*अपहरणकर्ताओं का फोन आते ही हलकान हुए परिजन*
लालगंज, मीरजापुर। थाना क्षेत्र के लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत मुंशीपुर गांव निवासी युवक के अपहरण किए जाने और फिरौती की रकम मांगें जाने की खबर से सनसनी फ़ैल गई है। युवक मुंबई से कमा कर वापस घर लौट रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा है।
अपहरण कर्ता ने परिजनों से फोन पर पचास हजार की फिरौती की मांग किया है। परेशान होकर परिजनों ने गुरुवार को सुबह लहंगपुर पुलिस चौकी में प्रार्थना पत्र दे दिया।
हालांकि परिजनों की माने तो युवक अचेतावस्था में मिला है जिसका उपचार कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के मुंशीपुर गांव निवासी युवक राजू मुंबई से कमा कर अपने घर वापस आते समय बीती रात 2 बजे महानगरी ट्रेन से मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद घर पर परिजनों को फोन किया कि मीरजापुर में आ गए हैं। जिस पर परिजनों ने कहा कि रात का समय है कोहरा पड़ रहा है 4 घंटे स्टेशन पर रुक जाओ सुबह आकर ले लेंगे।
राजू के भाई चंद्रकांत उर्फ टिंकू ने बताया कि 3 बजे भोर में राजू का पुनः फोन आया कि क्षेत्र के गंगहरा कला गांव के दो लोग मिले हैं उनके साथ हम घर आ रहे हैं, लेकिन सुबह 9 बजे तक घर न पहुंचने के बाद परिजन परेशान हो गए। इसी बीच राजू के मोबाइल से अज्ञात अपहरणकर्ता का फोन आया कि अपने भाई की सलामती चाहते हो तो मीरजापुर शीतला मंदिर पर 50 हजार लेकर चले जाओ नहीं तो उसे मार डालेंगे।
राजू के भाई चंद्रकांत उर्फ टिंकू ने इस संबंध में लहंगपुर पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर भाई के ढुढने की गुहार लगाई है। इस मामले में लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने कहा कि मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र का है। कटरा कोतवाली में संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने युवक राजू का एक फोटो की मांग करते हुए कहा कि हम युवक को ढूंढने में पूरी मदद करेंगे।
थाना ध्यक्ष लालगंज अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है पुलिस मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है। उधर युवक के भाई के मुताबिक उसका भाई अचेतावस्था में करनपुर पहाड़ी के उपर मिला है जिसको उपचार के लिए ले जाया गया है।
हालत में सुधार होने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा कि क्या घटना क्रम रहा है।
Jan 04 2024, 19:34