*अमेठी से सोनिया गांधी की चुनाव लड़ने की बात आ रही सामने*
अमेठी।दिल्ली कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है सोनिया गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर तेलंगाना की कांग्रेस इकाई ने एक प्रस्ताव भी जारी किया है इस प्रस्ताव में सोनिया गांधी तेलंगाना की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने की मांग की जा रही है वर्तमान समय में सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली संसदीय क्षेत्र सांसद हैं ।
सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में रायबरेली से से प्रियंका गांधी गांधी चुनाव लड़ेंगी
वहीं इस चर्चा पर राजनीति गर्म हो गई है कांग्रेस के प्रदेश महासचिव योगेन्द्र मिश्रा ने कहा की पूरे देश प्रदेश के लोगों की इच्छा रहती है की गांधी परिवार का कोई ना कोई संदेश वहां का प्रतिनिधित्व करे जहां तक चुनाव लड़ने की बात है तो अमेठी और रायबरेली गांधी परिवार का गढ़ है यहां के लोगों का परिवारिक रिश्ता है तो इन दो सीटों पर गांधी परिवार का ही सदस्य चुनाव लड़ेंगा देश के सभी कि कार्यकर्ताओं की कद्र गांधी परिवार ने किया है पिछली बार भी राहुल गांधी ने वायनाड और अमेठी से चुनाव लडा था।
पूरा देश एक नजरिएं से गांधी परिवार की कद्र करता है यह वहां के कार्यकर्ताओं की भावना है उन्होंने मांग किया है प्रस्ताव किया है उस पर कोई स्वीकृति अभी सोनिया जी ने नहीं दी जहां तक अमेठी और रायबरेली का सवाल गांधी परिवार ने कभी इसको नहीं छोड़ा है गांधी परिवार से कोई ना कोई सदस्य यहां से लड़ेगा रायबरेली और अमेठी से लड़ेगा निश्चित रूप से यह तय है।
रायबरेली से पांच बार चुनाव जीत चुकी है सोनिया गांधी गांधी
बात अगर सोनिया गांधी के राजनैतिक इतिहास कि बात करे तो कांग्रेस पार्टी की संरक्षक सोनिया गांधी 2004 में रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव लड़ी थी और आज दो दशक से रायबरेली की सांसद हैं और वहां के कार्यकर्ता भी सोनिया गांधी जी जी का बहुत सम्मान करते हैं और अपनी एक-एक समस्या को किसी न किसी माध्यम से अपनी सांसद तक पहुंचाते हैं 2004 फिर 2009 फिर 2014 फिर 2019 में रायबरेली की जनता ने सोनिया गांधी को रायबरेली से सांसद बनाया गांधी परिवार की खास सीट में शुमार रायबरेली सीट पर गांधी परिवार का कब्जा है पिछले दो दशक से गांधी परिवार रायबरेली संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए तमाम तरह की विकास की योजनाएं लाई है।
Jan 05 2024, 18:34