नहीं बनाए जाने पर छलका शिवराज सिंह चौहान का दर्द, बोले- कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है
# shivraj_singh_chouhan_statement_about_not_making_him_cm
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पार्टी के वो नेता है, जिसने दम पर मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की। हालांकि, उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं मिली। बीजेपी की भारी जीत के बाद पार्टी ने चौहान की जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री चुना। उन्होंने सीएम आवास भी खाली कर दिया है। इस बीच नए साल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने गृह जिले सीहोर पहुंचे थे। वहां वह एक स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान मंच से संबोधन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा है कि कई बार राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है, जो किसी न किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए होता है। मेरे मुख्यमंत्री न बनने के पीछे भी कोई बड़ा उद्देश्य ही है।
दरअसल, नए साल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने गृह जिले सीहोर पहुंचे थे। वहां एक स्थानीय कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाएं वहां फूट-फूटकर रोने लगी। वह शिवराज सिंह चौहान से कह रही थीं कि आप हमलोगों को छोड़कर मत जाइए। महिलाओं को रोते देखकर वह भावुक हो गए। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं से कहा कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। वह बार-बार उन्हें भरोसा देते रहे कि हम कहीं नहीं जा रहे हैं। वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहनों की योजनाएं भी जारी रहेंगी। लाडली बहना योजना से लेकर मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना चलती रहेगी।
चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, नई सरकार इन सभी कार्यों को आगे बढ़ाएगी। कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा, कभी-कभी जब तक ‘राजतिलक' का समय आता है, व्यक्ति वनवास में भी चला जाता है। लेकिन यह सब, किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार इन सभी योजनाओं को लागू करेगी क्योंकि राज्य में कांग्रेस की नहीं बल्कि भाजपा की सरकार है। मैं नहीं हूं लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। उन्होंने कहा कि भांजे-भांजियों के कल्याण में भी कोई कसर नहीं रहेगी। सारी योजनाएं चलती रहेंगी।
वहीं, कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने अपने नए बंगले का पता और नाम भी बताया। उन्होंने कहा कि उनके बंगले का नया पता है बी-8, 74 बंगला, जिसका नाम उन्होंने मामा का घर रख दिया है। शिवराज सिंह के नए बंगले के मेन गेट पर एक तरफ जहां उनके नाम की नेम प्लेट लगी है, वहीं दूसरी तरफ बड़े-बड़े अक्षरों में मामा का घर लिखा हुआ है।
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान पहली बार साल 2005 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। उसके बाद से लगातार 15 साल तक उन्होंने सूबे की कमान बतौर मुख्यमंत्री संभाली। वो राज्य की जनता के बीच काफी लोकप्रिय थे, खासतौर पर महिलाओं के साथ उनका भाई बहन वाला रिश्ता था, यही वजह है कि राज्य में वो मामा के नाम से मशहूर थे। शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Jan 03 2024, 20:05