*नहर की पटरी फट जाने से पचास बीघा गेहूं की फसल में भरा पानी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र से निकलने वाली तेंदुआ माइनर नहर ग्राम इटारी के निकट दाहिनी पटरी के फट जाने से लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल में पानी भर जाने से डूब गई व क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर के निकट दारा नगर माइनर की दाहिनी पटरी के फट जाने से किसानों की 10 बीघा गेहूं एवं तीन बीघा लाही की फसल पानी में डूब गई, नहर पटरी के फटने की सूचना पर मौके पर जमा किसानों ने आनन-फानन में श्रमदान कर नहर की पटरी को बंद दिया।
जिसके चलते किसानों का भारी नुकसान होने से बच गया। इटारी क्षेत्र के किसान मल्लू, डल्ला, माठू, रामू,सुकई खेमकरन छत्रपाल मुरारी आदि ने बताया कि नहर की सही ढंग से सफाई न होने के कारण पानी के आगे ना जा पाने के चलते, पानी के दबाव से नहर की दाहिनी पटरी फट गई।
जिससे किसानों के गेहूं के खेतों में पानी भर गया। नहर की पटरी के फटने की सूचना किसानों के द्वारा नहर विभाग को दी गई, इस संबंध में अवर अभियंता शिव प्रताप यादव ने बताया कि नहर पटरी फटने की सूचना मिली है, पानी बंद करा दिया गया है, शीघ्र ही नहर पटरी की मरम्मत करा कर पानी छोड़ दिया जाएगा।
Jan 03 2024, 17:31