*बस के धक्के से बाइक सवार जख्मी, हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर*

मिर्जापुर- राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा गांव के गर्दा नाला के पास शनिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे जनरथ बस के धक्के से बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।राहगीरों ने घायल को एम्बुलेन्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहा हालत गंभीर देख चिकित्सक के ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया।

मिर्जापुर के चील्ह गांव निवासी विजय सोनकर 42 वर्ष अपनी बहन के घर राजगढ़ थाना क्षेत्र के करौंदा गांव जा रहा था।जैसे ही ददरा गांव के गर्दा नाला के पास पहुचां कि मिर्जापुर सोनभद्र मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन की बस जनरथ पास लेने के चक्कर मे बाइक सवार विजय सोनकर को टक्कर मार दी। बस के टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी ही गया।

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।एम्बुलेन्स द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया।जहा प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।सूचना पर पहुची पुलिस जाच पड़ताल में जुटी हुई है।

*जिलाधिकारी ने टीबी प्रभावितों को बांटा पोषक आहार, आभा फाउंडेशन ने 25 मरीजों को लिया गोद*

मिर्जापुर- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आभा फाउंडेशन के प्रबंधक अमित श्रीनेत्र द्वारा अपनी स्वर्गवासी पत्नी आभा सिंह के स्मृति में जनपद के 25 टीबी प्रभावित निरीह रोगियों को दलिया, गुड़, चना, मूंगफली दाना, सोयाबीन, लाई, बिस्किट आदि खाद्य सामग्री का पैकेट भेंट करते हुए गोद लेने का सराहनीय कार्य किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा कार्य की सराहना करते हुए समाज के अन्य सक्षम व्यक्तियों को भी मदद में सहभागिता निभाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को हम आप कोई भी यदि टीबी के संभावित लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो उन्हें तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक भेजने का मानवीय कार्य करें। जिससे कि प्रधानमंत्री के 2025 तक देश से टीबी को समाप्त करने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

इस अवसर पर क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने टीबी रोगियों को नियमित दवा करते रहने का सुझाव दिया गया। कार्यक्रम के अंत में आभा फाउंडेशन के प्रबंधक अमित द्वारा कार्यक्रम में गोद लिए गए मरीजों को आश्वस्त किया गया कि उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए आगे भी हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाता रहेगा। बताया गया कि आगामी समय में फाउंडेशन से जिले के कुछ अन्य मरीजों को भी सहयोग देने का कार्य शीघ्र ही किया जाएगा। कार्यक्रम में हेमंत कुमार सिंह, सुनील सिंह, राजू लारा आदि उपस्थित रहे।

*हर घर जल योजना के तहत जल संरक्षण के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक, जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ*

मिर्जापुर- जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद मिर्जापुर में एलईडी वैन के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ जल निगम मीरजापुर (ग्रामीण) कार्यालय से किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की उपयोगिता को बताते हुए मिशन के लक्ष्य पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।

बताया गया कि इस मिशन के तहत हर घर नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में जल का महत्वपूर्ण स्थान और यह सभी के लिए उपयोगी भी है इसीलिए जल संरक्षण भी अति आवश्यक है। जन संरक्षण में भी सभी का सहयोग अपेक्षित होने के साथ-साथ जल संरक्षण की दिशा में भी लोगों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार, पीऍमसी आई एस ए कोर्डिनेटर ओमप्रकाश दुबे तथा अन्य कर्मचारी द्वारा एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को किया रवाना किया गया। इस मौके पर संस्था-एक्शन फॉर रूरल से जिला परियोजना समन्यवक नवीन कुमार श्रीवास्तव, सहायक जिला परियोजना समन्यवक पंकज कुमार गौड़, प्रवेश यादव, शिव शंकर प्रसाद, रविंद्र यादव तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

*अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी बस, चालक को आई चोटें, यात्री बाल बाल बचे*

मिर्जापुर- हलिया थाना क्षेत्र के हरबरा गांव में शनिवार सुबह तकरीबन आधा दर्जन सवारियों को लेकर जा रही बस सड़क किनारे पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में धंसने से अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में सभी यात्री बाल बाल बच गए जबकि बस चालक 45 वर्षीय सत्तार घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस से यात्रियों को बाहर निकालकर घायल चालक का स्थानीय स्तर पर उपचार करवाया।

मध्य प्रदेश के बगदरा से यात्रियों को मिर्जापुर ले जा रही बस जैसे ही हलिया थाना क्षेत्र के बरया हरबरा रोड स्थित हरबरा गांव में पहुंची, पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में पिछला पहिया धंस गया। जिससे बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना में सभी यात्री बाल बाल बच गए। चालक के हाथ में चोटें आई हैं जिसका उपचार स्थानीय पर ग्रामीणों ने करवाया।

थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के बगदरा से यात्रियों को लेकर मिर्जापुर जा रही बस हरबरा गांव में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार करीब आधा दर्जन यात्री बाल बाल बच गए। चालक को चोटें आई हैं जिसका उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है।

*आर्केस्ट्रा नर्तकी के साथ तीन लोगों ने किया दुष्कर्म, थाने में दी तहरीर*

मीरजापुर। जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आर्केस्ट्रा नर्तकी के साथ कथित रूप से तीन लोगों द्वारा दुराचार किए जाने का मामला प्रकाश में आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र में जीवकोपार्जन के लिए गैर प्रांत से आकर आर्केस्ट्रा गर्ल जिसके साथ हुआ है रह रही थी। दुराचार के मामले को लेकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लालगंज थाने में नामजद तहरीर दिया गया है।

दिए गए तहरीर के अनुसार बीते बुधवार की रात आर्केस्ट्रा गर्ल के साथ स्थानीय निवासी तीन युवकों द्वारा दुराचार किया गया है। जिसमें सूचना के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अभी तक मुकदमा कायम नहीं हुआ है, पीड़िता का बयान लेने के बाद आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तरफ से तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

*क्षयरोग से डरे नहीं डटकर करें मुकाबला, नियमित करें दवा का सेवन : शमीम अहमद*

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार बनाने के लिए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल ओझा के निर्देशन में अकांच्छी ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में आशाओं और सीएचओ एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि प्रत्येक एक हजार की आबादी पर बलगम की जांच अवश्य कराएं और अपने गांव को टीबी मुक्त बनाए।

टीबी के बारे में बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय बताया गया। बताया गया कि दो हफ्ते से खांसी आना, बलगम के साथ खून आना, रात में पसीना आना, सीने में दर्द होना, भूख का न लगना, वजन कम होना ऐसे लक्षण किसी को पास पड़ोस में हो या ऐसे रोगी दिखाई दे तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र हलिया पर भेजने का प्रयास करें। लोगों को भी जानकारी दे की अगर कोई बीमार व्यक्ति है तो बताए की बीमारी से घबराने की अवश्यकता नहीं बल्कि डट कर मुकाबला करने और समय से दवा का सेवन कर इससे बचा जा सकता है।

प्रशिक्षण में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने बताया जांच के दौरान टीबी की पुष्टी होने पर उसका उपचार शुरु कर दिया जाता है। कहा प्रभावित हुए लोग पूरी अवधि तक उपचार करें, बीच में दवा का सेवन न छोड़े, पूरा कोर्स करे साथ ही पोषण योजना के अंतर्गत उस मरीज के खाते में पांच सौ रुपए प्रति महीने खाते में भेजा जाता है, जब तक उस मरीज का उपचार चलेगा। कहा सबकी सहभागिता से ही ग्राम पंचायत और मेरा संकल्पित विकसित भारत २०२५ में टीबी मुक्त हो सकेगा।

इस दौरान एमडीआर मरीजों के बारे में भी जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण में शमीम अहमद टीबी पर्यवेक्षक लालगंज, डॉक्टर अवधेश कुमार, डॉक्टर विवेक खरे, अखिलेश तिवारी, अनिल बीसीपीएम, ब्लॉक से अजय मौर्य, अंकित शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।

*केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से जनपद के कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र लगेगा ‘सरस मेला*

मीरजापुर।मीरजापुर में सदियों पुरानी परंपरागत कुटीर उद्योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने और उनसे जुड़े कारोबारियों व हस्तशिल्पियों की उन्नति के लिए जनपद की केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व जनपद की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल निरंतर प्रयासरत हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से जनपद के परंपरागत कुटीर उद्योगों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने के लिए शीघ्र ही जनपदस्तरीय ‘सरस मेला’ का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री पटेल ने इस बाबत 2 नवंबर 2023 को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखकर अनुरोध किया था।

तत्पश्चात केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास विभाग की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने मेले के आयोजन हेतु जनपद के सीडीओ को पत्र लिखकर आवश्यक तैयारी हेतु निर्देश दिया है। इस बाबत 18 लाख रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है।

मिशन निदेशक दीपा रंजन द्वारा मीरजापुर के सीडीओ को लिखे पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनवरी में जनपद स्तर पर ‘सरस मेला’ आयोजित कराए जाने की अपेक्षा की है। इसके अतिरिक्त जनपद मिर्जापुर में मंडलीय मेले का आयोजन भी किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें मंडल के समस्त जनपद के स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनपद के परंपरागत कुटीर उद्योगों को बढ़ाने और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने के लिए जनपद में ‘सरस मेल’ के आयोजन हेतु पिछले साल 2 नवंबर 2023 को केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखा था। पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा था कि मीरजापुर जनपद प्राचीन काल से अपने हस्तशिल्प उद्योग, पीतल के बर्तन, मिट्‌टी के खूबसूरत बर्तनों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है।

मीरजापुर के कुशल कारीगरों की वजह से देश की यह प्राचीन सांस्कृतिक विरासत आज भी संरक्षित है। केंद्रीय मंत्री पटेल ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरिराज सिंह से जनपद के परंपरागत कुटीर उद्योग को बढ़ाने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने के लिए ‘सरस मेला’ का आयोजन कराने का अनुरोध किया था। पटेल के इस पत्र का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अवर सचिव विनोद कुमार ने 15 नवंबर 2023 को इस बाबत उत्तर प्रदेश के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास विभाग की मिशन निदेशक को मेले के आयोजन हेतु एक्शन टेकेन रिपोर्ट (एटीआर) तैयार करने का निर्देश दिया।

तत्पश्चात उत्तर प्रदेश की राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास विभाग की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने 1 जनवरी 2024 को मीरजापुर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र के जरिए सरस मेला के आयोजन हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र भेजा है।

सरस मेला:

सरस मेला में जनपद के परंपरागत कुटीर उद्योग, पॉटरी उद्योग व कालीन उद्योग एवं पीतल के बर्तन सहित विभिन्न प्रकार के हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। इसमें कई स्टाल और डिस्प्ले लगाए जाएंगे। इस मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से व्यापारियों के आने की संभावना है।

*अपहरणकर्ताओं का फोन आते ही हलकान हुए परिजन*

लालगंज, मीरजापुर। थाना क्षेत्र के लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत मुंशीपुर गांव निवासी युवक के अपहरण किए जाने और फिरौती की रकम मांगें जाने की खबर से सनसनी फ़ैल गई है। युवक मुंबई से कमा कर वापस घर लौट रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा है।

अपहरण कर्ता ने परिजनों से फोन पर पचास हजार की फिरौती की मांग किया है। परेशान होकर परिजनों ने गुरुवार को सुबह लहंगपुर पुलिस चौकी में प्रार्थना पत्र दे दिया।

हालांकि परिजनों की माने तो युवक अचेतावस्था में मिला है जिसका उपचार कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के मुंशीपुर गांव निवासी युवक राजू मुंबई से कमा कर अपने घर वापस आते समय बीती रात 2 बजे महानगरी ट्रेन से मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद घर पर परिजनों को फोन किया कि मीरजापुर में आ गए हैं। जिस पर परिजनों ने कहा कि रात का समय है कोहरा पड़ रहा है 4 घंटे स्टेशन पर रुक जाओ सुबह आकर ले लेंगे।

राजू के भाई चंद्रकांत उर्फ टिंकू ने बताया कि 3 बजे भोर में राजू का पुनः फोन आया कि क्षेत्र के गंगहरा कला गांव के दो लोग मिले हैं उनके साथ हम घर आ रहे हैं, लेकिन सुबह 9 बजे तक घर न पहुंचने के बाद परिजन परेशान हो गए। इसी बीच राजू के मोबाइल से अज्ञात अपहरणकर्ता का फोन आया कि अपने भाई की सलामती चाहते हो तो मीरजापुर शीतला मंदिर पर 50 हजार लेकर चले जाओ नहीं तो उसे मार डालेंगे।

राजू के भाई चंद्रकांत उर्फ टिंकू ने इस संबंध में लहंगपुर पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर भाई के ढुढने की गुहार लगाई है। इस मामले में लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने कहा कि मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र का है। कटरा कोतवाली में संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने युवक राजू का एक फोटो की मांग करते हुए कहा कि हम युवक को ढूंढने में पूरी मदद करेंगे।

थाना ध्यक्ष लालगंज अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है पुलिस मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है। उधर युवक के भाई के मुताबिक उसका भाई अचेतावस्था में करनपुर पहाड़ी के उपर मिला है जिसको उपचार के लिए ले जाया गया है।

हालत में सुधार होने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा कि क्या घटना क्रम रहा है।

*बाथरूम में नहाते समय गीजर के गैस की जद में आने से किशोरी बेहोश, सीएचसी राजगढ़ में भर्ती*

राजगढ़ मीरजापुर ।स्थानीय थाना क्षेत्र राजगढ़ बाजार में बुद्द्वार की सुबह लगभग नौ बजे बाथरूम नहाते समय गीजर गैस की जद में आने से किशोरी देहोश हो गयी।परिजनों ने बेहोशी हालत में किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहा इलाज चल रहा है।

थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव निवासी राधे करवल की 12 वर्षीय पुत्री महिमा बुद्धवार की सुबह बाथरूम का दरवाजा बंद कर अंदर स्नान कर रही थी।कि इसी दौरान बाथरूम में लगाये गए गीजर का गैस लीक होने से बेहोश हो गयी।

काफी समय बाद जब बाथरूम से बाहर नही निकली,तो परिजन उसे बुलाने लगे।परन्तु बाथरूम के अंदर से कोई आवाज नही आई।जिसपर परिजन घबरा गए और आनन फानन में बाथरूम का दरवाजा तोड़कर जब देखा तो किशोरी बेहोशी अवस्था मे पड़ी हुई थी।

परिजनों ने बेहोश किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहा इलाज चल रहा है।आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सर्वेश पांडेय ने बताया कि गीजर के गैस की जद में आने से किशोरी बेहोश हो गयी हैं।जिसका इलाज चल रहा है।

*सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने के 15 मिनट के भीतर उपलब्ध करायें एम्बुलेंस -मण्डलायुक्त*

मीरजापुर। मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल मण्डल, उपाध्यक्ष मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति विंध्याचल मंडल आर0पी0 सिंह उपस्थित रहें। बैठक में राजेश कुमार वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मीरजापुर, सचिव मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति विंध्याचल मंडल ने सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु यातायात विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संयुक्त प्रयास किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही एवं जागरूकता के कार्यकम आयोजित किये जा रहे है-वर्ष 2023 में सड़क दुर्घटनाओं एंव मृतकों की संख्या का विश्लेषण किया गया।

मण्डलायुक्त द्वारा सड़क निर्माण एजेन्सियों पर अपेक्षित, सुधारात्मक कार्यवाही न किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी और अपेक्षित कार्यवाही कर सुधारात्मक कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया कि किसी भी सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने के 15 मिनट के भीतर एम्बुलेंस उपलब्ध करायें व इसकी मानिटरिंग करते रहें जिससे गोल्डेन आवर के अन्तर्गत गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबन्धित अभियोंग यथा हेल्मेट सीट बेल्ट, मोबाइल फोन, ड्रकंन ड्राईविंग, रांगसाइउ ड्राइविंग, ओवरलोडिंग अभियोगों में कार्यवाही हेतु परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की निरंतर चेकिंग ब्रेथ एनालाईजर से कराये जाने तथा ओवरस्पीडिंग वाहन के विरूद्ध कार्यवाही हेतु परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया।

मण्डलायुक्त ने राजमार्गों पर ओवरस्पीड चल रहे वाहनों की चेकिंग इन्टरसेप्टर के माध्यम से चलाए जाए तथा एनएचएआई एवं उपशा के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि एक्सप्रेस-वे पर स्पीडोमीटर फ्लैश लगाये जाए जिससे कि वाहन चालकों को ओवरस्पीडिंग के संबन्ध में निरन्तर सचेत किया जा सके व ओवरस्पीड वाहन चलाने की स्थिति में संबन्धित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा सकें। ब्लैकस्पाट, दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर आवश्यक सुधारात्मक कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु संबन्धित सड़क निर्माण व रखरखाव एजेन्सी यथा लोनिवि, एनएचएआई, उपशा आदि को निर्देशित किया गया।

उन्होंने हाथीनाला से शक्तिनगर मार्ग पर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के लेकर चिन्ता जताते हुये एनएचएआई के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि मार्ग का निरीक्षण कर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु सड़क मार्ग पर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उप्र राज्य परिवहन निगम मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि पीक डेज में अतिरिक्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि आटो, ई-रिक्शा, टैक्सी वाहनों को पार्किंग हेतु पार्किंग स्थल के लिए भूमि का चयन कर यथाशीघ्र पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

बैठक में राजेश कुमार वर्मा संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मीरजापुर, सचिव मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति विंध्याचल मंडल, संजय तिवारी संभागीय परिवहन अधिकारी मीरजापुर संभाग, राकेश कुमार अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, राजेन्द्र पांडेय अपर निदेशक स्वास्थय, एसपी सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम मीरजापुर, विजय प्रकाश सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय मीरजापुर, कमल यादव उप निदेशक शिक्षा, एसके सेठ सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मीरजापुर, जी लाल अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका मीरजापुर, प्रतिनिधि एनएचएआई, प्रतिनिधि उपसा, अध्यक्ष व महासचिव ट्रक यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।