*नैमिष कप के फाइनल को राज क्रिकेट क्लब ने जीता*
नैमिषारण्य सीतापुर।नैमिष के वेदव्यास धाम आश्रम के हैलीपेड ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में राज क्रिकेट क्लब ने पाताल भैरवी को 76 रनों से हरा दिया । टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाताल भैरवी का निर्णय ठीक नहीं रहा ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राज क्रिकेट क्लब के कप्तान विनय दीक्षित की अगुवाई में बैटिंग के लिए उतरी टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमे सुरेश ने शानदार 103 रन बनाकर टीम को बेहद मजबूत स्कोर तक पहुँचाया ।
वहीं स्कोर का पीछा करने उतरी पाताल भैरवी क्रिकेट क्लब 14 ओवर में 152 रन पर आलआउट हो गयी , पाताल भैरवी की तरफ से कार्तिक ने सर्वाधिक 48 रन बनाए । वहीं राज क्रिकेट क्लब की तरफ से एबीडी ने 4 विकेट लिए व 1 बल्लेबाज को रनआउट किया ।
इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राज क्रिकेट क्लब की तरफ से शतक जड़ने वाले श्रेयस को मिला जिन्होंने अपनी टीम के लिए 2 विकेट भी लिए । मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार राज क्रिकेट क्लब की तरफ से अरुण को मिला । विजेताओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि अतिथि कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री, 1008 पवन दास, व्यास पीठाधीश प्रतिनिधि रंजीत दीक्षित, थाना प्रभारी पंकज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बब्लू सिंह ने दिया।
सभी अतिथियों ने अपने वक्तव्य में इस क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की साथ ही इस प्रकार के सामाजिक आयोजनों के लिए अपने स्तर से हर सम्भव सहयोग देने की बात कही । इसके बाद अतिथियों ने आयोजक कपिल दीक्षित व रोहित दीक्षित की उपस्थिति में दोनों टीमो के कप्तानों, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इसके बाद आज के मैच में कमेंट्री का दायित्व विजय बाबा, अमित शास्त्री, कुलदीप आदि ने निभाया । आज अपने अंतिम मैच में कमेंट्री के लिए आए विजय बाबा को सभी अतिथियों, आयोजन समिति, खिलाड़ियों, क्रिकेट प्रेमियों व दर्शकों ने भावभीनी विदाई दी । आज के मैच में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।
Jan 04 2024, 16:21