जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया अमेठी स्टेडियम में दो दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारम्भ
अमेठी जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 विभाग द्वारा जनपद में आज 05 जनवरी 2024 को दो दिवसीय उ0प्र0 ग्रामीण खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि द्वारा किया गया तथा विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र मिश्र कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
जनपद के युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों से प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता टीम/खिलाड़ी जनपद पर प्रतिभाग कर रहे है तथा विजेता खिलाड़ी जोन एवं प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि आज डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में 100 मी0 बालक वर्ग में सौरव व बालिका वर्ग में खुशबू ने प्रथम स्थान एवं 400 मी0 बालक वर्ग में रिषभ राज व बालिका वर्ग में श्वेता ने प्रथम स्थान तथा 1500 मी0 बालक वर्ग सीनियर में उमेश प्रजापति ने प्रथम स्थान के साथ ही 400 मी0 बालक वर्ग सीनियर में हिमांशु व बालिका वर्ग में रोशनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 06 जनवरी 2024 को मा0 विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा किया जायेगा तथा उक्त प्रतियोगिता के दौरान विभाग के समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रितेश, रीना, रागिनी, अपूर्वा, निधि सहित अन्य विभागीय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Jan 06 2024, 18:59