*क्षेत्राधिकार नगर के निरीक्षण में सुरक्षा की खुल गई पोल : बैंक कर्मियों को थाना का नहीं पता था सी यूजी नम्बर*
मीरजापुर। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट वाले विंध्याचल क्षेत्र में बैंक सुरक्षा को लेकर बैंक के कर्मचारी और अधिकारी खुद लापरवाह और उदासीन दिखलाई दिए हैं।
दरअसल, मंगलवार को नगर क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने विंध्याचल स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया।
इस दौरान नगर क्षेत्राधिकारी ने बैंककर्मियों से पूछा कि क्या आपके पास थाना विंध्याचल अथवा किसी भी पुलिस का संपर्क नंबर है, ताकि आपातकालीन समय में आप इनकी मदद ले सकें। इस पर बैंककर्मी के पास कोई जवाब नहीं था। वह बंग्ले झांकने लगे थे।
वहीं शाखा प्रबंधक से भी जब विंध्याचल थाने के संपर्क सूत्र के संदर्भ में पूछताछ किया गया तो शाखा प्रबंधक ने भी ना में सिर हिला दिया। मजे कि बात यह रही कि बैंक के सायरन का स्विच ऑन किया तो नहीं बजा फिर उसको दूसरे स्थान पर जोड़ा गया तो वह बजने लगी था। इस तरह से बैंक कर्मियों की लापरवाही को देखते हुए सीओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया।
हद की बात तो यह है कि जब उन्होंने सीसी टीवी के संदर्भ में जानकारी लेना चाहा तो पता चला कि सीसी टीवी कैमरे को संचालन करने वाले बैंक में अनुपस्थित थे। नगर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि सीसी टीवी कैमरे की जानकारी दो चार लोगों को होनी चाहिए, ताकि कोई जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग तत्काल किया जा सके।
इस दौरान नगर क्षेत्राधिकारी ने ग्राहकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए शाखा प्रबंधक से विंध्याचल कोतवाली का सीयूजी नम्बर और सायरन को सही रखने तथा सीसी टीवी कैमरे का संचालन दैनिक रूप से चलता रहे इसके लिए दो तीन लोगों को सीसी टीवी कैमरे को ऑपरेट करना आना चाहिए ऐसा निर्देश दिया।
इस दौरान थाना विंध्याचल प्रभारी दया शंकर ओझा, धाम चौकी प्रभारी राजकुमार पाण्डेय उपस्थित रहें।
Jan 02 2024, 19:15