*प्रमुख मंदिरों में नौ दिन तक गूंजेंगे राम नाम, मुख्य सचिवने कहा-अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर कार्यक्रम का आयोजन होगा ऐतिहासिक*
भदोही- प्रमुख मंदिरों में मकर संक्रांति से लेकर 22 जनवरी तक प्रभु श्रीराम की गूंज सुनाई देगी। अयोध्या में हो रहे ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में कालीन नगरी के लोग जी जान से जुट गए हैं। इस दौरान प्रभु श्रीराम,माता सीता के नाम का जाप करने संग, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का फरमान एक सप्ताह पहले ही जिले में आया था। इसे लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां कर ली है। 14 जनवरी से प्रमुख मंदिरों में युवक मंगल दल, आशा बहुएं, एएनएम ग्राम पंचायत सहायक महिलाओं के संगठनों का सहयोग लेकर कार्यक्रम कराया जाएगा। कार्यक्रमों को संपन्न कराने को तहसील, ब्लाक स्तर के नोडल अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा। जिसे प्रशासन अंतिम रुप देने का काम कर रहा है।
मंदिरों का नाम पदनाम, मोबाइल नंबर आदि संस्कृति विभाग के पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे। भजन, कीर्तन, श्रीरामचरितमानस मानस पाठ, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। गोपीगंज नगर स्थित,बाबा बड़े शिव धाम, तिलेश्वर नाथ धाम, सीता समाहित स्थल,बाबा हरिहरनाथ मंदिर ज्ञानपुर में नौ दिनों तक श्री राम की गूंज सुनाई देगी।
ॉ
Jan 06 2024, 19:46