Sitapur

Jan 06 2024, 16:29

*उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, 62 शिकायतों में 5 का मौके पर निस्तारण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी राखी वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न। समाधान दिवस में 62 शिकायतकर्ताओं ने अपनी अपनी शिकायतों के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिए जिसमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया इस मौके पर गौशाला संचालकों के द्वारा प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्र में पढ़ रही भीषण ठंड के चलते ठंड से पीड़ित गोवंशों के लिए अलाव जलाये जाने की मांग की।

इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव, सहायक अभियंता सिंचाई अंशुल वर्मा, खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, नायब तहसीलदार अशोक यादव, उप वन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव, अवर अभियंता सिंचाई शिव प्रताप यादव, नगर अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, विषय वस्तु विशेषज्ञ नेत्रपाल सिंह, डॉक्टर भारतेंदु पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, नवीन चंद लघु सिंचाई अवर अभियंता, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सुशील शुक्ला सहित सभी तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 06 2024, 16:28

*कथा व्यास पंडित धर्मदत्त वाजपेई ने श्रीमद् भागवत कथा को बताया परम मोक्षदायनी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के प्रसिद्ध बरम बाबा देवस्थान पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास पंडित धर्मदत्त वाजपेई ने श्रीमद् भागवत कथा को परम मोक्षदायनी बताते हुए कहा कि, इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा समस्त दुखों को नष्ट करने वाली है, उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा के महात्म्य का वर्णन करते हुए कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा जिस स्थान पर होती है वह स्थान मंदिर का रूप ले लेता है और इसको कराने वाला, व श्रवण करने वाला सभी को प्रभु की कृपा प्राप्त होती है।

शनिवार को कथा व्यास ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए भगवान ब्रह्मा के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की परीक्षा की कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जब ब्रह्मा जी को पता चला कि भगवान विष्णु ने पृथ्वी पर श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया है तो वो उनके दर्शन करने को आतुर हो गए और वह ब्रह्मलोक से सीधा पृथ्वी पर आ गए। जहां पर उन्होंने मोर मुकुट को अपने सिर पर धारण किए एक बालक को देखा। यह बालक गायों और ग्वालों के साथ मिट्टी में खेल रहा था। यह सब देख ब्रह्मा जी को लगा कि यह बालक विष्णु जी का अवतार कैसे हो सकता है। लेकिन बच्चे के चेहरे पर जो तेज था यह देख ब्रह्मा जी ने श्री कृष्ण की परीक्षा लेने का विचार किया, परंतु भगवान श्री कृष्ण की अद्भुत लीलाओं को देखकर उन्होंने भगवान श्री कृष्ण से अपने असली रूप में दर्शन देने की प्रार्थना की, कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण के द्वारा विराट दर्शन की कथा का वर्णन किया गया।

Sitapur

Jan 06 2024, 10:55

*नैमिष के संतों को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण पत्र*

सीतापुर- अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के उद्घाटन समारोह में नैमिषारण्य तीर्थ से शामिल होने वाले सन्त महंतों को के लिए आमंत्रण पत्र का वितरण आज से प्रारम्भ किया गया। इस उद्घाटन समारोह में तीर्थ के संत महंतो को आमंत्रण विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिया। ज्ञात हो कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने नैमिषारण्य के संतो को 18 जनवरी को ही बुलाया है।

संतों को निमंत्रण देने भाजपा के वरिष्ठ नेता मुनींद्र अवस्थी, विहिप नेता विपुल प्रताप सिंह, भाजपा नेता नीरज त्रिपाठी के साथ ही प्रांतीय धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख अवध प्रान्त बजरंगी विमल मिश्र आये, उन्होंने नैमिष व्यासपीठाधीश्वर जगदाचार्य स्वामी देवेंद्रानंद सरस्वती, 84 कोसीय परिक्रमा अध्यक्ष महंत नारायण दास, व्यासपीठाधीश अनिल शास्त्री, स्वामी विद्यानंद सरस्वती, स्वामी शाश्वतानंद सरस्वती जी, चक्रतीर्थ प्रधान पुजारी राजनारायण पांडेय, सनातनी संत आत्मप्रकाश, राम चरणदास त्यागी, सरोज दीदी, मुमुक्षा दीदी, स्वामी सुरेशानंद, राम अटल दास साहेब को आमंत्रण पत्र देकर उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निवेदन किया।

अयोध्या में कार्यक्रम के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सभी संतो के निवास तथा भोजन की व्यवस्था की है। इस अवसर पर नैमिष व्यासपीठाधीश्वर श्रीमज्जगदाचार्य स्वामी देवेंद्रानंद सरस्वती ने बेहद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ये हिंदू समाज के लिए गौरव का विषय है। ये भारत ही नहीं सबके लिए हर्ष का विषय होना चाहिए। 84 कोसीय परिक्रमा समिति के अध्यक्ष महंत नारायण दास जी ने कहा कि राम मंदिर राष्ट्रीय गौरव की पुनर्स्थापना है। भारतमाता के माथे पर लगा कलंक आज धुल गया। हम सभी अयोध्या प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा में जायेंगे।

व्यासपीठाधीश अनिल शास्त्री ने कहा कि ये अद्भुत समय का अनुपम उदाहरण हमारे प्रभु श्री राम की मंदिर में प्रतिष्ठा होना है। स्वामी विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि जीते जी राम मंदिर का निर्माण देखना ही हमारे जीवन का लक्ष्य था, आज वह पूर्ण हुआ। इस अवसर पर सभी संत बहुत खुश थे और राममंदिर उद्घाटन सत्र के साक्षी बनने के लिए उत्साहित दिखे।

Sitapur

Jan 05 2024, 17:58

*कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का किया वर्णन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान बरम बाबा पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास पंडित धर्म दत्त वाजपेई ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है।

जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर भवसागर को पार कर जाता है, उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, प्रभु श्री कृष्ण की बाल लीलाएं अत्यंत सुंदर और मनमोहक हैं माता यशोदा उनकी लीलाओं को देखकर बलिहारी जा रही हैं।

कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए प्रभु श्री कृष्ण को मारने के लिए कंस के द्वारा भेजे गए सकटासुन राक्षस बध की कथा का वर्णन किया, कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण के द्वारा माखन चुराए जाने की गोपियों द्वारा की गई शिकायत पर माता यशोदा द्वारा उन्हें ऊखल में बांधने और अर्जुन पेड़ों के मुक्त करने की कथा का सुंदर वर्णन किया। इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालु उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 05 2024, 17:30

*आवारा पशुओं को गांव की एक बाग में बांधकर जमा किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम रायपुर गंज में आवारा पशुओं के आतंक से ग्रस्त होकर स्थानीय ग्रामीणों ने भारी संख्या में आवारा पशुओं को गांव की एक बाग में बांधकर जमा किया और इसकी सूचना उप जिलाधिकारी राखी वर्मा को दी।

उप जिलाधिकारी ने समस्या के समाधान के लिए विकासखंड अधिकारी को निर्देशित किया। खंड विकास अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि सभी पशुओं को गौशालाओं में भेज दिया जाएगा।

खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने नगर पालिका के सौजन्य से सभी पशुओं को ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं में भेज दिया। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि लगभग 60 छुट्टा पशुओं को क्षेत्र के ग्राम अकैचनपुर फरीदपुर, नयागांव नेवादा, अंदेश नगर गौशालाओं में भेज दिया गया है।

Sitapur

Jan 05 2024, 17:29

*जोशी टोला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर वितरित किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के निमंत्रण के लिए आए पूजित पवित्र अक्षत का वितरण नगर के मोहल्ला मिसरपुर, बदायूं टोला, जोशी टोला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर वितरित किया गया।

पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और जय श्री राम के नारों से सारे वातावरण को गूंजायमान कर दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से बस्ती प्रमुख हर्षित, आलोक, सूरज, सूर्यांश, दिव्यांश, वैभव, अमन व वाल एवं तरुण स्वयं सेवकों के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को पूजित अक्षत वितरण कर आगामी 22 जनवरी को पास के मंदिरों एवं घरों में पूजा अर्चना एवं रात्रि बेला में दीपोत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया।

Sitapur

Jan 05 2024, 16:38

*कर्मचारी संघ की लहरपुर इकाई का चुनाव भारी गहमागहमी के बीच संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड सभागार में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण कर्मचारी संघ की लहरपुर इकाई का चुनाव भारी गहमागहमी के बीच संपन्न। संघ के सीतापुर से चुनाव पर्यवेक्षक दुर्गेश कुमार यादव व राजेश कुमार ने चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदारों ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया बाकी सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए, अध्यक्ष पद के लिए सीताराम व सरमन लाल के मध्य कांटे के संघर्ष में सीताराम ने एक मत से विजय श्री हासिल की।

चुनाव पर्यवेक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि पंजीकृत 82 सदस्यों में से 81 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें सीताराम को 41 मत और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सरमनलाल को 40 मत प्राप्त हुए, सीताराम को एक मत से विजई घोषित किया गया, अन्य सभी पदाधिकारी जिसमें महेंद्र कुमार मिश्रा को मंत्री, सर्वेश कुमार कोषाध्यक्ष, पंकज कुमार संगठन मंत्री, दिलीप कुमार वर्मा संप्रेक्षक निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र विपरीत किए गए।

Sitapur

Jan 05 2024, 16:37

*कर्बला बाउंड्री के निकट से चोरी की योजना बनाते समय 4 शातिर चोर बंदी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर सादात स्थित कर्बला बाउंड्री के निकट से चोरी की योजना बनाते समय 4 शातिर चोर बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार समान्य गस्त के दौरान कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व पुलिस टीम के द्वारा चोरी की योजना बनाते समय सूचना के आधार पर चार शातिर चोरों को चोरी के औजार सहित बनाया गया बंदी।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, वामिश पुत्र मुख्तार मोहल्ला शाहकुलीपुर,सरताज पुत्र बदलू मोहल्ला मीरा टोला,हेमराज पुत्र प्रकाश ग्राम दन्नापुरवा,बाबूराम पुत्र रामसहाय ग्राम खपूरा जो की शातिर चोर हैं और इन पर संगीन अपराधों में आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं, को ग्राम खानपुर सादात कर्बला बाउण्ड्री के निकट से चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि अभियुक्तों के पास से चोरी करने के औजार 4 टार्च, 4 पेचकस, 2 आरी का ब्लेड, 2 सब्बल, 2 प्लास मिला है।कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि धारा 401 के तहत अपराध दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है, पकड़े गए शातिर चोरों का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है, जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।

Sitapur

Jan 05 2024, 16:37

*अवैध कब्जे दारों की जांच कर कब्जा हटाने के निर्देश*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नहर पटरी पर अवैध कब्जे की खबर प्रशासन के बाद नहर विभाग ने शुक्रवार को डिग्री कॉलेज एवं अवैध कब्जे दारों की जांच कर कब्जा हटाने के निर्देश दिए। माइनर नहर के अवर अभियंता शिव प्रताप यादव ने अवैध कब्जे को लेकर डिग्री कॉलेज स्थल की नाप जोख की व नहर पटरी पर अवैध रूप से रखे गए दुकानों को तत्काल प्रभाव से हटा लेने के निर्देश दिए।

अवर अभियंता शिव प्रताप यादव ने बताया कि, डिग्री कॉलेज के द्वारा नहर पटरी पर अवैध रूप से निर्माण किया गया है इसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नहर पटरी से अवैध निर्माण हटाया जाएगा, उन्होंने बताया कि नहर के बीच से दोनों तरफ बीस-बीस फुट नहर की सीमा होती है, जबकि डिग्री कॉलेज की बाउंड्री वाल व पीछे की बिल्डिंग नहर की सीमा में आ रही है अवैध कब्जे को लेकर डिग्री कॉलेज के संचालक को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस दी गई है, समय सीमा समाप्त होने के बाद विभाग द्वारा अवैध कब्जा हटवा कर नहर पटरी को मुक्त कराया जाएगा। इस मौके पर अवर अभियंता शिव प्रताप सिंह यादव, जिलेदार परवेज आलम, सींचपाल रामनरेश, राम भूषण व अवधेश कुमार पांडे सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 05 2024, 16:10

*खेत गयी किशोरी को पीटा, केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) खेत गयी किशोरी को पकड कर मारपीट की गयी किशोरी की मां द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के मडोंर गांव निवासी प्रेमा देवी की 16 वर्षीय लड़की पारूल बृहस्पतिवार की साम तीन बजे अपने खेत को सरसों की पत्ती तोडने गयी थी ।

आरोप है कि वहां मौजूद गांव के ही सुशील,बब्लू तथा डब्लू ने पारूल को पीछे से पकड़ कर उसकी लात घूसों से पिटाई कर दी खेत से वापस आकर पारूल ने सारी बात अपने परिजनों को बतायी तब उसकी मां प्रेमा देवी ने उक्त तीनों लोगों के बिरूद्ध थाने पर तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि लड़की की मां की तहरीर पर तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |