*अवैध कब्जे दारों की जांच कर कब्जा हटाने के निर्देश*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नहर पटरी पर अवैध कब्जे की खबर प्रशासन के बाद नहर विभाग ने शुक्रवार को डिग्री कॉलेज एवं अवैध कब्जे दारों की जांच कर कब्जा हटाने के निर्देश दिए। माइनर नहर के अवर अभियंता शिव प्रताप यादव ने अवैध कब्जे को लेकर डिग्री कॉलेज स्थल की नाप जोख की व नहर पटरी पर अवैध रूप से रखे गए दुकानों को तत्काल प्रभाव से हटा लेने के निर्देश दिए।
अवर अभियंता शिव प्रताप यादव ने बताया कि, डिग्री कॉलेज के द्वारा नहर पटरी पर अवैध रूप से निर्माण किया गया है इसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नहर पटरी से अवैध निर्माण हटाया जाएगा, उन्होंने बताया कि नहर के बीच से दोनों तरफ बीस-बीस फुट नहर की सीमा होती है, जबकि डिग्री कॉलेज की बाउंड्री वाल व पीछे की बिल्डिंग नहर की सीमा में आ रही है अवैध कब्जे को लेकर डिग्री कॉलेज के संचालक को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस दी गई है, समय सीमा समाप्त होने के बाद विभाग द्वारा अवैध कब्जा हटवा कर नहर पटरी को मुक्त कराया जाएगा। इस मौके पर अवर अभियंता शिव प्रताप सिंह यादव, जिलेदार परवेज आलम, सींचपाल रामनरेश, राम भूषण व अवधेश कुमार पांडे सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।
Jan 05 2024, 16:37