दुमका: लॉज में आदिवासी युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत, घटनास्थल से शराब व सिगरेट बरामद, जांच में जुटी पुलिस


दुमका :- नगर थाना अंतर्गत बागान पाड़ा स्थित एक लॉज में मंगलवार को आदिवासी युवती की संदेहास्पद अवस्था में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। 

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी। मामले की जाँच के लिए फॉरेनसिक टीम भी मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक करीब 25 वर्षीय आदिवासी युवती बीती रात उक्त लॉज में पहुंची थी हालांकि युवती दूसरे लॉज में रहती थी लेकिन उक्त लॉज में रहनेवाली अपनी एक रिश्तेदार से मिलने अक्सर आया करती थी। 

बीती रात उक्त युवती उसी लॉज में ठहर गयी और अपने बॉयफ्रेंड को भी लॉज में बुला लिया। जानकारी के मुताबिक दोनों ने लॉज के एक कमरे में साथ में पार्टी मनाई जहाँ शराब की भी व्यवस्था थी। 

मंगलवार की सुबह युवती का बॉयफ्रेंड लॉज से निकल गया। बॉयफ्रेंड के निकलने के बाद जब लॉज में रहनेवाली दूसरी युवतियों ने कमरे में देखा कि उक्त युवती का शव फर्श में गिरा हुआ था। लॉज में रहनेवाली अन्य युवतियों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी। 

बताया जाता है कि मृतक युवती बीएड करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी। लॉज का मालिक किसी अन्य शहर में रहता है। एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है।

घटनास्थल से शराब की कुछ बोतल और सिगरेट बरामद किया गया है। आशंका है कि युवती और उसका बॉयफ्रेंड दोनों साथ में शराब का सेवन किया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि युवती की मौत कैसे हुई। फिलहाल मामले का अनुसन्धान किया जा रहा है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : सत्ता का रिमोर्ट कंट्रोल होटवार जेल, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आईवाश, योगेंद्र का जुड़ाव दुमका से - बाबूलाल मरांडी


दुमका : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखण्ड में हेमंत सरकार की सत्ता का रिमोर्ट होटवार जेल में है। जेल से ही हेमंत सरकार की सत्ता का संचालन होता है। 

जेल में बंद कुख्यात अपराधियों एवं माफियाओं और भ्रष्ट अफसर एवं बिचौलियों का कनेक्शन सत्ता में बैठे लोगों से है।

दुमका परिसदन में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जेल में बंद बिचौलिया व दलाल जब जेल से बाहर थे तो उन सभी के साथ मिलकर सीएम हेमंत सोरेन सरकार चला रहे थे और अब वो बिचौलिया दलाल जेल के अंदर से ही सत्ता चला रहे है।

 कहा कि अगर जेल प्रशासन ने सख़्ती बरती तो संबंधित जेल अधिकारियों का वहाँ से तबादला कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर से ही अख़बार के संपादक को माफिया धमकी देते है। माफिया योगेंद्र तिवारी का दुमका से जुड़ाव जगजाहिर है। योगेंद्र तिवारी का शिबू सोरेन के परिवार से भी संबंध है। दुमका के लखीकुण्डी में शिबू सोरेन के आवास के बगल की जमीन योगेंद्र तिवारी एंड कंपनी के नाम से है तो फिर सैया भये कोतवाल तो डर काहे का वाला कहावत यहाँ चरितार्थ होता है।

 कहा कि होटवार जेल में बंद कुख्यात अपराधियों एवं माफियाओं को राज्य से बाहर के जेलों में शिफ्ट करना था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। जेल से ही सत्ता मैनेज से लेकर अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल चल रहा है। कहा कि झारखण्ड में सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सारे असंवैधानिक कार्य हो रहे है। सीएम के डिक्शनरी में लीगल शब्द है ही नहीं। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आई वाश हो रहा है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

बड़ी खबर: दुमका : राज्यपाल से मिलेगी भाजपा, बाबूलाल ने कहा - CM होटवार जेल के करीब, पत्नी को CM बनाने की जगह तलाश रहे है


दुमका : झारखण्ड में चल रही सियासी उथल पुथल के बीच भाजपा नेता जल्द ही राज्यपाल से मिलेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को इसका संकेत दिया। 

दुमका परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समझ में आ चुका है कि वो (सीएम हेमंत सोरेन) होटवार जेल के करीब पहुँच चुके है और इसलिए बिहार में जिस तरह से लालू यादव ने बेउर जेल जाने से पहले अपनी पत्नी को सीएम बना दिया था, वैसे सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बनाने की जगह खोज रहे है।

बाबूलाल ने कहा कि राज्य में अभी जो परिस्थितियां पैदा हुई है और जिस ढंग से गांडेय से जेएमएम विधायक डॉ सरफराज अहमद का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है उससे यह चर्चा जोरों पर है कि सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बनाने की जगह खोज रहे है।

उन्होंने महाराष्ट्र हाईकोर्ट का एक निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा हुआ है। बीजेपी इस मुद्दे पर राज्यपाल से मिलेगी और आग्रह करेगी कि अगर हेमंत सरकार की ओर से सरकार बनाने का ऐसा कोई भी प्रस्ताव आता है तो राज्यपाल एटॉर्नी जेनरल से राय लेते हुए विधि सम्मत निर्णय ले अन्यथा राज्य में संवैधानिक संकट पैदा हो जाएगी ओर मज़ाक बन जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की मौजूदा सियासी हालात में जो भी कानूनी सलाह मशवरा है वो मौजूदा सरकार को करना है। भाजपा सारी चीजों पर नजर रखी हुई है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : सनोज हत्याकांड के बाद क़ानून व्यवस्था पर उठा सवाल! बीजेपी ने कहा - लचर क़ानून व्यवस्था की वजह से राज्य में बढ़ रही ऐसी घटनाए

दुमका :- दुमका नगर थाना अंतर्गत कुम्हारपाड़ा मोहल्ले में शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा ओम ट्रेवल्स के मैनेजर सनोज सेन की गोली मारकर की गयी हत्या के बाद क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गया है। 

सनोज की हत्या की वजह कोई आपसी रंजिश है या फिर कुछ और, यह तो हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे के बाद ही हो पायेगा। पुलिस इस हत्याकांड से जल्द पर्दा उठाने के लिए अपनी तफ्तीश तेज कर दी है।

सनोज की हत्या की जानकारी मिलने के बाद रविवार को सूबे की पूर्व समाज कल्याण मंत्री एवं बीजेपी नेत्री डॉ लुईस मरांडी पीड़ित परिवार से मिलने पोस्टमार्टम हॉउस पहुंची। 

इस हत्याकांड मामले में उन्होंने सरकार के लचर क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतक सनोज को वो व्यक्तिगत रूप से जानती थी। कहा कि सनोज का स्वभाव काफी अच्छा था और उन्हें लगता है कि ऐसे सरल स्वभाव वाले इंसान का किसी से वैर नहीं होना चाहिए। 

सनोज की हत्या के बाद अब पुलिस की अहम् भूमिका होगी और स्थानीय पुलिस प्रशासन से वो उम्मीद करती है कि जल्द मामले का खुलासा कर एवं दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाये। 

उन्होंने कहा कि दुमका सहित पूरे राज्य में अब अपराधियों में क़ानून का भय नहीं रहा है। राज्य में लचर क़ानून व्यवस्था की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। कहा कि सीएम हेमंत सोरेन अब इस राज्य को संभाल नहीं पा रहे है। अगर राज्य को संभाल पाते तो आये दिन ऐसी घटनाए नहीं घटती।

इधर देर शाम दुमका से बीजेपी सांसद सुनील सोरेन मृतक सनोज सेन के आवास पहुँचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। सांसद सुनील सोरेन ने सनोज सेन की हत्या की कड़ी निंदा की और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

सांसद ने कहा कि सनोज सेन बेहद मिलनसार और कर्मठ युवक थे लेकिन उसकी जिस तरह से नृशंस हत्या हुई वह बेहद चिंतनीय और निंदनीय है। उन्होंने इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। 

सुनील सोरेन ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अपराधियों को पुलिस का भय नहीं है। इसका नमूना सनोज हत्याकांड है। साथ ही साथ उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के लिए उचित मुआवजा और आश्रित के लिए एक सरकारी नौकरी की भी मांग की है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : सनोज हत्याकांड की तफ्तीश तेज, संदिग्धों से पूछताछ जारी, एसपी ने कहा-बख्शे नहीं जायेंगे अपराधी


दुमका : दुमका नगर थाना अंतर्गत कुम्हारपाड़ा स्थित रानीबगान मोहल्ले में बीती रात अज्ञात अपराधियों द्वारा ओम ट्रेवल्स के मैनेजर सनोज सेन की गोली मारकर की गयी हत्या के बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश तेज कर दी है। 

मामले में पुलिस संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि हत्याकांड में शामिल अपराधी किसी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे और जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 इधर, रविवार को मृतक सनोज सेन का पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं सनोज हत्याकांड के मामले में झारखण्ड की पूर्व मंत्री और बीजेपी नेत्री डॉ लुईस मरांडी ने राज्य की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है।

ओम ट्रेवल्स के मैनेजर सनोज सेन की हत्या उस वक्त हुई जब वो मोटरसाईकिल से रानीबगान स्थित अपने घर जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक शनिवार को रात 10 बजकर 30 मिनट से 11 बजे के बीच मोटरसाइकिल में सवार अज्ञात अपराधियों ने सनोज को उनके घर के समीप गोली मारी।

 सनोज उस वक्त अपनी मोटरसाइकिल से बस पड़ाव से वापस घर लौट रहा था। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। आशंका जतायी जा रही है कि सनोज को काफी करीब से चार से पांच गोली मारी गयी हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है। घटना की सूचना मिलते ही सनोज के घर में अफरा तफरी मच गयी। मृतक सनोज के भाई मनोज सेन ने कहा कि किसी आदमी ने घर आकर बताया कि सनोज गली में गिरा हुआ है। कहा कि हमलोगों ने आनन - फ़ानन में सनोज को फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

भाई मनोज ने कहा कि सनोज की किसी से विवाद नहीं था। उन्होंने पुलिस से हत्याकांड में शामिल आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा देने की मांग की। सनोज की हत्या के बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुँचे और मामले की जाँच की। मामले में सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। रविवार को डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार एवं नगर थाना प्रभारी अतिन कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया और जरुरी साक्ष्य जुटाये। एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मृतक सनोज के घर की ओर जानेवाली गली सुनसान पड़ता है और अपराधियों ने इसी का फायदा उठाया। अपराधी या तो पूर्व से घात लगाए हुए थे या फिर सनोज का पीछा कर ओवरटेक किया और फिर उसे गोली मारकर मौके से फरार हो गए। गंभीर हालात में सनोज को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी ने कहा कि मामले की जाँच और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीम बनायी गयी है। 

तकनीकी एवं अन्य अहम् साक्ष्य जुटाने के साथ पुलिस हर बिंदु पर अनुसन्धान कर रही है। कहा कि इस दुःखद घटना के बाद परिजन फिलहाल कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। परिजनों से बात करने के बाद कुछ अहम् जानकारियां मिल सकती है। उन्होंने कहा कि सनोज की हत्या में स्थानीय शूटर या बाहर के शूटर संलिप्त थे, यह बताना जल्दबाजी होगी क्योंकि मामले के उदभेदन और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर तेज हो रहा अधिवक्ताओ का संघर्ष, निकाला मौन जुलूस, राष्ट्रपति को भेजा मांग पत्र


दुमका : दुमका में हाईकोर्ट बेंच बनाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओ ने मौन जुलूस निकाला एवं काला बिल्ला लगाकर मंत्री आलमगीर आलम एवं देवघर विधायक नारायण दास के बयान पर विरोध जताया।

 बाद में अधिवक्ताओ ने राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय क़ानून मंत्री को संबोधित एक मांग पत्र दुमका के उपायुक्त को सौंपा। अधिवक्ताओ ने बिहार पुनर्गठन विधेयक 2000 की धारा 25 (3) का हवाला देते हुए राष्ट्रपति से दुमका में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग की है।

हाईकोर्ट बेंच निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले निकाले गए मौन जुलूस के बाद अधिवक्ताओ ने इस मुद्दे पर सूबे के मंत्री आलमगीर आलम और देवघर विधायक नारायण दास के भ्रामक बयान पर सवाल उठाया और कहा कि दोनों विधायकों के बयान के बाद भ्रामक स्थिति उत्पन्न हुई है। 

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद और महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि बिहार पुनर्गठन विधेयक 2000 की धारा 25 (3) में झारखण्ड हाईकोर्ट के बेंच स्थापित करने का प्रावधान किया गया है। अलग राज्य बनने के बाद राज्य सरकार द्वारा संताल परगना जैसे अति पिछड़े इलाके में रहनेवाले लोगों को सुलभ एवं त्वरित न्याय के लिए उपराजधानी दुमका में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने के लिए कई बार घोषणा की गयी। 

2014 में विधानसभा में इससे संबंधित प्रस्ताव भी पारित किये गए। कहा कि राज्य सरकार की पहल पर दुमका में हाईकोर्ट की बेंच के लिए जमीन भी चिन्हित कर लिए गए है लेकिन अलग राज्य बनने के 23 साल बाद भी हाईकोर्ट बेंच की स्थापना नहीं हो सकी। कहा कि हाईकोर्ट की बेंच की मांग को लेकर दुमका के अधिवक्ताओ का संघर्ष जारी रहेगा।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : शिल्प उत्सव मेला शुरू, यूपी सहित कई राज्यों के कारीगरों द्वारा तैयार सामानों से सजी दुकानें


दुमका : दुमका के यज्ञ मैदान में शिल्प उत्सव मेला का शुक्रवार से शुभारंभ हुआ।लखनऊ के शिल्पी स्वयं सहायता समूह द्वारा आयोजित शिल्प उत्सव मेला का शुभारंभ जिला परिषद की अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने किया।

मौके पर वार्ड पार्षद दीपक स्वर्णकार, प्लस टू जिला स्कूल के प्राचार्य एस एन सिंह, शिल्पी एसएचजी के प्रबंधक सुधीर शर्मा सहित अन्य अतिथि मौजूद थे। 

प्रबंधक सुधीर शर्मा ने बताया कि शिल्प उत्सव मेला 15 जनवरी तक चलेगा। दुमका में हमारे ग्रुप द्वारा सातवीं बार शिल्प उत्सव मेला का आयोजन किया गया है। 

मेले में साड़ी, फर्नीचर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, खान-पान की दुकानों के साथ ही बच्चों के मनोरंजन के झूला और स्वादिष्ट भोजन के स्टाल लगाए है। कहा कि मेले में बनारस, जयपुर, असम, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कारीगरों द्वारा बनाये गए आकर्षक वस्त्र, परिधान, चूड़ियाँ, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, घर में इस्तेमाल की जानेवाली सामान सहित कई तरह के सामान प्रदर्शनी में उपलब्ध होंगे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : डीडीसी ने अबुआ आवास योजना का किया जाँच, बीटीएम को शॉ-कॉज

दुमका : अबुआ आवास योजना को लेकर बेहराबाँक पंचायत में पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त बीटीएम दीपक कुमार साह को उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने शॉ कॉज जारी करने का निर्देश दिया है। 

उप विकास आयुक्त श्री सिन्हा द्वारा शुक्रवार को दुमका प्रखंड अन्तर्गत कोदोखिचा गाँव में अबुआ आवास योजना को लेकर मिले आवेदनों के आलोक में प्रक्रियाधीन सत्यापन प्रक्रिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने बेहराबाँक पंचायत में सत्यापन प्रक्रिया के लिए पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त बीटीएम दीपक कुमार साह को अनुपस्थित पाया। डीडीसी श्री सिन्हा ने बीटीएम से कारण पृच्छा करने तथा उक्त तिथि का वेतन मानदेय स्थगित रखने का निदेश दिया।

कोदोखिचा से अबुआ आवास योजना के लिए एल्बिना हेम्ब्रम एवं चिन्तामणी हांसदा के आवेदन के आलोक में भौतिक व स्थल सत्यापन का कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड समन्वयक को निदेश दिया गया कि 31 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत आवेदनों का सत्यापन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया तथा सत्यापन कार्य में तीव्रता लाने का निदेश दिया गया। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि 31 दिसम्बर तक सत्यापन कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में संबंधित कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है। निरीक्षण के दौरान बेहराबाँक पंचायत के मुखिया तथा पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : स्थायीकरण सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर जल सहिया का विशाल रैली, सरकार व विभागीय अधिकारियों पर उठाया सवाल

दुमका : स्थायीकरण और वेतनमान सहित सात सूत्री मांग को लेकर शुक्रवार को जल सहिया यूनियन ने विशाल रैली निकाली। यूनियन की जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा के नेतृत्व में निकाली गयी यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए समाहरणालय भवन और जल स्वच्छता प्रमंडल पहुंची जहाँ यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने उपायुक्त एवं कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंपा।

बाद में पुराने समाहरणालय परिसर में यूनियन द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रमण्डलीय संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि सरकार जल सहिया के अधिकारों का हनन कर रही है। सरकार की उदासीनता की वजह से जल साहियाओ का वेतनमान लागू नहीं हो पा रहा है। प्रमण्डलीय सलाहकार समिति सदस्य सह मुखिया संघ के अध्यक्ष राजू पुजहर ने कहा कि जल सहियाओ को उनका हक़ व अधिकार मिलना चाहिए और उनलोगों के आंदोलन का वो समर्थन करते है। जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा ने विभागीय अधिकारियों और संवेदको पर मनमानी का आरोप लगाया और कहा कि स्थानीय स्तर से जुड़ी समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारी और संवेदक गंभीर नहीं है। कहा कि जल सहिया से जुड़ी अधिकारों को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा। वेतनमान और राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर उनका आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। सभा को जिला सचिव पिंकी गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष रंजन पांडे, जिला संगठन सचिव सुशीला देवी, जिला उपाध्यक्ष शर्मीला हांसदा आदि ने संबोधित किया। मौके पर सलाहकार समिति सदस्य निवास यादव, दिलीप साह, संजय सिंह, प्रमोद यादव, सुबोध यादव, फूल कुमारी देवी, सहाना खातून, जेब टुडू, सुनीता मरांडी, संगीता हेमब्रम, शीला हांसदा, आरती टुडू, चिंता देवी सहित कई जल सहिया मौजूद थी।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : बैंक फ्रॉड प्रीवेंशन एंड इन्वेस्टिगेशन के कार्यशाला में साइबर फ्रॉड पर चर्चा, डीआईजी ने दी नई टेक्नालॉजी की जानकारी


दुमका : आइसीआइसीआइ बैंक के तत्वावधान में बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में बैंक फ्रॉड प्रीवेंशन एंड इन्वेस्टिगेशन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि संथाल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल, दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी, विशिष्ट अतिथि  आइसीआइसीआइ बैंक के जोनल हेड दीपांकर बासु सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यशाला में आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, नेट बैंकिंग फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड एवं साइबर फ्रॉड के बारे में चर्चा करते हुए अनुसंधान करने के तरीकों के बारे में बताया गया। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को साइबर अनुसंधान से संबंधित नई टेक्नालॉजियों को किस तरह से इस्तेमाल किया जाना है इसके बारे में बताया।

पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री मंडल ने सभी पुलिस पदाधिकारी को आईटी एक्ट से संबंधित विशेष कानूनी जानकारी दी।

इससे पूर्व आइसीआइसीआइ बैंक के जोनल हेड दीपांकार बासु ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

बैंक फ्रॉड प्रिवेंशन एवं इन्वेस्टिगेशन कार्यशाला में संथाल परगना क्षेत्र के सभी जिले से 60 पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया।

मौके पर विजय कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अमित रविदास परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, आकाश भारद्वाज परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र दुमका, परिचारी किशोर महतो पुलिस केंद्र दुमका सहित आइसीआइसीआइ बैंक के इंद्रनील आचार्य जोनल मैनेजर (अनुसंधान), आलोक कुमार, रीजनल हेड (देवघर) पंकज कुमार (उप शाखा प्रबंधक) दुमका, आशीष सिंह जोनल सर्विस मैनेजर (झारखंड), देवप्रिया आचार्य (जनरल मार्केटिंग मैनेजर), मनोज कुमार क्राइम प्रीवेंशन मैनेजर (झारखंड) एवं मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)