Aurangabad

Jan 04 2024, 11:52

शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक के लाख प्रयास के बाद भी नहीं सुधर रही सरकारी स्कूलों मे व्यवस्था, एक से बढ़कर एक मामले आ रहे सामने

औरंगाबाद : एक तरफ जहां शिक्षा महकमें के अपर सचिव केके पाठक ने बिहार के सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं को सुधारने का अभियान छेड़ रखा है। वही दूसरी तरफ आए दिन व्यवस्थाओं को तार-तार करने के एक से बढ़कर एक मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला बिहार के औरंगाबाद का है। 

मामला औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड में कंकेर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय बारा-तेतरिया का है। दीगर बात यह है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों से किसी तरह का कोई काम नही करवाना है। न तो उनसे विद्यालय परिसर में साफ-सफाई करानी है। न ही झाड़ू लगवाना है। इतना तक कि ब्लैक बोर्ड भी डस्टर से खुद टीचर्स को ही साफ करनी है। इस तरह के प्रावधानों के बावजूद एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो झकझोर देने वाली है। 

तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि स्कूल में बच्चें लकड़ी ढ़ो रहे है। शायद यह लकड़ी स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए लाई गई हो, जिसे स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों से ढुलवाया जा रहा है। बच्चों के इसी कार्य का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

हालांकि यह वीडियो कब का, कहां का और किस स्कूल का है, हम इसकी पुष्टि नही करते है लेकिन निःसंदेह किसी स्कूल में बच्चों से इस तरह का काम कराया जाना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। 

कहा जा रहा है कि यह वायरल वीडियो नबीनगर प्रखंड में कंकेर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय बारा-तेतरिया का है। वायरल वीडियो में नन्हे बच्चें स्कूल में एक-एक कर लकड़ियां ढ़ोने में लगे है। हालांकि वायरल वीडियो को लेकर शिक्षा महकमें द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नही की गई है। इस बारे में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि यह वीडियो किस स्कूल का है। जांच में पता चलने के बाद संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 03 2024, 14:21

हथियार के साथ नए वर्ष की पार्टी का वीडियो वायरल, पुलिस ने फेसरा गांव से दो देशी बंदूक किया बरामद,आरोपी फरार

औरंगाबाद : जिले के सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के फेसरा गांव मे नए वर्ष के उपलक्ष्य में चार युवकों ने देशी बंदूक के साथ जमकर पार्टी की और बंदूक के साथ जमकर झूमे।इतना ही नहीं उसका विडियो भी बनाया और फेसबुक पर अपलोड कर दिया। 

देखते ही देखते उक्त विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।विडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और एसपी के निर्देश पर वायरल वीडियो के जांच की गई और कारवाई की जिम्मेवारी फेसर थाना एसआई मो अफरोज को सौंपी गई।

पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए फेसरा गांव से मंगलवार की देर रात दो देशी बंदूक बरामद किया गया।

हालांकि छापेमारी के दैरान उक्त विडियो में दिख रहे सभी युवक फरार रहे।जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 02 2024, 17:05

औरंगाबाद में 5 एवं 6 जनवरी 2024 तक आसमान में बादल के साथ हल्के बारिश की संभावना

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का

दिनाँक 3, 4, 5, 6 & 7 जनवरी 2024 को अधिकतम तापमान 21.5, 21.5, 21.5, 19, & 20 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 12, 12, 14, 13 & 12.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

औरंगाबाद में कुहासा छाए रहने का कोई अलर्ट नहीं है

पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण 5 एवं 6 जनवरी 2024 के बीच हल्के बारिश होने की संभावना है l पहले 3 से 5 जनवरी 2024 के बीच हल्के बारिश की संभावना था

किसान भाइयों के लिए सुझाव

धान के फसल कटाई के बाद थ्रेसिंग करके अनाज को सुरक्षित जगह पर भण्डारण करें

जल्द से जल्द रबी फसलों की बुआई करें l

मौसम खराब होने पर फसलों में दवा का छिड़काव न करें l

डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद

कृषि एवं मौसम सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 9795866605 पर अपना नाम, ग्राम, पंचायत एवं प्रखण्ड लिख करके WhatsApp करें

Aurangabad

Jan 01 2024, 19:11

कृषि विज्ञान केंद्र का अलर्ट: 3 से 5 जनवरी तक आसमान में बादल के साथ हल्के बारिश की संभावना

औरंगाबाद : कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें 3 से 5 जनवरी 2024 तक आसमान में बादल के साथ हल्के बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का 

दिनाँक 2, 3, 4, 5 & 6 जनवरी 2024 को अधिकतम तापमान 20, 21.5, 22, 22, & 23 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 11, 11.5, 12, 14 & 13.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

जिले में 2 एवं 3 जनवरी को येलो अलर्ट कुहासा छाए रहने का किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण 3 से 5 जनवरी 2024 के बीच हल्के बारिश होने की संभावना है 

 किसान भाइयों के लिए सुझाव

धान के फसल कटाई के बाद थ्रेसिंग करके अनाज को सुरक्षित जगह पर भण्डारण करें। जल्द से जल्द रबी फसलों की बुआई करें l

मौसम खराब होने पर फसलों में दवा का छिड़काव न करें l 

कृषि एवं मौसम सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 9795866605 पर अपना नाम, ग्राम, पंचायत एवं प्रखण्ड लिख करके WhatsApp करें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Dec 31 2023, 13:12

कोरोना के फिर दस्तक के बीच बड़े होटल में नये साल के स्वागत के लिए जश्न की पार्टी में लोग नहीं अलर्ट, लापरवाही पड़ सकती है भारी

औरंगाबाद : साल 2023 की विदाई की बेला आते आते वैश्विक महामारी रहे कोरोना वायरस का नया वेरिएंट जेएन-1 भारत में पांव पसार रहा है।कोविड-19 का यह नया वेरिएंट जेएन-1 एक चिंताजनक वेरिएंट है। इसमें एक विशिष्ट स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन है,

जो तेजी से फैलता है। साथ ही इसमें लोगों को शिकार बनाने की क्षमता भी ज्यादा है। देश में नये साल 2024 के आने के पहले अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 4170 केसेस सामने आए है। इधर बिहार में भी कोरोना ने पांव पसारा है। शनिवार को राज्य में कोरोना के 7 मरीजों की पहचान हुई है।

पटना और गया में 3-3 मरीज जबकि दरभंगा में 1 मरीज मिले है। यानी कोरोना ने पटना, दरभंगा और गया में डेरा डाल दिया है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है लेकिन गया से सटे औरंगाबाद में इसे लेकर कोई अलर्टनेस नही दिख रहा है। जोश में होश खो देने की पूरी तैयारी*

नये साल 2024 के स्वागत और 2023 की विदाई के लिए औरंगाबाद शहर के एक बड़े होटल में रविवार को शाम से लेकर रात के 12 बजे यानी 2024 के आने तक एक बड़ी पार्टी होने जा रही हैं। इस पार्टी में कोविड-19 प्रोटोकॉल के गाईडलाइन की धज्जियां उड़नी तय है, लोग जोश में होंगे तो होश खोना ही है क्योकि पार्टी में रंगीनी ही रंगीनी रहने वाली है। बेली डांस से लेकर तमाम तरह की वों चीजे होने वाली है, जो जोश में होश को खो देने के लिए काफी है।

*होटलों में न्यू ईयर पार्टी पर रोक नही लगने पर कोरोना विस्फोट की संभावना* चूंकि औरंगाबाद गया से बिल्कुल सटा हुआ है। ऐसे में इस पार्टी में गया के कोरोना संक्रमितों की ट्रैवेल हिस्ट्री से जुड़ा कोई व्यक्ति, जो कोरोना संक्रमितों के संपर्क आया हुआ हो और वह पार्टी में आ गया तो यहां कोरोना का बड़ा सा विस्फोट हो सकता है। औरंगाबाद में कोरोना का बड़ा विस्फोट न हो, इसके लिए जिला प्रशासन के स्तर से सख्त कदम उठाएं जाने की जरुरत है। इसके लिए शहर के किसी भी छोटे-बड़े होटल में कोई न्यू ईयर पार्टी हो रही है, तो उसे तत्काल रोकने की जरूरत है। ऐसा नही किए जाने पर कोरोना विस्फोट की संभावना से इंकार नही किया जा सकता हैं। डराना नही सावधान करना मकसद-यह सब हम लोगो को डराने या नये साल का जश्न मनाने से रोकने के लिए नही कह रहे है। हमारा मकसद लोगो को सिर्फ सावधान करना है। कहा गया है कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। इसलिए पूरी सावधानी के साथ नये साल का जश्न मनाइएं। न्यू ईयर की बड़ी पार्टी से परहेज कीजिए। अपने बाल-बच्चों और घर-परिवार के सदस्यों के साथ सुरक्षित न्यू ईयर जश्न मनाइएं। मानना या न मानना आपकी मर्जी है। हमने सावधान करना अपना कर्तव्य समझा। माने तो भी ठीक न माने तो भी ठीक है। मर्जी आपकी है। जान आपकी है। अपने जान की कीमत पहचानिएं। आपको अपने जान की जरुरत हो, न हो लेकिन इसकी जरूरत आपके बाल-बच्चों और परिवार को जरूर है। इसलिए हमारी बातों का न सही उनका ख्याल जरूर कीजिएं। *लापरवाही न पड़ जाए भारी* कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा काफी पहले ही एडवायजरी जारी कर दी गई है। इसके लिए लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी कर रखी गई है। इसके बावजूद आज भी लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही कोविड-19 गाइडलाइन का ही पालन कर रहे हैं। लोगों की यह बेपरवाही कहीं उनपर भारी न पड़ जाए। *सावधानी ही बचाव* वही औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ. रविभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 से पूरी तरह से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कहा कि फिलहाल औरंगाबाद जिले में कोरोना का कोई नया मामला सामने नही आया है। इसके बावजूद सावधानी जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। आरटीपीसीआर जांच की संख्या भी बढ़ाई गई है ताकि कोरोना का केस आते ही, उसके प्रसार को रोका जा सके। औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Dec 30 2023, 19:09

औरंगाबाद: नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पार्टी नेताओं ने दी बधाई

औरंगाबाद: जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। 

जिसको लेकर जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। पार्टी के काराकाट सांसद प्रतिनिधि सह औरंगाबाद के जदयू जिला प्रवक्ता राजीव रंजन उर्फ राजा बाबू ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपने नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी संगठन काफी मजबूत होगा। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी के पूर्व सांसद औरंगाबाद पूर्व विधायक नबीनगर श्री वीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व विधायक रफीगंज सह जदयू जिला अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह ,राज परिषद सदस्य अनिल यादव, जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष महावीर मेहता, जिला उपाध्यक्ष ओमकार नाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी, औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, देव प्रखंड अध्यक्ष बृजेश सिंह, जिला सचिव रामानुज सिंह, जिला महासचिव नागेंद्र सिंह, जिला महासचिव संजय राणा सिंह, जिला सचिव टिंकू सिंह, जिला सचिव रितेश कुमार सिंह,जिला महासचिव मुकेश पटेल, जिला महासचिव उदय पटेल, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बृजमोहन मेहता , अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नबीनगर श्री कमलेश कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बारुण उपेंद्र कुमार , जिला महासचिव विभूति पांडे , केदार यादव, बिंदेश्वरी सिंह मुखिया, जिला सचिव केसर अली, नबीनगर मीडिया प्रभारी सोनू सोनी, नवीनगर प्रखंड उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, जिला महासचिव रंजीत कुमार सिंह एवं नवीनगर विधानसभा के तमाम जनता जनार्दन द्वारा आभार प्रकट किया गया सहित अन्य जदयू नेता ने बधाई दिया।

Aurangabad

Dec 30 2023, 19:08

औरंगाबाद: समाधान कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

औरंगाबाद: आज दिनांक 30 दिसंबर 2023 को देव प्रखंड के ग्राम पंचायत - बरंडा रामपुर में प्राथमिक विद्यालय पचमो के मैदान में जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 10:30 बजे से जन समाधान कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

देव प्रखंड के बरंडा रामपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विधालय पचमों के मैदान में विशेष शिविर का उद्घाटन डीएम श्री शास्त्री के आगमन के उपरांत उनके द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस विशेष शिविर में आगंतुक अतिथियों का स्वागत विद्यालय के बच्चो ने स्वागत गान के साथ किया। कई विद्यालय के बच्चो ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति भी दी।

  शिविर में विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास, राजस्व, श्रम, मनरेगा, आईसीडीएस, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (नल जल योजना), पंचायत राज, अल्पसंख्यक कल्याण (अल्पसंख्यक रोजगार ऋण, मुस्लिम परित्यकता योजना इत्यादि), कृषि, पशुपालन, बैंक, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, उद्योग, सहकारिता, आरटीपीएस (जाति, आवासीय, आय), मेडिकल कैंप, बाल संरक्षण, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग इत्यादि का स्टॉल लगाया गया था। साथ ही संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

  जिला पदाधिकारी ने शिविर में लगाए गए सभी स्टॉल का निरीक्षण/भ्रमण किया। मौके पर डीएम के द्वारा मेडिकल कैंप में दवाइयों का वितरण, राशन कार्ड निबंधन, ऋण वितरण, कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण की जानकारी, मनरेगा जॉब कार्ड वितरण, पोषण कार्यक्रम अंतर्गत जानकारी, आधार केन्द्र इत्यादि का निरीक्षण किया गया। 

 इस विशेष शिविर मे जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया। तदनुसार ऑन स्पॉट समस्या का समाधान किया गया है।। 

  जन समाधान कार्यक्रम के शिविर में स्थानीय जन प्रतिनिधि यथा माननीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य , बरंडा रामपुर पंचायत और आसपास के मुखिया व अन्य ने उपस्थित होकर लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। 

 इस विशेष शिविर में राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सेवा प्रदान करने के अतिरिक्त देव की जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को डीएम श्री शास्त्री द्वारा सुना गया। डीएम के द्वारा ऑन स्पॉट समस्या का समाधान भी किया गया है। आवश्यकतानुसार विभागीय अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए गए। स्थानीय लोगो के द्वारा स्थानीय समस्याओं के निराकरण का मामला लाया गया। डीएम ने ठोस कार्रवाई कर निराकरण की बता कही।

 औरंगाबाद जिला मुख्यालय के प्रखंड देव में आयोजित विशेष शिविर में हजारो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। अभूतपूर्व व अप्रत्याशित ग्रामीणों की उपस्थिति विशेष शिविर के आयोजन की सफलता को संपुष्ट कर रही थी। वास्तविकता में पूरा समाहरणालय औरंगाबाद बरंडा रामपुर पंचायत में कार्यरत रहा। जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी देव प्रखंड की जनता के दरबार में उपस्थित होकर राज्य /केंद्र सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ उनतक पहुंचाने के लिए तत्पर रहे। 

  डीएम श्री शास्त्री के प्राथमिक विद्यालय आगमन पर माननीय मुखिया, बरंडा रामपुर पंचायत ने उनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। बिहार गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।

  विशेष शिविर में डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगो को डीएम समेत जिला के वरीय पदाधिकारी से रूबरू होकर अपनी बात/समस्या को रखने हेतु जिला मुख्यालय जाने में कई कठिनाई हो सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन ही आपके समक्ष उपस्थित है। आप सभी को इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।

 बताते चले कि विशेष शिविर समाहरणालय की तरह कार्य कर रहा था। इस दौरान कई ग्रामीण के द्वारा अपना हेल्थ चेक अप कराते हुए दवाइया भी ली गई। काफी संख्या में नए आवास एवं जॉब कार्ड निर्माण के आवेदन भी प्राप्त हुए हैं। कृषि परामर्श, चिकित्सा ओपीडी, पशु चिकित्सक का संचालन स्टॉल पर किया गया था। साथ ही आवास, शौचालय, हर घर नल जल योजना, स्वास्थ्य, पेंशन, राशन कार्ड से संबधित शिकायतें भी प्राप्त हुए। 

 जन समाधान कार्यक्रम में बरंडा रामपुर पंचायत एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों के लोगों से जिलाधिकारी रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को उन्होंने पूरी गंभीरता से सुना और उनसे आवेदन भी लिए गए। तदनुसार जन समस्याओं के निराकरण के मद्देनजर संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया गया। दर्जनों मामलों का जिलाधिकारी द्वारा ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। 

   

 तत्पश्चात जिलाधिकारी के द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण किया गया। विशेष शिविर का स्थानीय ग्रामीण में काफी चर्चा रहा और काफी लोग लाभान्वित भी हुए।

 स्वास्थ्य शिविर में कुल 1127 लोगों का उपचार करते हुए दवाइयों का वितरण किया गया। इसके अलावा 60 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं 110 लोगों को नेत्र जांच कर चश्मा दिया गया। इसके अतिरिक्त कुल 7 लोगों को दिव्यंगता प्रमाण पत्र दिया गया। इसके अतिरिक्त 09 लोगों को टीबी, 62 लोगो को शुगर एवं 139 लोगों को ब्लड प्रेशर की जांच की गई। राजस्व शिविर में 45 लोगों द्वारा भूमि सुधार एवं आधार सीडिंग हेतु आवदेन दिए गए। इसके अतिरिक्त 11 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 76 एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु 11 आवेदन प्राप्त किए गए। मनरेगा के तहत 115 जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर में कुल 72 श्रमिको का निबंधन किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा 21 आवेदन प्राप्त किए गए। डीआरसीसी औरंगाबाद द्वारा कुल 126 आवेदन प्राप्त किए गए। बिजली संबंधित 05 आवेदन प्राप्त किए गए। पशु चिकित्सा के 700 लाभार्थी ने पशु औषधि प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा 35 आवेदन एवं कृषि विभाग के तहत 140 आवेदन प्राप्त किए गए।

  इस कार्यक्रम में डीडीसी अभयेंद्र मोहन सिंह, एएसडीएम मालती कुमारी, वरीय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शिनी, एसडीपीओ सदर, बीडीओ कुंदन कुमार, डीपीएम अनवर आलम, डीपीएम जीविका, माननीय प्रखंड प्रमुख, माननीय मुखिया, सरपंच एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Aurangabad

Dec 29 2023, 21:25

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर रफीगंज के पूर्व विधायक ने हर्ष व्यक्त करते हुए दिया बधाई

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर रफीगंज के पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और जिला मुख्य प्रवक्ता अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है। 

मुख्य मंत्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने से पार्टी में नई जान आ गई है चुकी संगठन को धारदार बनाने में इनकी महती भूमिका रही है।सभी कार्यकर्ता का सीधा संवाद होते रहता है।

बधाई देने वालों में महिला जिलाध्यक्ष मंजरी सिंह,जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र चंद्रवंशी,ओंकारनाथ सिंह,पप्पू ज्वाला सिंह,प्रमोद सिंह,सुरेंद्र सिंह,महासचिव संजय राणा,प्रभाकर सिंह,मंजीत यादव, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष जुगनू,नगर अध्यक्ष मुज्जफर जी, प्रखण्ड अध्यक्ष राकेश सिंह,ब्रजेश सिंह,बिनोद पटेल,दीपक पटेल,कुंजन सिंह,चंद्रेश पटेल,सुनील वर्मा, अतिपिछडा जिलाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी वी, जहीर अहसन,खुर्शीद अहमद सहित अन्य लोगों ने दिया बधाई

Aurangabad

Dec 29 2023, 20:50

अब झपटमारी में धारा 302 और चोरी में धारा लगेगी 301

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता 2023 ने भारतीय दंड संहिता 1860 के अनेकों प्रचलित धाराओं के अंकों की धारा बदल दिया है, दोनों सदनों से पास होने के बाद राष्ट्रपति की मुहर लग गई है,

अब अपराध हत्या के प्रयास में 107, हत्या में 101, उपेक्षा द्वारा मुत्यु कारित करने पर सी 106, दहेज़ उत्पीड़न में 85, दहेज़ हत्या में 79, लुट में 307, डकैती में 308, घातक हथियारो से लैस होकर लुट और डकैती में 310,चुराई हुई सम्पत्ति में 315, स्त्री के लज्जा भंग आशय से हमला में 78, अपहरण में 136, हत्या या फिरौती के लिए अपहरण पर 138, बलात्कार में 64, सामुहिक दुष्कर्म में

70, हमला में 128, अपराधिक बल में 127, उपहति में 112,घोर उपहति में 114,सदोष अवरोध में 124,दंगा में 192, बल्वा में 189, आपराधिक षडयंत्र में 61, छल में 316,रिष्टि में 322,गृह अतिचार में 329,विवाह करने के विवश करने के लिए अपहरण,व्यापहरण, में 85, पांच से अधिक लोगों के जामा होने से खतरा के अंदेशा में 187,भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध का षडयंत्र में 146, देशद्रोह में 150, जीवनसाथी रहते पुनः विवाह में 81, विवाहित को बहलाकर ले जाने में 83,ठगी,छल में 316, मानहानि में 356, सम्पत्ति का अपराधिक दुविनियोग पर 313, आपराधिक न्यास भंग में 314, सरकारी सेवकों को

कर्तव्य निर्वहन से भयभीत करने में 130 ,सदोष अवरोध में हमला या बल प्रयोग में 133, अपराध के लिए बालक नियोजित करना में सी. 95, संगठित अपराध में सी. 111,भारत से बाहर रहकर अपराध के दुष्प्रेरण में सी. 48 धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने

के आशय से शब्द उच्चारण में सी. 300, जैसे धाराओं का प्रयोग होगा,जो पहले के धाराओं के अंक से काफी अलग है अब न्यायधीशों, अधिवक्ताओं, अनुसंधानकर्ताओ को नई और पुरानी दोनों धाराओं में न्यायिक कार्य करना होगा,

Aurangabad

Dec 29 2023, 20:01

राजद विधायक फते बहादुर सिंह ने फिर हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर दिया विवादित बयान, इसबार मां सरस्वती को लेकर कही ऐसी बात की मचेगा बड़ा बवाल

औरंगाबाद : राजद विधायक फते बहादुर सिंह ने एक बार फिर हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने मां सरस्वती पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि सरस्वती को ब्राह्मण ग्रंथों में ब्रह्मा की पुत्री बताया गया है और फिर ब्रह्मा ने उसी से शादी की। पूजा चरित्रवान की होनी चाहिए चरित्रहीनों की नहीं। विधायक ने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा।

मां दुर्गा पर टिप्पणी कर बिहार और देश में बवाल करा चुके राजद के डेहरी से विधायक फते बहादुर सिंह ने आज शुक्रवार को एक बार फिर विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। दाउदनगर में सिंचाई विभाग के आईबी में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरस्वती को ब्राह्मण ग्रंथों में ब्रह्मा की पुत्री बताया गया है और फिर ब्रह्मा ने उसी से शादी की। पूजा चरित्रवान की होनी चाहिए चरित्रहीनों की नहीं। 

उन्होंने कहा कि विद्यालयों में सरस्वती की जगह सावित्रीबाई फुले की तस्वीर लगनी चाहिए। प्रार्थना सावित्रीबाई की होनी चाहिए। भारत सरकार को भारत रत्न देना चाहिए।फिर आज कांग्रेस के साथ कैसे हैं?

यह पूछे जाने पर कि जब 60 वर्ष कांग्रेस की सरकार रही तो उसने भारत रत्न की उपाधि क्यों नहीं दी। विधायक ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पर सवर्णों और मनुवादियों की पकड़ रही है। जब यह पूछा गया कि ऐसी स्थिति में फिर आज कांग्रेस के साथ कैसे हैं। आपने यह बात अपनी पार्टी के स्तर पर क्यों नहीं कही।

इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले और आज की कांग्रेस में बदलाव आया है। आज का कांग्रेस समाजवादी विचारधारा को लेकर साथ चल रहा है। उनके साथ राजद के प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया संतन सिंह, महावीर यादव एवं कई राजद नेता उपस्थित रहे। वे डेहरी में सात जनवरी को सावित्रीबाई फुले की जयंती मना रहे हैं। इसके लिए वह लोगों को आमंत्रित करने आए थे।

उन्होंने कहा कि देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले थी और उनकी जयंती मनाई जानी चाहिए। महिला दिवस उनके नाम पर होना चाहिए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को लेकर कहा कि उन्होंने ब्राह्मणों की अधीनता स्वीकार कर ली है। वे कहते हैं कि तीन प्रतिशत ब्राह्मण श्रेष्ठ हैं, थे और रहेंगे तो फिर बाकी 97 प्रतिशत तो शुद्र ही हैं न।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र