*गिनाई सरकार की उपलब्धि*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी की ग्राम पंचायत रौरापुर एवं ग्राम पंचायत उदयमलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर लालजी निर्मल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, देश और प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

जिसका असर धरातल पर दिखाई दे रहा है, समाज के सभी लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए योगी और मोदी की सरकार कृत संकल्पित हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से उसका लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम को भाजपा नेता मनोज कुमार त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि योगी और मोदी सरकार के कार्यों से संपूर्ण समाज लाभान्वित हो रहा है, आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाना है ।

जिससे कि सभी योजनाओं का लाभ आप सबको मिलता रहे। इस अवसर पर अनूप श्रीवास्तव भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भी सरकार की उपलब्धियां का बखान किया। कार्यक्रम को राजेश गुप्ता भाजपा नेता व सुरेश गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप सभी बढ़-चढकर उठाएं और एक बार फिर भाजपा सरकार को केंद्र में विजई बनाएं। कार्यक्रम में भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाने आए व्यक्ति की बाइक चोरी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाने आए व्यक्ति की बाइक चोरी, पुलिस को दी गई सूचना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर नेवादा निवासी बाबूराम पुत्र निहाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बुधवार को वह अपने पुत्र को कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आया था, बाइक को लॉक कर अंदर इंजेक्शन लगवाने गया था, बाहर आने पर बाइक गायब थी।

काफी प्रयास करने के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल सका, बाबू राम ने कोतवाली पुलिस से जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है, रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*नफरती राजनीति को हटाने के लिए है यूपी जोड़ो यात्रा : विश्वजीत सिंह*

नैमिषारण्य सीतापुर।कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा संघ और भाजपा के  नफरती वातावरण को हटाने के लिए है । भाजपा सरकार में किसान बदहाल है, नौजवान बेरोजगार है । यह बातें यूपी कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहीं । गुरुवार को कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा सहारनपुर से शुरू होकर नैमिषारण्य तीर्थ पहुंची । 

उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में राहुल गांधी की मोहब्बत वाली राजनीति का संदेश देने का काम किया जा रहा है । हमारी यही मंशा है कि सभी धर्म और जातियों के लोग देश की एकता और अखंडता के लिए एक साथ काम करें ।

इंडिया गठबंधन पर टिप्पणी करने के लिए बताया कि कांग्रेस प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है । बाकी जैसा निर्णय हमारा केंद्रीय नेतृत्व लेगा उसके अनुसार ही हम आगे की तैयारी करेंगे ।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने के लिए जायेंगे या नहीं तब उन्होंने कहा कि राम मंदिर आस्था का विषय है । भाजपा के विधायक और नेताओं के नाम महिलाओं के साथ बलात्कार में नाम आ रहा है ।

राम ने सीता माता के मान सम्मान की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी थी, इस कारण राम रावण युद्ध हुआ था । कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए ।

*महिला से मारपीट कर मंगलसूत्र छीना केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) शौच के लिए गयी महिला के साथ मारपीट कर मंगलसूत्र छीना महिला की तहरीर पर आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज

सकरन थाना क्षेत्र के सेमराखुर्द गांव निवासी रीता अवस्थी मंगलवार की साम करीब पांच बजे गांव के बाहर खेत को शौच गयी थी रास्ते में गांव के ही निवासी सुधीर ने रीता को रोक कर गाली गलौज करते हुये मंगलसूत्र छीनने लगा महिला द्वारा शोर मचाने पर आरोपी ने उसकी पिटाई कर मौके से फरार हो गया ।

महिला ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

*अवैध पेंड कटान में दो लोगों पर केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) अवैध पेंड काटे जाने के मामले में किसान व ठेकेदार के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज |

सकरन थाना क्षेत्र के मेथौरा मजरा लखनियापुर गांव निवासी रामकुमार के खेत में 11 जामुन एक गूलर एक शीशम के पेंड लगे थे जिसको थाना क्षेत्र के गदियाना मजरा दुगाना गांव निवासी लकडी ठेकेदार प्रकाश यादव ने खरीद कर बगैर परमिट बनवाये ही मंगलवार की रात में कटवा लिया था ।

ग्रामीणों ने पेंड कटान की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की थी जांच में आये वन दरोगा नरेन्द्र पाल यादव ने मौके पर सभी पेंड कटे पाये जिस पर उन्होने किसान व ठेकेदार के बिरूद्ध थाने पर तहरीर दी वन दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने दोनो के बिरूद्ध वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि वन विभाग की तहरीर पर दो लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है |

*पैसे के लेन देन में युवक को पीटा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) पैसे के लेन देन को लेकर एक ब्यक्ति की पिटाई पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया |

सकरन थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव निवासी मयाराम व टेंडवाडीह गांव निवासी सर्वेश दीक्षित के बीच पैसे का लेन देन था ।

जिसको लेकर बुधवार की साम दोनो में गाली गलौज होने लगा उसके बाद सर्वेश ने मायाराम की लाठी डंडों से पिटाई कर दी मायाराम द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने मारपीट तथा एससीएसटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है | एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

*कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा बुधवार को अपने निर्धारित समय से काफी देर पहुंचने के बाद भी ग्राम नवी नगर स्थित लक्ष्मी पब्लिक स्कूल में उपस्थित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।

 इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने देश प्रदेश की भाजपा सरकार की कटु आलोचना करते हुए उसे उखाड़ देखने का आवाहन किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राज ने नैमिष धाम की अभी धारा को नमन करते हुए कहा कि, लोकतंत्र खतरे में है, देश और प्रदेश की सरकार लोकतंत्र की पवित्रता को नष्ट कर रही है आज सबसे अधिक असुरक्षित महिलाएं हैं, उन्होंने भाजपा को बलात्कारी पार्टी बताया और बनारस की घटना का जिक्र करते हुए उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया उन्होंने महिला पहलवानों के साथ हुई घटना का भी जिक्र किया।

 कांग्रेस की प्रदेश जोड़ो यात्रा के बारे में उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य आपको जागरूक करना है कि कांग्रेस सरकार ही आप सबके हितों के लिए संघर्षरत है। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राज में सभा स्थल पैदल यात्रा करते हुए केशरीगंज तिराहे तक गये और लोगों को यात्रा के संबंध में जागरूक किया उसके उपरांत यात्रा नगर के मजासाह चौराहा, से होते हुए लहरपुर गेट, ग्राम नेवादा में कांग्रेस नेता नुसरत अली के आवास पर पहुंची जहां उसका भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस की प्रदेश जोड़ो यात्रा क्षेत्र के कांग्रेसियों में एक नई आशा का संचार कर गई। 

उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा में आए कांग्रेस नेताओं के चलते सड़क के दोनों तरफ खड़ी गाड़ियों के कारण लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया।

*फर्जी क्लीनिक की शिकायत पर सीएचसी अधीक्षक ने की जांच*

नैमिषारण्य सीतापुर ।तीर्थ में फर्जी क्लीनिक की शिकायत पर आज सीएचसी अधीक्षक मिश्रिख़ प्रखर श्रीवास्तव ने एक क्लिनिक का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एक तो क्लीनिक संचालक जरूरी कागजात प्रस्तुत नही कर सके उस पर सीएचसी अधीक्षक पर ही भड़क उठे और रसूख की धौंस दिखाने लगे । 

मामला तीर्थ अंतर्गत ललिता देवी मंदिर के पास स्थित जनता क्लीनिक का है, जहां सीएचसी अधीक्षक औचक निरीक्षण करने पहुंचे , निरीक्षण के दौरान क्लीनिक संचालक आर के सिंह क्लीनिक से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इस पर सीएचसी अधीक्षक ने क्लीनिक संचालक को चेतावनी देते हुए क्लीनिक सीज करने की बात कही जिस पर क्लिनिक संचालक भड़क गए और और रसूख की धौंस दिखाने लगे।

, सीएचसी अधीक्षक ने मौके की नजाकत देखते हुए क्लिनिक संचालक को कल तक क्लिनिक , डॉक्टर्स और अन्य जरूरी कागजात प्रस्तुत करने की चेतावनी दी तब तक क्लीनिक पर कोई भी चिकित्सकीय गतिविधि संचालित न करने को लेकर कड़े निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान क्लीनिक संचालक जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके , कल तक का समय दिया है , वैध कागजात न होने पर जरूरी कार्यवाही की जाएगी।

प्रखर श्रीवास्तव

सीएचसी अधीक्षक मिश्रिख़ सीएचसी अधीक्षक क्लीनिक पर आए थे , कल तक हम जरूरी पेपर्स प्रस्तुत कर देंगे। 

आर के सिंह

क्लीनिक संचालक

*नैमिष कप के फाइनल को राज क्रिकेट क्लब ने जीता*

नैमिषारण्य सीतापुर।नैमिष के वेदव्यास धाम आश्रम के हैलीपेड ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में राज क्रिकेट क्लब ने पाताल भैरवी को 76 रनों से हरा दिया । टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाताल भैरवी का निर्णय ठीक नहीं रहा ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए राज क्रिकेट क्लब के कप्तान विनय दीक्षित की अगुवाई में बैटिंग के लिए उतरी टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमे सुरेश ने शानदार 103 रन बनाकर टीम को बेहद मजबूत स्कोर तक पहुँचाया ।

वहीं स्कोर का पीछा करने उतरी पाताल भैरवी क्रिकेट क्लब 14 ओवर में 152 रन पर आलआउट हो गयी , पाताल भैरवी की तरफ से कार्तिक ने सर्वाधिक 48 रन बनाए । वहीं राज क्रिकेट क्लब की तरफ से एबीडी ने 4 विकेट लिए व 1 बल्लेबाज को रनआउट किया ।

इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राज क्रिकेट क्लब की तरफ से शतक जड़ने वाले श्रेयस को मिला जिन्होंने अपनी टीम के लिए 2 विकेट भी लिए । मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार राज क्रिकेट क्लब की तरफ से अरुण को मिला । विजेताओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि अतिथि कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री, 1008 पवन दास, व्यास पीठाधीश प्रतिनिधि रंजीत दीक्षित, थाना प्रभारी पंकज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बब्लू सिंह ने दिया।

सभी अतिथियों ने अपने वक्तव्य में इस क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की साथ ही इस प्रकार के सामाजिक आयोजनों के लिए अपने स्तर से हर सम्भव सहयोग देने की बात कही । इसके बाद अतिथियों ने आयोजक कपिल दीक्षित व रोहित दीक्षित की उपस्थिति में दोनों टीमो के कप्तानों, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

इसके बाद आज के मैच में कमेंट्री का दायित्व विजय बाबा, अमित शास्त्री, कुलदीप आदि ने निभाया । आज अपने अंतिम मैच में कमेंट्री के लिए आए विजय बाबा को सभी अतिथियों, आयोजन समिति, खिलाड़ियों, क्रिकेट प्रेमियों व दर्शकों ने भावभीनी विदाई दी । आज के मैच में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।

*चोरों ने बन्द पड़े दो घरों को बनाया निशाना, नगदी जेवर पर साफ किया हाथ*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला काजी टोला में अज्ञात चोरों ने बन्द पड़े दो घरों को बनाया निशाना, नगदी जेवर पर साफ किया हाथ, पुलिस को दी गई सूचना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ इम्तियाज़ पुत्र मुख्तार अहमद निवासी मोहल्ला काजी टोला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पीड़ित का मकान मदीना मस्जिद के निकट काजी टोला में है, और घर में कोई नहीं था, मंगलवार बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान की दीवार से चढ़कर दो कमरों का ताला तोड़कर अंदर रखी अलमारी से जेवर व रुपए, जिसमें 5 तोला सोने का जेवर व चांदी की पायल व लगभग ₹60000 नगदी उठा ले गए हैं।

एक अन्य चोरी की घटना रिजवान पुत्र मोहम्मद शाबान निवासी मोहल्ला काजी टोला के यहां घटित हुई, रिजवान ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसका भाई मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद शाबान कुछ दिनों से घर पर मौजूद नहीं है, रात में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर व कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी का लाकर तोड़ दिया और कुछ कीमती सामान व रुपए उठा ले गए हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस संबंध में चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी ने बताया कि घटना संज्ञान में है, सीसीटीवी कैमरों के द्वारा चोरों की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं, घटना का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।