*व्यापारियों ने सौपा जिला प्रशासन को ज्ञापन*
अमेठी। जिले में जीएसटी के नए कानून के विरोध में व्यापारियों ने आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा।व्यापारियों का आरोप था कि नए कानून में व्यापारियों को टैक्स माफी के नाम पर परेशान किया जा रहा है। इसी के विरोध में व्यापारी डीएम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वित्तमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर जीएसटी के नए कानून में संशोधन संसोधन की मांग की।
व्यापारियों का कहना था कि जीएसटी के नए कानून में आर बी 2 पोर्टल बंद किया गया है इस पोर्टल के बंद होंनें के साथ ही रिटर्न फाइल नही हो सकती है जिसके कारण व्यापारियों को काफी असुविधा हो रही है। इसी असुविधा के कारण आज प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर वित्त मंत्री के नाम व्यापारियों ने एसडीएम ज्ञापन सौपा।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपाव्यापारियो ने ज्ञापन देने के साथ इस नए कानून के संशोधन की मांग की
जिलाध्यक्ष ने कहा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष महेश सोनी ने कहा कि जिस तरीके से जीएसटी के नए कानून में व्यापारियों को नोटिस भेजा जा रहा है उसे व्यापारियों का कहीं ना कहीं उत्पीड़न किया जा रहा है और उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। इन्हीं कारणों को लेकर उस कानून में संशोधन की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर हम सब ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में यह मांग की है कि व्यापारियों को बेवजह परेशान ना किया जाए और इस कानून में जल्द से जल्द संशोधन किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश पाल जिला विधि सलाहकार विशाल अग्रहरि जिला संगठन महामंत्री संदीप मिश्रा नगर अध्यक्ष सोनू कसौधन आलोक कसौधन मंत्री पवन वैश्य संजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
Jan 03 2024, 20:29