*नफरती राजनीति को हटाने के लिए है यूपी जोड़ो यात्रा : विश्वजीत सिंह*
नैमिषारण्य सीतापुर।कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा संघ और भाजपा के नफरती वातावरण को हटाने के लिए है । भाजपा सरकार में किसान बदहाल है, नौजवान बेरोजगार है । यह बातें यूपी कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहीं । गुरुवार को कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा सहारनपुर से शुरू होकर नैमिषारण्य तीर्थ पहुंची ।
उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में राहुल गांधी की मोहब्बत वाली राजनीति का संदेश देने का काम किया जा रहा है । हमारी यही मंशा है कि सभी धर्म और जातियों के लोग देश की एकता और अखंडता के लिए एक साथ काम करें ।
इंडिया गठबंधन पर टिप्पणी करने के लिए बताया कि कांग्रेस प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है । बाकी जैसा निर्णय हमारा केंद्रीय नेतृत्व लेगा उसके अनुसार ही हम आगे की तैयारी करेंगे ।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने के लिए जायेंगे या नहीं तब उन्होंने कहा कि राम मंदिर आस्था का विषय है । भाजपा के विधायक और नेताओं के नाम महिलाओं के साथ बलात्कार में नाम आ रहा है ।
राम ने सीता माता के मान सम्मान की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी थी, इस कारण राम रावण युद्ध हुआ था । कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए ।
Jan 04 2024, 18:12