*सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने के 15 मिनट के भीतर उपलब्ध करायें एम्बुलेंस -मण्डलायुक्त*

मीरजापुर। मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल मण्डल, उपाध्यक्ष मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति विंध्याचल मंडल आर0पी0 सिंह उपस्थित रहें। बैठक में राजेश कुमार वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मीरजापुर, सचिव मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति विंध्याचल मंडल ने सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु यातायात विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संयुक्त प्रयास किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही एवं जागरूकता के कार्यकम आयोजित किये जा रहे है-वर्ष 2023 में सड़क दुर्घटनाओं एंव मृतकों की संख्या का विश्लेषण किया गया।

मण्डलायुक्त द्वारा सड़क निर्माण एजेन्सियों पर अपेक्षित, सुधारात्मक कार्यवाही न किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी और अपेक्षित कार्यवाही कर सुधारात्मक कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया कि किसी भी सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने के 15 मिनट के भीतर एम्बुलेंस उपलब्ध करायें व इसकी मानिटरिंग करते रहें जिससे गोल्डेन आवर के अन्तर्गत गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबन्धित अभियोंग यथा हेल्मेट सीट बेल्ट, मोबाइल फोन, ड्रकंन ड्राईविंग, रांगसाइउ ड्राइविंग, ओवरलोडिंग अभियोगों में कार्यवाही हेतु परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की निरंतर चेकिंग ब्रेथ एनालाईजर से कराये जाने तथा ओवरस्पीडिंग वाहन के विरूद्ध कार्यवाही हेतु परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया।

मण्डलायुक्त ने राजमार्गों पर ओवरस्पीड चल रहे वाहनों की चेकिंग इन्टरसेप्टर के माध्यम से चलाए जाए तथा एनएचएआई एवं उपशा के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि एक्सप्रेस-वे पर स्पीडोमीटर फ्लैश लगाये जाए जिससे कि वाहन चालकों को ओवरस्पीडिंग के संबन्ध में निरन्तर सचेत किया जा सके व ओवरस्पीड वाहन चलाने की स्थिति में संबन्धित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा सकें। ब्लैकस्पाट, दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर आवश्यक सुधारात्मक कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु संबन्धित सड़क निर्माण व रखरखाव एजेन्सी यथा लोनिवि, एनएचएआई, उपशा आदि को निर्देशित किया गया।

उन्होंने हाथीनाला से शक्तिनगर मार्ग पर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के लेकर चिन्ता जताते हुये एनएचएआई के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि मार्ग का निरीक्षण कर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु सड़क मार्ग पर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उप्र राज्य परिवहन निगम मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि पीक डेज में अतिरिक्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि आटो, ई-रिक्शा, टैक्सी वाहनों को पार्किंग हेतु पार्किंग स्थल के लिए भूमि का चयन कर यथाशीघ्र पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

बैठक में राजेश कुमार वर्मा संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मीरजापुर, सचिव मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति विंध्याचल मंडल, संजय तिवारी संभागीय परिवहन अधिकारी मीरजापुर संभाग, राकेश कुमार अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, राजेन्द्र पांडेय अपर निदेशक स्वास्थय, एसपी सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम मीरजापुर, विजय प्रकाश सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय मीरजापुर, कमल यादव उप निदेशक शिक्षा, एसके सेठ सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मीरजापुर, जी लाल अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका मीरजापुर, प्रतिनिधि एनएचएआई, प्रतिनिधि उपसा, अध्यक्ष व महासचिव ट्रक यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

*ब्लॉक सभागार में एसडीएम ने कोटेदारों को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करने का दिया निर्देश*

हलिया (मिर्जापुर)। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय सभागार में मंगलवार को एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज ने विकास खंड के कोटेदारों के साथ बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ का सहयोग करने का निर्देश दिया।

एसडीएम ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची में नये मतदाताओं को जोड़ने और मृतक तथा बाहर निवास करने वाले मतदाताओं का नाम सूची से हटाने के लिए बीएलओ को जानकारी देकर मतदाता सूची तैयार कराने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कोटेदारों की समस्याएं भी सुनी और उनका निराकरण कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान कोटेदार अशोक सिंह,इन्जीयर पांडेय, पुष्पेन्द्र पांडेय,बब्बू अंसारी, शिव प्रताप सिंह सूर्य बली गुप्ता,राम किशुन,आजम खां कौशल मिश्र आदि मौजूद रहे।

*19 वीं जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 7 जनवरी से मीरजापुर में*

मीरजापुर। राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल 7 जनवरी को

भारतीय एथलीट संघ एवं गुजरात एथलेटिक संघ अहमदाबाद के तत्वाधान में 19 वीं जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु 14 एवं 16 वर्ष आयु के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का सेंट्रल 7 जनवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम भिश्खुरी पहाड़ी मिर्ज़ापुर में होगी।

जिला एथलेटिक संघ के सचिव राकेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एएफआई यूआईडी का फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट साइज का फोटो रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ ले आना अनिवार्य है, अन्यथा खिलाड़ी प्रतिभाग नहीं कर सकते।

प्रतियोगिता में चयनित एथलीट आगामी 16 से 18 फरवरी 2024 को गुजरात में होने जा रही अंतर जिला जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता में मिर्जापुर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस चयन ट्रायल के लिए अनिल कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, सुरेश कुमार, ओंकारनाथ निर्णायक नामित किए गए हैं।

*मीरजापुर: विंध्याचल में नाले में मिला अधेड़ का शव, मची सनसनी*

मीरजापुर। जिले के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक नाले में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची विंध्याचल कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, जिसकी पहचान राकेश भट्ट पुत्र हजारी लाल भट्ट 55 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक रात को नाले के पास किस कारण से गए हुए कि उनका शव सुबह नाले में मिला, यह संदिग्ध बना होने के साथ-साथ चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

विंध्याचल धाम चौकी प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने मौके पर पहुंच कर शव को नाले से बाहर निकलवा स्थानीय लोगों को बुलवाकर शव का शिनाख्त कराया है। परिजनों को इसकी सूचना देकर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। परिजन भी इस संदर्भ में कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं है कि मृतक रात्रि में नाले के समीप क्यों और किसके बुलावे पर गए थे तथा उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई है।

*क्षेत्राधिकार नगर के निरीक्षण में सुरक्षा की खुल गई पोल : बैंक कर्मियों को थाना का नहीं पता था सी यूजी नम्बर*


मीरजापुर। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट वाले विंध्याचल क्षेत्र में बैंक सुरक्षा को लेकर बैंक के कर्मचारी और अधिकारी खुद लापरवाह और उदासीन दिखलाई दिए हैं।

दरअसल, मंगलवार को नगर क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने विंध्याचल स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया।

इस दौरान नगर क्षेत्राधिकारी ने बैंककर्मियों से पूछा कि क्या आपके पास थाना विंध्याचल अथवा किसी भी पुलिस का संपर्क नंबर है, ताकि आपातकालीन समय में आप इनकी मदद ले सकें। इस पर बैंककर्मी के पास कोई जवाब नहीं था। वह बंग्ले झांकने लगे थे।

वहीं शाखा प्रबंधक से भी जब विंध्याचल थाने के संपर्क सूत्र के संदर्भ में पूछताछ किया गया तो शाखा प्रबंधक ने भी ना में सिर हिला दिया। मजे कि बात यह रही कि बैंक के सायरन का स्विच ऑन किया तो नहीं बजा फिर उसको दूसरे स्थान पर जोड़ा गया तो वह बजने लगी था। इस तरह से बैंक कर्मियों की लापरवाही को देखते हुए सीओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया।

हद की बात तो यह है कि जब उन्होंने सीसी टीवी के संदर्भ में जानकारी लेना चाहा तो पता चला कि सीसी टीवी कैमरे को संचालन करने वाले बैंक में अनुपस्थित थे। नगर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि सीसी टीवी कैमरे की जानकारी दो चार लोगों को होनी चाहिए, ताकि कोई जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग तत्काल किया जा सके।

इस दौरान नगर क्षेत्राधिकारी ने ग्राहकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए शाखा प्रबंधक से विंध्याचल कोतवाली का सीयूजी नम्बर और सायरन को सही रखने तथा सीसी टीवी कैमरे का संचालन दैनिक रूप से चलता रहे इसके लिए दो तीन लोगों को सीसी टीवी कैमरे को ऑपरेट करना आना चाहिए ऐसा निर्देश दिया।

इस दौरान थाना विंध्याचल प्रभारी दया शंकर ओझा, धाम चौकी प्रभारी राजकुमार पाण्डेय उपस्थित रहें।

*कडाके की ठंड में डाली काटने पेड़ पर चढ़ा युवक डाली में पैर फंसने से हुआ अचेत*

मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव में मंगलवार को दोपहर में पेड़ की डाल काटते समय पैर डाल में फंस जाने से किशोर अचेत हो गया। जिसे जेसीबी के जरिए नीचे उतारकर उपचार कराया गया।

इस दौरान मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई थी। जानकारी के अनुसार पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बबलू गुप्ता के घर पर अमला के पेड़ की डाल काटने के लिए पेड़ पर चढा 14 वर्षीय किशोर बलराम गुप्ता पेड़ पर चढ़कर डाली काट रहा था कि डाली काटते समय अचानक पैर पेड़ की डाली के चपेट में आ फंस गया।

जिससे वह पेड़ पर ही बेसुध होकर टंग गया था। नीचे खड़े ग्रामीणों ने पेड़ के डाली में दबे बबलू गुप्ता को आनन-फानन में जेसीबी मंगाकर कर डाली में दबे युवक को पेड़ से नीचे निकाला। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली है। युवक के पैर में गंभीर चोटे आने पर परिजनों ने उसे निजी साधन से प्रयागराज उपचार कराने हेतु ले कर रवाना हो गये हैं।

*समाज की सेवा ही ईश्वर की सेवा हैं : मनोज श्रीवास्तव*

मीरजापुर । नगर के गणेशगंज मोहल्ला स्थित अपने आवास से राष्ट्रवादी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कंबल का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेवा करने का मौका बड़े भाग्य से नसीब होता है। जरूरत मंदों की सेवा भगवान की सेवा हैं। जब भी अवसर मिले प्रभु की आज्ञा मानकर सेवक भाव से लग जाना चाहिए। उन्होंने सामर्थ्य वान लोगों को अपने अड़ोस- पड़ोस, गली -मोहल्ला में बसे लोगों के बीच संपर्क कर सेवा पर जोर दिया।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा भी एक संस्कार हैं। जिसके बल पर इहलोक और परलोक दोनों में परम आनंद प्राप्त करने का वर्णन शास्त्रों में मिलता है।

संतोष गोयल ने कहा कि समाज के विकास और उत्थान में हर एक जागरूक जनता का सहयोग समाहित होता है। कहा कि भगवान धन देकर अपने भक्त की परीक्षा भी लेते है। मैंने दिया तो इसने कहा खर्च किया। इसका हिसाब तो देने वाले को उसके मांगने पर देना ही होगा।

कहा कि ठंड के मौसम में तमाम लोग एक कपड़े के लिए तरस रहे हैं । इस समय हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि उनकी मदद की जाय, ताकि कोई ठंड के कारण बीमार ना पड़े ।

शैलेंद्र अग्रहरि ने कहा कि आपदा में अपनों की पहचान समय कराता हैं। मानव होने के नाते हम सब का कर्तव्य हैं कि अपने आस पास के लोगों का ध्यान रखें। अभाव ग्रस्त लोगों को किसी भी प्रकार से मदद करने का मौका मिले तो करना चाहिए। भगवान सबको यह मौका नही देता।

इस अवसर पर रवि शंकर साहू, राजेश सिन्हा, पंचदेव बिंद, आनंद अग्रवाल, संतोष सिंह, जितेंद्र यादव, मिठाई लाल बिन्द, अतिन गुप्ता एवं जितेंद्र यादव समेत तमाम लोग उपस्थित थे। संचालन मनोज दमकल ने किया।

*ट्रेन की चपेट में आने से मिर्जापुर में लड़की सहित दो की कटकर मौत, दृश्य देखकर लोगों के खड़े हो गए रौंगटे*

मीरजापुर। जिले के दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के विन्ध्याचल थाना क्षेत्रान्तर्गत गैपुरा रेलवे क्रासिंग के पास मालगाड़ी के आने के दौरान रेलवे फाटक बन्द होने के बावजूद रेलवे क्रासिंग पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से दो की मौत हो गई है। जिनकी पहचान जैनुल अंसारी पुत्र खट्टर अंसारी 40 वर्ष व पूजा श्रीवास्तव पुत्री गंगा प्रसाद श्रीवास्तव 17 वर्ष निवासीगण नौगांव थाना विन्ध्याचल के रूप में हुई है। 

जानकारी होते ही पुलिस उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर दोनों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि गैपुरा रेलवे फटका बंद था, लेकिन बगल से रेलवे क्रासिंग को पार कर रहे बाइक सवार को कोहरे के कारण ट्रेन आते नहीं दिखाई दिया। जिससे बाइक सवार ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे बाइक चालक और उस पर सवार एक लड़की की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मचने के साथ ही मौके का दृश्य देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए थे। 

जल्दबाजी पड़ गई जीवन पर भारी

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो थोड़ी सी सावधानी और सूझबूझ का परिचय देते तो शायद दोनों की जान बच सकती थी, लेकिन जल्दबाजी और हड़बड़ी उनके जीवन पर भारी पड़ी है। मालगाड़ी आने की जानकारी होने पर गेट बंद कर दिया गया था। बावजूद इसके बाइक सवार रेलवे क्रॉसिंग के बगल से जल्दी निकलने की होड़ में जीवन को दांव पर लगाकर पटरी पर बीचो-बीच पहुंचा था कि कोहरे के कारण आती हुई मालगाड़ी देख न सका और उसकी चपेट में आ गया था।

*पांच दिवसीय ऑनलाइन योग परीक्षा का हुआ समापन*

मीरजापुर। भारत वर्ष से जुड़े महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया (योगकुलम) में अध्ययनरत भारत के उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब कर्नाटक केरल छत्तीसगढ़ मणिपुर, मिजोरम, गोवा, गुजरात, हरियाणा आदि विभिन्न प्रदेशों से शामिल पीडीडीयूटी पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योग टीचर, डीयूटी डिप्लोमा इन योग टीचर के लगभग 350 पुरुष व महिला योग शिक्षकों की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।

अवसर इस अवसर पर पिछले पांच दिनों से परीक्षा ले रहे परीक्षा ले रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश पतंजली युवा भारत के महासचिव व राष्ट्रीय योगासन जज जाने माने योग गुरू योगी ज्वाला सिंह ने कि भारत के कोने-कोने से जुड़े योग की विद्यार्थियों में एक से बढ़कर एक क्षेत्र के लोगों ने सहभागिता कर परीक्षाएं दी।

 इस परीक्षा में इंजीनियर डॉक्टर वैध प्रोफेसर से लेकर आज की युवा पीढ़ी ने योग के क्षेत्र में अपना परचम लहराने के लिए डीयूटी डिप्लोमा इन योग टीचर एवं पीजीडीयूटी पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन योग टीचर की परीक्षा में उपस्थित होकर विषयानुसार योग परीक्षा में, योग फिलासफी एंड नेचरोपैथी, ट्रेडिशनल योग,एनाटॉमी एंडफिजियोलॉजी , मेंटल हेल्थ संबंधित विषयों की परीक्षाएं दी।

प्रमुख परीक्षक योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि यह सभी परीक्षार्थी आने वाले समय में योग एवं आयुर्वेद तथा स्वदेशी चिकित्सा पद्धति के माध्यम से हर घर को शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक सामाजिक तथा भावनात्मक रूप से स्वस्थ एवं समृद्ध तथा निरोग बनाते हुए हर व्यक्ति को जीरो बैलेंस से स्वस्थ होने रहने का राज बताएंगे। 

इस अवसर पर योग शिक्षिका अमृता गुप्ता ने कहा कि योग केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का आयाम ही नहीं अपितु मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूप प्रभावित करते हुए उनके भीतर एक नई ऊर्जा का संचार कर उसे एक नवीन जीवन प्रदान करता है।

इस अवसर पर मनीषा आर्या ने कहा ने कहा कि योग केवल अब आसन प्राणायाम तक सीमित नहीं रहा बल्कि यह मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है, जिससे उसके प्रत्येक दिन की शुरुआत होती है। अतः योग प्रत्येक मनुष्य के जीवन जीने का सहारा बन चुका है।

योग शिक्षक विकास सिंह राजपूत ने कहा कि मनुष्य के जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान है योग, अतः योग को मनुष्य अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाकर कैवल्य की प्राप्ति कर सकता है। योगकुलम के संस्थापक मनीष प्रताप सिंह ने परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों व उनके योग गुरुओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफिसर सेजल कक्कड़ परीक्षा नियंत्रक उपहारिका शुक्ला गौरी सिंह, अंजली सिंह, इशांक पांडेय, शुभम त्रिपाठी, नीतू यादव, अनुराधा, लक्ष्मी मिश्रा, सोनिका सैनी, वंदना राठौर, अनुराग सिंह, नेहा अन्न्यादि लोगों ने योग की परिक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

*20 लाख कीमत की चोरी की 12 बाइक बरामद, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार*


मिर्जापुर- कोतवाली देहात पुलिस ने 20 लाख कीमत की 12 चोरी की मोटरसाइकल को बरामद कर संगठित गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोग आसपास के जनपदों में मोटरसाइकल की चोरी करते थे। एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है।

थाना कोतवाली देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने क्षेत्रांतर्गत खेमका पेट्रोल पम्प के पास से मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति नीरज मौर्या पुत्र निर्मल कुमार सिंह को चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटर साइकिल चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते है। जिनकी निशादेही पर भैंसासुर मंदिर के पास झाड़ियों में छुपाकर रखे 11 मोटर साइकिल एक अन्य साथी मकसुद आलम पुत्र सौकत अली को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार चोरी की कुल 12 अदद मोटरसाइकिले बरामद की गयी। जिनके खिलाफ थाना लालगंज पर कई मामले दर्ज हैं और दोनों 25-25 हजार के इनामिया भी है।

पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गैंग है जो मोटर साइकिलों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता है। जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद मीरजापुर सहित आस पास के जनपदों व सीमावर्ती प्रान्त से मोटरसाइकिलों की चोरी करते हैं तथा चोरी की मोटरसाइकिलों के चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर, नम्बर प्लेट इत्यादि बदलकर गैंग के अन्य सदस्यों के सहयोग से ग्राहकों की तलाश कर बिक्री की जाती है जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं।