जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया अमेठी स्टेडियम में दो दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारम्भ

अमेठी जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 विभाग द्वारा जनपद में आज 05 जनवरी 2024 को दो दिवसीय उ0प्र0 ग्रामीण खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि द्वारा किया गया तथा विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र मिश्र कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

जनपद के युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों से प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता टीम/खिलाड़ी जनपद पर प्रतिभाग कर रहे है तथा विजेता खिलाड़ी जोन एवं प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि आज डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में 100 मी0 बालक वर्ग में सौरव व बालिका वर्ग में खुशबू ने प्रथम स्थान एवं 400 मी0 बालक वर्ग में रिषभ राज व बालिका वर्ग में श्वेता ने प्रथम स्थान तथा 1500 मी0 बालक वर्ग सीनियर में उमेश प्रजापति ने प्रथम स्थान के साथ ही 400 मी0 बालक वर्ग सीनियर में हिमांशु व बालिका वर्ग में रोशनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 06 जनवरी 2024 को मा0 विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा किया जायेगा तथा उक्त प्रतियोगिता के दौरान विभाग के समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रितेश, रीना, रागिनी, अपूर्वा, निधि सहित अन्य विभागीय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*मौसम अचानक हुआ परिवर्तित,होने लगी अचानक बरसात*

अमेठी।अचानक शुरू हुई बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कस्बा बाजार में खासी भीड़ भाड़ थी। अचानक बारिश होने से बाजार में आए लोग भीगने को मजबूर हो गए। दिन में आसमान में बादल छा जाने और कोहरा गहराने के कारण लगभग अंधेरा सा छा गया।

जिसके कारण गाड़ियों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। किसान आज हुई हल्की बारिश को खेती के लिए फायदेमंद बता रहे हैं। वही सरसो की फसल को नुकसान हो सकता हैं, बारिश के चलते ठिठुरन बढ़ गई।

लोग शरीर को गर्म रखने के लिए अलाव की मदद लेते दिखाई पड़े।

*सेंट्रल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण सम्पन्न*

अमेठी के गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सेंट्रल बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम डीएम एसपी और भाजपा जिलाध्यक्ष शामिल हुए।इस दौरान डीएम ने अधिवक्ताओं अपील की की जो भी फरियादी आप तक पहुँचे आप कोशिश कीजिये कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिल जाये न कि उन्हें मुकदमों में उलझाकर परेशान किया जाए।

दरअसल आज अमेठी के गौरीगंज स्थित जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में सेंट्रल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शपथ ग्रहण कार्यक्रम में डीएम राकेश कुमार मिश्र,एसपी डॉ इलामारन जी और भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र शामिल हुए।कार्यक्रम में सेंट्रल बार एसोसिएशन के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष और सचिव समेत अन्य पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए डीएम राकेश मिश्र ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अधिवक्ताओं से अपील किया की जो भी फरियादी आप तक पहुँचे आप कोशिश कीजिये कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिल जाये न कि उन्हें मुकदमों में उलझाकर परेशान किया जाए।आज के समय मे प्रसाशन और अधिवक्ता एक ही सिक्के के दो पहलू है और बिना सामंजस्य के कोई भी काम नही हो सकता है।अधिवक्ताओं और प्रसाशन के बेहतर तालमेल की वजह से इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा बड़े पैमाने पर मुकदमों का निस्तारण हुआ है।

*युवक को गोली मारने का मामला,पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

अमेठी में दो दिन पहले देर रात घर के बाहर बैठे युवक को गोली मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के पास से हत्या के प्रयास में प्रयुक्त 9 mm की पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।पुलिस ने दोनो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के करपिया गांव का है जहाँ दो दिन पहले देर रात घर के बाहर बैठे बादल सिंह उर्फ रामसागर पर गांव के ही रहने वाले बृजेश सिंह ने पुरानी रंजिश में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।आनन फानन में घायल युवक को मुसाफिरखाना सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ से स्थिति गंभीर देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।

जहाँ उसका इलाज चल रहा है।आज दोपहर घटना में वांछित बृजेश सिंह और शिव कुमार सिंह को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिद्धधाम गेट करपिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर किया।आरोपियों के पास से एक 9 एमएम की पिस्टल बरामद हुई।पुलिस ने दोनों आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

घायल और आरोपी दोनो शातिर अपराधी

घायल बादल उर्फ राम सागर सिंह पर अमेठी अयोध्या और सुल्तानपुर जिले में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है जबकि आरोपी बृजेश सिंह हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उस पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज है।

*अमेठी से सोनिया गांधी की चुनाव लड़ने की बात आ रही सामने*

अमेठी।दिल्ली कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है सोनिया गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर तेलंगाना की कांग्रेस इकाई ने एक प्रस्ताव भी जारी किया है इस प्रस्ताव में सोनिया गांधी तेलंगाना की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने की मांग की जा रही है वर्तमान समय में सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली संसदीय क्षेत्र सांसद हैं ।

सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में रायबरेली से से प्रियंका गांधी गांधी चुनाव लड़ेंगी

वहीं इस चर्चा पर राजनीति गर्म हो गई है कांग्रेस के प्रदेश महासचिव योगेन्द्र मिश्रा ने कहा की पूरे देश प्रदेश के लोगों की इच्छा रहती है की गांधी परिवार का कोई ना कोई संदेश वहां का प्रतिनिधित्व करे जहां तक चुनाव लड़ने की बात है तो अमेठी और रायबरेली गांधी परिवार का गढ़ है यहां के लोगों का परिवारिक रिश्ता है तो इन दो सीटों पर गांधी परिवार का ही सदस्य चुनाव लड़ेंगा देश के सभी कि कार्यकर्ताओं की कद्र गांधी परिवार ने किया है पिछली बार भी राहुल गांधी ने वायनाड और‌ अमेठी से चुनाव लडा था।

पूरा देश एक नजरिएं से गांधी परिवार की कद्र करता है यह वहां के कार्यकर्ताओं की भावना है उन्होंने मांग किया है प्रस्ताव किया है उस पर कोई स्वीकृति अभी सोनिया जी ने नहीं दी जहां तक अमेठी और रायबरेली का सवाल गांधी परिवार ने कभी इसको नहीं छोड़ा है गांधी परिवार से कोई ना कोई सदस्य यहां से लड़ेगा रायबरेली और अमेठी से लड़ेगा निश्चित रूप से यह तय है।

रायबरेली से पांच बार चुनाव जीत चुकी है सोनिया गांधी गांधी

बात अगर सोनिया गांधी के राजनैतिक इतिहास कि बात करे तो कांग्रेस पार्टी की संरक्षक सोनिया गांधी 2004 में रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव लड़ी थी और आज दो दशक से रायबरेली की सांसद हैं और वहां के कार्यकर्ता भी सोनिया गांधी जी जी का बहुत सम्मान करते हैं और अपनी एक-एक समस्या को किसी न किसी माध्यम से अपनी सांसद तक पहुंचाते हैं 2004 फिर 2009 फिर 2014 फिर 2019 में रायबरेली की जनता ने सोनिया गांधी को रायबरेली से सांसद बनाया गांधी परिवार की खास सीट में शुमार रायबरेली सीट पर गांधी परिवार का कब्जा है पिछले दो दशक से गांधी परिवार रायबरेली संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए तमाम तरह की विकास की योजनाएं लाई है।

*अमेठी में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां,6 से आठ तक के स्कूल 6 जनवरी तक बंद*

अमेठी । जिले में भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।डीएम के निर्देश पर 6 से आठ तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने डीएम के निर्देश पर आदेश जारी किया है।

दअरसल अमेठी में पिछले कई दिनों से भीषण ठंड के साथ ही शीतलहर चल रही है। भीषण ठंड के चलते जहाँ जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है तो स्कूलों की छुट्टियों को भी बढ़ा दिया गया है। अमेठी डीएम राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने पत्र जारी कर कक्षा 6 से आठ तक के सभी स्कूलों 6 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।

इसके साथ ही 9 से 12 तक के सभी विद्यालय सुबह 10 बजे से पौने तीन बजे तक संचालित करने का भी आदेश जारी किया गया है। कक्षा पांच तक के सभी विद्यालय पहले ही 15 जनवरी तक बंद है।

डीआईओएस ने कहा

जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने बताया कि अत्याधिक ठण्ड, शीतलहरी और कोहरा को देखते हुए जिले के सभी बोर्ड के राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय कक्षा 6 से कक्षा 8 तक 6 जनवरी तक बंद रहेंगे।

इसके साथ ही के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों का संचालन अग्रिम आदेशों तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2.50 बजे तक किया जायेगा।

*रेलवे लाइन पर अर्दली का शव मिलने का मामला,अमेठी कोतवाली में साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज*

अमेठी में तीन दिन पहले रेलवे लाइन पर एसडीएम के अर्दली का शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर साजिशन हत्या का मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान मिले थे जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

दअरसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के ताला रेलवे क्रासिंग के पास का है जहाँ सोमवार की सुबह गौरीगंज एसडीएम के अर्दली भोला पांडेय का शव पड़ा मिला।शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच शुरू कर दी।

प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच में पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की बात सामने आई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिलने के बाद मृतक के बेटे अर्पित पांडेय की तहरीर पर साजिश के तहत हत्या का मुक़दमा दर्ज किया गया है।

गौरीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था मृतक

मृतक भोला पांडेय उर्फ शिव शंकर गौरीगंज तहसील के महिमापुर गांव के रहने वाले थे और तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे और मौके पर एसडीएम के अर्दली के रूप में काम कर रहे थे।सोमवार की सुबह भोला की रेलवे ट्रैक पर शव मिला।

शव मिलने के बाद पुलिस ने पारिवारिक विवाद के बाद ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की बात बताई थी।

*अमेठी में लव जेहाद का मामला आया सामने*

 अमेठी।ऐसे मामलों में लेकर बड़ी ही गंभीर कार्यवाहियां अमल में लाई जा रही हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से प्रकाश में आया है । 

जहां पर अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर गांव की रहने वाली हिंदू परिवार की 20 वर्षीय पुत्री अपने नजदीकी बाजार गोसाईगंज में सिलाई सीखने गई थी तभी गांव के ही एक मुस्लिम लड़के के द्वारा लड़की को बहला फुसलाकर भाग ले जाया गया। यह घटना 25 दिसंबर 2023 की है।

 जैसे ही इस बात की सूचना घर वालों को लगी। घर वालों ने तत्काल मुस्लिम युवक के घर जाकर अपनी लड़की को वापस देने की बात कही। जिस पर युवक के घर वालों द्वारा लड़की के परिजनों से कहा सुनी हो गई और मुस्लिम परिवार द्वारा इस हिंदू परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। 

यही नहीं आरोप तो यहां तक है कि मुस्लिम परिवार के द्वारा इस हिंदू परिवार की को इस्लाम धर्म कबूल करने का भी दबाव बनाया जा रहा है! पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण की धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। लगभग 10 दिन होने को है अभी तक हिंदू लड़की का कहीं कोई पता नहीं चल सका है। ऐसे में इस परिवार के द्वारा अमेठी जनपद के इकलौते फायर ब्रांड संत मौनी महाराज के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई गई। 

जिसको दृष्टिगत रखते हुए आज दोपहर बाद स्वामी परमहंस आश्रम सागर बाबूगंज के पीठाधीश्वर मौनी जी महाराज अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पीड़ित हिंदू परिवार से मिलने के लिए उसके गांव पहुंचे।

 जहां पर पूरी जानकारी लेने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए मौनी महाराज ने हिंदू लड़की को मुस्लिम लड़के द्वारा भाग ले जाने के मामले की गंभीरता के दृष्टिगत यह आशंका व्यक्त की गई की इस लड़की की भी 35 टुकड़े किए जा सकते हैं। 

जैसा कि अभी कुछ दिनों पहले लब जेहाद के मामले में दिल्ली में किया गया था। ऐसी ही कोई अप्रिय घटना इस मुस्लिम लड़के के द्वारा कारित की जा सकती है।

*श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के संपर्क अभियान में तेजी से जुट रहे राम भक्त*

मुसाफिरखाना,अमेठी।

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान के निमित्त नगर पंचायत मुसाफिरखाना में अयोध्या से चलकर कलश आया हुआ पूजित अच्छत को प्रत्येक वार्डों में अक्षत कलश पूजन करके घर-घर संपर्क अभियान शुरू किया गया ।

जिसमें एबीवीपी के पूर्व प्रांत शसोशल मीडिया संयोजक ने बताया कि राहुल कौशल विद्यार्थी ने बताया कि प्रत्येक वार्डों में जाकर प्रत्येक घरों पर संपर्क करके सभी राम भक्तों को पूजित अक्षत, पत्रक और श्री राम मंदिर का चित्र देकर प्राण प्रतिष्ठा उपरांत मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है और लोगों से इस अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जिससे कोई भी हिंदू परिवार छूटने न पाए सभी के घर अच्छा पहुंचना हर हिंदू का अभियान है जिसमें अभिषेक इस अभियान में लगातार जूटे हैं जिसमें अनिल कुमार अग्रहरी, शक्ति सिंह, शिवम ,शिवम मौर्य, वासु गुप्ता, रोहित वाल्मीकि, राकेश कौशल, प्रेम बहादुर, रामजी टंडन, अरविंद कसेरा, रवि पंडित ,किशोर कुमार वर्मा, शिव शंकर अग्रहरी, बंटी मोबाइल, सर्वेश अग्रहरि, गोपाल, आशीष जायसवाल, राजेश कौशल, सतीश कसौधन रामेश्वर कौशल आदि लोग उपस्थित रहे।

*व्यापारियों ने सौपा जिला प्रशासन को ज्ञापन*

अमेठी। जिले में जीएसटी के नए कानून के विरोध में व्यापारियों ने आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा।व्यापारियों का आरोप था कि नए कानून में व्यापारियों को टैक्स माफी के नाम पर परेशान किया जा रहा है। इसी के विरोध में व्यापारी डीएम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वित्तमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर जीएसटी के नए कानून में संशोधन संसोधन की मांग की।

व्यापारियों का कहना था कि जीएसटी के नए कानून में आर बी 2 पोर्टल बंद किया गया है इस पोर्टल के बंद होंनें के साथ ही रिटर्न फाइल नही हो सकती है जिसके कारण व्यापारियों को काफी असुविधा हो रही है। इसी असुविधा के कारण आज प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर वित्त मंत्री के नाम व्यापारियों ने एसडीएम ज्ञापन सौपा।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपाव्यापारियो ने ज्ञापन देने के साथ इस नए कानून के संशोधन की मांग की

जिलाध्यक्ष ने कहा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष महेश सोनी ने कहा कि जिस तरीके से जीएसटी के नए कानून में व्यापारियों को नोटिस भेजा जा रहा है उसे व्यापारियों का कहीं ना कहीं उत्पीड़न किया जा रहा है और उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। इन्हीं कारणों को लेकर उस कानून में संशोधन की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर हम सब ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में यह मांग की है कि व्यापारियों को बेवजह परेशान ना किया जाए और इस कानून में जल्द से जल्द संशोधन किया जाए।

ज्ञापन सौंपने के मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश पाल जिला विधि सलाहकार विशाल अग्रहरि जिला संगठन महामंत्री संदीप मिश्रा नगर अध्यक्ष सोनू कसौधन आलोक कसौधन मंत्री पवन वैश्य संजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।