*ट्रेन की चपेट में आने से मिर्जापुर में लड़की सहित दो की कटकर मौत, दृश्य देखकर लोगों के खड़े हो गए रौंगटे*

मीरजापुर। जिले के दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के विन्ध्याचल थाना क्षेत्रान्तर्गत गैपुरा रेलवे क्रासिंग के पास मालगाड़ी के आने के दौरान रेलवे फाटक बन्द होने के बावजूद रेलवे क्रासिंग पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से दो की मौत हो गई है। जिनकी पहचान जैनुल अंसारी पुत्र खट्टर अंसारी 40 वर्ष व पूजा श्रीवास्तव पुत्री गंगा प्रसाद श्रीवास्तव 17 वर्ष निवासीगण नौगांव थाना विन्ध्याचल के रूप में हुई है। 

जानकारी होते ही पुलिस उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर दोनों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि गैपुरा रेलवे फटका बंद था, लेकिन बगल से रेलवे क्रासिंग को पार कर रहे बाइक सवार को कोहरे के कारण ट्रेन आते नहीं दिखाई दिया। जिससे बाइक सवार ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे बाइक चालक और उस पर सवार एक लड़की की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मचने के साथ ही मौके का दृश्य देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए थे। 

जल्दबाजी पड़ गई जीवन पर भारी

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो थोड़ी सी सावधानी और सूझबूझ का परिचय देते तो शायद दोनों की जान बच सकती थी, लेकिन जल्दबाजी और हड़बड़ी उनके जीवन पर भारी पड़ी है। मालगाड़ी आने की जानकारी होने पर गेट बंद कर दिया गया था। बावजूद इसके बाइक सवार रेलवे क्रॉसिंग के बगल से जल्दी निकलने की होड़ में जीवन को दांव पर लगाकर पटरी पर बीचो-बीच पहुंचा था कि कोहरे के कारण आती हुई मालगाड़ी देख न सका और उसकी चपेट में आ गया था।

*पांच दिवसीय ऑनलाइन योग परीक्षा का हुआ समापन*

मीरजापुर। भारत वर्ष से जुड़े महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया (योगकुलम) में अध्ययनरत भारत के उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब कर्नाटक केरल छत्तीसगढ़ मणिपुर, मिजोरम, गोवा, गुजरात, हरियाणा आदि विभिन्न प्रदेशों से शामिल पीडीडीयूटी पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योग टीचर, डीयूटी डिप्लोमा इन योग टीचर के लगभग 350 पुरुष व महिला योग शिक्षकों की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।

अवसर इस अवसर पर पिछले पांच दिनों से परीक्षा ले रहे परीक्षा ले रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश पतंजली युवा भारत के महासचिव व राष्ट्रीय योगासन जज जाने माने योग गुरू योगी ज्वाला सिंह ने कि भारत के कोने-कोने से जुड़े योग की विद्यार्थियों में एक से बढ़कर एक क्षेत्र के लोगों ने सहभागिता कर परीक्षाएं दी।

 इस परीक्षा में इंजीनियर डॉक्टर वैध प्रोफेसर से लेकर आज की युवा पीढ़ी ने योग के क्षेत्र में अपना परचम लहराने के लिए डीयूटी डिप्लोमा इन योग टीचर एवं पीजीडीयूटी पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन योग टीचर की परीक्षा में उपस्थित होकर विषयानुसार योग परीक्षा में, योग फिलासफी एंड नेचरोपैथी, ट्रेडिशनल योग,एनाटॉमी एंडफिजियोलॉजी , मेंटल हेल्थ संबंधित विषयों की परीक्षाएं दी।

प्रमुख परीक्षक योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि यह सभी परीक्षार्थी आने वाले समय में योग एवं आयुर्वेद तथा स्वदेशी चिकित्सा पद्धति के माध्यम से हर घर को शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक सामाजिक तथा भावनात्मक रूप से स्वस्थ एवं समृद्ध तथा निरोग बनाते हुए हर व्यक्ति को जीरो बैलेंस से स्वस्थ होने रहने का राज बताएंगे। 

इस अवसर पर योग शिक्षिका अमृता गुप्ता ने कहा कि योग केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का आयाम ही नहीं अपितु मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूप प्रभावित करते हुए उनके भीतर एक नई ऊर्जा का संचार कर उसे एक नवीन जीवन प्रदान करता है।

इस अवसर पर मनीषा आर्या ने कहा ने कहा कि योग केवल अब आसन प्राणायाम तक सीमित नहीं रहा बल्कि यह मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है, जिससे उसके प्रत्येक दिन की शुरुआत होती है। अतः योग प्रत्येक मनुष्य के जीवन जीने का सहारा बन चुका है।

योग शिक्षक विकास सिंह राजपूत ने कहा कि मनुष्य के जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान है योग, अतः योग को मनुष्य अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाकर कैवल्य की प्राप्ति कर सकता है। योगकुलम के संस्थापक मनीष प्रताप सिंह ने परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों व उनके योग गुरुओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफिसर सेजल कक्कड़ परीक्षा नियंत्रक उपहारिका शुक्ला गौरी सिंह, अंजली सिंह, इशांक पांडेय, शुभम त्रिपाठी, नीतू यादव, अनुराधा, लक्ष्मी मिश्रा, सोनिका सैनी, वंदना राठौर, अनुराग सिंह, नेहा अन्न्यादि लोगों ने योग की परिक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

*20 लाख कीमत की चोरी की 12 बाइक बरामद, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार*


मिर्जापुर- कोतवाली देहात पुलिस ने 20 लाख कीमत की 12 चोरी की मोटरसाइकल को बरामद कर संगठित गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोग आसपास के जनपदों में मोटरसाइकल की चोरी करते थे। एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है।

थाना कोतवाली देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने क्षेत्रांतर्गत खेमका पेट्रोल पम्प के पास से मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति नीरज मौर्या पुत्र निर्मल कुमार सिंह को चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटर साइकिल चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते है। जिनकी निशादेही पर भैंसासुर मंदिर के पास झाड़ियों में छुपाकर रखे 11 मोटर साइकिल एक अन्य साथी मकसुद आलम पुत्र सौकत अली को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार चोरी की कुल 12 अदद मोटरसाइकिले बरामद की गयी। जिनके खिलाफ थाना लालगंज पर कई मामले दर्ज हैं और दोनों 25-25 हजार के इनामिया भी है।

पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गैंग है जो मोटर साइकिलों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता है। जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद मीरजापुर सहित आस पास के जनपदों व सीमावर्ती प्रान्त से मोटरसाइकिलों की चोरी करते हैं तथा चोरी की मोटरसाइकिलों के चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर, नम्बर प्लेट इत्यादि बदलकर गैंग के अन्य सदस्यों के सहयोग से ग्राहकों की तलाश कर बिक्री की जाती है जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं।

बाणसागर नहर में डूबने से श्रमिक के बेटे की हुई मौत

मीरजापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के उसरी पांडेय गांव स्थित बाणसागर नहर में डूबने से बिहार निवासी मजदूर के 10 वर्षीय पुत्र की रविवार को मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन रोने बिलखने लगे।

लालगंज थाना क्षेत्र के उसरी पांडेय गांव के पास बाणसागर नहर परियोजना में बिहार के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के जहानाबाद जिला निवासी मजदूर बाणसागर नहर की सड़क में काम कर रहे हैं।

रविवार की दोपहर में दस वर्षीय पुत्र बादल नहर में पत्थर का टुकड़ा फेंकते समय पैर स्लिप करने से नहर में चल गया और वह पानी में डूब गया। नहर में डूबने की जानकारी मिलते ही मजदूर मां-बाप अन्य मजदूर साथियों की सहयोग से नहर से निकलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लेकर पहुंचे।

जहां पर चिकित्सक ने बादल को मृत घोषित कर दिए। इस संबंध में थाना प्रभारी लालगंज अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मजदूर का बेटा नहर में पत्थर का टुकड़ा फेंक रहा था, पैर फिसलने से नहर में चला गया जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पीएम कार्रवाई की जा रही है।

*भाभी ने देवर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा*

हलिया (मिर्जापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने अपने देवर के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराई है।

स्थानीय थाना क्षेत्र के मधोर गांव निवासिनी गीता पत्नी विजय बहादुर ने तहरीर देकर बताईं कि देवर इंद्रजीत अपनी पत्नी साधना को शनिवार को मारपीट रहा था बीच बचाव करने गई तो मुझे भी मारपीट कर घायल कर दिया गीता ने हलिया थाने में देवर इंद्रजीत के विरुद्ध मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराई है।

जिसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है

*मोटर वाइंडिंग के दुकान की दीवार तोड़कर, चोरों ने नगदी सहित 2 लाख का माल उड़ाया*

राजगढ़ मीरजापुर।राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार में बीती शनिवार की रात चोरों ने पीछे से दीवाल तोड़कर मोटर वाइंडिंग की दुकान से नगदी सहित लगभग ₹2 लाख का माल पार कर दिया। पीड़ित ने राजगढ़ थाना पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।

   

क्षेत्र में हो रही आए दिन ताबड़तोड़ चोरियों पर लगाम लगाने में स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है। जिससे आए दिन हो रही चोरियों से क्षेत्र के लोग दहशत में है। थाना क्षेत्र के धनसीरिया गांव निवासी महेश कुमार नदीहार बाजार में मोटर वाइंडिंग की दुकान चलाता है। रोज की तरह शनिवार को दुकान बंद कर अपने घर चला गया।

 रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे जब दुकान खोला, तो पीछे की दीवार टूटी हुई तथा दुकान का सामान बिखरा व चोरी हुआ देख उसके होश उड़ गए।आसपास के लोगों को सूचना दिया। मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।पीड़ित दुकानदार महेश जायसवाल ने राजगढ़ थाने पर दिए गए तहरीर के माध्यम से बताया कि 75000 रुपये नगद, रिपेयर के लिए रखे गए सात समरसेबल,चार मोनोब्लॉक 80 किलो कॉपर का तार जिसकी कीमत लगभग एक लाख पचास हजार होगी,चोर चुरा ले गए है। पीड़ित ने चोरी की सूचना राजगढ़ थाने पर दिया। 

मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई।इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया कि नदीहार बाजार में चोरी होने की तहरीर मिली है। कार्यवाही की जा रही है।

मीरजापुर मंडलीय अस्पताल में ऑर्थो की अबतक की सबसे बड़ी सर्जरी

मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) के विभागध्यक्ष (आर्थो) डॉ राजकुमार भारती के सफल निर्देशन में मंडलीय जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में ऑर्थो की अबतक की सबसे बड़ी सर्जरी की गई है। 

इसी के साथ ही ऑर्थोस्कोपी में एसीएल, पीसीएल, एमसीएल जैसी बड़ी सर्जरी मण्डलीय चिकित्सालय में संभव हुई है। बताते चलें कि जिले के पचोखर गांव निवासी मरीज जयप्रकाश को पिछले दिनों परेशानी होने पर ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया था जहां जांचोपरांत शनिवार को उनका आर्थोस्कोपी द्वारा एसीएल, पीसीएल, एमसीएल की रिकन्सट्रक्टीव सर्जरी चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया है। 

मीरजापुर मंडलीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ तरुण सिंह की माने तो फ़ेज़ 1, 2, 3 के चिकित्सा महाविद्यालयों में सबसे पहले मीरजापुर में यह सर्जरी संभव हुई है। पूर्वांचल में बीएचयू वाराणसी के बाद केवल मीरजापुर में यह सर्जरी की जा रही है। उत्तर प्रदेश में इंस्टिट्यूट (केजीएमसी, आरएमएल, जीएसबीएम) में ही यह सर्जरी की जा रही थी, अब यह सर्जरी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं प्रमुख अधीक्षक तरूण सिंह के कुशल निर्देशन में मीरजापुर में संभव हुआ है। 

यह मीरजापुर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी बताई जा रही है साथ ही आगे भी बेहतर सुविधाओं के साथ गंभीर व जटिल कहें जाने वाले मरीजों का भी उपचार संभव होने के आसार बढ़े हैं। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ तरुण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्राइवेट अस्पतालों में इस सर्जरी में लगभग १.५-२.५ लाख तक के खर्च आते है। जो आमतौर पर हर किसी के लिए संभव नहीं होता है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इस प्रकार की सर्जरी के लिए लोगों को लखनऊ, कानपुर वाराणसी जैसे बड़े चिकित्सा संस्थानों में जाना पड़ता था। 

आर्थोस्कोपी से एसीएल, पीसीएल, एमसीएल एवं स्पोर्ट इंजरी कि रिकन्सट्रक्टीव सर्जरी का मंडलीय जिला अस्पताल मीरजापुर में होना जनपद के लिए न केवल सुखद है बल्कि एक बड़ी उपलब्धी ही कहा जाएगा।

*मीरजापुर मंडलीय अस्पताल में ऑर्थो की अबतक की सबसे बड़ी सर्जरी*

मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) के विभागध्यक्ष (आर्थो) डॉ राजकुमार भारती के सफल निर्देशन में मंडलीय जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में ऑर्थो की अबतक की सबसे बड़ी सर्जरी की गई है।

इसी के साथ ही ऑर्थोस्कोपी में एसीएल, पीसीएल, एमसीएल जैसी बड़ी सर्जरी मण्डलीय चिकित्सालय में संभव हुई है। बताते चलें कि जिले के पचोखर गांव निवासी मरीज जयप्रकाश को पिछले दिनों परेशानी होने पर ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया था जहां जांचोपरांत शनिवार को उनका आर्थोस्कोपी द्वारा एसीएल, पीसीएल, एमसीएल की रिकन्सट्रक्टीव सर्जरी चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया है।

मीरजापुर मंडलीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ तरुण सिंह की माने तो फ़ेज़ 1, 2, 3 के चिकित्सा महाविद्यालयों में सबसे पहले मीरजापुर में यह सर्जरी संभव हुई है। पूर्वांचल में बीएचयू वाराणसी के बाद केवल मीरजापुर में यह सर्जरी की जा रही है। उत्तर प्रदेश में इंस्टिट्यूट (केजीएमसी, आरएमएल, जीएसबीएम) में ही यह सर्जरी की जा रही थी, अब यह सर्जरी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं प्रमुख अधीक्षक तरूण सिंह के कुशल निर्देशन में मीरजापुर में संभव हुआ है।

यह मीरजापुर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी बताई जा रही है साथ ही आगे भी बेहतर सुविधाओं के साथ गंभीर व जटिल कहें जाने वाले मरीजों का भी उपचार संभव होने के आसार बढ़े हैं। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ तरुण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्राइवेट अस्पतालों में इस सर्जरी में लगभग १.५-२.५ लाख तक के खर्च आते है। जो आमतौर पर हर किसी के लिए संभव नहीं होता है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इस प्रकार की सर्जरी के लिए लोगों को लखनऊ, कानपुर वाराणसी जैसे बड़े चिकित्सा संस्थानों में जाना पड़ता था।

आर्थोस्कोपी से एसीएल, पीसीएल, एमसीएल एवं स्पोर्ट इंजरी कि रिकन्सट्रक्टीव सर्जरी का मंडलीय जिला अस्पताल मीरजापुर में होना जनपद के लिए न केवल सुखद है बल्कि एक बड़ी उपलब्धी ही कहा जाएगा।

*विषक पदार्थ खाने से युवती अचेत प्राथमिक उपचार के बाद रेफर*

हलिया (मिर्जापुर)।स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने शनिवार की दोपहर दो बजे अज्ञात कारणों से विशाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे अचेत हो गयी जानकारी होते ही परिजन आनद- फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले आए जहां चिकित्सक ने गंभीर अवस्था में देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

थाना क्षेत्र के गुर्गी गांव के बरहुला मजरा निवासी बहादुर की 24 वर्षीय पुत्री उर्मिला अज्ञात कारणों से विशाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया अचेतावस्था में मुंह से झांक निकलने पर परिजनआनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले आए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि विशाक्त पदार्थ खाने से युवती की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

आठ वर्षीय बालक शौचालय के खोदे गए गड्ढे में गिरा हुई मौत

हलिया (मिर्जापुर)।स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में खोदे गए शौचालय के गड्ढे में गिरने से बालक मौत हो गई। सिकटा गांव में शनिवार को लगभग तीन बजे घर के पास निजी शौचालय के खोदे गए गड्ढे में 8 वर्षीय बालक की गिरने से मौत हो गई परिजनों में कोहराम मच गया।

सिकटा गांव के रौतेलिया मजरा निवासी श्याम लाल उर्फ नचक का 8 वर्षीय पुत्र आदर्श घर के बगल निजी खोदे गए गड्ढे में ऊपर से ढक्कन न होने के कारण खुला था जिसमें 6 फिट पानी होने के कारण खेलते हुए अचानक उसमें गिर गया। परिजन उस समय खलिहान में धान की थ्रेसरिंग कर रहे थे।

घंटो बाद घर आकर बालक न दिखाई देने पर खोजबीन करने लगे जैसे ही गड्ढे के पास गए बालक का गड्ढे में उतराया हुआ शव दिखाई देने पर कोहराम मच गया। परिजन आनन- फानन में बालक को लेकर हलिया एक निजी चिकित्सक के यहाँ ले गए जहां चिकित्सक ने बालक को देखते ही मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

प्रधान पति सिकटा पवन तिवारी का कहना है कि गड्ढे में गिरने से बालक की मौत हो गई है।