सभी को सरकारी योजनाओं का दिलाएंगे लाभ: सांसद
अयाज़ अहमद
सीतापुर। आरएमपी इण्टर कालेज में बुधवार को प्रधानमंत्री और लाभार्थियों के मध्य संवाद का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सांसद सीतापुर राजेश वर्मा ने सभी को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलायी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो योजनाएं चलाई हैं, उसका लाभ सभी को देने का काम करेंगे।
हर घर में जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। कई घरों में पानी पहुंच भी गया है। उज्ज्वला गैस सिलेंडर में शीर्ष पर है। रेलवे ओवरब्रिज बन रहे हैं, वह चार बन रहे हैं एवं चार शुरू होने वाले हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने में अभियान चलाया जा रहा है। जन औषधि केंद्र पर दवाओं में बड़ी छूट दी जा रही है।
विकसित भारत क्विज विजेता ललित सिंह को प्रमाण-पत्र भी दिया। उज्जवला योजना के अन्तर्गत पूजा सिंह, मधु सिंह, साफिया खातून को चूल्हा वितरित किया गया। पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत विनोद, राम विलास, सर्वेश, अरूण कुमार, मनीष गुप्ता, प्रधानमंत्री आवास योजना नगरी की माया देवी, छोटी, सुशीला, सुषमा, विन्देश्वरी, आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी सचिन कुमार, योगेन्द्र सिंह, रामेश्वरी, सीमा, मनीषा, श्यामकली, राजेन्द्र को भी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
नगर पालिका अध्यक्ष सीतापुर प्रतिनिधि नमीन्द्र अवस्थी ने कहा कि सरकार जो भी योजनाएं चला रही हैं, वो बिना भेदभाव के सभी को दी जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं आम जनमानस उपस्थित रहा।
Jan 05 2024, 19:08