Sitapur

Jan 03 2024, 17:35

*चोरों ने बन्द पड़े दो घरों को बनाया निशाना, नगदी जेवर पर साफ किया हाथ*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला काजी टोला में अज्ञात चोरों ने बन्द पड़े दो घरों को बनाया निशाना, नगदी जेवर पर साफ किया हाथ, पुलिस को दी गई सूचना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ इम्तियाज़ पुत्र मुख्तार अहमद निवासी मोहल्ला काजी टोला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पीड़ित का मकान मदीना मस्जिद के निकट काजी टोला में है, और घर में कोई नहीं था, मंगलवार बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान की दीवार से चढ़कर दो कमरों का ताला तोड़कर अंदर रखी अलमारी से जेवर व रुपए, जिसमें 5 तोला सोने का जेवर व चांदी की पायल व लगभग ₹60000 नगदी उठा ले गए हैं।

एक अन्य चोरी की घटना रिजवान पुत्र मोहम्मद शाबान निवासी मोहल्ला काजी टोला के यहां घटित हुई, रिजवान ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसका भाई मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद शाबान कुछ दिनों से घर पर मौजूद नहीं है, रात में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर व कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी का लाकर तोड़ दिया और कुछ कीमती सामान व रुपए उठा ले गए हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस संबंध में चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी ने बताया कि घटना संज्ञान में है, सीसीटीवी कैमरों के द्वारा चोरों की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं, घटना का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Sitapur

Jan 03 2024, 17:31

*ठाकुरनगर में हुई संकल्प भारत विकसित भारत की बैठक*

नैमिषारण्य सीतापुर।मिश्रिख ब्लॉक की ग्राम पंचायत ठाकुर नगर में संकल्प भारत विकसित भारत यात्रा के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं लाभार्थियों से संवाद किया गया ।

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव, विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुरनगर ग्राम सभा प्रधान दिलीप गुप्ता ने की ।

अजय भार्गव ने कहा कि वर्तमान में केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार चल रही है । हमारी सरकार का उद्देश्य आमजन, गरीब, दलित और वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है । इस अवसर पर बीडीओ प्रवीण कुमार, प्रधान राजू सिंह प्रधान धर्मेंद्र सिंह लेखपाल जैनेंद्र द्विवेदी, समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित हुए ।

Sitapur

Jan 03 2024, 17:30

*नहर की पटरी फट जाने से पचास बीघा गेहूं की फसल में भरा पानी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र से निकलने वाली तेंदुआ माइनर नहर ग्राम इटारी के निकट दाहिनी पटरी के फट जाने से लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल में पानी भर जाने से डूब गई व क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर के निकट दारा नगर माइनर की दाहिनी पटरी के फट जाने से किसानों की 10 बीघा गेहूं एवं तीन बीघा लाही की फसल पानी में डूब गई, नहर पटरी के फटने की सूचना पर मौके पर जमा किसानों ने आनन-फानन में श्रमदान कर नहर की पटरी को बंद दिया।

जिसके चलते किसानों का भारी नुकसान होने से बच गया। इटारी क्षेत्र के किसान मल्लू, डल्ला, माठू, रामू,सुकई खेमकरन छत्रपाल मुरारी आदि ने बताया कि नहर की सही ढंग से सफाई न होने के कारण पानी के आगे ना जा पाने के चलते, पानी के दबाव से नहर की दाहिनी पटरी फट गई।

जिससे किसानों के गेहूं के खेतों में पानी भर गया। नहर की पटरी के फटने की सूचना किसानों के द्वारा नहर विभाग को दी गई, इस संबंध में अवर अभियंता शिव प्रताप यादव ने बताया कि नहर पटरी फटने की सूचना मिली है, पानी बंद करा दिया गया है, शीघ्र ही नहर पटरी की मरम्मत करा कर पानी छोड़ दिया जाएगा।

Sitapur

Jan 03 2024, 17:29

*नवनिर्मित गोदाम का लोकार्पण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति मरसंडा के नवनिर्मित गोदाम का लोकार्पण प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने बुधवार को किया।

इस मौके पर उन्होंने किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और नैनो यूरिया, नैनो डीएपी का वितरण भी किसानों को किया उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार सहकारिता क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ करना चाहती है इसके लिए तमाम योजनाएं प्रस्तावित हैं और शीघ्र ही इन्हें अमल में लाकर सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाया जाएगा, राज्य मंत्री सुरेश राही ने समिति के सचिव राधेश्याम यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी बेहटा रजनीश शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन गिरी, सचिव प्रमोद सिंह, राम नारायण मिश्रा, रामदत्त, पवन मिश्रा, राधेश्याम यादव, मानसिंह, लवकुश शुक्ला, समिति के अध्यक्ष मयंक शंकर पांडे सहित भारी संख्या में कृषक उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि आई सी डीपी योजना अंतर्गत किसानों की सुविधा के लिए 100 मैट्रिक् टन भंडारण क्षमता का गोदाम सहकारी समिति मरसंडा के द्वारा बनवाया गया है जिसका लोकार्पण कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने बुधवार को किया। इस अवसर पर अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने बताया कि, सहकारी समितियां को 10 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, जिससे वह समितियां की स्थिति सुधार करके किसानों को लाभ पहुंचाएं, उनके द्वारा कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Sitapur

Jan 03 2024, 15:14

*अवैध असलहे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) पुलिस ने बीती रात अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा |सकरन एसओ दिग्विजय पांडेय के निर्देश पर एसआई अन्सार हुसैन रिजवी मुख्य आरक्षी हरिप्रकाश आरक्षी रवि प्रकाश ने रात्रि गश्त के दौरान सरजूपुरवा मजरा पुरवाआचार्य थाना सकरन को एक अवैध असलहा एक जिंदा कारतूश के साथ गिरफ्तार किया है पकडे गये अभियुक्त के बिरूद्ध जनपद देवरिया के थाना मदनपुर में चोरी का मुकदमा दर्ज है पुलिस ने पकडे गये अभियुक्त के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है |

Sitapur

Jan 02 2024, 18:33

*गन्ना सुपरवाइजर पर अवैध वसूली का आरोप*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन सीतापुर। किसानों ने सुपरवाइजर की शिकायत मिल प्रबंधतंत्र से की है |

दि अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के लालपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्रय केंद्र कल्ली 04 के किसानों ने शिकायती पत्र में कहा है कि गन्ना सुपरवाइजर ने सर्वे के समय प्राइवेट व्यक्ति से गन्ना सर्वे करवाया।

 जिससे अधिकांश किसानों का पेड़ी और शरदकालीन गन्ना बसंतकालीन में सर्वे कर दिया इसके अलावा दूसरे का प्लाट दूसरे के नाम सर्वे कर दिया गया और गन्ना प्रजाति के संशोधन के लिए सर्वे के समय किसानों से सुविधा शुल्क के रूप में मोटी रकम वसूल की गयी। 

अब गन्ना पर्चियां मिलने में समय लग रहा है, जिस कारण किसान अपना गन्ना न्यूनतम मूल्य पर गुड़ बेलों व क्रेशर पर बेंच रहे हैं। आरोप है कि गन्ना सुपरवाइजर कुलदीप द्वारा क्रय केंद्र पर गन्ना उतरायी के नाम पर पच्चास रुपये प्रति ट्राली के हिसाब से लिया जाता है। जो किसान रुपये देने में असमर्थता दिखाते हैं उनकी ट्राली गन्ना स्थल से बाहर कर दी जाती है। 

अनुपयुक्त प्रजाति का गन्ना तौल करने के एवज में प्रति ट्राली अतिरिक्त रकम लेकर शीघ्र प्रजाति की पर्ची दे दी जाती है। राम सेवक, भोलाई, सुभाष, संतोष, रामपाल, अहिबरन समेत दर्जनों किसानों ने मिल प्रबंधक को शिकायती पत्र देकर सुपरवाइजर पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। गन्ना प्रबंधक शरद सिंह ने बताया कि सर्वे के समय होने वाली समस्या को तत्काल बताना चाहिए था, किसान गन्ना तौल के समय अतिरिक्त रुपये न दें मामले को दिखवाकर कार्यवाही की जाएगी।

Sitapur

Jan 02 2024, 18:29

*गांव गांव ग्रामीणों को बांटे गए अयोध्या के अक्षत*

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य सीतापुर।नैमिष तीर्थ स्थित ठाकुरनगर ग्राम सभा में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर अयोध्या से पूजन हेतु आए कलश की शोभायात्रा निकाली गई । इस जनजागरण यात्रा में संतों, युवाओं और वेदपाठी बालकों ने बड़े  उत्साह के साथ प्रतिभाग किया । 

ये शोभायात्रा ठाकुरनगर तिराहा से ठाकुर नगर गांव पहुंची जहां सभी स्वयंसेवकों ने गांव की गलियों, घरों में लोगों को अयोध्या में भव्य राममंदिर के उद्घाटन अवसर 22 जनवरी पर घरों में दीप जलाने व भगवान राम नाम संकीर्तन करने के लिए आवाहन किया गया ।

इसी तरह ये यात्रा हड़हा एवं अजीजपुर गांव पहुंची । इस शोभायात्रा में सभी ने जय श्री राम व राजतिलक की करो तैयारी आ रहे है अवधबिहारी आदि नारे लगाकर सबको 22 जनवरी के दिन हर घर में दीपावली पर्व मनाने का निवेदन किया । इस यात्रा के माध्यम से करीब 3 सैकड़ा घरों में सम्पर्क कर उन्हें पूजित अक्षत वितरित किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम में कथाव्यास विवेक शास्त्री, शिक्षक सुजीत मणि ने अपने विचार रखे व भाषण के माध्यम से सभी को प्रोत्साहित किया। इस यात्रा में बीरेश मिश्रा, अखिलेश, कोमल दीक्षित, नीरज सक्सेना, गोविंद दीक्षित सहित बड़ी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे ।

Sitapur

Jan 02 2024, 18:28

*ग्राम नौवापुर में खेत में बकरी चराने से मना करने पर दलित युवक को जमकर पीटा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौवापुर में खेत में बकरी चराने से मना करने पर दलित युवक को जमकर पीटा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय पुत्र राजेंद्र 23 वर्ष ने पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि, वह सोमवार को अपना खेत देखने गया था अपने खेत में बकरियों को चरते हुए देखकर उसने विरोध किया तब नाराज होकर बल्लू, सद्दाम, नबी निवासी गण नौवापुर ने उसे गालियां देते हुए लात घुसो से मारा पीटा जिससे उसका मोबाइल भी कहीं खो गया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सभी आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के साथ सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jan 02 2024, 16:45

*दूसरे दिन भी वाहन चालकों की हड़ताल को लेकर लोगों को उठानी पड़ी भारी परेशानी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। हिट एंड रन पर प्रस्तावित नए कानून के विरोध में मंगलवार दूसरे दिन भी वाहन चालकों की हड़ताल को लेकर लोगों को उठानी पड़ी भारी परेशानी। नगर के शहर बाजार चौराहा स्थित बस यूनियन कार्यालय पर जमा वाहन चालकों ने प्रस्तावित नए कानून के विरोध में जमकर नाराजगी व्यक्त की, वाहनों के न चलने के कारण बाहर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बाहर जाने वाले यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए ई रिक्शा चालकों ने इसका जमकर फायदा उठाया और मनमाने दाम लेकर लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया। ज्ञातव्य है कि प्राइवेट बसों एवं क्षेत्र से गुजरने वाली रोडवेज बसों के न चलने से आमजन काफी परेशान है यही नहीं डीजल और पेट्रोल के टैंकरों के ना आने के कारण शीघ्र ही लोगों को पेट्रोल और डीजल की किल्लत का भी सामना करना पड़ेगा, क्योंकि वाहनों के न चलने से लोग अपने निजी वाहनों से आवश्यक कार्य के लिए जा रहे हैं। स्थानीय शहर बाजार चौराहे पर बस यूनियन के आवाहन पर वाहन चालकों ने नए प्रस्तावित कानून को लेकर जमकर विरोध किया और कहा कि, जब तक यह काला कानून वापस नहीं होगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

Sitapur

Jan 02 2024, 16:44

*ग्राम सौरहा में संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय बालक लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सौरहा में संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय बालक लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सौरहा मजरा महजदिया निवासी बिरजू पुत्र देवी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनका 15 वर्षीय पुत्र बबलू विगत 25 दिसंबर को घर से बिना किसी को बताएं लापता हो गया है, काफी प्रयास करने के बाद भी बबलू का कुछ पता नहीं चल सका है, बिरजू ने अपने पुत्र बबलू की तलाश की पुलिस से लगाई गुहार। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पिता बिरजू की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता बालक की तलाश का प्रयास किया जा रहा है।