Sitapur

Jan 04 2024, 16:19

*अवैध पेंड कटान में दो लोगों पर केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) अवैध पेंड काटे जाने के मामले में किसान व ठेकेदार के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज |

सकरन थाना क्षेत्र के मेथौरा मजरा लखनियापुर गांव निवासी रामकुमार के खेत में 11 जामुन एक गूलर एक शीशम के पेंड लगे थे जिसको थाना क्षेत्र के गदियाना मजरा दुगाना गांव निवासी लकडी ठेकेदार प्रकाश यादव ने खरीद कर बगैर परमिट बनवाये ही मंगलवार की रात में कटवा लिया था ।

ग्रामीणों ने पेंड कटान की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की थी जांच में आये वन दरोगा नरेन्द्र पाल यादव ने मौके पर सभी पेंड कटे पाये जिस पर उन्होने किसान व ठेकेदार के बिरूद्ध थाने पर तहरीर दी वन दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने दोनो के बिरूद्ध वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि वन विभाग की तहरीर पर दो लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है |

Sitapur

Jan 04 2024, 16:18

*पैसे के लेन देन में युवक को पीटा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) पैसे के लेन देन को लेकर एक ब्यक्ति की पिटाई पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया |

सकरन थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव निवासी मयाराम व टेंडवाडीह गांव निवासी सर्वेश दीक्षित के बीच पैसे का लेन देन था ।

जिसको लेकर बुधवार की साम दोनो में गाली गलौज होने लगा उसके बाद सर्वेश ने मायाराम की लाठी डंडों से पिटाई कर दी मायाराम द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने मारपीट तथा एससीएसटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है | एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Sitapur

Jan 03 2024, 21:03

*कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा बुधवार को अपने निर्धारित समय से काफी देर पहुंचने के बाद भी ग्राम नवी नगर स्थित लक्ष्मी पब्लिक स्कूल में उपस्थित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।

 इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने देश प्रदेश की भाजपा सरकार की कटु आलोचना करते हुए उसे उखाड़ देखने का आवाहन किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राज ने नैमिष धाम की अभी धारा को नमन करते हुए कहा कि, लोकतंत्र खतरे में है, देश और प्रदेश की सरकार लोकतंत्र की पवित्रता को नष्ट कर रही है आज सबसे अधिक असुरक्षित महिलाएं हैं, उन्होंने भाजपा को बलात्कारी पार्टी बताया और बनारस की घटना का जिक्र करते हुए उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया उन्होंने महिला पहलवानों के साथ हुई घटना का भी जिक्र किया।

 कांग्रेस की प्रदेश जोड़ो यात्रा के बारे में उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य आपको जागरूक करना है कि कांग्रेस सरकार ही आप सबके हितों के लिए संघर्षरत है। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राज में सभा स्थल पैदल यात्रा करते हुए केशरीगंज तिराहे तक गये और लोगों को यात्रा के संबंध में जागरूक किया उसके उपरांत यात्रा नगर के मजासाह चौराहा, से होते हुए लहरपुर गेट, ग्राम नेवादा में कांग्रेस नेता नुसरत अली के आवास पर पहुंची जहां उसका भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस की प्रदेश जोड़ो यात्रा क्षेत्र के कांग्रेसियों में एक नई आशा का संचार कर गई। 

उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा में आए कांग्रेस नेताओं के चलते सड़क के दोनों तरफ खड़ी गाड़ियों के कारण लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया।

Sitapur

Jan 03 2024, 20:33

*फर्जी क्लीनिक की शिकायत पर सीएचसी अधीक्षक ने की जांच*

नैमिषारण्य सीतापुर ।तीर्थ में फर्जी क्लीनिक की शिकायत पर आज सीएचसी अधीक्षक मिश्रिख़ प्रखर श्रीवास्तव ने एक क्लिनिक का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एक तो क्लीनिक संचालक जरूरी कागजात प्रस्तुत नही कर सके उस पर सीएचसी अधीक्षक पर ही भड़क उठे और रसूख की धौंस दिखाने लगे । 

मामला तीर्थ अंतर्गत ललिता देवी मंदिर के पास स्थित जनता क्लीनिक का है, जहां सीएचसी अधीक्षक औचक निरीक्षण करने पहुंचे , निरीक्षण के दौरान क्लीनिक संचालक आर के सिंह क्लीनिक से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इस पर सीएचसी अधीक्षक ने क्लीनिक संचालक को चेतावनी देते हुए क्लीनिक सीज करने की बात कही जिस पर क्लिनिक संचालक भड़क गए और और रसूख की धौंस दिखाने लगे।

, सीएचसी अधीक्षक ने मौके की नजाकत देखते हुए क्लिनिक संचालक को कल तक क्लिनिक , डॉक्टर्स और अन्य जरूरी कागजात प्रस्तुत करने की चेतावनी दी तब तक क्लीनिक पर कोई भी चिकित्सकीय गतिविधि संचालित न करने को लेकर कड़े निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान क्लीनिक संचालक जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके , कल तक का समय दिया है , वैध कागजात न होने पर जरूरी कार्यवाही की जाएगी।

प्रखर श्रीवास्तव

सीएचसी अधीक्षक मिश्रिख़ सीएचसी अधीक्षक क्लीनिक पर आए थे , कल तक हम जरूरी पेपर्स प्रस्तुत कर देंगे। 

आर के सिंह

क्लीनिक संचालक

Sitapur

Jan 03 2024, 19:30

*नैमिष कप के फाइनल को राज क्रिकेट क्लब ने जीता*

नैमिषारण्य सीतापुर।नैमिष के वेदव्यास धाम आश्रम के हैलीपेड ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में राज क्रिकेट क्लब ने पाताल भैरवी को 76 रनों से हरा दिया । टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाताल भैरवी का निर्णय ठीक नहीं रहा ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए राज क्रिकेट क्लब के कप्तान विनय दीक्षित की अगुवाई में बैटिंग के लिए उतरी टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमे सुरेश ने शानदार 103 रन बनाकर टीम को बेहद मजबूत स्कोर तक पहुँचाया ।

वहीं स्कोर का पीछा करने उतरी पाताल भैरवी क्रिकेट क्लब 14 ओवर में 152 रन पर आलआउट हो गयी , पाताल भैरवी की तरफ से कार्तिक ने सर्वाधिक 48 रन बनाए । वहीं राज क्रिकेट क्लब की तरफ से एबीडी ने 4 विकेट लिए व 1 बल्लेबाज को रनआउट किया ।

इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राज क्रिकेट क्लब की तरफ से शतक जड़ने वाले श्रेयस को मिला जिन्होंने अपनी टीम के लिए 2 विकेट भी लिए । मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार राज क्रिकेट क्लब की तरफ से अरुण को मिला । विजेताओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि अतिथि कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री, 1008 पवन दास, व्यास पीठाधीश प्रतिनिधि रंजीत दीक्षित, थाना प्रभारी पंकज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बब्लू सिंह ने दिया।

सभी अतिथियों ने अपने वक्तव्य में इस क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की साथ ही इस प्रकार के सामाजिक आयोजनों के लिए अपने स्तर से हर सम्भव सहयोग देने की बात कही । इसके बाद अतिथियों ने आयोजक कपिल दीक्षित व रोहित दीक्षित की उपस्थिति में दोनों टीमो के कप्तानों, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

इसके बाद आज के मैच में कमेंट्री का दायित्व विजय बाबा, अमित शास्त्री, कुलदीप आदि ने निभाया । आज अपने अंतिम मैच में कमेंट्री के लिए आए विजय बाबा को सभी अतिथियों, आयोजन समिति, खिलाड़ियों, क्रिकेट प्रेमियों व दर्शकों ने भावभीनी विदाई दी । आज के मैच में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।

Sitapur

Jan 03 2024, 17:35

*चोरों ने बन्द पड़े दो घरों को बनाया निशाना, नगदी जेवर पर साफ किया हाथ*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला काजी टोला में अज्ञात चोरों ने बन्द पड़े दो घरों को बनाया निशाना, नगदी जेवर पर साफ किया हाथ, पुलिस को दी गई सूचना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ इम्तियाज़ पुत्र मुख्तार अहमद निवासी मोहल्ला काजी टोला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पीड़ित का मकान मदीना मस्जिद के निकट काजी टोला में है, और घर में कोई नहीं था, मंगलवार बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान की दीवार से चढ़कर दो कमरों का ताला तोड़कर अंदर रखी अलमारी से जेवर व रुपए, जिसमें 5 तोला सोने का जेवर व चांदी की पायल व लगभग ₹60000 नगदी उठा ले गए हैं।

एक अन्य चोरी की घटना रिजवान पुत्र मोहम्मद शाबान निवासी मोहल्ला काजी टोला के यहां घटित हुई, रिजवान ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसका भाई मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद शाबान कुछ दिनों से घर पर मौजूद नहीं है, रात में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर व कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी का लाकर तोड़ दिया और कुछ कीमती सामान व रुपए उठा ले गए हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस संबंध में चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी ने बताया कि घटना संज्ञान में है, सीसीटीवी कैमरों के द्वारा चोरों की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं, घटना का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Sitapur

Jan 03 2024, 17:31

*ठाकुरनगर में हुई संकल्प भारत विकसित भारत की बैठक*

नैमिषारण्य सीतापुर।मिश्रिख ब्लॉक की ग्राम पंचायत ठाकुर नगर में संकल्प भारत विकसित भारत यात्रा के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं लाभार्थियों से संवाद किया गया ।

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव, विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुरनगर ग्राम सभा प्रधान दिलीप गुप्ता ने की ।

अजय भार्गव ने कहा कि वर्तमान में केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार चल रही है । हमारी सरकार का उद्देश्य आमजन, गरीब, दलित और वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है । इस अवसर पर बीडीओ प्रवीण कुमार, प्रधान राजू सिंह प्रधान धर्मेंद्र सिंह लेखपाल जैनेंद्र द्विवेदी, समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित हुए ।

Sitapur

Jan 03 2024, 17:30

*नहर की पटरी फट जाने से पचास बीघा गेहूं की फसल में भरा पानी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र से निकलने वाली तेंदुआ माइनर नहर ग्राम इटारी के निकट दाहिनी पटरी के फट जाने से लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल में पानी भर जाने से डूब गई व क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर के निकट दारा नगर माइनर की दाहिनी पटरी के फट जाने से किसानों की 10 बीघा गेहूं एवं तीन बीघा लाही की फसल पानी में डूब गई, नहर पटरी के फटने की सूचना पर मौके पर जमा किसानों ने आनन-फानन में श्रमदान कर नहर की पटरी को बंद दिया।

जिसके चलते किसानों का भारी नुकसान होने से बच गया। इटारी क्षेत्र के किसान मल्लू, डल्ला, माठू, रामू,सुकई खेमकरन छत्रपाल मुरारी आदि ने बताया कि नहर की सही ढंग से सफाई न होने के कारण पानी के आगे ना जा पाने के चलते, पानी के दबाव से नहर की दाहिनी पटरी फट गई।

जिससे किसानों के गेहूं के खेतों में पानी भर गया। नहर की पटरी के फटने की सूचना किसानों के द्वारा नहर विभाग को दी गई, इस संबंध में अवर अभियंता शिव प्रताप यादव ने बताया कि नहर पटरी फटने की सूचना मिली है, पानी बंद करा दिया गया है, शीघ्र ही नहर पटरी की मरम्मत करा कर पानी छोड़ दिया जाएगा।

Sitapur

Jan 03 2024, 17:29

*नवनिर्मित गोदाम का लोकार्पण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति मरसंडा के नवनिर्मित गोदाम का लोकार्पण प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने बुधवार को किया।

इस मौके पर उन्होंने किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और नैनो यूरिया, नैनो डीएपी का वितरण भी किसानों को किया उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार सहकारिता क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ करना चाहती है इसके लिए तमाम योजनाएं प्रस्तावित हैं और शीघ्र ही इन्हें अमल में लाकर सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाया जाएगा, राज्य मंत्री सुरेश राही ने समिति के सचिव राधेश्याम यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी बेहटा रजनीश शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन गिरी, सचिव प्रमोद सिंह, राम नारायण मिश्रा, रामदत्त, पवन मिश्रा, राधेश्याम यादव, मानसिंह, लवकुश शुक्ला, समिति के अध्यक्ष मयंक शंकर पांडे सहित भारी संख्या में कृषक उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि आई सी डीपी योजना अंतर्गत किसानों की सुविधा के लिए 100 मैट्रिक् टन भंडारण क्षमता का गोदाम सहकारी समिति मरसंडा के द्वारा बनवाया गया है जिसका लोकार्पण कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने बुधवार को किया। इस अवसर पर अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने बताया कि, सहकारी समितियां को 10 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, जिससे वह समितियां की स्थिति सुधार करके किसानों को लाभ पहुंचाएं, उनके द्वारा कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Sitapur

Jan 03 2024, 15:14

*अवैध असलहे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) पुलिस ने बीती रात अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा |सकरन एसओ दिग्विजय पांडेय के निर्देश पर एसआई अन्सार हुसैन रिजवी मुख्य आरक्षी हरिप्रकाश आरक्षी रवि प्रकाश ने रात्रि गश्त के दौरान सरजूपुरवा मजरा पुरवाआचार्य थाना सकरन को एक अवैध असलहा एक जिंदा कारतूश के साथ गिरफ्तार किया है पकडे गये अभियुक्त के बिरूद्ध जनपद देवरिया के थाना मदनपुर में चोरी का मुकदमा दर्ज है पुलिस ने पकडे गये अभियुक्त के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है |