*फर्जी क्लीनिक की शिकायत पर सीएचसी अधीक्षक ने की जांच*
नैमिषारण्य सीतापुर ।तीर्थ में फर्जी क्लीनिक की शिकायत पर आज सीएचसी अधीक्षक मिश्रिख़ प्रखर श्रीवास्तव ने एक क्लिनिक का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एक तो क्लीनिक संचालक जरूरी कागजात प्रस्तुत नही कर सके उस पर सीएचसी अधीक्षक पर ही भड़क उठे और रसूख की धौंस दिखाने लगे ।
मामला तीर्थ अंतर्गत ललिता देवी मंदिर के पास स्थित जनता क्लीनिक का है, जहां सीएचसी अधीक्षक औचक निरीक्षण करने पहुंचे , निरीक्षण के दौरान क्लीनिक संचालक आर के सिंह क्लीनिक से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इस पर सीएचसी अधीक्षक ने क्लीनिक संचालक को चेतावनी देते हुए क्लीनिक सीज करने की बात कही जिस पर क्लिनिक संचालक भड़क गए और और रसूख की धौंस दिखाने लगे।
, सीएचसी अधीक्षक ने मौके की नजाकत देखते हुए क्लिनिक संचालक को कल तक क्लिनिक , डॉक्टर्स और अन्य जरूरी कागजात प्रस्तुत करने की चेतावनी दी तब तक क्लीनिक पर कोई भी चिकित्सकीय गतिविधि संचालित न करने को लेकर कड़े निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान क्लीनिक संचालक जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके , कल तक का समय दिया है , वैध कागजात न होने पर जरूरी कार्यवाही की जाएगी।
प्रखर श्रीवास्तव
सीएचसी अधीक्षक मिश्रिख़ सीएचसी अधीक्षक क्लीनिक पर आए थे , कल तक हम जरूरी पेपर्स प्रस्तुत कर देंगे।
आर के सिंह
क्लीनिक संचालक
Jan 03 2024, 21:03