*अमेठी में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां,6 से आठ तक के स्कूल 6 जनवरी तक बंद*
अमेठी । जिले में भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।डीएम के निर्देश पर 6 से आठ तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने डीएम के निर्देश पर आदेश जारी किया है।
दअरसल अमेठी में पिछले कई दिनों से भीषण ठंड के साथ ही शीतलहर चल रही है। भीषण ठंड के चलते जहाँ जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है तो स्कूलों की छुट्टियों को भी बढ़ा दिया गया है। अमेठी डीएम राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने पत्र जारी कर कक्षा 6 से आठ तक के सभी स्कूलों 6 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।
इसके साथ ही 9 से 12 तक के सभी विद्यालय सुबह 10 बजे से पौने तीन बजे तक संचालित करने का भी आदेश जारी किया गया है। कक्षा पांच तक के सभी विद्यालय पहले ही 15 जनवरी तक बंद है।
डीआईओएस ने कहा
जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने बताया कि अत्याधिक ठण्ड, शीतलहरी और कोहरा को देखते हुए जिले के सभी बोर्ड के राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय कक्षा 6 से कक्षा 8 तक 6 जनवरी तक बंद रहेंगे।
इसके साथ ही के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों का संचालन अग्रिम आदेशों तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2.50 बजे तक किया जायेगा।
Jan 05 2024, 18:34