*रेलवे लाइन पर अर्दली का शव मिलने का मामला,अमेठी कोतवाली में साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज*
अमेठी में तीन दिन पहले रेलवे लाइन पर एसडीएम के अर्दली का शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर साजिशन हत्या का मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान मिले थे जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।
दअरसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के ताला रेलवे क्रासिंग के पास का है जहाँ सोमवार की सुबह गौरीगंज एसडीएम के अर्दली भोला पांडेय का शव पड़ा मिला।शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच शुरू कर दी।
प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच में पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की बात सामने आई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिलने के बाद मृतक के बेटे अर्पित पांडेय की तहरीर पर साजिश के तहत हत्या का मुक़दमा दर्ज किया गया है।
गौरीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था मृतक
मृतक भोला पांडेय उर्फ शिव शंकर गौरीगंज तहसील के महिमापुर गांव के रहने वाले थे और तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे और मौके पर एसडीएम के अर्दली के रूप में काम कर रहे थे।सोमवार की सुबह भोला की रेलवे ट्रैक पर शव मिला।
शव मिलने के बाद पुलिस ने पारिवारिक विवाद के बाद ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की बात बताई थी।
Jan 04 2024, 19:52