि न करें। किसी तरह से वायरस शरीर में प्रवेश किया तो भाप जरुर लें। भाप लेते ही वायरस शरीर के अंदर के अंदर जाने के बजाए खत्म हो जाता है। संक्रमण में प्रवेश करते ही तेजी से अपनी शाख को बढ़ता है। शीतकाल में ठंडा खाद्य व पेय पदार्थों का सेवन न करना ही तमाम बीमारियों से हमें बचा सकता है।

पानी से भाप बनने में 259 किलो जूल्स एनर्सी लगती है। जब वहीं भाप पानी बनता है तो 259 किलो जूल्स एनर्जी छोड़ता है। नाक के रास्ते भाप अंदर प्रवेश कर पानी बनने के बाद बाहर आ जाता है। भाप ठंड के मौसम में लगातार लेते रहना चाहिए। ताकि संक्रामक बीमारियों से बचा जा सके।

*डीएम और एसपी सहित लोगों तक पहुंचा अक्षत*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। अयोध्या से आया अक्षत लोगों के घरों से दफ्तरों तक पहुंच रहा है। भाजपा कार्यकर्ता इन दिनों प्रभु श्रीराम का अक्षत जन - जन तक पहुंचाने में जी जान से जुटे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता गगन गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन को अक्षत और 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण कार्ड दिया गया। इसी तरह गोपीगंज नगर में अयोध्या से आए अक्षत का वितरण लगातार जारी है।

*तैनाती के पांच महीने बाद ओपीडी में बैठे बाल रोग विशेषज्ञ*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में अब नौनिहालों को उपचार कराने के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय तिवारी ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। वे नियुक्ति के पांच माह बाद से ही गायब थे। इसके कारण बच्चों के इलाज के लिए पहुंचने वाले अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।दो से ढाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाले जिला चिकित्सालय में रोजाना औसतन 25-30 बच्चों की ओपीडी होती है। जिला अस्पताल में पांच महीने पहले बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय तिवारी की नियुक्ति हुई।

इसके बाद यह उम्मीद जगी कि अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ आने के बाद से ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन कई महीने तक उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। इसके कारण अस्पताल पहुंचने वाले लोग अपने बच्चों को लेकर निजी अस्पतालों का रुख करते थे। हालांकि अब यह समस्या समाप्त हो जाएगी। सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिक्कतें थी। इसके कारण वे ड्यूटी पर हीं आ रहे थे। हालांकि अब उन्होंने ड्यूटी पर आना शुरु कर दिया है। नियमित ओपीडी में बैठ भी रहे हैं।

*भदोही में डॉक्टर के घर पर हुई चोरी का खुलासा,48 घंटे बाद पकड़ा गया ड्राइवर निकला चोर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही में एक चिकित्सक के घर बीते दिनों हुई चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर घटना का अनावरण करते हुए 6 लाख रुपये की कीमत के जेवरात पुलिस ने बरामद किए हैं । जांच में पाया गया कि चिकित्सक जो ड्राइवर था उसी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था । आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले चिकित्सक डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव के घर बीते दिनों चोरी की घटना हुई थी।

बताया जाता है कि चिकित्सक वाराणसी अपने ड्राइवर के साथ गए थे वहां से ड्राइवर बहाना बनाकर भदोही आ गया जहां और उसने रात में चिकित्सक के घर में चोरी की और उसके बाद फिर वाराणसी उनके पास चला गया। पुलिस ने इस मामले में जब जांच पड़ताल की तो उनके ड्राइवर का घटना में शामिल होना प्रकाश में आया। जिसके बाद पुलिस ने चिकित्सक के ड्राइवर मनीष सोनी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी का करीब 6 लाख रुपए की कीमत के जेवरात 3 हजार रुपये नगद और उसके पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया है।

*आलू की फसल में बढ़ा झुलसा रोग*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।कड़ाके की ठंड संग बारिश व मेघ की दस्तक से आलू फसल में झुलसा का खतरा है। आलू की फसल पीला पड़ने के साथ ही गलन लगा है। आलू खेतों में तैयार नहीं हो पाया है। ऐसे में पाला लगने का खतरा किसानों की चिंता बढ़ा दी है। दो - दिन से मौसम का रुख बदला हुआ है। घना कोहरा संग हल्की बूंदाबांदी हो रही है।