नदी किनारे मिला अज्ञात युवती का शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,

बेगूसराय में नदी किनारे एक अज्ञात युवती का शव मिला है। नाक और मुंह के पास खून के निशान मिले हैं। हाथ पर दो जगह स्लाइडिंग नीडल लगा हुआ है। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के नारायण पिपर पंचायत अंतर्गत बड़ी जाना बहियार की है।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है। ग्रामीणों की सूचना पर छौड़ाही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, एसआई सुभाष चन्द्र प्रसाद सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात युवती का शव नदी किनारे से बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं, एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

रत्न मंदिर ज्वेलर्स से लूट मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय में रत्न मंदिर ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में 6 अपराधियों की हथियार के साथ गिरफ्तारी हुई है। अपराधियों के बीच 4 देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक लाख नगद और भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि 15 दिन पहले नगर थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया था। विरोध करने पर एक स्टाफ को गोली मारकर घायल कर दिया था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया गया। गिरफ्तारी के लिए 6 विशेष टीम को लगाया गया था।

लूट के बाद तीन आरोपी राज्य के बाहर भी गए थे। मुजफ्फरपुर निवासी कृष्णा उर्फ विवेक, तेयाय सहायक थाना क्षेत्र के लाल बाबू चौधरी, समस्तीपुर के छोटू साह को नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों से मिले इनपुट के आधार पर समस्तीपुर के सोना चांदी दुकानदार संतोष साह, समस्तीपुर के ही कन्हैया कुमार एवं रणधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया।

कृष्णा उर्फ विवेक पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। जो मुंबई में रहता था। क्राइम करने के लिए बिहार आता था। सबसे पहले कृष्णा ने ही पिस्टल निकालकर रत्न मंदिर ज्वेलर्स के कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया था। मास्टर माइंड रविंद्र सहनी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि मुख्य आरोपी रविंद्र चौधरी को संतोष कुमार ने बाइक पर बैठाकर लाया था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी कन्हैया कुमार के घर पर ही छिपे थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

आग लगने से 2 घर जलकर राख लाखों का हुआ नुकसान

बेगूसराय में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है। आग की चपेट में आने से 2 घर जलकर राख हो गए। जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के सबोरा गांव स्थित उलाव डाला के समीप की है।

बताया जा रहा है कि बिजली की चिंगारी घर में आग भड़की थी। लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों ने बताया है कि घर के ऊपर से बिजली का तार गया हुआ है। जिससे भड़की चिंगारी की वजह से ये घटना हुई है। फायर ब्रिगेड की टीम को भी जानकारी दी गई थी, लेकिन वो समय पर नहीं पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

वाहन जांच के दौरान युवक के ट्रैफिक पुलिस को देख लेने की धमकी का विडियो हुआ वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश

बेगूसराय : जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक ट्रैफिक पुलिस से उलझता दिख रहा है। ट्रैफिक चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन युवक को बिना हेलमेट के जाते देखा, तो रोक लिया। युवक गलती मानने के बदले उल्टे ट्रैफिक पुलिस से उलझ गया। आरोप है कि युवक बेवजह गाली गलौज कर पैसे मांगने का आरोप ट्रैफिक पुलिस पर लगाने लगाय़

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार बस स्टैंड की ओर से आ रहा था, गलत दिशा से ट्रैफिक चौक की ओर जाते देख पुलिस ने रोक कर जांच किया। ट्रैफिक सिपाही ललित जब उसे पकड़ कर ट्रैफिक थाना ले जाने लगा तो युवक पुलिसकर्मी से उलझ गया और मौके से फरार हो गया। इसके बाद जाते-जाते तीनों बाइक सवार युवकों ने सिपाही ललित को अगले दिन बता देने की धमकी दी। हालांकि उसका चालान काट दिया गया है।

इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, अगर इस तरह की बात जांच में सामने आती है तो युवक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बच्चों के विवाद में घर में घुसकर दबंगो ने पूरे परिवार को पीटा : एक महिला हत्या, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

बेगूसराय : जिले में बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दबंगों में लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से पीट पीटकर एक महिला की हत्या कर दी है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज तेघरा हॉस्पिटल में चल रहा है। मामला फुलवरिया थाना के गाछी टोला बारों वार्ड नंबर 27 का है। इससे पहले भी आरोपी मृत महिला के भाई की पिटाई कर चुके हैं। 

मृत महिला की पहचान गाछी टोला बारो वार्ड नंबर 27 के रहने वाले मोहम्मद अरशद आलम की पत्नी शाहिना परवीन के रूप में की गई है। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान केसर आलम, अमीसा खातून, रेहान, फरजाना और मोहम्मद अरशद आलम के रूप में की गई है। 

मृत महिला के पति अरशद आलम ने बताया है कि देर शाम भतीजे ने पड़ोसी के घर के सामने शौच करने गया था। इस दौरान मोहम्मद इम्तियाज और बको ने गाली गलौज की। मैंने जब गाली गलौज का विरोध किया तो पहले भतीजे पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और लाठी, डंडे लोहे की रॉड से घर में घुसकर पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान पीट पीटकर शाहिना परवीन को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में चार लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है।

मृतका के पति मोहम्मद अरशद आलम ने बताया है कि हमारा पूरा परिवार किशनगंज में रहकर बिजनेस करता है, रविवार को बारों गांव अपने भाई से मिलने के लिए आए थे। लेकिन दबंग पड़ोसी ने मेरी पत्नी की पीट पीटकर हत्या दी।

पत्नी की मौत की खबर लगते ही पति का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। इस घटना की सूचना पीड़ित परिवार के द्वारा फुलवरिया थाने की पुलिस को दी गई है। मौके पर पुलवरिया थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई।

इस मामले में फुलवरिया थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया है कि बीती रात बच्चों पेशाब करने को लेकर विवाद हुआ था। इसी से नाराज होकर बगल के पड़ोसी इम्तियाज और बोकु ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसमें एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी बोकू को गिरफ्तार कर लिया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय में डायल-112 की टीम को एक बार फिर सफलता मिली है। तेघड़ा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर 2 अपराधियों को हथियार को साथ गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से 1 पिस्टल, बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि तेघड़ा थाना की डायल-112 टीम को फोन पर सूचना मिली थी। कुछ अपराधी किरतौल स्थित दुर्गा मंदिर के पास किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान पकठौल निवासी चन्द्रशेखर सहनी के पुत्र आशुतोष कुमार और रामचन्द्र सहनी के पुत्र अमरनाथ कुमार के तौर पर की गई। बदमाशों का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

9 जनवरी को लगेगा जॉब कैंप:200 पदों पर होगी बहाली, 18 से 27 साल तक के अभ्यर्थी ले सकेंगे हिस्सा

सरकार बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ विभिन्न निजी प्रतिष्ठानों में भी नौकरी दिलाने के लिए लगातार जॉब कैंप का आयोजन कर रही है। 2024 में भी प्रत्येक माह निरंतर जॉब कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिसकी शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है।

जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि 9 जनवरी को नियोजनालय द्वारा सरकारी आईटीआई कैंपस पन्हास स्थित संयुक्त श्रम भवन में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एडको कंपनी द्वारा इंस्टॉलिंग ऑफ स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर के 100 पद, ऑफिस स्टॉप के 50 पद एवं सुपरवाइजर के 50 पदों पर बहाली होगी।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 9 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। जॉब कैंप में भाग लेने के लिये शैक्षणिक योग्यता आईटीआई एवं इलेक्ट्रिकल अनुभव 2 वर्ष निर्धारित है। 18 से 27 वर्ष उम्र वर्ग के बेरोजगार इसमें भाग ले सकते हैं। जॉब कैंप में भाग लेने के लिये अभ्यर्थियों को एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

1 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बेगूसराय पुलिस ने टॉप टेन लिस्ट में शामिल 1 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी गंगा महतो को गिरफ्तार किया है। बखरी डीएसपी के नेतृत्व नावकोठी की पुलिस ने गंगा महतो को पकड़ा है। बमवाजी, अपहरण और हत्या मामले में पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। जिला एसपी योगेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टी की है

उन्होंने बताया कि गंगा महतो ने हथियार के बल पर बखरी अनुमंडल में हत्या, अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। अपराधी नावकोठी थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव का रहने वाला है। इसके गैंग ने जुलाई 2021 जुलाई में नावकोठी में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था।

गैंग के मुख्य सरगना रमेश सिंह उर्फ गोलकी सिंह की गिरफ्तारी के बाद गंगा महतो ही गैंग का मुखिया बन गया था। सुपारी लेकर लोगों की हत्या करता

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सभी अस्पतालों में कोरोना जांच बंद:लैब टेक्निशियनों की सेवा खत्म, कोर्ट से बेल लेने वाली की परेशानी बढ़ी

बिहार सरकार ने कोरोना जांच के लिए रखे गए सभी लैब टेक्निशियनों की सेवा अगले आदेश तक के लिए समाप्त कर दी है।इसके कारण एक ओर बेगूसराय के 30 लैब टेक्निशियनों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं कोरोना जांच पूरी तरह से बंद हो गया है। कोरोना जांच बंद होने से न्यायालय का कार्य प्रभावित हो रहा है, बाहर जाने वाले निराश होकर सदर अस्पताल से लौट रहे हैं।

सबसे अधिक परेशानी कोर्ट से बेल करवाने वाले को हो रही है, बगैर कोरोना जांच के न्यायालय बेल नहीं देगी, जिससे यह लोग परेशान हैं। सदर अस्पताल में जांच करने आए दिलीप कुमार यादव, सुधीर कुमार एवं सिकंदर यादव आदि ने बताया कि हम लोगों को कोर्ट से बेल करवाना है। लेकिन सदर अस्पताल एवं मटिहानी आरटीपीसीआर केंद्र सहित किसी भी सरकारी अस्पताल में जांच नहीं हो रहा है। बगैर जांच के बेल नहीं होगा, आखिर हम लोग क्या करें। बुधवार की सुबह से सदर अस्पताल में बने जांच केंद्र से 50 से भी अधिक लोग निराश होकर लौट गए हैं।

कोविड-19 एलटी संघ के मीडिया प्रभारी रवि भूषण एवं आरटीपीसीआर में कार्यरत नवेंदु कुमार मिश्रा सहित अन्य लैब टेक्नीशियन ने कहा कि देश में पहली बार कोरोना आने के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति के आदेश पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा 8 अगस्त 2020 को बेगूसराय में 30 लैब टेक्निशियनों को नियुक्त किया गया था। उस समय से हम लोग कोरोना से डरे बगैर वॉरियर्स बनकर कोरोना जांच करने सहित अन्य जांच में सहयोग कर रहे थे। लेकिन अचानक ही हम सभी लैब टेक्नीशियन को घर का रास्ता दिखा दिया गया है। 2020 में जब कोरोना चरम पर था तो हम लोग अन्य जगह कर रहे प्राइवेट नौकरी को छोड़कर सरकार के काम में मदद करने आए थे।

लेकिन अब अचानक ही राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र जारी कर हम लोगों की सेवा समाप्त कर दिया है। पत्र में कहा गया है कि कॉविड-19 के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आवश्यकतानुसार रखे गए लैब टेक्नीशियन की सेवा 31 दिसंबर तक के लिए विस्तारित की गई थी। लेकिन उसके बाद लैब टेक्निशियनों की सेवा विस्तारित किए जाने के लिए भारत सरकार का निर्णय अब तक अप्राप्त है। ऐसी स्थिति में जिले के सभी अस्पतालों में ईसीआरपी-2 के तहत रखे गए लैब टेक्निशियनों की सेवा को अगले आदेश तक बंद रखा जाए। लैब टेक्नीशियन का कहना है कि आदेश में जल्द सुधार किया जाए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जिला कलेक्टर से लगाई सुरक्षा की गुहार:दबंगों से परेशान होकर डीएम कार्यालय पहुंचे, कहा- मारपीट और परेशान किया जा रहा है

बेगूसराय में महादलित समुदाय के लोगों ने दबंगों से परेशान होकर जिला कलेक्टर से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है। बुधवार को नावकोठी थाना क्षेत्र के पूर्वी डफरपुर पंचायत से बड़ी संख्या में लोग डीएम कार्यालय पहुंचे।

संजय कुमार महतो, रामचंद्र महतो, मनटुन रजक, राजो साह, सुदामा देवी एवं मीना देवी ने बताया कि मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। गांव के ही घोलटन सिंह और बमबम सिंह हमलोगों के साथ अक्सर मारपीट और परेशान करते हैं। बाहर से कमाकर गांव लौटने पर रंगदारी मांगा जाता है।

जबरन अपने खेतों में काम करवा लेता है और पैसे भी नहीं देता। मजदूरी मांगने पर गाली-गलौज और पूरे परिवार के साथ मारपीट करता है। 2 दिन पहले बकरी को मारकर गंडक नदी में फेंक दिया। हमलोगों की कोई नहीं सुन रहा है। परेशान होकर आज कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट