*समाज की सेवा ही ईश्वर की सेवा हैं : मनोज श्रीवास्तव*
मीरजापुर । नगर के गणेशगंज मोहल्ला स्थित अपने आवास से राष्ट्रवादी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कंबल का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेवा करने का मौका बड़े भाग्य से नसीब होता है। जरूरत मंदों की सेवा भगवान की सेवा हैं। जब भी अवसर मिले प्रभु की आज्ञा मानकर सेवक भाव से लग जाना चाहिए। उन्होंने सामर्थ्य वान लोगों को अपने अड़ोस- पड़ोस, गली -मोहल्ला में बसे लोगों के बीच संपर्क कर सेवा पर जोर दिया।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा भी एक संस्कार हैं। जिसके बल पर इहलोक और परलोक दोनों में परम आनंद प्राप्त करने का वर्णन शास्त्रों में मिलता है।
संतोष गोयल ने कहा कि समाज के विकास और उत्थान में हर एक जागरूक जनता का सहयोग समाहित होता है। कहा कि भगवान धन देकर अपने भक्त की परीक्षा भी लेते है। मैंने दिया तो इसने कहा खर्च किया। इसका हिसाब तो देने वाले को उसके मांगने पर देना ही होगा।
कहा कि ठंड के मौसम में तमाम लोग एक कपड़े के लिए तरस रहे हैं । इस समय हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि उनकी मदद की जाय, ताकि कोई ठंड के कारण बीमार ना पड़े ।
शैलेंद्र अग्रहरि ने कहा कि आपदा में अपनों की पहचान समय कराता हैं। मानव होने के नाते हम सब का कर्तव्य हैं कि अपने आस पास के लोगों का ध्यान रखें। अभाव ग्रस्त लोगों को किसी भी प्रकार से मदद करने का मौका मिले तो करना चाहिए। भगवान सबको यह मौका नही देता।
इस अवसर पर रवि शंकर साहू, राजेश सिन्हा, पंचदेव बिंद, आनंद अग्रवाल, संतोष सिंह, जितेंद्र यादव, मिठाई लाल बिन्द, अतिन गुप्ता एवं जितेंद्र यादव समेत तमाम लोग उपस्थित थे। संचालन मनोज दमकल ने किया।
Jan 02 2024, 18:22