9 जनवरी को लगेगा जॉब कैंप:200 पदों पर होगी बहाली, 18 से 27 साल तक के अभ्यर्थी ले सकेंगे हिस्सा
![]()
सरकार बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ विभिन्न निजी प्रतिष्ठानों में भी नौकरी दिलाने के लिए लगातार जॉब कैंप का आयोजन कर रही है। 2024 में भी प्रत्येक माह निरंतर जॉब कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिसकी शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है।
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि 9 जनवरी को नियोजनालय द्वारा सरकारी आईटीआई कैंपस पन्हास स्थित संयुक्त श्रम भवन में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एडको कंपनी द्वारा इंस्टॉलिंग ऑफ स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर के 100 पद, ऑफिस स्टॉप के 50 पद एवं सुपरवाइजर के 50 पदों पर बहाली होगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 9 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। जॉब कैंप में भाग लेने के लिये शैक्षणिक योग्यता आईटीआई एवं इलेक्ट्रिकल अनुभव 2 वर्ष निर्धारित है। 18 से 27 वर्ष उम्र वर्ग के बेरोजगार इसमें भाग ले सकते हैं। जॉब कैंप में भाग लेने के लिये अभ्यर्थियों को एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट



Jan 04 2024, 21:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.4k