*प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 56 हजार छात्र-छात्राएं*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही ।बोर्ड परीक्षा से एक महीने पूर्व हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड की परीक्षा कराने की तैयारी में माध्यमिक शिक्षा विभाग जुट गया है। 11 से 15 जनवरी के मध्य 193 माध्यमिक और इंटर कॉलेजों में प्री-बोर्ड की परीक्षा कराई जाएगी।
इसमें बोर्ड परीक्षा के 56 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को परीक्षा समय से कराने का निर्देश दिया।माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा की तिथि पहले ही तय कर दी गई है। 22 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा से पूर्व छात्र-छात्राओं तैयारी जांचने के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए 11 से 15 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है।
पांच दिनों के अंदर कॉलेजों को प्री-बोर्ड परीक्षा करानी है। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए 10 जनवरी तक मॉडल प्रश्नपत्र वेबसाइट पर आ जाएंगे। प्रधानाचार्य मॉडल प्रश्नपत्र को निकालकर परीक्षा कराएं। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 59 हजार 987 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। उन्होंने सभी विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को निर्धारित समय सारिणी के अनुसार परीक्षा संपन्न कराकर परिणाम को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया।
सचल दल संग मजिस्ट्रेट तैनाती की तैयारी
बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण तय होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अन्य तैयारी शुरू कर दी है। अब जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक संग केंद्र व्यवस्थापक, सचल दस्तों के गठन की कवायद शुरू हो गई है। डीआईओएस ने बताया कि मकर संक्राति के बाद परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
10 से 24 तक उत्तर मध्यमा की प्रायोगिक परीक्षा
संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से उत्तर मध्यमा प्रथम और द्वितीय की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। 10 से 24 जनवरी के मध्य विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने इसके लिए दो परीक्षकों को भी नामित किया है। जिसमें गृह विज्ञान के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज महराजगंज की प्रवक्ता पंकज रानी और वाद्य संगीत के लिए राजकीय हाईस्ककूल महुआपुर के सहायक अध्यापक राहुल को बनाया गया है।
Jan 02 2024, 15:33