Sitapur

Jan 05 2024, 16:38

*कर्मचारी संघ की लहरपुर इकाई का चुनाव भारी गहमागहमी के बीच संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड सभागार में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण कर्मचारी संघ की लहरपुर इकाई का चुनाव भारी गहमागहमी के बीच संपन्न। संघ के सीतापुर से चुनाव पर्यवेक्षक दुर्गेश कुमार यादव व राजेश कुमार ने चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदारों ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया बाकी सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए, अध्यक्ष पद के लिए सीताराम व सरमन लाल के मध्य कांटे के संघर्ष में सीताराम ने एक मत से विजय श्री हासिल की।

चुनाव पर्यवेक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि पंजीकृत 82 सदस्यों में से 81 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें सीताराम को 41 मत और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सरमनलाल को 40 मत प्राप्त हुए, सीताराम को एक मत से विजई घोषित किया गया, अन्य सभी पदाधिकारी जिसमें महेंद्र कुमार मिश्रा को मंत्री, सर्वेश कुमार कोषाध्यक्ष, पंकज कुमार संगठन मंत्री, दिलीप कुमार वर्मा संप्रेक्षक निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र विपरीत किए गए।

Sitapur

Jan 05 2024, 16:37

*कर्बला बाउंड्री के निकट से चोरी की योजना बनाते समय 4 शातिर चोर बंदी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर सादात स्थित कर्बला बाउंड्री के निकट से चोरी की योजना बनाते समय 4 शातिर चोर बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार समान्य गस्त के दौरान कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व पुलिस टीम के द्वारा चोरी की योजना बनाते समय सूचना के आधार पर चार शातिर चोरों को चोरी के औजार सहित बनाया गया बंदी।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, वामिश पुत्र मुख्तार मोहल्ला शाहकुलीपुर,सरताज पुत्र बदलू मोहल्ला मीरा टोला,हेमराज पुत्र प्रकाश ग्राम दन्नापुरवा,बाबूराम पुत्र रामसहाय ग्राम खपूरा जो की शातिर चोर हैं और इन पर संगीन अपराधों में आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं, को ग्राम खानपुर सादात कर्बला बाउण्ड्री के निकट से चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि अभियुक्तों के पास से चोरी करने के औजार 4 टार्च, 4 पेचकस, 2 आरी का ब्लेड, 2 सब्बल, 2 प्लास मिला है।कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि धारा 401 के तहत अपराध दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है, पकड़े गए शातिर चोरों का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है, जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।

Sitapur

Jan 05 2024, 16:37

*अवैध कब्जे दारों की जांच कर कब्जा हटाने के निर्देश*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नहर पटरी पर अवैध कब्जे की खबर प्रशासन के बाद नहर विभाग ने शुक्रवार को डिग्री कॉलेज एवं अवैध कब्जे दारों की जांच कर कब्जा हटाने के निर्देश दिए। माइनर नहर के अवर अभियंता शिव प्रताप यादव ने अवैध कब्जे को लेकर डिग्री कॉलेज स्थल की नाप जोख की व नहर पटरी पर अवैध रूप से रखे गए दुकानों को तत्काल प्रभाव से हटा लेने के निर्देश दिए।

अवर अभियंता शिव प्रताप यादव ने बताया कि, डिग्री कॉलेज के द्वारा नहर पटरी पर अवैध रूप से निर्माण किया गया है इसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नहर पटरी से अवैध निर्माण हटाया जाएगा, उन्होंने बताया कि नहर के बीच से दोनों तरफ बीस-बीस फुट नहर की सीमा होती है, जबकि डिग्री कॉलेज की बाउंड्री वाल व पीछे की बिल्डिंग नहर की सीमा में आ रही है अवैध कब्जे को लेकर डिग्री कॉलेज के संचालक को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस दी गई है, समय सीमा समाप्त होने के बाद विभाग द्वारा अवैध कब्जा हटवा कर नहर पटरी को मुक्त कराया जाएगा। इस मौके पर अवर अभियंता शिव प्रताप सिंह यादव, जिलेदार परवेज आलम, सींचपाल रामनरेश, राम भूषण व अवधेश कुमार पांडे सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 05 2024, 16:10

*खेत गयी किशोरी को पीटा, केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) खेत गयी किशोरी को पकड कर मारपीट की गयी किशोरी की मां द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के मडोंर गांव निवासी प्रेमा देवी की 16 वर्षीय लड़की पारूल बृहस्पतिवार की साम तीन बजे अपने खेत को सरसों की पत्ती तोडने गयी थी ।

आरोप है कि वहां मौजूद गांव के ही सुशील,बब्लू तथा डब्लू ने पारूल को पीछे से पकड़ कर उसकी लात घूसों से पिटाई कर दी खेत से वापस आकर पारूल ने सारी बात अपने परिजनों को बतायी तब उसकी मां प्रेमा देवी ने उक्त तीनों लोगों के बिरूद्ध थाने पर तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि लड़की की मां की तहरीर पर तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Jan 05 2024, 16:07

*पक्के पिलर तोड़ने पर दो के खिलाफ केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) किसान के खेत में लगे पक्के पिलर को दबंगों द्वारा तोड दिया गया किसान की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के करेंहका गांव निवासी धनेश चौहान के खेत की मेंड को पडोस के लोगों ने तोड दिया था 25 दिसम्बर को पुलिस की मौजूदगी में क्षेत्रीय लेखपाल ने पैमाइस कर मेंडबंदी करायी थी उसके बाद धनेश ने मेंड पर पक्के पिलर बनवा दिए थे द्ध

बृहस्पतिवार को उन पक्के पिलरों को गांव के ही निवासी माधवराम,सरोज आदि ने जबरन तोड डाला बिरोध करने पर गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दी धनेश ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने दो लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि धनेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Jan 05 2024, 16:06

*उत्तर प्रदेश बन गया गुंडा मुक्त प्रदेश :लाल जी भार्गव*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन(सीतापुर) विकास खंड सकरन के सुमरावां में आयोजित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी लाल जी निर्मल ने प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों के बारे में बताया तथा उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश का शासन गुंडा मुक्त हो रहा है प्रयागराज के अपराधी को खुदा ने अपने पास बुला लिया उत्तर प्रदेश सरकार मे गुंडे अपनी जान की भीख मांग रहे है उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से एक भी दंगा नहीं हुआ है ।

आज राम मंदिर बन रहा पहले भगवान राम का मंदिर उनके आयोध्या मे नही बन पा रहा था मोदी के नेतृत्व मे आज राममंदिर बन रहा है मोदी भारत के ही नेता नही है अमेरिका के राष्ट्रपति मोदी का आटोग्राफ मांग रहे हैं विश्व मे मोदी जैसा दूसरा कोई नेता नहीं है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा,मंडल अध्यक्ष हरगोविंद मौर्या, अजय पटेल, गुड्डू पासवान,मोनू बारी,सचिन दीक्षित, अनुपम सिंह, महेन्द्र सिंह, संजय पटेल, तेजपाल सिंह, नन्दरानी निर्मल प्रधान, नेकराम निर्मल, देशराज यादव सहित राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे |

Sitapur

Jan 04 2024, 18:13

*चोरों ने एक घर को एक बनाया निशाना*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगा दीन पुरवा में अज्ञात चोरों ने एक घर को एक बनाया निशाना, नगदी सहित उडाये जेवर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम गंगा दीन पुरवा निवासी जमालुद्दीन पुत्र बाराती ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, बुधवार बीती रात अज्ञात चोर घर में घुस आए और कमरे में रख्खे 8000 नगद सहित सोने चांदी के जेवर व दो गत्ता रस चोरी कर ले गए। जमालुद्दीन ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Sitapur

Jan 04 2024, 18:13

*गिनाई सरकार की उपलब्धि*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी की ग्राम पंचायत रौरापुर एवं ग्राम पंचायत उदयमलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर लालजी निर्मल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, देश और प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

जिसका असर धरातल पर दिखाई दे रहा है, समाज के सभी लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए योगी और मोदी की सरकार कृत संकल्पित हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से उसका लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम को भाजपा नेता मनोज कुमार त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि योगी और मोदी सरकार के कार्यों से संपूर्ण समाज लाभान्वित हो रहा है, आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाना है ।

जिससे कि सभी योजनाओं का लाभ आप सबको मिलता रहे। इस अवसर पर अनूप श्रीवास्तव भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भी सरकार की उपलब्धियां का बखान किया। कार्यक्रम को राजेश गुप्ता भाजपा नेता व सुरेश गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप सभी बढ़-चढकर उठाएं और एक बार फिर भाजपा सरकार को केंद्र में विजई बनाएं। कार्यक्रम में भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 04 2024, 18:12

*स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाने आए व्यक्ति की बाइक चोरी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाने आए व्यक्ति की बाइक चोरी, पुलिस को दी गई सूचना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर नेवादा निवासी बाबूराम पुत्र निहाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बुधवार को वह अपने पुत्र को कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आया था, बाइक को लॉक कर अंदर इंजेक्शन लगवाने गया था, बाहर आने पर बाइक गायब थी।

काफी प्रयास करने के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल सका, बाबू राम ने कोतवाली पुलिस से जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है, रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jan 04 2024, 16:54

*नफरती राजनीति को हटाने के लिए है यूपी जोड़ो यात्रा : विश्वजीत सिंह*

नैमिषारण्य सीतापुर।कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा संघ और भाजपा के  नफरती वातावरण को हटाने के लिए है । भाजपा सरकार में किसान बदहाल है, नौजवान बेरोजगार है । यह बातें यूपी कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहीं । गुरुवार को कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा सहारनपुर से शुरू होकर नैमिषारण्य तीर्थ पहुंची । 

उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में राहुल गांधी की मोहब्बत वाली राजनीति का संदेश देने का काम किया जा रहा है । हमारी यही मंशा है कि सभी धर्म और जातियों के लोग देश की एकता और अखंडता के लिए एक साथ काम करें ।

इंडिया गठबंधन पर टिप्पणी करने के लिए बताया कि कांग्रेस प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है । बाकी जैसा निर्णय हमारा केंद्रीय नेतृत्व लेगा उसके अनुसार ही हम आगे की तैयारी करेंगे ।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने के लिए जायेंगे या नहीं तब उन्होंने कहा कि राम मंदिर आस्था का विषय है । भाजपा के विधायक और नेताओं के नाम महिलाओं के साथ बलात्कार में नाम आ रहा है ।

राम ने सीता माता के मान सम्मान की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी थी, इस कारण राम रावण युद्ध हुआ था । कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए ।