*गन्ना सुपरवाइजर पर अवैध वसूली का आरोप*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन सीतापुर। किसानों ने सुपरवाइजर की शिकायत मिल प्रबंधतंत्र से की है |

दि अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के लालपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्रय केंद्र कल्ली 04 के किसानों ने शिकायती पत्र में कहा है कि गन्ना सुपरवाइजर ने सर्वे के समय प्राइवेट व्यक्ति से गन्ना सर्वे करवाया।

 जिससे अधिकांश किसानों का पेड़ी और शरदकालीन गन्ना बसंतकालीन में सर्वे कर दिया इसके अलावा दूसरे का प्लाट दूसरे के नाम सर्वे कर दिया गया और गन्ना प्रजाति के संशोधन के लिए सर्वे के समय किसानों से सुविधा शुल्क के रूप में मोटी रकम वसूल की गयी। 

अब गन्ना पर्चियां मिलने में समय लग रहा है, जिस कारण किसान अपना गन्ना न्यूनतम मूल्य पर गुड़ बेलों व क्रेशर पर बेंच रहे हैं। आरोप है कि गन्ना सुपरवाइजर कुलदीप द्वारा क्रय केंद्र पर गन्ना उतरायी के नाम पर पच्चास रुपये प्रति ट्राली के हिसाब से लिया जाता है। जो किसान रुपये देने में असमर्थता दिखाते हैं उनकी ट्राली गन्ना स्थल से बाहर कर दी जाती है। 

अनुपयुक्त प्रजाति का गन्ना तौल करने के एवज में प्रति ट्राली अतिरिक्त रकम लेकर शीघ्र प्रजाति की पर्ची दे दी जाती है। राम सेवक, भोलाई, सुभाष, संतोष, रामपाल, अहिबरन समेत दर्जनों किसानों ने मिल प्रबंधक को शिकायती पत्र देकर सुपरवाइजर पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। गन्ना प्रबंधक शरद सिंह ने बताया कि सर्वे के समय होने वाली समस्या को तत्काल बताना चाहिए था, किसान गन्ना तौल के समय अतिरिक्त रुपये न दें मामले को दिखवाकर कार्यवाही की जाएगी।

*गांव गांव ग्रामीणों को बांटे गए अयोध्या के अक्षत*

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य सीतापुर।नैमिष तीर्थ स्थित ठाकुरनगर ग्राम सभा में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर अयोध्या से पूजन हेतु आए कलश की शोभायात्रा निकाली गई । इस जनजागरण यात्रा में संतों, युवाओं और वेदपाठी बालकों ने बड़े  उत्साह के साथ प्रतिभाग किया । 

ये शोभायात्रा ठाकुरनगर तिराहा से ठाकुर नगर गांव पहुंची जहां सभी स्वयंसेवकों ने गांव की गलियों, घरों में लोगों को अयोध्या में भव्य राममंदिर के उद्घाटन अवसर 22 जनवरी पर घरों में दीप जलाने व भगवान राम नाम संकीर्तन करने के लिए आवाहन किया गया ।

इसी तरह ये यात्रा हड़हा एवं अजीजपुर गांव पहुंची । इस शोभायात्रा में सभी ने जय श्री राम व राजतिलक की करो तैयारी आ रहे है अवधबिहारी आदि नारे लगाकर सबको 22 जनवरी के दिन हर घर में दीपावली पर्व मनाने का निवेदन किया । इस यात्रा के माध्यम से करीब 3 सैकड़ा घरों में सम्पर्क कर उन्हें पूजित अक्षत वितरित किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम में कथाव्यास विवेक शास्त्री, शिक्षक सुजीत मणि ने अपने विचार रखे व भाषण के माध्यम से सभी को प्रोत्साहित किया। इस यात्रा में बीरेश मिश्रा, अखिलेश, कोमल दीक्षित, नीरज सक्सेना, गोविंद दीक्षित सहित बड़ी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे ।

*ग्राम नौवापुर में खेत में बकरी चराने से मना करने पर दलित युवक को जमकर पीटा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौवापुर में खेत में बकरी चराने से मना करने पर दलित युवक को जमकर पीटा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय पुत्र राजेंद्र 23 वर्ष ने पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि, वह सोमवार को अपना खेत देखने गया था अपने खेत में बकरियों को चरते हुए देखकर उसने विरोध किया तब नाराज होकर बल्लू, सद्दाम, नबी निवासी गण नौवापुर ने उसे गालियां देते हुए लात घुसो से मारा पीटा जिससे उसका मोबाइल भी कहीं खो गया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सभी आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के साथ सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*दूसरे दिन भी वाहन चालकों की हड़ताल को लेकर लोगों को उठानी पड़ी भारी परेशानी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। हिट एंड रन पर प्रस्तावित नए कानून के विरोध में मंगलवार दूसरे दिन भी वाहन चालकों की हड़ताल को लेकर लोगों को उठानी पड़ी भारी परेशानी। नगर के शहर बाजार चौराहा स्थित बस यूनियन कार्यालय पर जमा वाहन चालकों ने प्रस्तावित नए कानून के विरोध में जमकर नाराजगी व्यक्त की, वाहनों के न चलने के कारण बाहर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बाहर जाने वाले यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए ई रिक्शा चालकों ने इसका जमकर फायदा उठाया और मनमाने दाम लेकर लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया। ज्ञातव्य है कि प्राइवेट बसों एवं क्षेत्र से गुजरने वाली रोडवेज बसों के न चलने से आमजन काफी परेशान है यही नहीं डीजल और पेट्रोल के टैंकरों के ना आने के कारण शीघ्र ही लोगों को पेट्रोल और डीजल की किल्लत का भी सामना करना पड़ेगा, क्योंकि वाहनों के न चलने से लोग अपने निजी वाहनों से आवश्यक कार्य के लिए जा रहे हैं। स्थानीय शहर बाजार चौराहे पर बस यूनियन के आवाहन पर वाहन चालकों ने नए प्रस्तावित कानून को लेकर जमकर विरोध किया और कहा कि, जब तक यह काला कानून वापस नहीं होगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

*ग्राम सौरहा में संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय बालक लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सौरहा में संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय बालक लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सौरहा मजरा महजदिया निवासी बिरजू पुत्र देवी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनका 15 वर्षीय पुत्र बबलू विगत 25 दिसंबर को घर से बिना किसी को बताएं लापता हो गया है, काफी प्रयास करने के बाद भी बबलू का कुछ पता नहीं चल सका है, बिरजू ने अपने पुत्र बबलू की तलाश की पुलिस से लगाई गुहार। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पिता बिरजू की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता बालक की तलाश का प्रयास किया जा रहा है।

*आम की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली को आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर किया सीज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हरे आम की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली को आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर किया सीज। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम पुलिस टीम के द्वारा ग्राम लालपुर मार्ग पर लोहिया पुल के निकट वाहन चैकिंग के दौरान लालपुर की तरफ से आम की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली को जांच के लिए रोका गया ।

वाहन पर बैठे दोनों लोग भागने लगे जिस पर पुलिस ने चालक सलीम पुत्र इदरीश निवासी मातन पुरवा को मौके से बंदी बना लिया, जबकि उसका साथी सिराज निवासी मोहल्ला भूलनपुर मौके से फरार हो गया। अवैध आम लकड़ी के प्रपत्र ना दिखा पाने एवं ट्रैक्टर ट्राली के प्रपत्र न होने पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली में सीज कर दिया । कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, वन अधिनियम की धारा 4/10 एवं उत्तर प्रदेश ट्रांजिट आफ टिंबर फॉरेस्ट प्रोड्यूस की धारा 3/28 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया |सकरन के नेहरू जूनियर हाई स्कूल में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होने सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर का वेतन रोंकने के दिया निर्देश दिए ।

साथ ही समुदायिक शौचालय मे वायरिंग न कराये जाने के कारण प्रधान पर भड़के इस दौरान मंडल महामंत्री अजय पटेल,शैलेन्द्र द्विवेदी, रोहित प्रताप वर्मा, पुष्पेंद्र मिश्रा,बैंक मैंनेजर राहुल कुशवाहा,एएनएम सुषमा वर्मा,सालिनी सीएचओ, प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव,प्रधान संतोषी देबी आदि के अलावा राजस्व विभाग,कृषिविभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे |

*छात्रों को दक्षता प्रमाण पत्र वितरित किए गये*

(सीतापुर)। नगर के मोहल्ला कजियारा स्थित एफ आई सी टी कम्प्यूटर अकादमी में कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के अंतर्गत पिछडा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें डी पी आर ओ मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत विभाग के रवि शंकर गिरि ने की वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सभासद एहतिशाम बेग ने अतिथियों का स्वागत किया ।अकादमी के प्रबंधक फ़ैज़ान बेग ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर छात्रों को दक्षता प्रमाण पत्र वितरित किए गये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी पी आर ओ मनोज कुमार ने उपस्थित अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान समय में कम्प्यूटर का ज्ञान सभी के लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि जीवन में हर क्षेत्र में कदम ,कदम पर इस की सभी को आवश्यकता पड़ती रहती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम्प्यूटर की जानकारी होनी चाहिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था है इस योजना का लाभ उठाकर अधिक से अधिक छात्र प्रशिक्षण प्राप्त करें। पंचायत वर्ग कल्याण विभाग अधिकारी रवि शंकर गिरि ने अपने सम्बोधन में कहा कि, सरकार की किसी भी कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आनलाईन आवेदन और पंजीकरण करवाना आवश्यक होता है।कम्प्यूटर का ज्ञान न होने के कारण लाभार्थियों को कभी कभी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

इस लिए अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ निशुल्क कम्प्यूटर का प्रशिक्षण भी दिलवाएं।समाजसेवी एहतिशाम बेग ने कम्प्यूटर साक्षरता पर चर्चा करते हुए कहा कि, कम्प्यूटर के महत्व को देखते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को विशेष रूप से छात्रों को कम्प्यूटर चलाने की जानकारी बहुत आवश्यक है ।क्योंकि आज के दौर में रोजगार हासिल करने में कम्प्यूटर का ज्ञान सहायक सिद्ध हो रहा है। सरकारी और प्राइवेट सभी प्रकार की नौकरी में कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक होता है। इस लिए बेहतर जीवन के लिए कम्प्यूटर में दक्षता हासिल कर के सफलता प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम में 30 छात्रों को निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण पूर्ण होने पर दक्षता प्रमाण-पत्र वितरित किए गये। इस मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

*केंद्र सरकार के नये कानून के विरोध में सड़क पर उतरे ड्राइवर, बसों के चक्का जाम ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- हिट एंड रन केस को लेकर केंद्र सरकार के नये कानूनों को लेकर ड्राइवरों ने विरोध स्वरूप वाहनों का चक्का जाम किया। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। ई रिक्शा चालकों ने जमकर मौके का फायदा उठाया।

बता दें कि संशोधित कानून में ड्राइवर को अधिकतम दस साल की सजा और सात लाख जुर्माने का प्रविधान किया गया है। जिसको लेकर चालकों में भारी रोष व्याप्त है। सोमवार को बस यूनियन के आह्वान पर विरोध स्वरूप सभी ट्रकों, बसों का संचालन बंद रहा। जिससे यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा और गंतव्य स्थान पर जाने के लिए इधर-उधर टहलते परेशान नजर आए ।

*जहां अन्याय होता है वहां न्याय के लिए लड़ना पड़ता है: केशव मौर्य*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- सत् श्री साईं शिव शक्ति मन्दिर, सरायन नदी तट, मोहल्ला-नई बस्ती, सीतापुर में स्व० राम लाल राही, पूर्व गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार की 86वीं जयन्ती के अवसर पर स्व० राम लाल राही एवं स्व० सुन्दरी देवी राही, प्रथम महिला अध्यक्ष, जिला पंचायत, सीतापुर की मूर्ति का अनावरण करते हुये राही की जीवनी की पुस्तक का विमोचन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया गया।

इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जहां अन्याय होता है वहां न्याय के लिए लड़ना पड़ता है, ये सीख बाबू जी से लेनी चाहिए। 2024 की शुरुआत हो गई है यह वर्ष बहुत निर्णायक वर्ष होगा। भगवान श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार हो गया है, इसके लिये सभी को शुभकामना देते हैं। 14 से 22 जनवरी तक प्रत्येक गांव मोहल्लों में स्वच्छता का अभियान चलाना है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है। पहले जिसने भी भ्रष्टाचार किया है, उससे भी वसूला जाएगा। 2024 में फिर से मोदी सरकार बनाना है, विश्व में तीसरी अर्थव्यवस्था आप सबको मिलकर बनाना है। आज जो विकास यात्रा आपके गांव में जा रही है, इस यात्रा में आपके फॉर्म भरने का काम, पेंशन फॉर्म, आवास फॉर्म आदि फार्म भरे जा रहे हैं। इन सब माध्यम से लोगों को विकास की गारंटी दे रहे हैं। डबल इंजन की सरकार आप सबके आशीर्वाद से चल रही है। 2017 से पूर्व गुंडागर्दी थी, अब गुंडे डरते हैं। किसी गरीब, व्यापारी आदि की दुकान, मकान, जमीन कब्जा करने की किसी की हिम्मत नही है। पहले बिजली जाती थी, किंतु अब बिजली आती है, बिजली जाती नही है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी विकास कौशल किशोर ने बाबू राम लाल राही व सुन्दरी राही को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा बाबू जी एक आंदोलनकारी थे व विकास के लिए तत्पर रहते थे। आज पहली जनवरी है, साल का पहला दिन है विकसित भारत आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए विकसित परिवार बनाना है, कोई बीमार व्यक्ति की जान न चली जाये, इसके लिये जनता को इलाज कराने हेतु स्वास्थ्य कार्ड दिये गये हैं, आवास, मुफ्त राशन, गैस कनेक्शन आदि योजनाओं का लाभ मोदी जी दे रहे हैं, मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी चल रही हैं। आज पाकिस्तान की आवाम मोदी जैसी सरकार चाह रही है। पीओके की जनता पाकिस्तान से आवाहन कर रही है कि हमें आजाद करो हम भारत के साथ रहना चाहते हैं। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि जिस भी धर्म में आस्था हो, उसका धर्म ग्रन्थ अवश्य पढ़ें, साथ ही संविधान भी पढ़ें और पालन करें।

मंत्री लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 जितिन प्रसाद ने कहा कि स्व0 बाबू राही और उनके पिता जी का बहुत साथ रहा है। राही जी ने गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सम्भाली और भारत के योगदान के लिये बहुत ही बड़ी भूमिका निभाई है। देश की जनता की लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा बाढ़ पीड़ितों के लिये संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राही जी का जज्बा था कार्य करने का, गांव-गांव गाड़ी घूमती थी। उसी प्रकार से सुरेश राही भी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। राही जी अपने निजी स्वार्थों के लिये कार्य नही करते थे, पूरा समय जनता के योगदान एवं देश के योगदान के लिये लगाते थे और यदि राही जी आज होते तो पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री जो देश को बनाने के लिये तत्पर है उसमें भी पूरा योगदान राही जी करते।

सांसद राजेश वर्मा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए पुस्तक के माध्यम से राम लाल राही के किये गए कार्यों की सराहना किया। कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने सभी प्रतिनिधियों व जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज इन मूर्तियों को लगाने का कारण है इससे प्रेरणा मिलती है कि गरीब का बच्चा भी आगे बढ़ सकता है, दृढ़ इच्छा होनी चाहिए, पद मिलने के बाद दायित्व और भी बढ़ जाते हैं, इसी प्रेरणा से मैं आगे बढ़ रहा हूँ।

इस अवसर पर राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उ0प्र0 सरकार राकेश राठौर गुरू, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, विधायक सिधौली मनीष रावत, विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, विधायक महमूदाबाद आशा मौर्य, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अवनीश कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, पूर्व विधायक भरत त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।